कुत्तों के आतंक से इंदिरानगरवासी परेशान, पार्षद ने नगरआयुक्त को लिखा पत्र


नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड इंदिरा नगर व नेहरू ग्राम में इन दिनों मुख्य मार्ग पर कुत्तों का आतंक पसरा पड़ा है। मीट बाजार के आसपास तो यह आतंक और भी भयावह तब हो जाता है, जब यहां कोई पैदल राहगीर व दुपहिया वाहन से गुजरता है। लोग अब इस मार्ग से जाने को डर खाए बैैठे हैं।

पार्षद राजेंद्र बिष्ट ने नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि आवारा कुत्तों के आतंक से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुत्ते यहां राहगीरों के पीछे दौड़ते हैं और उन्हें काटते भी हैं। साथ ही कुत्तों के द्वारा पीछा करने से और काटने से कई राहगीर चोटिल भी हो चुके हैं।

वहंी, नगर आयुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर राहगीरों को आवारा कुत्तों से बचाने का आश्वासन दिया।

अपने द्वारा किए कार्यों की जांच कराने एमएनए से मिले पार्षद राजेंद्र बिष्ट

अपने ही वार्ड संख्या 38 में अपने ही द्वारा कराए गए कार्यों की जांच को लेकर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने नजीर पेश की है। पार्षद ने आज वार्ड के कुछ सदस्यों के साथ नगर आयुक्त नगर निगम नरेंद्र सिंह क्वींरियाल को ज्ञापन दिया और निष्पक्ष जांच करने की मांग की। साथ ही मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की। पार्षद की इस पहल को उनके वार्ड तथा नगर के लोगों ने सराहा है।

आज पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट ने नगर आयुक्त नगर निगम और मेयर अनिता ममगाईं को अपने क्षेत्र की कुछ दिन पूर्व बोर्ड लगाने को लेकर हुई घटना से अवगत कराया और बताया कि कुछ दिन पूर्व नगर निगम के द्वारा एक ऐसा बोर्ड लगा दिया गया था जिसमें कुछ भाषा संबंधी त्रुटि हुई थी। नगर निगम के किसी कर्मचारी की भूलवश हुई इस लापरवाही का फायदा कुछ विरोधी षड्यंत्रकारियों ने भरपूर उठाने की कोशिश की, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए। बताया कि मेरी प्राथमिकता सदैव क्षेत्र में बेहतर कार्य करना और जन समस्याओं का निराकरण है।

पार्षद ने आगे कहा कि उक्त मामले को लेकर नगर निगम की छवि धूमिल हुई है जिसको देखते हुए वह चाहते हैं कि पिछले 2 वर्षों में जितने भी विकास कार्य, निर्माण कार्य आदि उनके वार्ड में हुए है। उनकी जांच करवाई जाएं। साथ ही उसे सार्वजनिक भी किया जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से नगर निगम और पार्षद की छवि धूमिल न हो सके।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्र संघ महासचिव विकास शाही, जगी पंवार, राजेंद्र सिंह, डिमरी, राजेंद्र भारद्वाज, संजय बिष्ट, अजय गोयल, सनी शाही, अतर सिंह रावत, हेमेंद्र बटोली, सोनू पाल, लक्ष्मण सिंह, विक्की, अरुण पांडे आदि उपस्थित थे।

एसडीएम ने कैंप के जरिए लोगों को दी कोरोना से बचाव की जानकारी

इंदिरानगर ऋषिकेश के स्व. गैरोला स्मृति पार्क में पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कोविड-19 जागरूकता संबंधी कैंप का आयोजन किया गया। इसमें उप जिलाधिकारी वरूण चैधरी ने लोगों को कोरोना से न घबराने का आह्वान किया। कहा कि इससे बचने का उपाय फेस कवर, सैनिटाइजर, किसी भी वस्तु को खाने से पूर्व धोने, बाहर का खाना से बचने, मास्क पहनने आदि का उपयोग करने को कहा। मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति सजवाण और वरिष्ठ नागरिक केएस थापा, डीपी रतूड़ी ने भी लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी। मौके पर करीब 56 लोगों के कोरोना टेस्ट राजकीय चिकित्सालय की टीम की ओर से किए गए। कैंप में कोरोना टेस्ट कराने हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष संजय प्रेम सिंह बिष्ट, दीपक रावत, आलोक कुमार, शुभम तोमर, अरविंद पवार, पंकज सिंघल, सुमित त्यागी, अजय गोयल, तरुण त्यागी, हर्षित धीमान, आयुष वालिया, शुभम वालिया, अमन वालिया, अंशुल धीमान, इंद्रसेन गर्ग, हारून, निखिल गुप्ता आदि पहुंचे।