फाइनेंसर व भाजपा नेता के पिता के मर्डर केस में एसएसपी देहरादून ने किया खुलासा


आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के कार्यालय पर राजकुमार गुप्ता मर्डर केस को लेकर प्रेस वार्ता की गई। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने आरोपियों की पहचान सुरेश चैधरी पुत्र स्वर्गीय मुंशी राम निवासी ग्राम गुरदासपुर थाना स्योहारा बिजनौर हाल निवासी सुमन विहार बापू ग्राम आईडीपीएल के रूप में कराई जबकि इसके दो अन्य साथी इंद्रपाल सिंह उर्फ पप्पू पुत्र जयपाल सिंह हाल निवासी छाबरा फार्म मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश व राजकुमार पुत्र स्वर्गीय बाबूराम निवासी शक्तिनगर चक्कर रोड कोतवाली शहर जिला बिजनौर के रूप में कराई।

क्या था मामला
बीते 15 जनवरी को भाजपा नेता रूपेश गुप्ता ने अपने पिता फाइनेंसर राजकुमार गुप्ता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में करीब 100 से अधिक नंबरों की कॉल डिटेल व 55 सीसीटीवी फुटेज खगाली। जिसमें मृतक के साथ जाते आरोपियों को देखा गया।

कैसे दिया घटना को अंजाम
15 जनवरी की रात को आरोपियों ने मृतक को स्मृति वन के जंगल में ले जाकर रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी। 16 जनवरी की सुबह 3रू30 बजे एक वाहन में रखकर श्यामपुर के कच्चे रास्ते से होते हुए मंडावर बिजनौर ले गए यहां सुनसान इलाका इनाम पुर रजवाड़े के किनारे पेट्रोल डालकर जला दिया। बिजनौर उत्तर प्रदेश की पुलिस को एक आध जला शव बरामद हुआ उस दौरान शव की शिनाख्त नहीं हो पाई इसके चलते 19 जनवरी को यूपी पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से कर दिया।

घटना में उपयुक्त सामानों का विवरण
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन, गुमशुदा की स्कूटी, हत्या करने के बाद शव को जलाने के लिए पेट्रोल में प्रयोग की गई प्लास्टिक की बोतल तथा शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाई गई काली पन्नी बरामद की है।

कर्नाटक के लोग बनाते थे महिलाओं को निशाना, ऋषिकेश में पुलिस ने किया गिरफ्तार

नकली पुलिस बनकर भीड़भाड़ वाले इलाके में महिलाओं को लूटने वाले गैंग के तीन लोगों को कोतवाली ऋषिकेश ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किए गए लोगों को ईरानी गैग का सदस्य बताया है। आरोपियों ने बीती छह जनवरी को रेलवे रोड से एक महिला को अपना शिकार बनाया था।

दरअसल, अरविंद जैन पुत्र स्व. प्रेमचंद्र जैन निवासी 75 जीवनीमाई मार्ग निकट मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश ने तहरीर में बताया था कि 6 जनवरी 2021 की शाम उनकी पत्नी बाजार सामान लेने गई थी। रेलवे रोड भगवान भवन के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी पत्नी को बातों में उलझा कर कुछ आभूषण ठग लिए और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने नेपाली तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल रितेश शाह ने आरोपियों की पहचान मिसकिन पुत्र मंसूर अली और मौसीन खान पुत्र फिरोज खान दोनों निवासी हुसेनी कालोनी, छिदरी रोड़, थाना गांधीगंज, जिला बीदर कर्नाटक तथा तीसरे की पहचान शेख अबू तोराब पुत्र अख्तर अली निवासी हुसेनी कालोनी, छिदरी रोड़, थाना गांधीगंज, जिला बीदर कर्नाटक के रूप में कराई।

पुलिस के अनुसार आरोपियों शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया है। साथ ही सोने व चांदी के नकली गहने भी बरामद किए है।

पूछताछ में हुआ नकली पुलिस का खुलासा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी मिसकिन ने बताया कि वह मूल रूप से कर्नाटक के निवासी हैं। वह लोग भीड़ भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में अकेली महिला की तलाश करते हैं। इसके पश्चात हममे से एक आदमी अपने को पुलिस वाला बताकर महिला के पास जाकर बोलता हैं कि आपको साहब बुला रहे हैं। जिस पर वह आदमी महिला को हम में से एक अन्य आदमी के पास लाता है, तथा हमी में से तीसरा आदमी वहां से गुजरता है। जिसे बैठा व्यक्ति बुलाता है और कहता है कि आप इस तरह आभूषण पहनकर न घूमें आपके साथ घटना हो सकती है। आप इन्हे उतारकर लिफाफ मे रखकर ले जाओ और घर जाकर पहन लेना। इस पर वह व्यक्ति अपने आभूषण उताकर बैठे व्यक्ति को दे देता है। जिन्हे बैठा व्यक्ति अपने पास रखे एक लिफाफे में रखकर उसे लिफाफा दे देता है और वह व्यक्ति लिफाफा को जेब में रखकर आगे बढ़ जाता है। इस दृश्य को देखकर बुुजुर्ग महिला विश्वास में आ जाती है जिस पर बैठा व्यक्ति बुजुर्ग महिला से भी यही कहता है और बुजुर्ग महिला अपने पहने गहने उताकर बैठे व्यक्ति को दे देती है। जिस पर बैठा व्यक्ति उसके गहनों को अपने पास रखे लिफाफे में रखकर अपने बैग में पूर्व से रखे उसी प्रकार के नकली ज्वेलरी को हूबहू लिफाफे में रखकर महिला को धोखे से पकड़ा देता है व महिला विश्वास कर कि यही वह लिफाफा है अपने घर चली जाती है तथा हम लोग वहां से खिसक जाते है।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम
खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल रितेश साह, एसएसआई ओमकान्त भूषण, एसआई आशीष गुसांई, कांस्टेबल प्रवीण सिन्धू, नवनीत सिंह नेगी, मनोज कुमार, सन्दीप छाबड़ी, अनित कुमार शामिल रहे।

ऋषिकेश में कुंभ मेला कंट्रोल रूम की बिल्डिंग को नया थाना बनाने के डीजीपी ने दिए संकेत

जी हां, कुंभ मेला के बाद ऋषिकेश में नया पुलिस थाना बनने जा रहा है, यह फैसला ऋषिकेश की आबादी को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है। इसके संकेत आज पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने दिए। इसके लिए उन्हें सीओ आफिस के पास कुंभ मेला के मद्देनजर बनाई गए कंट्रोल रूम की बिल्डिंग को चुना है। उन्होंने बिल्डिंग का निरीक्षण करने के बाद कहा कि ऋषिकेश उनकी प्राथमिकता में पहले से ही है। इसलिए यहां की हर गतिविधि पर उनकी नजर रहती है। यहां एक नया पुलिस थाना बनाया जाना है, इसके लिए कंट्रोल रूम की बिल्डिंग बेहतर विकल्प है।

दरअसल आज डीजीपी का पदभार संभालने के बाद पहली दफा ऋषिकेश पहुंचे अशोक कुमार ने कुंभ मेला को लेकर जनता से जनसंवाद और सुझाव कार्यक्रय रखा। मौके पर नगर के व्यापारियों रवि जैन ने पार्किंग, स्टैंड पोस्ट को लेकर समस्या बताई। जिपंस विनोद चैहान ने नेपाली फार्म से सत्यनारायण वाले रूट पर पर्यटकों व श्रद्धालुओं पर गुलदार के आतंक को लेकर अपनी बात रखी। भाजपा नेता ज्योति सिंह सजवाण ने पुलिस सत्यापन, दीपक गौनियाल ने पुलिस की मदद को लेकर युवाओं की भागीदारी पर बात रखी। इन सभी बातों को डीजीपी की ओर से नोट भी किया गया तथा इसमें अमल करने के संकेत भी दिए गए।

गंगानगर में खुलेगी अस्थाई पुलिस चौकी
समाजसेवी व व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने गंगानगर में पुलिस चौकी खोलने की मांग रखी। इस सुझाव को अहम मानते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने अस्थाई पुलिस चौकी गंगानगर और बैराज पुल के दोनों साइड खोलने की बात कही।

कांस्टेबल सुधीर सैनी को मिलेगा मेडल
पार्षद गुरविंद सिंह ने लाॅकडाउन के दौरान आईडीपीएल चौकी में तैनात कांस्टेबल सुधीर सैनी का मामला डीजीपी को बताया। कहा कि कांस्टेबल ने लोगों के पेट भरने को अपना निजी खर्च तक लगा दिया। इसके लिए बकायदा चैकी इंचार्ज को कांस्टेबल की गैरमौजूदगी में पार्षद की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं, डीजीपी ने कांस्टेबल को मेडल देने की बात भी कही।

सुझाव देने को नंबर किया जारी
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने मेला को लेकर जनता के सुझाव के लिए उत्तराखंड पुलिस का एक व्हाट्सअप नंबर दिया। कहा कि 9411112945 पर अपने सुझाव दिए जा सकते है।

यह निर्णय भी लिए गए-
– डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि फरवरी अंत तक कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या देखते हुए ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
– कोई भी स्नान कुंभ मेला के दौरान प्रतिबंधित नहीं होगा।
– मुनिकीरेती में पुलिसिंग बढ़ाई जाएगी।
– त्रिवेणी घाट में जल पुलिस की स्थाई चैकी बनाई जाएगी।

अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराई नाबालिग युवती

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने बीते दो जनवरी को अपहरित हुई नाबालिग युवती को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया है। आरोपी यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है।

दरअसल, एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी दो जनवरी की शाम को बिना बताए घर से कहीं चली गई, मगर लौटी नहीं है। पुलिस ने मामले को गंभीर पाकर गुमसुदगी दर्ज की। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कैनाल गेट गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से किशोरी के साथ युवक को पकड़ लिया है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान अमन उर्फ कोशिंदर पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी 93 नेकपुर, जहांगीपुर, बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश के रूप में कराई।

न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस को अब दर्ज करना पड़ेगा रेप के प्रयास का मुकदमा

बीते माह 10 नवंबर को तीर्थनगरी में टाॅयलेट करने गई एक महिला के साथ चार युवकों ने रेप की कोशिश की। मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। कोतवाली से मायूसी मिलने के बाद पीड़ित पक्ष एसएसपी कार्यालय पर भी पहुंचा, मगर वहां भी सुनवाई नहीं हुई। थकहार पीड़ित पक्ष ने न्यायालय की शरण ली। जिस पर आज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।

क्या है मामला
अधिवक्ता अजय कथूरिया के अनुसार, बीते 10 नंवबर को तीर्थनगरी में एक महिला रात्रि करीब दस बजे टाॅयलेट करने बाहर बरामदे में बाथरूम गई। इसी बीच बदनीयत से अमनदीप, नवदीप, कमलदीप और राजेश कुमार ने महिला के ब्लाउज के अंदर हाथ डाल दिया और छातियों को दबाने लगे और लज्जा भंग करते हुए रेप की कोशिश की। साथ ही महिला को खींचकर बलपूर्वक ले जाने लगे। तभी महिला की साड़ी खुल गई और पेटीकोट फट गया।

इसी बीच चीख पुुकार मची तो महिला के पति, सास, बेटा और बेटी बाहर आए। तो आरोपियों ने सभी के साथ गाली गलौच भी की और मारपीट भी। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगा। मगर पुलिस ने लौटा दिया। एसएसपी कार्यालय से भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो पीड़ित पक्ष ने अधिवक्ता अजय कथूरिया की शरण ली। जिसकी बदौलत आज न्यायालय ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

बीएसएफ के जवान पर कोर्ट के आदेश से दर्ज होगा मुकदमा

कोतवाली पुलिस ऋषिकेश ने जिस मुकदमें को दर्ज करने से पहले इंकार किया था। अब कोर्ट के आदेश के बाद उसे दर्ज करना पड़ेगा।

दरअसल, एक महिला ने बीएसएफ के जवान पर जबरन शारिरीक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। महिला ने बताया ने कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी बीएसएफ जवान पंकज कुमार से उनकी मुलाकात कुछ वर्षों पूर्व गांव के एक शादी समारोह में हुई थी, उस वक्त पीड़िता तलाकशुदा थी। मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ और शारिरीक संबंध भी बन गए। इसके बाद आरोपी ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, फिर उनकी शादी हो गई। ऋषिकेश में किराए के मकान में रह रहे थे। महिला का आरोप है कि कुछ माह से आरोपी जबरन संबंध बनाता है और गाली गलौच करता है। इसके अलावा अभद्र व्यवहार करता है। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से साफ मना कर दिया।

महिला के अधिवक्ता अजय कथूरिया ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। बीएसएफ के जवान पर लगे आरोपों को न्यायाधीश मन मोहन सिंह ने उचित पाया। न्यायाधीश ने ऋषिकेश कोतवाल को आरोपी बीएसएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश सुनाया है।

बाइक सवार चार युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, फिर हुई मारपीट

ऋषिकेश। तिलक रोड़ में सरेआम दो गुंटों के आठ युवकों में जमकर मारपीट हुई। घटना में दो लोगों में काफी चोटें आईं। मगर पुलिस के पहुंचने से पहले सभी एक बाइक छोड़ भाग खड़े हुए। वहीं, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब साढ़े सात बजे तिलक रोड श्रीराम मंदिर के समीप एक बुलेट और एक मोटरसाइकिल पर चार युवक बैठे हुए थे। इन सभी ने हरिद्वार स्थित एक योग संस्थान का ट्रेक सूट पहना हुआ था। इसी दौरान एक कार में कोहली मार्केट की ओर से चार युवक वहां पहुंचे। बाइक सवार एक युवक ने कार के शीशे पर जोरदार हाथ मारा। इससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। तभी बाइक सवारों ने कार चला रहे युवक को बाहर निकाला और काफी मार पिटाई कर दी। तभी कार सवार अन्य तीन युवक भी बाहर निकले और बाइक सवार के साथ मारपीट तेज हो गई। इसी बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर चीता पुलिस पहुंची। मगर, तब तक सभी मौके से भाग गए। पुलिस को मौके से एक मोटरसाइकिल मिलीं, जो घटना में प्रयुक्त हुई थी। पुलिस उसी मोटरसाइकिल को लेकर कोतवाली लेकर आई।

योग की शिक्षा ले रहे बाहरी युवकों का हो सत्यापन

ऋषिकेश। इसी बीच स्थानीय लोगों की मांग उठी कि तीर्थनगरी में बाहरी क्षेत्र से काफी संख्या में युवक योग की शिक्षा लेने यहां पहुंचते है। आए दिन काफी मारपीट की घटनाएं सामने आती है। उन्होंने एक सुर में कहा कि ऐसे युवकों का सत्यापन किया जाना चाहिए।

ऋषिकेश में जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी करने वाला अमित भारद्वाज गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने जमीन मामले में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों में से एक को अरेस्ट कर दिया है। शिकायतकर्ता मुकेश चंद्र गैरोला पुत्र कीर्ति राम गैरोला निवासी 53 वाणी विहार रायपुर रोड अधोइवाला देहरादून की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। तहरीर के मुताबिक, जमीन की खरीद-फरोख्त में लगभग 26,50,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।

पुलिस ने आरोपी अमित भारद्वाज न्यू रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अमित भारद्वाज पुत्र देवराज भारद्वाज निवासी 251 चाणक्य पैलेस, चाणक्यपुरी दिल्ली को अरेस्ट, जबकि नवनीत कुमार गोयल और पारुल गोयल पत्नी नवनीत कुमार गोयल दोनों निवासी कौशिक फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड अफजलगढ़ रोड जसपुर उधम सिंह नगर को अरेस्ट किया जाना बाकी है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई है।

ऋषिकेशः सैमसंग शोरूम में हुई चोरी में अंतरराष्ट्रीय कटवा गैंग का हाथ, खुलासा

ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर सैंमसंग मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पकड़े गए तीन आरोपी कटवा गैंग के हैं, जबकि तीन ही पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। मगर, पुलिस के अनुसार उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि सात मार्च 2020 को मानव जौहर के सैंमसंग स्मार्ट प्लाजा में अज्ञात लोगों ने चोरी की थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की थी। कोतवाल रितेश ने आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी निजामुद्दीन उर्फ गंगा पुत्र हलीम मियां निवासी ग्राम मवाही पोस्ट व थाना घोड़ासन पूर्वी चंपारण बिहार, मिथुन कुमार पुत्र राम आशीष महत्व निवासी नक्कड देही थाना नक्कड देही जिला पूर्वी चंपारण बिहार, मनोज कुमार पुत्र योगेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम बिशनपुर अठ्ठमचहान थाना झरोकर जिला पूर्वी चंपारण बिहार के रूप में कराई है, जबकि फरार आरोपयिों में नईम निवासी घोड़ासन बिहार, इंके निजाम निवासी घोड़ासन बिहार, राकेश उर्फ मोटानिवासी घोड़ासन बिहार शामिल है। कोतवाल ने बताया कि कटवा गैंग खतरनाक चोर गिरोह में आता है, बिहार घोड़ासन में इनके 100 गैंग कार्यरत है। एक गैंग में करीब छह लोग होते है। यह देशभर में मोबाइल स्टोर को निशाना बनाते है।

आरोपियों से बरामद हुआ सामान
’देसी तमंचा 315 बोर’, ’दो जिंदा कारतूस’ (आरोपी निजामुद्दीन से), ’3 (तीन) मोबाइल फोन’ (घटना से संबंधित), ’लोहे का बड़ा संब्बल’, ’स्कार्पियो गाड़ी।

बैटरी चोर गिरोह के तीन सदस्य अरेस्ट, मुनिकीरेती थानाक्षेत्र का है मामला

मुनिकीरेती थानाक्षेत्र में अलग-अलग वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि मोहम्मद दानिश पुत्र अब्दुल समी निवासी शीशम झाड़ी की तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके विक्रम नंबर से बैटरी चोरी करने तथा अनिल कंडवाल व द्वारिका प्रसाद के विक्रम से भी अज्ञात चोरों द्वारा बैटरी चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच चैकी इंचार्ज कैलाश गेट विनोद कुमार ने की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चैकी इंचार्ज ने 19 वर्षीय अमर सिंह सजवान पुत्र कुंवर सिंह, अक्षय पुंडीर पुत्र सोहन सिंह पुंडीर और अर्जुन गौड़ पुत्र शेषनाग गौड तीनों निवासी शीशम झाड़ी कैलाश गेट को चोरी की गई बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।