11 दिवसीय शिवपुराण कथा का शुभारंभ

खदरी खड़कमाफ में 11 दिवसीय शिवपुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ। पहले दिन कथा वाचक शिवस्वरूप नौटियाल ने शिवपुराण के महत्व के बारे में बताया।
शुक्रवार को शिवपुराण कथा के शुभारंभ अवसर पर ढोल दमाऊ की थाप पर क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई। उसके बाद कलश स्थापना कर कथा का शुभारंभ किया गया। कथा संचालक विनोद जुगलान ने बताया कि आठ वर्षों से हर साल होने वाली यह कथा 29 जुलाई से आठ अगस्त तक 3 बजे से 6 बजे तक ग्यारह दिन तक चलेगी। कथा विश्राम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
कथा के पहले दिन कथा वाचक वैष्णवाचार्य पंडित शिव स्वरूप नौटियाल ने कहा कि कथा श्रवण मात्र से ही मनुष्य के पाप धुल जाते हैं। कथा का श्रवण कर इसका अनुशरण करने वाला मोक्ष की प्राप्ति करता है। इस मौके पर विकास थपलियाल, प्रभु दत्त कोठियाल, जय सिंह चौहान, प्रेमलाल कुलियाल, रोहित, मीना कुलियाल, आरती, शशि भट्ट, आशा भट्ट, अनिता रावत, विजय लक्ष्मी, संतोषी सिलस्वाल, राजी भंडारी, रजनी बलूनी, सांवला देवी, जशोदा नेगी, अनिता पंत, मंजू पंत, उर्मिला रावत, सविता बलूनी, कविता नेगी, नीमा रावत, कांता तिवाड़ी, मीरा पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

खदरी खड़कमाफ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, लोगों ने उठाया लाभ

न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ में समाज कल्याण विभाग के द्वारा एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने की। शिविर में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशनों की जानकारी दी गई और पात्र व्यक्तियों के द्वारा आवेदन पत्र भी जमा किए गए।
शिविर में खाद्य एवं पूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड से जुड़ी समस्या का निराकरण भी किया गया। उद्यान विभाग के द्वारा ग्रामीणों को सब्जियों के बीज वितरण किए गए। तहसील ऋषिकेश में उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा आय प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आदि को बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों प्रमाण पत्रों की जानकारी भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्रामीणों को मौके पर ही परिवार रजिस्टर की नकल पेंशन हेतु प्रस्ताव प्रदान किए गए।।
कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी, सहायक खंड विकास अधिकारी जेएम रावत, एसएल जोशी सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप, डीएन उपाध्याय, रजत, मुकेश कुकरेती, धर्मेंद्र कंडारी, अजय पांडे, विकास दुमका श्रीकांत रतूड़ी, बीना चौहान ,प्रमिला चंदोला, समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल, जीतराम थपलियाल आदि मौजूद रहे।