कोतवाली ऋषिकेश ने अपहरत किशोरी को अलीगढ़ से बरामद किया

कोतवाली पुलिस ने बताया 14 जुलाई को एक शिकायकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को विकास उर्फ गुरु पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सोबनपुर थाना जरीफनगर जिला बदायूं, यूपी, हाल निवास सरूपा मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश, दक्षिण दिल्ली बहला-फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। छानबीन में जुटी पुलिस टीम ने किशोरी के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में दबिश दी।

पुलिस को सफलता मिली और किशोरी को अपहरणकर्ता के चुंगल से बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी विकास को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मामले में दुष्कर्म सहित पोक्सो की धारा भी बढ़ाई गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

दुष्कर्म के आरोप में युवक अरेस्ट

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि बीते सोमवार को एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ युवक ने बहला-फुसलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सुमित पुत्र खेम सिंह निवासी झबरेडी, थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार हाल पता बैराज कॉलोनी, ऋषिकेश को वीरपुर खुर्द तिराहे से गिरफ्तार किया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

दो युवकों ने पुलिस ने बरामद किए नशे के 290 इंजेक्शन


पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान भरत विहार स्थित खाली ग्राउंड के पास से बिना नंबर के स्कूटर पर सवार दो युवकों को रोककर चेकिंग की गई। इसमें उनके पास से दो अलग-अलग ब्रांड के कुल 290 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। इस दौरान औषधि निरीक्षक अनीता भारती को भी मौके पर बुलाकर बरामद इंजेक्शन को चेक करवाया गया। इसमें औषधि निरीक्षक ने बताया कि यह इंजेक्शन पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस पर दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि युवकों की पहचान कासिब पुत्र एहसान अली और रिजवान पुत्र रियाज निवासी बकरा मार्केट, ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में की गई है। इसके साथ ही पकड़े गए युवकों को इंजेक्शन सप्लाई करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक निवासी धीरवाली, रामलीला ग्राउंड, ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हैलोे में भोला बोल रहा हूं, तुम्हारा बच्चा मेरे पास है…..अपहरणकर्ता के यह शब्द सुन भर आईं मां की आंखें

ऋषिकेश में 12 वर्षीय नाबालिग का टाइल्स लगाने वाले एक राजमिस्त्री ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता राजमिस्त्री पूर्व में पीड़ित परिवार के घर छह माह तक रहकर टाइल लगा चुका है। सूचना से नगरभर में हड़कंप मचा रहा। वहीं, पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना देकर पांच टीमें गठित की। यह घटना दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर घटित हुई। वहीं, यूपी के बिजनौर जिला के धामपुर क्षेत्र से पुलिस ने अपहरणकर्ता राजमिस्त्री को रोडवेज बस के भीतर से पकड़ लिया है, वहीं नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामद भी किया है। पुलिस टीम आरोपी और नाबालिग को लेकर ऋषिकेश आ रही है। नाबालिग बच्चे के पिता एम्स में सुरक्षाकर्मियों के सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने अपहरणकर्ता की पहचान भोला निवासी चंपारन बिहार हाल निवासी माया मार्केट श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में कराई है।

वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिजनौर जिले के धामपुर से पास रोडवेज बस से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही नाबालिग को सकुशल बरामद भी किया है।

ऋषिकेश पुलिस ने पार्षद शौकत अली पर दर्ज किया मारपीट का मुकदमा


ऋषिकेश में भाजपा के टिकट से पार्षद बने शौकत अली पर गर्भवती महिला सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट का आरोप लगा है, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पार्षद सहित अन्य चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

बैराज कॉलोनी, पशुलोक निवासी बबीता सैनी पत्नी स्व. राजकुमार सैनी ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह अपने बच्चों के साथ घर पर बैठी थी। उनका भाई रोते हुए आया, पूछने बताया कि परवेश नामक युवक ने उसके साथ शराब के नशे में होकर मारपीट की है। महिला ने आरोप लगाया कि इसी बीच परेवश अपनी मां, गोलू, पार्षद शौकत अली, साजिया सहित अन्य लोग घर में आ धमके। सभी ने डंडों व ईंट से मारपीट की। जिसमें उनकी बेटी व उसकी मासूम बच्ची को पीटा गया। यही नहीं पार्षद ने अपने साथियों के साथ गर्भवती महिला को भी बुरी तरह से पीटा।

वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।

मानव कंकाल मिलने से श्यामपुर में सनसनी, पुलिस तहकीकात में जुटी

कोतवाली ऋषिकेश की अंतर्गत श्यामपुर क्षेत्र में खंडहर में तब्दील एक मकान के अंदर से नर कंकाल मिला है। यह कंकाल पुरूष का है या महिला का। यह कह पाना अभी पुलिस के लिए भी मुश्किल है, पुलिस के मुताबिक कंकाल बक्से के अंदर मिला है, पुलिस की प्राथमिकता में कंकाल की शिनाख्त करना है। वहीं, देहरादून से पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। कंकाल कितना पुराना है, यह फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार यह मकान बिल्डर गंगाराम आडवाणी का है। उधर, एसएसपी डा. योगेन्द्र रावत ने इस मामले में एसओजी देहात एवं थाना स्तर पर टीम का गठन कर लिया है।

पवन कुमार नरवानी पुत्र दीवान चंद नरवानी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनकी श्यामपुर बाईपास भट्टोवाला रोड पर मोबाइल की दुकान व रेस्टारेंट है। इसी के पीछे कई खाली कमरे है। बताया कि उनके यहां कार्यरत दो युवक को कमरों के अंदर से दुर्गंध आई। वहां जाकर देखा तो बक्सा पड़ा हुआ था। बक्से को खोलकर देखने पर उसके अंदर नर कंकाल मिला। इसके बाद वह घबरा गए। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को जानकारी दी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं।

पुलिस की प्राथमिकता शिनाख्त
कोतवाल शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता शव की शिनाख्त है, अभी यह कहा नहीं जा सकता है कि यह कंकाल पुरूष का है अथवा महिला का। बताया कि यह जानना सर्वप्रथम आवश्यक है। इसके बाद अन्य जानकारी जैसे यह कंकाल यहां तक कैसे पहुंचा और हत्या का एंगल भी देखा जाएगा। आसपास के सीसीटीवी रिकाॅर्ड भी खंगाले जाएंगे।

खंडहर में तब्दील व्यापारी का मकान
कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार, व्यापारी गंगाराम अडवाणी का यह पुराना मकान है, जो अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। पांच साल पूर्व तक उनका यहां निवास था। कुछ माह पूर्व तक यहां मजदूर रहा करते थे। मगर, वर्तमान में यह पूरी तरह से बंद था।

पीड़ित पक्ष की दलील सुनने के बाद न्यायालय से आरोपी महिला को किया दोषमुक्त

अनैतिक देह व्यापार के मामले में आरोपी ऋषिकेश निवासी महिला को अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय शिवाकांत द्विवेदी की अदालत ने दोष मुक्त किया है।

दरअसल, चार अप्रैल 2018 को एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट विकास नगर के प्रभारी जवाहर लाल ने एक महिला सपना राय पत्नी विभाष राय निवासी बोगला हासकाली नौदिया पश्चिम बंगाल हाल निवासी ऋषिकेश को आईडीपीएल चैराहे से गिरफ्तार किया था। मामले में दो अन्य युवतियों को पीड़ित बताकर महिला सपना पर जबरन देह व्यापार के कामों में उन्हें धकेलने का आरोप लगाया था। यहीं नहीं काम दिलाने के बहाने और रूपयों कमाने का लालच देकर गलत काम कराने का आरोप भी लगाया गया था। पुलिस की ओर से महिला पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद से मामला न्यायालय में विराचाधीन था। दोनों पक्षों की ओर से दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है।

अधिवक्ता अमित कुकरेती ने बताया कि न्यायालय के समक्ष पुलिस की ओर से दिखाई गई दोनों पीड़ित युवतियों की गवाही की गई। इसमें उन्होंने आरोपी महिला सपना के द्वारा किसी भी प्रकार गलत काम न कराने की बात कही। साथ ही पीड़ित युवतियों द्वारा पुलिस की ओर से बनाई गई कहानी का भी समर्थन नहीं किया गया। अधिवक्ता ने बताया कि न्यायालय ने आरोपी महिला के खिलाफ तमाम दलीलें सुनने के पश्चात यह पाया कि उस पर देह व्यापार का कथन सत्य प्रतीत नहीं होता है। इसके अलावा पुलिस की ओर से आरोपों को साबित करने के लिए कोई साक्ष्य भी नहीं है। न्यायाधीश शिवाकांत द्विवेदी ने आरोपी महिला को दोषमुक्त करते हुए वर्तमान मामले से स्वतंत्र किया है।

चोरी की घटना में फरार चल रहे दो शातिर गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने आज त्रिवेणी घाट चैक से फरार चल रहे दो ईनामी बदमाश को अरेस्ट किया है। दोनों की आरोपी पूर्व में मोबाइल शोरूम में चोरी के मामले में फरार चल रहे थे। दोनों के ऊपर 1500-1500 रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार यह कटवा गैंग के सदस्य है। अरेस्टिंग के समय दोनों ही आरोपी ऋषिकेश में चोरी की नई वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे।

बीते वर्ष आठ मार्च 2020 को विवेक राणा के अधिराज इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम हरिद्वार रोड़ के अन्दर से करीब 32 मोबाईल फोन चोरी कर लिये गये हैं। मामले में पुलिस तीन आरोपियों को अरेस्ट पूर्व में ही कर चुकी है, जबकि घटना में सम्मिलित शेष तीन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहे थे। इनमें आज त्रिवेणी घाट चैक से पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है।

कोतवाल रितेश शाह ने ईनामी फरार आरोपियों की पहचान मौहम्मद निजामुद्दीन उर्फ इनके पुत्र मौहम्मद इस्लाम मिया निवासी दर्जी मौहल्ला, थाना घोड़ासहन, जिला पूर्वी चम्पारन मोतिहारी बिहार और मौहम्मद अमनदुल्ला उर्फ नईम पुत्र मसीन दीवान निवासी दर्जी मौहल्ला, थाना घोड़ासहन, जिला पूर्वी चम्पारन मोहितारी के रूप में कराई है। दोनों ही आरोपियों से पुलिस ने महंगे मोबाईल फोनो के 12 डिब्बे बरामद किए हैं।

दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक भागने में कामयाब

कोतवाली पुलिस ने गुमानीवाला में मोबाइल की दुकान से चोरी के मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। वहीं, पुलिस ने अरेस्ट किए गए आरोपियों से शत प्रतिशत चोरी किए मोबाइल फोन बरामद किए है। जिनमें 16 नए बड़े व छोटे मोबाइल फोन शामिल हैं।

बता दें कि बीते 12 फरवरी को महेश उनियाल पुत्र दिनेश उनियाल निवासी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश ने लिखित सूचना दी थी कि उनकी मोबाईल सेन्टर के नाम से मोबाईल शाॅप है, जिसमें मोबाईल फोन चोरी किए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले में जुट गई थी।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि मोबाइल शाॅप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो सदस्य वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं तथा थोड़ी ही देर में मोबाईल बेचने के लिये कंही जाने वाले हैं। सूचना पाकर पुलिस रवाना हुई और दो आरोपियों को पकड़ लिया। कोतवाल के अनुसार चोरी के सभी 16 मोबाईल फोन बरामद कर लिए गए हैं।

कोतवाल रितेश शाह ने आरोपियों की पहचान प्रदीप मांझी पुत्र बिन्दू मांझी निवासी ग्राम राता भाटी जिला गुमला झारखण्ड हाल स्लीपट फैक्ट्री वीरभद्र रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और ललित कुमार पुत्र नरेश निवासी गली नं0 01 गुज्जर प्लाट ऋषिकेश देहरादून के रूप में कराई है, जबकि नेपाल निवासी डैनी फरार है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत होने के चलते चोरी करना बताया।

तीर्थनगरी में स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम देते थे तीन शातिर, अरेस्ट

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने स्कूटी चोर गिरोह के तीन सदस्यों को अरेस्ट किया हैं उनके कब्जे से चोरी की हुई स्कूटी को भी बरामद किया है।

दरअसल, अनिल जयसवाल पुत्र विशंभर लाल निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनके निवास के पास से स्कूटी चोरी हो गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। साथ ही 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के समीप तीन युवकों को अरेस्ट किया गया है। उनसे चोरी की स्कूटी की बरामद हुई है। कोतवाल ने आरोपियों की पहचान अक्षय पाल पुत्र राकेश पाल निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश, हिमांशु जाटव पुत्र जयप्रकाश जाटव निवासी 128 गली नंबर 5 शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश और गौतम सिंह उर्फ टिंकू उर्फ देसी पुत्र विजय सिंह निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है।