अब हर शनिवार को यात्रा सीजन में बंद रहेंगे ऋषिकेश के स्कूल

कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने वीकेंड पर लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों को निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को चार धाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को विद्यालयों को बंद किये जाने के निर्देश दिए।
शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने माननीय कैबिनेट मंत्री जी को मांग पत्र सौंपा। जैन ने बताया कि सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम लग रहा है इसके चलते हुए शनिवार को स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी दिक्कतें आती हैं। साथ ही छोटे बच्चों को विद्यालय आने जाने में अभिभावकों को काफी समय लग जाता है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री अग्रवाल को शनिवार को विद्यालय बंद रखने के निर्देश देने का अनुरोध किया।
समस्या को गंभीर पाते हुए अग्रवाल जी ने मौके से ही जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने स्कूली बच्चों को समस्या से निजात दिलाने के लिए चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को स्कूल बंद किये जाने के निर्देश दिए।
ज्ञापन देने वालो में नरेंद्र रावत, जयंत शर्मा, प्रमोद नोटियाल, मनोज रौतेला, गणेश रावत आदि अभिभावक मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने हंगरी निवासी अनिका को सम्मानित किया

शत्रुघ्न घाट पर गंगा गौ सेवा समिति की ओर से आयोजित सांध्यकालीन गंगा आरती में आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सहभाग किया। इस मौके पर गीतकार व रचनाकार मनन द्विवेदी के वीडियो गीत ख्यालों में का पोस्टर कैबिनेट मंत्री ने लॉन्च किया। साथ ही सरस्वती फाउंडेशन की अनिका को भी सम्मानित किया।
शनिवार को अग्रवाल ने वीडियो गीत ख्यालों में के पोस्टर को लांच करते हुए कहा कि युवा गीतकार व रचनाकार मनन द्विवेदी ने बहुत ही सुंदर तरीके से इस गीत को अपनी आवाज दी है, जितने अच्छे शब्दों को उसमें लिखा गया है। कहा कि हमारे क्षेत्र में कई प्रतिभावान युवा साथी है, जो उचित मंच के अभाव में पीछे रह जाते है। कहा कि हमें आवश्यकता है ऐसे प्रतिभावान युवाओं को सामने लाकर उन्हें प्रोत्साहित करने की।
युवा गीतकार व रचनाकार मनन द्विवेदी ने बताया कि इस गीत लिखा, कम्पोज़ और गाया भी उन्हीं के द्वारा गया है। इस गीत में मनन द्विवेदी और स्नेहा मुख्य भूमिका में है। इस गीत को रामझूला, शत्रुघ्न घाट, शिवपुरी बीच आदि लोकेशन पर फिल्माया गया है। बताया कि इस गीत का वीडियो यू ट्यूब पर देखा जा सकता है। साथ ही इसका ऑडियो सभी म्यूजिक प्लेटफार्म पर सुना जा सकता है।
शत्रुघ्न मंदिर के महंत व गंगा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने बताया कि हंगरी निवासी अनिका सरस्वती फाउंडेशन नामक एक सामाजिक संस्था का संचालन करती है। उनकी संस्था ने भारतीय दूतावास के साथ मिलकर यूक्रेन के बॉर्डर से भारतीय छात्रों, नागरिकों को भारत लाने में मदद की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने हंगरी निवासी अनिका को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर अग्रवाल ने गंगा आरती में भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर संजय शास्त्री, सुनील कपरुवान, मनोज मलासी, अशोक शर्मा, देवी प्रसाद, अनूप रावत, दरमियान सिंह रावत, कविता शाह आदि उपस्थित रहे।

बैराज जलाशय की सुरक्षा को लगाई जा रही फेंसिंग के निर्माण में गुणवत्ता की कमी, काबीना मंत्री ने लगाई फटकार

काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज जलाशय की सुरक्षा के लिए लगाई जा रही फेंसिंग के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाये जाने रोकने के निर्देश दिए है। घटिया निर्माण कार्य होने पर उन्होंने यूजेवीएनएल के मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार भी लगाई है।

स्थानीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने बैराज स्थित आस्थापथ का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने फेंसिंग के निर्माण के लिए उपयोग में लायी जा रही सामग्री जांची, जो घटिया स्तर की पाई गई। साथ ही मौके पर उखड़ भी गयी। यह देखकर माननीय मंत्री जी का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर यूजेवीएनएल के अधिशासी अभियंता ललित कुमार से इस संदर्भ में जवाब मांगा। जिसका वह सन्तोष जनक जवाब नहीं दे पाए।

उन्होंने अधिशासी अभियंता ललित कुमार को फटकार लगाई। कहा कि आचार संहिता के दौरान निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिसमें गुणवत्ता को नजरअंदाज करते हुए घटिया सामग्री लगाई गई, जिससे 97 लाख रुपए की धनराशि की बंदरबाट की जा सके। उन्होंने मौके से ही यूजेवीएनएल के एमडी संदीप सिंघल को फ़ोन से निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए।

बता दे कि करीब 97 लाख रुपए की धनराशि से बैराज जलाशय की सुरक्षा के लिए 1.6 किलोमीटर तक फेंसिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसके निर्माण कार्य में जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य की शिकायत मिल रही थी।

इस मौके पर जूनियर इंजीनियर राजीव कुमार, प्रियंका नेगी, पूर्व दायित्वधारी सन्दीप गुप्ता, पूर्व सभासद अशोक पासवान, कविता शाह, संदीप खुराना, नरेंद्र रावत, अरुण बडोनी, रेखा सजवाण, पुष्पा नेगी, सौरभ गर्ग, विजय जुगरान आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ऋषिकेश विसः भाजपा के तीनों मंडल कार्यकर्ताओं को काबीना मंत्री ने किया सम्मानित

आप सभी आम कार्यकर्ता नहीं है बल्कि पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। देवतुल्य कार्यकर्ताओं की यही खासियत है कि वह हर परिस्थितियों में ढाल बनकर खड़ा रहता है। लगातार चौथी व बम्पर वोटों से जीत को उन्होंने कार्यकर्ताओं की जीत बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मान में कहा कि आप वह फ़ौज है जिनके आगे कोई टिक नहीं सकता। आपके आशीर्वाद से वह विधायक बने है और दुवाओं से मंत्री। यह बात आज काबीना मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के दौरान कही।

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में श्रीराम नवमी के अवसर पर तीनों मंडल (ऋषिकेश, श्यामपुर, वीरभद्र) के भाजपा कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस मौके पर श्री राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने सर्वप्रथम क्रमशः ऋषिकेश, वीरभद्र और श्यामपुर मंडल के कार्यकर्ताओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके बाद पार्षदों को सम्मानित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, सरोज डिमरी, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, कविता शाह, रविन्द्र राणा, पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, अशोक पासवान, शिव कुमार गौतम, वीना शर्मा, जयेश राणा, राजू दिवाकर, प्रभाकर सोनू, विपिन पंत, विजेंद्र रमोला, विजेंद्र मोघा, पंकज गुप्ता, राकेश पारछा, मनोज जखमोला, संदीप खुराना, सुमित पंवार, प्रदीप धस्माना, अरुण बडोनी, देवेंद्र नेगी, उषा जोशी, सुमित थपलियाल, अनिता प्रधान, रजनी बिष्ट, मनोज ध्यानी, जितेंद्र अग्रवाल, गोपाल सती, संजीव पाल, रमन रांगड़, भगवान सिंह पोखरियाल, अमित वत्स, रविन्द्र बिरला आदि तीनों मंडल के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरभद्र मंडल महामंत्री व पार्षद सुंदरी कंडवाल ने किया।

संजय झील के स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट संजय झील का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संजय झील के पानी का आचमन किया और इसे पर्यटन की दृष्टि से ऋषिकेश की पहचान बताया।

डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने निरीक्षण के दौरान काबीना मंत्री को बताया कि संजय झील से लगभग कूड़ा बाहर निकाल लिया गया है। घास भी अधिकांश काट ली गयी है। बताया कि झील के चारों ओर राहगीरों के लिए बैठने, आवागमन हेतु मार्ग, तार बाड़ किया जा रहा है।

इस मौके पर काबीना मंत्री ने झील में आ रहे गन्दे पानी को रोकने के लिए नामामि गंगे के अधिकारियों से दूरभाष पर निर्देश दिए। कहा कि संजय झील उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसकी सुंदरता में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी है। इस अवसर पर उन्होंने झील का पानी का आचमन भी किया। कहा कि झील का पानी मीठा और पूरी तरह से स्वच्छ है। पर्यटन की नज़र से संजय झील ऋषिकेश की नई इबारत लिखने जा रहा है।

कहा कि 85 लाख रुपए से निर्मित संजय झील जल्द ही अपने स्वरूप में दिखाई देगी।

इस मौके पर रेंजर ललित मोहन नेगी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, भाजपा नेता रविन्द्र राणा, कविता शाह, पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, शिव कुमार गौतम, अशोक पासवान, सुमित पंवार, राजू नरसिम्हा, संजीव पाल आदि नागरिक मौजूद रहे।