कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया

कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दो सियासी दलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता और कोविड नियमों के अनुपालन में कार्रवाई की गई। इसके तहत श्यामपुर फाटक से नीचे श्यामपुर खदरी रोड पर वार्ड नंबर एक खदरी खड़क माफ सड़क मार्ग पर सार्वजनिक संपत्ति विद्युत पोल और हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मंसा देवी फाटक के पास जंगलात चौकी को जाने वाले मार्ग पर स्थित विद्युत पोल पर दो अलग-अलग राजनीतिक दलों का चुनाव संबंधी बोर्ड लगा पाया गया। लिहाजा कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति पर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार प्रसार के मामले में उत्तराखंड लोक संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 2003 के तहत अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

बाइक और मोबाइल की लूट करने वाले युवक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने बाइक और मोबाइल लूट के आरोप में ऋषिकेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को राजेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी गली नंबर 14 शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निर्मल आश्रम के पास से दो अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक और मोबाइल लूट लिया है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जयराम आश्रम तिराहे से दो युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि हत्थे चढ़े युवकों की पहचान सुजल जाटव पुत्र देवेंद्र जाटव निवासी जाटव बस्ती, ऋषि प्रसाद पुत्र भुलाई प्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। बताया कि दोनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, सचिन कुमार शामिल रहे।

संयुक्त कार्रवाई में चेन स्नेचिंग गैंग का शातिर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग गैंग के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस समेत लूटी हुई चेन बरामद की है। जबकि वारदात में शामिल आरोपी का बेटा फरार चल रहा है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक भट्टोवाला, श्यामपुर निवासी मनीष व्यास पुत्र स्व. दिनेश व्यास ने शिकायत दर्ज करायी थी कि 14 अक्तूबर को उनकी मां विजयलक्ष्मी व्यास घर से शादी समारोह में शामिल होने रायवाला गई थी। वे शादी से शाम के समय पैदल ही घर वापस आ रही थी। इसीबीच भट्टोवाला प्राइमरी स्कूल के समीप पीछे से बाइक में सवार दो लोगों ने उनके गले से सोने की चेन झपटी और धक्का देकर फरार हो गए। बदहवास हालत में घर पहुंची मां ने घटना की जानकारी दी।
मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आसपास लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गढ़ी श्यामपुर तिराहे के पास एक आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से महिला से छीनी गई सोने की चेन, देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी की पहचान इरफान पुत्र स्व. असगर अली निवासी ग्राम शिवदासपुर, रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, यूपी के रूप में करायी है। बताया कि वारदात में शामिल आरोपी का पुत्र दानिश फरार है। ये लोग वर्तमान में ज्वालापुर, हरिद्वार में रहते हैं।

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान, मिली सफलता

कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 45 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैघ रूप से शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया। गुरूवार शाम मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर रेलवे फाटक पर एक कार को चेकिंग के लिए रोक लिया। पुलिस को देख चालक सकपका गया। उसने खदरी रोड पर कार को दौड़ा दिया। पहले से सर्तक पुलिस ने कार का पीछा करने प्रयास किया। इस दौरान कार चालक बलजीत फार्म खदरी स्थित एक घर के बाहर कार को खड़ा भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को धर लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की 12 पेटी बरामद की। आरोपी अमित गोस्वामी उर्फ सोनू पुत्र स्व. केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी अदिति विहार, गली नंबर 2, खदरी रोड श्यामपुर की निशानदेही पर एक घर से 14 पेटी शराब पकड़ी। जहां से उसका साथी पहले फरार हो चुका था। जिसकी पहचान उसने धनपाल नेगी स्व. भीम सिंह नेगी निवासी बलजीत फार्म, श्यामपुर के रूप में कराई है। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि फरार आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में ऋषिकेश में मुकदमें पहले भी दर्ज हैं।

19 पेटी शराब के साथ दो धरे
कोतवाली पुलिस ने शराब ने शुक्रवार को 19 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। जिस पर पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भैरव मंदिर चंद्रभागा के पास एक लग्जरी कार को रोका। जिसमें शराब बरामद की गई। आरोपियों की पहचान बृजेश त्रिपाठी, पुत्र राजकुमार त्रिपाठी और संदीप शर्मा पुत्र फेरू दत्त शर्मा निवासी जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार के रूप में हुई है।

प्रतिबंध के बावजूद इन छह दुकानों को खोलने पर संचालक पर मुकदमा दर्ज

कोतवाली पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करते हुए, पूजा सामग्री, मोबाइल, बिस्तर, इजी डे, गाड़ियों की सजावट व मोटर रिपेयरिंग की दुकान खोलने पर छह संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान छह दुकानें संचालित हो रही थी। उनके खिलाफ मुकदमें की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मुकदमा वंशिक मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के संचालक बलराम पुत्र रविन बैरागी निवासी मायाकुंड ऋषिकेश, निसार बिस्तर भंडार के संचालक निसार अहमद पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी भरत मंदिर मार्ग ऋषिकेश, राम सिंह एंड संस के संचालक विजय कुमार पुत्र राम सिंह निवासी गली नंबर 7 प्रसाद हॉस्पिटल के सामने ऋषिकेश, इजी डे के संचालक मुकेश प्रसाद पुत्र रमेश चंद निवासी गली नंबर 14 आदर्श ग्राम ऋषिकेश, पूजा सीट कवर व कार श्रंगार के संचालक शेखर श्रीवास्तव पुत्र बलदेव श्रीवास्तव निवासी गली नंबर 2 गंगा नगर ऋषिकेश और आरके सुरी एंड कंपनी के संचालक प्रवीण कुमार पुत्र ब्रहम पाल निवासी गली नंबर 4 मॉडर्न स्कूल के पास ऋषिकेश के खिलाफ किया गया है।

परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगा धरने पर बैठा एक पक्ष की दूसरे पक्ष से हुई नोंकझोंक

परिवहन विभाग के ऋषिकेश कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगा तथा दलाली प्रथा को बंद करने की मांग को लेकर एक पक्ष के दो लोग कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठे। मगर, वहां दूसरे पक्ष के चार लोग भी आ धमके और देखते ही देखते वहां दोनों पक्षों में नोंकझोंक हो गई। मौंके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लिया। शाम को दूसरे पक्ष के चार लोगों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया, जबकि पहले पक्ष के दो लोगों ने निजी मुचलके पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया।

आज सुबह करीब दस बजे एआरटीओ कार्यालय के बाहर एक पक्ष के दो लोग संजीव पुत्र मेहर रावत निवासी गंगागनर और गौरव राजपूत पुत्र विजय राव निवासी ढालवाला धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि एआरटीओ कार्यालय में दलाली प्रथा बंद होनी चाहिए। साथ ही मोटर चालक स्कूल को एआरटीओ कार्यालय से संरक्षण प्राप्त है। तभी दूसरे पक्ष के चार लोग अमरजीत पुत्र जरनैल सिंह निवासी गोविंदनगर, उमेश चैहान पुत्र राम कुमार चैहान निवासी बनखंडी, प्यारेलाल जुगरान पुत्र पुरूषोत्तम निवासी सोमेश्वर नगर, विक्रांत पुत्र तरसेम वहां पहुंचे। दूसरे पक्ष को इन लोगों का कहना था कि धरने पर बैठे लोग एआरटीओ कार्यायल में आने वाले लोगों को धमका रहे हैं। काफी नोंकझोंक के बीच पुलिस भी पहुंची। सभी हंगामा कर रहे छह लोगों को कोतवाली लेकर आई। यहां चार को शांतिभंग में चालान कर रिहा कर दिया गया, जबकि संजीव और गौरव ने जमानत लेने से इंकार कर दिया।

25 पेटी अंग्रेजी शराब को लग्जरी कार में ला रहे थे तस्कर, पुलिस ने जब्त की

नया साल 2021 के लिए ऋषिकेश में सप्लाई करने को एक लग्जरी वाहन में अंग्रेजी शराब की पेटियां लाई जा रही थी। मगर, पुलिस ने चेकिंग कर रोका, तो वाहन चालक व उसके साथी ने वाहन को लक्कड़ घाट की ओर दौड़ा दिया और कच्ची रोड पर गाड़ी लाॅकी कर जंगल की ओर भाग निकले। पीछा करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन का लाॅक खोला तो 25 पेटी अंगे्रेजी शराब बरामद हुई।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि फरार आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं, लग्जरी वाहन होंडा सिटी को मोटर व्हीकल अधिनियम में सीज किया गया है। बताया कि बरामद शराब की कीमत डेढ़ लाख रूपए की करीब है।

ऋषिकेशः सैमसंग शोरूम में हुई चोरी में अंतरराष्ट्रीय कटवा गैंग का हाथ, खुलासा

ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर सैंमसंग मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पकड़े गए तीन आरोपी कटवा गैंग के हैं, जबकि तीन ही पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। मगर, पुलिस के अनुसार उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि सात मार्च 2020 को मानव जौहर के सैंमसंग स्मार्ट प्लाजा में अज्ञात लोगों ने चोरी की थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की थी। कोतवाल रितेश ने आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी निजामुद्दीन उर्फ गंगा पुत्र हलीम मियां निवासी ग्राम मवाही पोस्ट व थाना घोड़ासन पूर्वी चंपारण बिहार, मिथुन कुमार पुत्र राम आशीष महत्व निवासी नक्कड देही थाना नक्कड देही जिला पूर्वी चंपारण बिहार, मनोज कुमार पुत्र योगेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम बिशनपुर अठ्ठमचहान थाना झरोकर जिला पूर्वी चंपारण बिहार के रूप में कराई है, जबकि फरार आरोपयिों में नईम निवासी घोड़ासन बिहार, इंके निजाम निवासी घोड़ासन बिहार, राकेश उर्फ मोटानिवासी घोड़ासन बिहार शामिल है। कोतवाल ने बताया कि कटवा गैंग खतरनाक चोर गिरोह में आता है, बिहार घोड़ासन में इनके 100 गैंग कार्यरत है। एक गैंग में करीब छह लोग होते है। यह देशभर में मोबाइल स्टोर को निशाना बनाते है।

आरोपियों से बरामद हुआ सामान
’देसी तमंचा 315 बोर’, ’दो जिंदा कारतूस’ (आरोपी निजामुद्दीन से), ’3 (तीन) मोबाइल फोन’ (घटना से संबंधित), ’लोहे का बड़ा संब्बल’, ’स्कार्पियो गाड़ी।

साइबर एक्सपर्ट आरक्षी कमल जोशी ने 98 हजार की रकम कराई वापस

कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति को लिंक भेजकर पेटीएम के माध्यम से निकाली गई 98 हजार रुपये की धनराशि को पुलिस की साइबर सेल ने वापस कराया। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मदन पाल सिंह निवासी द्वितीय-89 टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश ने लिखित शिकायत की थी। इसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें लिंक भेज कर स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के खातों से लगभग 98 हजार रुपये निकाल लिए हैं। मामले को गंभीर पाते हुए कोतवाल रितेश शाह ने साइबर अपराध के अनावरण के लिए आरक्षी कमल जोशी को जांच सौंपी। कमल जोशी ने दोनों बैंक के खातों का स्टेटमेंट प्राप्त कर उक्त धनराशि के संबंध में जानकारी घ्हासिल घ्की। जिसे अज्ञात व्यक्ति ने पेटीएम के माध्यम से अलग-अलग तीन बैंकों में स्थानांतरण कर दिया था। उन्होंने तत्काल साइबर थाने की मदद से उक्त खातों पर गई धनराशि पर रोक लगाई गई और उक्त धनराशि को वापस कराया।