कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने ऋषिकेश में शिवभक्तों पर की पुष्पवर्षा

सावन मास के दूसरे सोमवार को कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थ यात्रा पर कांवड़ लेकर आये शिव भक्तों पर पुष्प बरसाए। इस मौके पर उनकी कुशल भी जानी।
सोमवार को बैराज मार्ग पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने देश के अलग-अलग जगहों से कांवड़ लेकर आये शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की। उन्होंने कहा कि सावन मास सबसे पवित्र महीना है, यह भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष फल मिलता है। इस पूरे माह पर देशभर से श्रद्धालु कांवड़ में गंगाजल भरने हरिद्वार पहुंचते है और भगवान नीलकंठ के दर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अव्यवस्था न फैले, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए है, पुलिस प्रशासन का अच्छा व्यवहार व खान पान की व्यवस्था सरकार की कांवड़ यात्रा को लेकर आस्था को दर्शाती है। उन्होंने कांवड़ लेकर तीर्थ नगरी पहुंचे शिव भक्तों से उनकी कुशल भी जानी।
उन्होंने शिव भक्तों का स्वागत करते हुए आभार जताया और यात्रा की मंगल कामना की। वहीं, शिव भक्तों ने सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का अभिवादन स्वीकारते हुए सरकार की व्यवस्था की प्रशंसा की।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष ऋषिकेश भाजपा दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, महामंत्री सुमित पंवार, सुंदरी कंडवाल, निर्मला उनियाल, आरती दुबे, सुनील यादव, अविनाश सेमल्टी, बृजेश शर्मा, उषा जोशी, अनिता तिवारी, रीना शर्मा, शिव कुमार गौतम, राकेश चंद, राहुल दिवाकर, सदानंद यादव, राजकुमार, रविन्द्र बिरला, जगावर सिंह, साकेत शर्मा, माया घले, पुलिस क्षेत्राधिकारी और नगर कोतवाल आदि मौजूद रहे।
इससे पहले मंत्री डॉ अग्रवाल ने वीरभद्र महादेव मंदिर में धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर भी दुग्धाभिषेक किया। उन्होंने भगवान शंकर से प्रदेश की उन्नति की कामना की।

आईएससी 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र को सम्मानित किया

आईएससी 12वीं की परीक्षा में 99.5 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे देश में दूसरे स्थान व उत्तराखंड में टॉप करने वाले छात्र संस्कार ध्यानी को कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बधाई दी है। डॉ अग्रवाल ने मेधावी संस्कार को सम्मानित भी किया।
सोमवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने मेधावी संस्कार ध्यानी के गंगानगर स्थित निवास स्थान पर पुष्प गुच्छ, शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर मुँह मीठा कराया। उन्होंने कहा कि संस्कार ने पूरे देश में स्कूल, क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है, कहा कि संस्कार से अन्य छात्रों को आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलेगी। कहा कि मेहनत के दम पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी होती है, कहा कि संस्कार ध्यानी ने मोबाइल का सदुपयोग कर एक मिसाल भी कायम की है।
उन्होंने अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए सन्देश दिया। कहा कि अभी से पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई में जुट जाए। प्रतिदिन हर विषय को समय दें, इंटरनेट का प्रयोग नोट्स बनाने में ही करें। माता-पिता, गुरुजनों और बड़ो का सम्मान करें।
इस अवसर पर संस्कार ध्यानी के परिजनों को डॉ अग्रवाल ने बधाई भी दी। इस अवसर पर संस्कार के पिता गणेश ध्यानी, माता मंजू ध्यानी, अतुल पूंजी, पूर्व सभासद सुमित पंवार आदि उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने महिलाओं को फलदार पौधें लगाने के लिए प्रेरित किया

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रावण माह के हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर महिलाओं को अपने घरों में पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महिलाओं को विभिन्न प्रजाति के पौधे भी दिए गए। साथ ही सावन मास की बधाई भी दी।
रविवार को छिद्दरवाला में वृहद स्तर पर महिलाओं की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि हरेला और हरियाली किसी भी दिन मनाई जा सकती है। इसके लिए आप एक पौध अवश्य रोपित करें। उन्होंने कहा कि अक्सर हम सीजन के फल खाते है और उसकी गुठली को फेक देते है। कहा कि ऐसा न करें, उस गुठली को मिट्टी में दबाकर उसे पौध बनाने के लिए तैयार करें। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि वर्तमान में आम का सीजन है, आम खाकर उनकी गुठली से पौध बनाए।
डॉ अग्रवाल ने महिलाओं से मांगलिक कार्यों के दौरान पौधा रोपण की परंपरा को शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि दामाद अपने ससुराल में और बिटिया शादी के बाद जब पहली बार ससुराल जाए तो एक पौधा रोपे। कहा कि अपनों की याद में भी पौधा रोपे।
डॉ अग्रवाल ने मौके पर कहा कि पौध रोपण के साथ उसके संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा। पौधों की देखभाल करें। कहा कि यह पौधा हमें बड़ा होकर छाया, फल प्रदान करेगा और जीवन रक्षक प्राणवायु ऑक्सीजन भी देगा। उन्होंने पौधरोपण के जरिये वातावरण को शुद्ध बनाने में सहयोग की अपील की। इस मौके पर विभिन्न प्रजाति के फलदार, छायादार पौधे रोपे गए।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, प्रधान सोहन सिंह कैंतुरा, विमला नैथानी, अनिता राणा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष समा पंवार, आशा व्यास, कोमल देवी, मंगली देवी, संगीता देवी, सुशीला देवी, कमलेश बिष्ट, अंबिका रांगड़, पुष्पा देवी, उमा देवी, दीपा सजवाण, गीता भंडारी, शकुंतला देवी, बसन्ती देवी, मोनिका, मीना देवी सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

मेधावी छात्रों के घर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर देहरादून रिजन में टॉपर और पूरे देश में तीसरे नंबर पर रहे छात्र अभिनव उनियाल को कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बधाई दी है। डॉ अग्रवाल ने मेधावी अभिनव को सम्मानित भी किया।
शनिवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने मेधावी अभिनव के गुमानीवाला स्थित निवास स्थान पर पुष्प गुच्छ, शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर मुँह मीठा कराया। उन्होंने कहा कि अभिनव ने पूरे प्रदेश, क्षेत्र और स्कूल का मान बढ़ाया है, अभिनव के प्रदर्शन से आज ऋषिकेश अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कहा कि अभिनव से अन्य छात्रों को आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अभिनव ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर और मोबाइल का सदुपयोग कर एक मिसाल भी कायम की है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी हैं। इसके लिए कोई शॉटकट रास्ता नहीं है। कहा कि छात्रों का परिश्रम ही उन्हें सफलता का मार्ग प्रशस्त कराता है। उन्होंने अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए सन्देश दिया। कहा कि अभी से पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई में जुट जाए। प्रतिदिन हर विषय को समय दें, इंटरनेट का प्रयोग नोट्स बनाने में ही करें। माता-पिता, गुरुजनों और बड़ो का सम्मान करें।
इस अवसर पर अभिनव उनियाल के परिजनों को डॉ अग्रवाल ने बधाई दी और अभिनव को सम्मानित करते हुए इसी तरह का प्रदर्शन भविष्य में भी दोहराने की कामना की। इस मौके पर अभिनव के परिजन उपस्थित रहे।
वहीं, मंत्री डॉ अग्रवाल ने 12वी की परीक्षा में द्वितीय स्थान पर रहे इशिका गोस्वामी, आस्था कंडवाल, अमन नेगी, अर्चित डबराल को भी घर जाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर उनके परिजन भी उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया। मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को पुष्पगुच्छ देकर डा. अग्रवाल ने सावन मास की बधाई भी दी।
बुधवार को ग्राम सभा छिद्दरवाला स्थित दशमेश गुरूवारे में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सावन मास में माता-पिता, गुरुजनों की सेवा का बड़ा महत्व है। इस पवित्र मास में दूर दराज से लोग कावड़ में अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाते हैं। कहा कि मेरे विधानसभा का हर एक वरिष्ठ नागरिक मेरा अभिभावक है। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किये।
डा. अग्रवाल ने अपनी लगातार चौथी बार जीत का श्रेय वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद बताया। कहा कि शुरू से ही अपने से बड़ो का आदर करना, सम्मान देना उनकी आदत रही है। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के वरिष्ठ नागरिक भी उन्हें अपना मानते हैं। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने मौके पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य हाल भी जाना।
इस मौके पर डा. अग्रवाल ने ग्रामसभा छिद्दरवाला के वरिष्ठ नागरिक भोला सिहं रावत, नवरत्न सिंह चौहान, सुंदर दत्त व्यास, भगवान सिंह बगियाल, कांति प्रसाद वर्मा, बगीचा सिंह, ग्रामसभा साहबनगर के तपेंद्र सिंह रावत, ज्ञान सिंह कश्यप, मायाराम पैंयूली, ग्रामसभा जोगीवाला माफी के भरत सिंह नेगी, भरत सिंह भंडारी, इंद्र सिंह पंवार, बिहारी लाल उनियाल, लक्ष्मी चंद, ग्रामसभा चकजोगीवाला के प्यार सिंह बिष्ट, उत्तम सिंह जेठूडी, फतेह सिंह कैंतुरा, शांति प्रसाद जोशी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिपंस देवेंद्र सिंह नेगी, अनिता राणा, विमला नैथानी, पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, प्रधान हरीश सिंह महर, प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, अम्बर गुरुंग, मंडल महामंत्री भूपेंद्र रावत, धनश्याम सैनी, आयुष नेगी, कुलवीर सिंह बिष्ट, रोशन कुड़ियाल आदि मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने सुनी समस्याएं, 10 लाख की विधायक निधि की घोषणा की

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामसभा जोगीवाला माफी में पहुंचकर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी। इस मौके पर आंतरिक सड़कों और आंगनबाड़ी केंद्र में टीन शेड के निर्माण के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।
सोमवार को ग्रामसभा जोगीवाला माफी में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याएं जानी। इस मौके पर ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने कहा आंतरिक मार्ग न होने से आवागमन में दिक्कतें पैदा होती है। बताया कि स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में समस्या होती है, रात्रिकाल में ही आंतरिक मार्ग की कमी महसूस होती है।
ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतुरा ने डा. अग्रवाल को बताया कि ग्रामसभा के आंगनबाड़ी केंद्र में आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों के बच्चे आते है। मगर, यहां तेज धूप और वर्षाकाल में दिक्कतों को देखते हुए टीन शेड के निर्माण की मांग की।
इस मौके पर मंत्री डा. प्रेमचद अग्रवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के ही आशीर्वाद से चुने जाते है। ऐसे में जनता की मूलभूत समस्याओं का निदान करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने ग्रामसभा जोगीवाला माफी में आंतरिक सड़कों के निर्माण और आंगनबाड़ी केंद्र में टीन शेड के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी जनता के विकास कार्यों के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे।
डा. अग्रवाल जी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की भावना से सरकार काम कर रही है। कहा कि जनता के लिए किए जाने वाले विकास कार्य हमारी प्राथमिकता है।
इस मौके पर डा. अग्रवाल ने जनता की समस्याओं को जानकर उनका मौके पर ही निस्तारण भी किया। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन के जरिये जन समस्याओं को जानने की बात कही।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, देवेंद्र सिंह नेगी, प्रधान जोगीवाला माफी सोबन सिंह कैंतुरा, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश रावत, विमला नैथानी, अनिता राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष समा पंवार, प्रधान रायवाला सागर गिरी, प्रधान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह, हरीश पैंयूली, अरजिंदर सिंह, हुकुम सिंह रांगड़, भरत सिंह भंडारी, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, अंबर गुरंग, इंद्र सिंह पंवार, सूरजमणी उनियाल, सोबन सिंह रावत, सुशीला नेगी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

चक जोगीवाला और साहब नगर के नदी किनारे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने चक जोगीवाला, साहब नगर के नदी किनारे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण किया। इस मौके पर मानसून से पूर्व सौंग और जाखन नदी के जल को गांव की उपजाऊ भूमि तक आने से रोकने के लिए चैनललाइजेशन के साथ जीआई वायरक्रेट लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही मौके पर निदेशक राजाजी नेशनल पार्क से दूरभाष पर वार्ता भी की।
सोमवार को मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल चक जोगीवाला और साहबनगर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे। डा. अग्रवाल ने कहा कि ग्राम चक जोगीवाला और साहबनगर आबादी क्षेत्र में फैला हुआ है। वर्षाकाल के दौरान सौंग और जाखन नदी की बाढ़ से यहां की आबादी प्रभावित होती है।
बताया कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद से नदी का बहाव किसानों की उपजाऊ भूमि की ओर हो गया। जिसके चलते गांव में निवासरत लोगों को खेती बाड़ी का खतरा पैदा हो जाता है।
डा. अग्रवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में 450 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार का निर्माण होना है, जो बाढ़ सुरक्षा का कार्य करेगी और उपजाऊ क्षेत्र में नदी का बहाव को आने से रोकेगी। बताया कि यह कार्य मानसून के बाद प्रारंभ किया जाएगा।
बताया कि वर्तमान में मानसून से पूर्व इस वर्ष बाढ़ से निपटने को चैनललाइजेशन के साथ जीआई वायरक्रेट लगाई जा रही है, जो नदी से बायें तट की सुरक्षा करेगी। उन्होंने अधिकारियों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही मौके पर निदेशक राजाजी नेशनल पार्क से दूरभाष पर वार्ता भी की।
डा. अग्रवाल ने बताया कि नदी के बहाव को किनारे से दूसरी दिशा में परिवर्तित करने के लिए सीसी पर स्पर बनाये जाएंगे। बताया कि यह कार्य 493.37 लाख की लागत से नाबार्ड के द्वारा किया जायेगा।
इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी उनियाल, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, प्रधान साहबनगर सोबन सिंह कैंतुरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, अम्बर गुरुंग, माया राम पैन्यूली, शैलेन्द्र रांगड़, धनेश नेगी, धर्म सिंह चौहान सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

परिवहन मंत्री चन्दनराम दास मैक्स में भर्ती

परिवहन मंत्री चन्दनराम दास की विधानसभा सत्र के दौरान अचानक बिगड़ी तबियत के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर उनका स्वास्थ्य का हाल जाना।
बुधवार को विधानसभा में सत्र के दूसरे दिन दोपहर बाद परिवहन मंत्री चन्दन रामदास के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट देखने को मिली। उन्हें पहले विधानसभा में ही बने चिकित्सको की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। हालात बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
सत्र की समाप्ति के बाद वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत उनके स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल पहुंचे और चिकित्सको से जानकारी ली। वहीं, उन्होंने ईश्वर से उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन

डोईवाला में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम के आठ वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाश डाला।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जहां एक और केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी इंडिपेंडेंट फॉरेन पॉलिसी से अंतर्राष्ट्रीय विपरीत ध्रुवों को साधा है, वहीं दूसरी ओर देश में अंतिम सीढ़ी पर खड़े नागरिक और केंद्र सरकार की दूरी को पाट दिया है। केंद्र सरकार के जनहित के कार्यक्रम जैसे उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, मुद्रा लोन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, नागरिकों के लिए विभिन्न पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना और भी अनेक योजनाओं का लाभ देश के सामान्य नागरिकों तक पहुंचा है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित स्वच्छता अभियान, योग से निरोग कार्यक्रम, कोरोना संक्रमण काल में लगभग पूरी आबादी का टीकाकरण, देश में युद्ध स्तर पर ऑक्सीजन प्लांटस का निर्माण आयुष्मान कार्ड द्वारा देश के नागरिकों को 5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा जैसे सफल अभियानों की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ रमेश पोखिरियाल निशंक ने कहा कि देश की सुरक्षा की बात हो अथवा राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को न्याय हो या कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, डिजिटल ट्रांजैक्शन द्वारा भ्रष्टाचार पर रोक, केंद्र ने 8 वर्ष के सेवाकाल में बड़े नीतिगत निर्णय लिए हैं।
हम उत्तराखंड के भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक विशेष तौर पर गौरवान्वित हैं कि ऑल वेदर रोड, बद्रीनाथ केदारनाथ में मास्टर प्लान सहित चारों धामों का विकास कार्य, देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने, केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब में रोपवे की स्थापना, दिल्ली देहरादून कॉरिडोर से दूरी कम करने, डोईवाला में सिपेट की स्थापना ,उत्तराखंड में ड्रोन इंस्टिट्यूट, मोहंड से ऊपर के जंगलों में मोबाइल टावर लगवाने, कुमाऊं में एम्स की घोषणा, भारत माला प्रोजेक्ट, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन सहित उत्तराखंड में 3 नई ट्रेन जैसे अनेकों कार्यों की मॉनिटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी करते हैं केंद्र व राज्य में सम सरकार होने का लाभ निरंतर उत्तराखंड को मिल रहा है।
साथ ही केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के प्रतिभावान व्यक्तियों को केंद्रीय मंत्री मंडल एवं केंद्र के उच्च पदों पर स्थापित किया है, यही कारण है कि भाजपा उत्तराखंड ने जनता के आशीर्वाद से लगातार दूसरी बार सरकार गठन कर इतिहास बनाया है।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर व संचालन जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल व जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।
सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, विधायक सहदेव पुंडीर, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, मेयर अनिता ममगाई आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पुष्कर काला, नीरू देवी, जिला अरुण मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार राज, राजेन्द्र मनवाल, अशोक राज पंवार, अनुज गुलेरिया, गणेश रावत, सुखदेव फर्स्वाण, सहित हज़ारो भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।

शहीदों की शहादत को भुलाया नही जा सकता है-अग्रवाल

पूर्व सैनिक संगठन डोईवाला की ओर से आज शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीदों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर 28 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
रविवार को भानियावाला बाज़ार में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों के सम्मान और उनके परिजनों के हित के लिये राज्य सरकार कार्य कर रही गई। अग्रवाल ने कहा कि सेवा से रिटायर हो कर आने वाले सैनिकों को स्वरोजगार के लिए राज्य सरकार 50 हजार रुपये का विशेष अनुदान देगी। साथ ही शहीद सैनिकों के मेधावी बच्चों की छात्रवृत्तियों को भी दस गुना तक बढ़ाया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में शहीद सैनिकों के बच्चों के लिए कक्षा एक से आठ तक पांच हजार और नौ से 12 तक छह हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है। इसे क्रमशरू पांच व दस हजार रुपये किया जाएगा। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर वर्तमान में चार हजार रुपये की छात्रवृत्ति को 40 हजार, शोध व एम-एमफिल आदि के लिए 10 हजार की छात्रवृत्ति को एक लाख रुपये सालाना किया जाएगा। कहा कि कक्षा एक से 12तक 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले बच्चों 12 के बजाए 60 हजार रुपये, स्नातक स्तर पर 80 प्रतिशत से अधिक अंक पर 15 हजार के स्थान पर 75 हजार और स्नातक के अंतिम वर्ष में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पर 18 के बजाए 90 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति देने की योजना है। पूर्व सैनिकों के आश्रितों की छात्रवृत्ति में भी वृद्धि प्रस्तावित है।
अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में उत्तराखण्ड राज्य के वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान में वृद्धि की गई। परमवीर चक्र 30 लाख से 50 लाख, अशोक चक्र 30 लाख से 50 लाख, महावीर चक्र 20 से 35 लाख, कीर्ति चक्र 20 लाख से 35 लाख, वीर चक्र और शौर्य चक्र 15 से 25 लाख और सेना गैलेन्ट्री मेडल 07 लाख से 15 लाख, मैन्सइनडिस्पेच 03 लाख से 10 लाख शामिल हैं।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र सिंह नेगी, ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल, उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन आनंद सिंह राणा, संरक्षक कमांडर शौकीन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, एनके शर्मा, प्रधान सुधीर रतूड़ी, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष अरुण कुमार सहित शहीदों के परिजन उपस्थित रहे।