कनक धनाई ने विजेताओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता कनक धनाई द्वारा पॉवर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग और मिस्टर व मिसेज नार्थ इंडिया प्रतियोगिताओं के विजेताओं को देहरादून रोड स्थित उजपा कार्यालय में सम्मानित किया गया।
बता दें कि बीते दिनों में श्री भरत मंदिर परिसर में पावर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग और मिस्टर व मिस नार्थ इंडिया की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिसमें उक्त विजेताओं ने खिताब अपने नाम किये थे। इसी परिपेक्ष्य में उजपा ऋषिकेश द्वारा इन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पॉवर लिफ्टिंग के विजेता परमवीर सिंह, शिवम कोहली, पॉवर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग के विजेता सार्थक थपलियाल, पूजा भट्ट, पूजा पयाल, बॉडी बिल्डिंग के विजेता विशाल मौर्य को उजपा की ओर से सम्मानित किया गया जिसमें से सार्थक थपलियाल और पूजा भट्ट को मिस्टर एवं मिसेज नार्थ इंडिया का खिताब मिला था।
इस मौके पर मेंटर प्रवीण सिंह सजवाण पॉवर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग, शिवम बिड़ला बॉडी बिल्डिंग, अर्जुन गुलाटी पॉवर लिफ्टिंग समेत उजपा के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।

कनक धनाई ने शुरु किया प्रचार, कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की

उत्तराखंड जन एकता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कोविड नियमों का पालन करते हुए ऋषिकेश विधानसभा सीट से उजपा के प्रत्याशी कनक धनाई के नेतृत्व में आज चुनाव प्रचार प्रारम्भ कर दिया गया।
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा इसी माह 8 जनवरी को अचार सहिंता लागू कर दी गई है और उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं। बहुत कम समय चुनाव के लिए रह गया है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही पार्टी उजपा ने कोविड नियमों का पालन करते हुए ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत रायवाला से चुनाव प्रचार प्रारंभ कर दिया।
मौके पर सत्य नारायण मंडल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, विकाश डंगवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रतूड़ी, दीपक चौहान, लखपत सिंह रावत, गौरव सिंह, अजय चमोली, अमन रावत समेत अन्य उजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अचानक सेवाओं से हटाने पर कर्मचारियों का हंगामा, कनक धनाई ने संभाली कमान

शनिवार को ऋषिकेश एम्स परिसर में एम्स प्रशासन मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा। उत्तराखंड जनएकता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवम ऋषिकेश विधानसभा सीट से प्रत्याशी कनक धनाई, निष्काषित 98 कर्मचारियों समेत सैकड़ों की संख्या में लोग एम्स परिसर में एकत्र हो विरोध के नारे लगाने लगे।
बता दें कि एम्स में रोजगार में भ्रष्टाचार एवम इलाज में अव्यस्थाओं को लेकर लोग आए दिन परेशान रहते हैं। एम्स से त्रस्त कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से एम्स प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। ऐसे में 98 कर्मचारियों को एक साथ नौकरी से निकाल दिया गया, उपरोक्त सूचना जैसे ही धनाई तक पहुंची वे तुरंत 98 निष्काषित कर्मचारियों समेत एम्स प्रसाशन का घेराव करने पहुंच गए एवम कर्मचारियों को निकाले जाने के स्पस्टीकरण को लेकर नारेबाजी करने लगे। इतने में उजपा के तमाम समर्थक एवम इलाज कराने आये हुए लोग भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। लंबे समय की इंतज़ार के बाद जब कोई प्रतिक्रिया नही दी गई तो भीड़ प्रशासनिक कक्ष के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करने लगी। स्थिति अनियंत्रित होती देख मौके पर पुलिस बल भी पहुँच गया। काफी देर तक बातचीत का आश्वाशन देकर भी जब कोई बातचीत करने हेतु नही आया तो प्रदर्शन उग्र हो गया। पुलिस ने भी जब स्थिति हात से निकलती देखी तो भारी मात्रा में पीएससी बुलानी पड़ी। परिस्थिति को भांपते हुए मौके पर तहसीलदार समेत उप जिला प्रशाशन भी पहुंच गया।
इस मौके पर कनक धनाई ने कहा कि एम्स में रोजगार में हो रही दलाली, स्वास्थ्य सुविधाओं में अव्यवस्थाओं एवम पार्किग में मची लूट को लेकर हम लंबे समय से समाधान एम्स अभियान चला रहे हैं। ऐसे में जैसे ही निकाले गए कर्मचारियों में से ही किसी ने सूचना दी कि टीडीएस कंपनी द्वारा 98 अटेंडेंट को एक साथ हटा दिया गया है तो हम सभी निष्काषित कर्मचारियों के साथ सुबह ही एम्स प्रशासन से जवाब मांगने आ गए। परंतु हमे बस लटकाया जा रहा है कोई संतोषजनक निष्कर्ष नहीं निकाला जा रहा, आवाज को दबाने हेतु पुलिस बल का सहारा लिया जा रहा है। परंतु हम सभी लोग बिना अपना हक लिए यहां से हटने वाले नहीं हैं।
एम्स प्रशासन की ओर से कार्यवाही हेतु 1 हफ्ते का समय मांगा गया है तथा यह निश्चित हुआ है कि 30 जनवरी तक 98 की अटेंडेंट की तनख्वाह यथावत मिलती रहेगी तथा निकाले गए अटेंडेंट को टीडीसी कंपनी उत्तराखंड में किसी भी विभाग में रोजगार मुहैया कराएगी।
मौके पर गुरुमुख सिंह, सोम अरोड़ा, हिमांशु पंवार, चंद्रकांत कलूडा़, रवि कलूडा़, शिवम प्रजापति, अभिषेक शर्मा, शिव प्रसाद रतूड़ी, नितिन पोखरियाल, अभिषेक रावत, निखिल वर्मा, सचिन सेमवाल समेत उजपा के तमाम कार्यकर्ता तथा इलाज कराने आये लोग एवम उनके परिजन प्रदर्शन में मौजूद रहे।

चुनाव की घोषणा से पहले कनक धनाई ने दिखाई ताकत

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के संस्थापक सदस्य और विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश सीट से प्रत्याशी कनक धनाई द्वारा आज विशाल परिवर्तन कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें ऋषिकेश विधानसभा की सड़कों पर हज़ारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

बता दें कि बुधवार का पूरा दिन बरसात भरा रहा, पूरी बाइक रैली में बूंदा बांदी देखने को मिली, इसके बावजूद रैली में आए कार्यकर्ताओं एवम समर्थकों में भरपूर उत्साह देखने को मिला। युवा, वरिष्ठ सभी लोगों की हाजिरी रैली में देखने को मिली। जिसमे महिलाओं की विशेष सहभागिता रही। कनक धनाई ज़िंदाबाद एवम चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर के नारों से यात्रा गुंजायमान रही।
रैली हाट ग्राउंड रायवाला से प्रारंभ होकर नेपालीफार्म होते हुए छिद्दरवाला के लिए रवाना हुई, तत्पश्चात वहां से वापस मुड़कर गुमानिवाला माया मार्केट एवम मनसा देवी बायपास से होते हुए देहरादून रोड पहुची। वहीं, इंद्रमणि बडोनी चौक में बडोनी की मूर्ति में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। उजपा कार्यालय समीप रामा पैलेस ऋषिकेश में रैली संपन्न हुई। कनक धनाई के संबोधन के पश्चात परिवर्तन कावड़ यात्रा का औपचारिक रूप से समापन हुआ।

स्पीकर के कैंप कार्यालय का घेराव करने पहुंचे जन एकता पार्टी के 33 अरेस्ट

बैराज रोड स्थित स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय का घेराव करने जा रहे उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता कनई धनाई सहित 33 समर्थकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सभी को आईडीपीएल चैकी लाया गया। अरेस्ट लोगों में 11 महिलाएं भी शामिल रहीं। बता दें कि पिछले 14 दिनों से नेपाली फार्म तिराहा पर कनई धनई विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक पर 14 सवालों को लेकर धरना दे रहे थे।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार, आज कनक धनाई अपने समर्थकों के साथ कैंप कार्यालय विस अध्यक्ष पहुंचे। कोतवाली पुलिस की ओर से इन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। आंदोलन कर रहे सभी लोगों ने स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद बैरिकेडिंग तोड़ने का असफल प्रयास किया। तभी पुलिस ने कनक धनाई सहित 33 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

इनकी हुई अरेस्टिंग
सोम अरोड़ा, गुरमुख सिंह, राजेश कुमार सोनी, दीपक चैहान, मोहन सिंह सती, संदीप, मनीष रावत, विकास सिंह असवाल, नरेंद्र गुसाई, राम सिंह, कपूर सिंह धनाई, विशाल वर्मा, सूरज यादव, किशन सिंह, अरविंद भट्ट, धीरज सिंह, अमित रावत, शान सिंह रागढ़, हिमांशु पंवार, अंकित बिश्नोई, नितिन पोखरियाल, रोशनी धनाई, हीमा देवी, विमला देवी, रेखा देवी, स्वाति नेगी, सुमित्रा राणा, निर्मला देवी, सावित्री देवी, सुनैना कंडियाल, मनु रावत, पुष्पा देवी।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.