विकास कार्यों के लिए रुषा फार्म में विस अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा गुमानीवाला के रूषा फार्म में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों के लिए फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं अग्रवाल ने क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना एवं मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा साढ़े 4 सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद एवं राजनीति से ऊपर उठकर अभूतपूर्व कार्य कराए गए हैं। क्षेत्र में समान रूप से विकास की गंगा बह रही है। गांवों से लेकर शहर में विकास कार्य कराए गए। करोड़ों की लागत से विभिन्न योजनाओं एवं विधायक निधि से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है। बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नए जर्जर ट्रांसफार्मर और लाइनों एवं खंबो को बदला गया एवं कई किलोमीटर बंचिंग केबल बिछाने का कार्य किया गया है। करोड़ों की लागत से क्षेत्र में पेयजल योजना संचालित की गई है, जिससे घर-घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। करोड़ों की लागत से एसटीपी प्लांट के निर्माण सहित सिवर लाइन बिछाए जाने का कार्य किया गया है। विधायक निधि से जनहित में अनेक कार्य किए गए, कई विकास कार्य निर्माणाधीन है एवं कई कार्याे के लिए योजनाएं प्रस्तावित होकर स्वीकृति की प्रगति में है।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक व्यक्ति का हाल जाना एवं दिन-रात जरूरतमंद लोगों की सेवा में कार्य किया। क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद एवं स्नेह ही है, जो कि क्षेत्र के विकास कार्य एवं जनता की सेवा करने के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं। क्षेत्रवासियों की सेवा करना उनकी जिम्मेदारी है एवं क्षेत्र का विकास करना जनता के प्रति उनका कर्तव्य है।
इस अवसर पर समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, वार्ड मेंबर रीना रांगड, पूजा थापा, धर्म सिंह क्षेत्री, मनवीर भंडारी, रंजीत थापा, आषाढ़ सिंह पुंडीर, संदीप कुडियाल, मनवर भंडारी, रोशनी मिश्वान, जगमोहन रावत, नत्थी लाल सेमवाल, पिंकी गुसाई, दीप्ति रावत, अजीत सिंह गुरुंग, विष्णु, कुसमा देवी, रेखा थापा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

देश ने एक रक्षा रणनीतिकार और सच्चे देशभक्त को खोया-विस अध्यक्ष

देश के पहले सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार में वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की गई। इस दौरान विस अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने अस्थियों पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जनरल रावत की दोनों बेटियां कृतिका एवं तारिणी ने अपने पिता एवं मां की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। रावत परिवार के हरिद्वार पहुंचने पर पंडितों ने गंगा घाट पर पारंपरिक पूजन किया, इसके बाद अस्थियां गंगा में प्रवाहित हुईं। विधानसभा अध्यक्ष ने जनरल बिपिन रावत की दोनों पुत्रियों से एवं परिजनों से मिलकर अपनी सांत्वना व्यक्त की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश ने एक रक्षा रणनीतिकार और सच्चे देशभक्त को खो दिया है। मैं जनरल रावत को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सलाम करता हूं।

एनसीसी कैडेट्स ने विधानसभा में कार्यवाही का संचालन देखा

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन 32 एनसीसी कैडेट्स ने दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में पीठ से सदस्यों को एनसीसी कैडेट्स का परिचय करा कर कैडेट्स का उत्साह वर्धन भी किया।
ऋषिकेश के श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के 32 एनसीसी कैडेट्स को आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही देखने का मौका दिया। एनसीसी कैडेट्स एवं उनके साथ 4 अध्यापकों को दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्रवाई से रूबरू होने का मौका मिला। सदन की कार्रवाई देखने के बाद सभी एनसीसी कैडेट्स में गजब का उत्साह देखने को मिला। सभी में लोकतंत्र के मंदिर को इतने पास से देखने एवं सदन के भीतर माननीय सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर की जा रही चर्चा को लेकर उत्सुकता भी पैदा हुई।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सभाकक्ष में सभी एनसीसी कैडेट से बातचीत की। वहीं अग्रवाल ने एनसीसी कैडेट्स के सदन संचालन को लेकर पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें भी प्रसन्नता है कि देश के आने वाले भविष्य को अपने लोकतंत्र एवं सविधान को जानने की जिज्ञासा है। इस दौरान अग्रवाल ने एनसीसी कैडेट्स को प्रश्नकाल, शून्य काल एवं विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने भी उत्साह पूर्वक विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

विस अध्यक्ष ने रायवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की सफलता के लिए चिकित्सकों के कार्यों की सराहना की।
बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल रायवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए चिकित्सकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम की सक्रियता सराहनीय है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद मिश्रा, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष मिश्रा, एम्स ऋषिकेश के अजयवीर सजवाण आदि उपस्थित रहे।

गुमानीवाला में विस अध्यक्ष ने 10 लाख रुपये विधायक निधि की घोषणा की

जनता मिलन कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला के लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने क्षेत्र में मोटर मार्गों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की जानकारी भी दी।
मंगलवार को गुमानीवाला में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देशित किया। उन्होंने लोगों को क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि लोनिवि के माध्यम से गुमानीवाला में दो करोड़ 61 लाख की लागत से से मोटर मार्ग का निर्माण किया गया है। शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 5 लाख की लागत से गुमानीवाला में वार्ड 11 व 12 में पाइप लाइन का विस्तारीकरण का कार्य किया गया है। सिंचाई विभाग के माध्यम से लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से कैनाल रोड गुमानीवाला में मोटर मार्ग का निर्माण एवं सिंचाई नहरों को ढकने का कार्य किया गया। विद्युत विभाग के माध्यम से 31 लाख रुपये से नई मार्केट एवं अन्य क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य भी किया गया है। विधायक निधि के 1.55 करोड रुपये से गुमानीवाला के विभिन्न क्षेत्रों में मोटर मार्गों का निर्माण, टीनशेड, नालियों का निर्माण, मंदिर की बाउंड्रीवाल, शहीदों के नाम पर प्रवेश द्वारों का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से गुमानीवाला में 513 लोगों को 27 लाख से अधिक की राशि प्रदान की गई है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में मोटर मार्गों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। मौके पर पूर्व प्रधान सुरेंद्र उनियाल, शेर सिंह, गंगा प्रसाद सेमल्टी, भगतराम, शिवप्रसाद अंथवाल, धर्मानंद भटट, सुमित पैन्यूली, अभिलाषा बहुगुणा, मीना कोठारी, गीता पैन्यूली, मीन बहादुर क्षेत्री, मंडल महामंत्री रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

28 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से ऋषिकेश में बिछाया जायेगा सड़कों का जाल

राज्य योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ऋषिकेश विधानसभा में नगर निगम क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 28 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा, जिसकी जानकारी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सड़क मार्गों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। शीघ्र ही सड़क मार्गों का जीर्णाेद्धार कार्य प्रारंभ होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सड़कों के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति के लिए वो काफी समय से प्रयासरत थे। जिस पर राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृति मिलने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
उन्‍होंने कहा कि गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कें विकास का आईना होती हैं। सड़क का निर्माण होने से लोग मूलभूत सुविधाओं से जुड़ जाएंगे। सड़कों का जाल बिछाकर सरकार ने प्रदेश के विकास को नई दिशा एवं गति प्रदान की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 साईं विहार मे 165.66 लाख रुपए की लागत से 4.130 किलोमीटर विभिन्न आंतरिक मार्गों का एसडीबीसी द्वारा सुधार एवं इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा मार्ग निर्माण, वार्ड नंबर 38 एवं वार्ड 39 इंदिरा नगर में 173.43 लाख रुपए की लागत से 2.6 किलोमीटर विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, शिवाजी नगर की गली नंबर 18,19, 20, 21, 25 एवं 25 जी में 190.46 लाख रुपए की लागत से 2.6 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, कृष्णानगर कॉलोनी में 317.88 लाख रुपए की लागत से 4.8 किलोमीटर विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य किया जाना है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम पंचायत खदरी मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन मार्ग तक 190.88 लाख रुपए की लागत से 3.2 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत खदरी के बलजीत फार्म में 197.75 लाख रुपए की लागत से 3.3 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ एवं ग्राम सभा श्यामपुर बैटरी फ़ार्म में 123.66 लाख रूपए की लागत से 1.8 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, चोपड़ा फार्म की गली नंबर 3, 4, 5 में 190.19 लाख की लागत से 3.12 किलोमीटर आंतरिक सड़क मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम सभा प्रतीत नगर रायवाला के वार्ड नंबर 7, 8 एवं 9 में 128.13 लाख रुपए की लागत से 1.9 किलोमीटर इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा मार्ग का निर्माण, ग्राम सभा छिददरवाला चक जोगीवाला में 216.92 लाख रुपए लागत से 2.90 किलोमीटर संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य, श्यामपुर के भल्ला फार्म नंबर 8 में 331.02 लाख की लागत से 4.9 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, श्यामपुर के भल्ला फार्म नंबर 10 एवं 20 में 255.69 लाख रुपए की लागत से 3.8 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, गड़ीमयचक प्राइमरी स्कूल के पास ग्वेला नाले पर 4.35 लाख रुपए की लागत से 24 मीटर आरसीसी सेतु का नव निर्माण कार्य, मुख्य चौक छिददरवाला में 60.07 लाख रुपए की लागत से 1.33 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम सभा खदरी खड़क माफ वार्ड संख्या एक में 44.72 लाख की लागत से .69 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम सभा खैरी कला में 91.99 लाख की लागत से 1.35 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्रामसभा साहब नगर में 35.80 लाख रुपए की लागत से 5 किलोमीटर आंतरिक सड़क का निर्माण कार्य, श्यामपुर के लकड़घाट में ध्यान योग मंदिर के निकट 74.83 लाख रुपए की लागत से 1.1 किलोमीटर आंतरिक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य, ग्राम सभा छिददरवाला के वार्ड संख्या पांच में 98.97 लाख रुपए की लागत से 1.4 किलोमीटर आंतरिक सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र किया जाना है।

विस अध्यक्ष ने आवास विकास वार्ड में विकास कार्य गिनाए

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास वार्ड नंबर 25 में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख 25 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो रहा है।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने गंगा की स्वच्छता के लिए हमेशा अपनी बात को सदन के अंदर प्रखरता से रखा है परिणाम स्वरूप नमामि गंगे के अंतर्गत 158 करोड़ रुपए की लागत से संपूर्ण शहर में सीवरेज का कार्य किया गया है, जिससे गंगा की स्वच्छता में इजाफा हुआ।
अग्रवाल ने कहा है कि 23 लाख रुपए की लागत से शिव एनक्लेव में पेयजल आपूर्ति हेतु लाइन बिछाने का कार्य किया गया, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्राप्त हो रही है। अग्रवाल ने विकास की योजनाएं गिनाते हुए कहा है कि विधायक निधि से आवास विकास क्षेत्र में 37 लाख की लागत से टीन शेड निर्माण, सरस्वती विद्या मंदिर में पेयजल आपूर्ति के लिए बोरिंग का निर्माण, आस्था पथ पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवाए, वृद्धजनों को बैठने के लिए आस्था पथ पर 50 बेंच भी लगाई गई है। इसके अलावा आवास विकास विद्या मंदिर में फर्नीचर एवं कंप्यूटर तथा 200 सेट फर्नीचर के विधायक निधि से दिए गए हैं ताकि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
अग्रवाल ने कहा है कि 11 करोड रुपए लागत से गंगा में सुरक्षा की दृष्टि से स्पान लगाए गए हैं ताकि आस्था पथ के निकट रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा है कि 3 करोड रुपए की लागत से त्रिवेणी घाट पर एमडीडीए के माध्यम से कार्य संचालित हो रहा है ताकि गंगा की सुंदरता, पवित्रता व स्वच्छता हमेशा बनी रहे स इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विकास के कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान भी किया।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अशोक पासवान, स्थानीय पार्षद ज्योति पासवान, सच्चिदानंद पासवान, स्वामी कृष्णानंद, शकुंतला देवी, ओम प्रकाश, दीपा पासवान, आर एस नेगी, ब्रह्मानंद, जीएस रावत, शिवनाथ, अरविंद कंडारी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने जेपी नड्डा और बलूनी के जन्मदिन पर 6 लाख रुपये की सहायता राशि बांटी

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने कैंप कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के जन्मदिन पर 101 जरूरतमंद लोगों को 6 लाख रुपये के अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से चेक वितरित किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भगवान से दीर्घायु जीवन एवं सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कुशल और प्रेरक नेतृत्व में पार्टी निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है। अग्रवाल ने कहा की उन्हें शानदार संगठनात्मक कुशलता के लिए जाना जाता है। देश के हर कोने में पार्टी को मजबूत करने के प्रति उनका जुनून वास्तव में प्रेरणादायी है। वहीं अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की लगातार सेवा कर रहे हैं। सांसद की भूमिका में उत्तराखंड के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।
इस दौरान अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए उपस्थित ज़रूरतमंद लोगों को मास्क एवं सेनिटाइजर भी वितरित किए एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद लव कंबोज, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, रजनी बिष्ट, सीमा रानी, शिवानी भट्ट, जय कुमार उपाध्याय, चमन पोखरीयाल, ऋषिकान्त गुप्ता, सुभाष वाल्मीकि, जयंत किशोर शर्मा, दुर्गा देवी, ममता नेगी, विनोद भट्ट, सुंदरी कंडवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सीएम की घोषणा के अनुरुप प्रस्ताव कार्यों पर वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण कार्यों को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैराज स्थित कैम्प कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने लोनिवि अधिकारियों से क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न सड़कों को तेजी से पूरा करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्याे की गुणवता में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों की प्रगति की समय-समय पर विभागीय समीक्षा करने को भी कहा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन सड़क निर्माण कार्य में लॉकडाउन एवं बरसात के कारण देरी हुई है उनका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करा लिया जाए और जिन सड़कों का पैच वर्क कराया जाना है उन्हें भी समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए ताकि जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। विस अध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों के लिए की गई 20 करोड की घोषणा के सापेक्ष प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाए जिससे उस पर त्वरित कार्रवाई हो सके एवं क्षेत्र में शेष बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य हो सके।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन मार्गों के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं उन्हें शासन से धनराशि स्वीकृत कराए और जिन सड़क मार्गाे की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उन मार्गाे के शिलान्यास कार्यक्रम शुरू कराए जाएं और जिन सड़क मार्गाे का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उनके शीघ्र लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न कराए जाएं।

गैरसैण नही देहरादून में 9 और 10 दिसम्बर को होगा शीतकालीन सत्र

उत्तराखंड में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर अब असमंजस खत्म हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया है कि आगामी नौ व दस दिसंबर को सत्र देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा। शीतकालीन सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ बातचीत करने के बाद ही यह फैसला लिया गया है।

अमृत महोत्सव को लेकर भी सदन में चर्चा की जाए
प्रेसवार्ता में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि मेरा प्रयास होगा इस सत्र के दौरान आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत भी एक दिन अतिरिक्त चर्चा के लिए रखा जाए। हालांकि यह सब कार्यमंत्रणा की बैठक में तय होगा, लेकिन मेरी इच्छा है कि अमृत महोत्सव को लेकर भी सदन में चर्चा हो।

पहले गैरसैंण में होना था सत्र
पिछले दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सत्र कराने का निर्णय लिया था, जिसे बाद में बदल दिया। उसी दिन इस बात के संकेत मिल गए थे कि सरकार गैरसैंण में सत्र कराने को लेकर दुविधा में है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.