मसूरी और देहरादून की सड़कों की स्थिति को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने मसूरी और देहरादून की सड़कों की स्थिति के सुधारीकरण और गड्ढा मुक्त करने के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक ली।

मुख्य सचिव ने सड़कों की दुर्गति पर नाराजगी जताते हुए सभी विभागों को 2 दिन में (शुक्रवार तक) देहरादून और मसूरी की प्रत्येक सड़क का डेटवाइज कंप्लीशन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए एडवर्स एंट्री भी दिए जाने की बात भी कही।

मुख्य सचिव ने मसूरी में सड़कों के साथ बिछाई गई पेयजल पाइपलाइन में भविष्य में दिए जाने कनेक्शनों के लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए जिससे दोबारा सड़कें न खोदनी पड़ें। उन्होंने मसूरी मालरोड के सौंदर्यीकरण के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग समन्वय बनाकर कार्यों में तेजी लाएं।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान निकाल कर कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं सभी कार्यों की प्रत्येक सप्ताह मीटिंग लेंगे। लापरवाही बरते जाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी, साथ ही ऐडवर्स एंट्री दी जाएगी।

इस अवसर पर सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी देहरादून सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका एवं मुख्य नगर अधिकारी श्री मनुज गोयल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।

मां को मारकर चोट पहुंचाने वाला कलियुगी पुत्र गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने अपनी ही मां को जान से मारने की असफल कोशिश कर चोट पहुंचाने वाले पुत्र को शिवाजी नगर से धर दबोचा है। पुलिस ने यह कार्रवाई पिता की तहरीर पर की है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि सुमन विहार बापू ग्राम निवासी द्वारिका प्रसाद कोठारी ने बताया कि उनका पुत्र शुभम कोठारी ने उनकी पत्नी व आरोपी की मां गुड्डी देवी को जान से मारने की कोशिश करते हुए सिर पर गंभीर चोट पहुंचाने तथा हाथ फ्रैक्चर किया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए शुभम को शिवाजी नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की उम्र 23 वर्ष है।

बैटरियों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक इंद्रमणि कंडवाल, निवासी राणा कॉलोनी मोतीचूर, हरिपुरकलां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 4 सितंबर को उनके घर पर लगी सौर ऊर्जा लाइट की बैटरी सहित दो बैटरियां चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मुखबिर की सूचना पर हरिपुरकलां में स्कूटर सवार तीन युवकों को पकड़ा गया। उनके पास से चोरी की बैटरियां भी बरामद हुई। रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया की आरोपियों की पहचान केशव, विकास और शैलेंद्र तीनों निवासी हरिपुरकलां के रूप में हुई। बताया केशव और शैलेंद्र पहले भी चोरी के मामले जेल जा चुके हैं।

शहरी विकास मंत्री से की कूड़ा निस्तारण की मांग

ऋषिकेश के ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कुछ पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन पर कूड़ा निस्तारण के बजट को अन्यत्र खर्च करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिससे कूड़ा निस्तारण प्लांट बंद पड़ा है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री से कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए बजट देने की मांग की।

वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम और विकास तेवतिया ने कहा कि पूर्व में नगर निगम ने कूड़े की सफाई के लिए गोविंद नगर में प्लांट लगाया था। यहां कार्यरत संस्था के ठेकेदार द्वारा बहुत ही धीमी गति से कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। पार्षदों ने उक्त प्रकरण की जांच करवा कर पुनः टेंडर प्रक्रिया कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण में कुछ कांग्रेसी पार्षद सरकार को बदनाम कर रहे हैं। साथ ही सरकार द्वारा उक्त कूड़ा निस्तारण के लिए धन का आवंटन नहीं किए जाने का आरोप भी लगा रहे हैं। पूर्व में उक्त कार्यों का खर्चा नगर निगम वहन कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन ने कूड़ा निस्तारण के बजट को अन्य मदों पर खर्च कर दिया, जो की बोर्ड बैठक में पास प्रस्ताव का उल्लंघन है। पार्षदों ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की।

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पार्षदों द्वारा की गई मांग पर भी सकारात्मक रुख अपनाया। इस मौके पर पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, जयेश राणा, सुंदरी कंडवाल, वीरेंद्र रमोला, लक्ष्मी रावत, रीना शर्मा, सोनू प्रभाकर, विजेंद्र मोंगा, राजू दिवाकर, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, पूर्व सभासद अशोक पासवान, सुमित पवार, हरीश तिवाड़ी, सुभाष वाल्मीकि, किशन मंडल उपस्थित रहे।

सप्ताह में एक दिन चलने वाले देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ हैली सेवा शुरू, सीएम ने किया रवाना


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। यह हैली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी। 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन चलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इन सेवाओं से लोगों को आवागमन की सुविधा आसान होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने पवन हंस को इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन करने एवं सीटों की संख्या बढ़ाने को कहा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा सी रविशंकर, पवन हंस के महाप्रबंधक संजय कुमार उपस्थित थे।

सीएम ने थानो मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल सहित आपदा राहत कार्यों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर सायं रायपुर थानो मार्ग पर आपदा से क्षतिग्रस्त सौंग नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त पुल को शीघ्रता के साथ आवागमन हेतु सुचारू रूप से संचालित किये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुल के स्थायी निर्माण में भी तेजी लाये जाने को कहा।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों तथा आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के हितों एवं उनकी मांग पर नदी के आसपास सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य किया जाएगा साथ ही लोगों के घरों को हुए नुकसान आदि में और आवश्यक मदद राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। सभी संबंधित अधिकारी आपदा पीड़ितों की मदद के लिये तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके इस दिशा में भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों के किनारे तटबंध के साथ ही सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये यदि नदियों का चौनलाइजेशन किया जाना जरूरी होगा तो वह भी किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, देहरादून जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी दिलीप सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस ने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान की दी जानकारी


रायवाला पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज प्रतीतनगर रायवाला में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए इसके दुष्प्रभाव बताए। साथ ही नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग देने की अपील की।

थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने स्कूली बच्चों को सिगरेट, ड्रग्स, शराब, इन्जेक्शन लेने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। साथ ही बेचने वालों को कानूनी कार्यवाही की बात भी कही। उन्होंने अध्यापकों से कोई बच्चा गलत संगत मे पडकर नशा आदि करने पर जानकारी देने को भी कहा।

थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी थाना स्तर पर काउंसलिंग कराई जायेगी। सभी बच्चों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी भी दी।

इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से पुलिस की इस पहल की सराहना की गई। साथ ही इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने को भी कहा।

अब तीर्थनगरी में मोबाइल एप से मिलेगी सारी जानकारी, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश सहित मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम को पर्यटकों के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं देने के लिए एकीकृत अवस्थापना विकास परियोजना को भारत के आर्थिक कार्य मंत्रालय द्वारा 1600 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। बता दें कि परियोजना को पूर्व में नीति आयोग और आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान की थी।

एडिशनल प्रोग्राम डायरेक्टर उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलेपमेंट विनय मिश्रा के साथ मंत्री डॉ अग्रवाल जी ने ऋषिकेश नगर सहित मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम के एकीकृत अवस्थापना विकास परियोजना के संबंध में जानकारी हासिल की।

विनय मिश्रा ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश, नगर पालिका मुनिकीरेती और नगर पंचायत स्वर्गाश्रम के लिए बनी परियोजना को भारत के आर्थिक कार्य मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान की है। बताया कि परियोजना की कुल लागत लगभग 200 मीलियन यूरो (लगभग रूपये 1600 करोड़) है। परियोजना हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार का वित्तीय अनुपात 80रू20 प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इसमें भारत सरकार द्वारा यूरोपीय वित्तपोषण संस्था ज्ञथ्ॅ को 160 मीलियन यूरो की सहायता हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।

विनय मिश्रा ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश नगर निगम, मुनिकीरेती नगरपालिका तथा स्वर्गाश्रम नगर पंचायत क्षेत्र में एक सिटी ऐप कार्य करेगा। जो एक तरह से यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए मददगार साबित होगा। इस ऐप के जरिए यात्री अपनी लोकेशन के आसपास ही पार्किंग, टॉयलेट, मेडिकल, अस्पताल, प्याऊ, पुलिस चौकी, सरकारी दफ्तर, व्यापारिक संस्थान, गंगा घाट, मंदिर सहित अन्य तीर्थ स्थल आदि की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही यात्री पार्किंग पर अपना वाहन पार्क कर इलेक्ट्रिक व्हीकल के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत 24ग्7 पेयजल आपूर्ति प्रणाली, पेयजल मीटर वर्षाजल प्रबन्धन व बाद सुरक्षा, सार्वजनिक स्वच्छता सुविधाएं, स्मार्ट शहरी स्थल परिधान व सामान कक्ष, प्रतीक्षालय, घाट और व्यापारिक स्थल का विकास, सड़के और यातायात प्रबंधन भूमिगत उपयोगिता नालिका नागरिक सुरक्षा और सुविधाओं हेतु विकसित एकीकृत नियंत्रण व आदेश केन्द्र, स्मार्ट स्तम्भ व ऊर्जा बचत हेतु उपकरणों की स्थापना, परिवहन केंद्र, बस टर्मिनल और पार्किंग इत्यादि के कार्य किए जाने हैं।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने इस परियोजना के लिए भारत के आर्थिक कार्य मंत्रालय से स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनकी ओर से वैश्विक व राष्ट्रीय मंच पर लगातार तीर्थ नगरी को पर्यटकों के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने हेतु लगातार प्रयास किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हो रहा है कहा कि प्रधानमंत्री का तीर्थ नगरी से जुड़ाव होने के चलते इस परियोजना को स्वीकृति मिल सकी है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में अनेक विकास कार्य हुए हैं। इस परियोजना के जरिए पार्किंग और रोपवे का रास्ता भी खुलेगा। ऋषिकेश नगर में स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को बेहतर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध होंगी। साथ ही ट्रैफिक जाम से होने वाली परेशानी को कम करने के उद्देश्य से ऊंचे पथों का निर्माण किया जायेगा। स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों को बेहतर पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाएं प्राप्त होंगी। जीविकोपार्जन गतिविधियों में वृद्धि होगी।

मोबाइल चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार


कोतवाली पुलिस के मुताबिक, नवीन चंद्र निवासी राज कॉटेज, राजेंद्रनगर, साहिबाबाद जिला गाजियाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 31 जुलाई को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ट्रैकिंग कैंप के दौरान भरत मंदिर धर्मशाला से उनका मोबाइल चोरी हो गया।

पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद दो युवकों को श्मशान घाट, चंद्रेश्वरनगर से पकड़ा। उनके पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद किया। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान अर्जुन अरोड़ा पुत्र राम अरोड़ा निवासी भैरव मंदिर चंद्रभागा पुल के पास और सत्यम पुत्र महेश पाल निवासी चंद्रेश्वनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई।

रेड राइडर्स साइकिल क्लब ने निर्धन परिवार के बच्चे को दी चार माह की स्कूल फीस

रेड राइडर्स साइकिल क्लब द्वारा दसवीं के ज़रूरतमंद छात्र को चार माह की फ़ीस देकर मदद की।

रेड राईडर्स साइकिल क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि दसवीं के छात्र के परिजन पिछले कुछ माह से पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण कृष्णा के स्कूल की फ़ीस नहीं दे पा रहे थे।

जिस कारण उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड रहा था जब हमें इसकी जानकारी मिली, तो हमारे क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी ने स्वयं से छात्र की चार माह की फ़ीस लगभग 8 हज़ार रुपये का चौक छात्र माताजी को दिया ।

रेड राईडर्स साइकिल क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी ने कहा कि हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य सेहत के साथ साथ पर्यावरण को बढ़ावा देना है परन्तु हमारे साइकिल क्लब ने पिछले कुछ समय से ज़रूरतमंद लोगों की अपने प्रयासों से मदद कर रहे हैं और आगे भी उसी तरह हम अपने क्लब के माध्यम से ऐसे प्रयास करते रहेंगे।

कार्यक्रम में रेड राईडर्स के कोच नीरज शर्मा, सचिव शैलेन्द्र भण्डारी, सरदार बूटा सिंह, पंकज अरोड़ा, मनीष मिश्रा, विक्रम शेरगे, कोषाध्यक्ष विपिन शर्मा, राजेश सूद, देवेन्द्र राजपूत, विपिन शर्मा, नरेंद्र कुकरेजा, सुभाष नेगी, राजेन्द्र राणा, अवनीश शाह, अपूर्व त्रिवेदी, हरीश दरगन आदि मौजूद थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.