सीएस का फिर अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के आदेश

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने प्रदेश में खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक, महानिदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई और समस्त जिलाधिकारियों को जारी अपने आदेश में मुख्य सचिव ने खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की प्रभावी रोकथाम एवं पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने हेतु पूर्व में जारी आदेश पर की गई कार्रवाई और क्रियान्वयन आख्या अविलंब उपलब्ध कराए जाने हेतु आदेश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की प्रभावी रोकथाम एवं पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

रानीपोखरी पुल टूटने से लोगों की परेशानी बढ़ी

ऋषिकेश से रानीपोखरी को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर जाखन नदी पर बना पुल पानी के तेज बहाव में गिर गया। दोपहर करीब 12 बजे नदी में पानी का तेज बहाव था और यातायात उसके ऊपर से चल रहा था। उसी दौरान पानी के तेज बहाव को कुछ लोग पुल पर खड़े होकर देख रहे थे।
उसी समय पुल का एक बॉक्स कॉलम गिरने लगा, इसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद उसके साथ लगा दूसरा बॉक्स का पुल का गिर गया। उस समय पुल के ऊपर से दो लोडर और एक कार जा रही थी, जो पुल के साथ नीचे नदी में जा गिरी। इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई। जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
घटना के करीब 45 मिनट बाद देहरादून डीएम डॉ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और जैसे ही वह टूटे हुए फुल के हिस्से को देख रहे थे उसी दौरान पुल का एक बॉक्स कॉलम और गिर गया। करीब 4 से 5 बॉक्स कॉलम पानी के भाव में टूट कर गिर चुके थे बताया जा रहा है कि यह पुल वर्ष 1980 के आसपास बनाया गया था।

नेपाली फार्म सांग नदी का बढ़ा जलस्तर, टापू में फंसे ब्यक्तियों को निकाला
करीब साढ़े आठ बजे लगभग टीम को सूचना मिली कि नेपाली फार्म में सांग नदी में कुछ ब्यक्तियों की टापू में फंसे हैं। डीप डाइविंग टीम शीघ्र ही घटना स्थल के लिए रवाना हुई। उस जगह की रेकी की गई। इसके बाद राफ्ट को सांग नदी में उतारकर टापू तक पहुंचे। फंसे ब्यक्तियों एक महिला व 3 पुरुष को लाइफ जैकेट पहनाई गयी व सभी को सुरक्षित स्थान में लाया गया।
टीम में एसआई कवीन्द्र सजवाण, किशोर कुमार, संदीप सिंह, अनूप सिंह, रविन्द्र सिंह, दीपक जोशी, अमित कुमार, दबास आदि मौजूद रहे।

रायवाला में चल रहा था खनन का अवैध खेल, पुलिस ने एक जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली को किया सीज

देहरादून जनपद के रायवाला थाने में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बिना नंबर की जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया है।

थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि गौहरी माफी रायवाला क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक बिना नंबर की जेसीबी से खनन कर खनन सामग्री को ट्रैक्टर ट्राली में भरा जा रहा था। पुलिस ने मौके पर जेसीबी चालक से कागजात मांगे, पर चालक मौके पर वाहन संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज किया है।