धामी ने ऋषभ पंत के परिजनों को हर मदद का दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मैक्स अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल चाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों से ऋषभ के स्वास्थ्य सुधार के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत की माताजी एवं उनकी बहन से मैक्स अस्पताल में लगभग एक घंटे तक मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ऋषभ के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से पूरी मदद की जायेगी।

उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन

देवभूमि की बेटियों ने क्रिकेट जगत में इतिहास रचा है। राज्य को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड को पहली ट्रॉफी नसीब हुई है। उत्तराखंड की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वनडे ट्रॉफी अपने नाम की है। फाइलन मुकाबले में (UTTARAKHAND WON FIRST EVER BCCI TROPHY AFTER RECOGNITION FROM BCCI) उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को 8 विकेट से रौंदकर ये इतिहास रचा।
जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए फाइलन मुकाबले में उत्तराखंड ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाकर रखी। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। लेकिन बाद में एमपी की टीम लड़खड़ा गई। 48.2 ओवर में एमपी की टीम मात्र 102 रन पर सिमट गई। उत्तराखंड की कप्तान पूजा राज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में उत्तराखंड ने शुरुआत खराब रही और 18 रन पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद नीलम भारद्वाज ने ज्योति गिरी के साथ मिलकर टीम को 34वें ओवर में जीत दिला दी। नीलम 56 और ज्योति 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। नीलम भारद्वाज ने सेमीफाइलन में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। उत्तराखंड को पहली ट्रॉफी मिलने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता जारी है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी देवभूमि की बेटियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.