मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार, एम्स की लाईब्रेरी से किया था चोरी

कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिकायकर्ता इति जैन पुत्री डॉक्टर पंकज जैन निवासी न्यू आवास विकास जेवी जैन डिग्री कॉलेज रोड, सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी एमीबीबीएस अंतिम वर्ष एम्स, ऋषिकेश ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसका और एक अन्य का मोबाइल एम्स की लाइब्रेरी से अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। छानबीन के बाद संदिग्ध की पहचान की गई। जिसे यूपी के बरेली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को मोबाइल चोर की पहचान वीरपाल पुत्र ओमपाल सुमन निवासी ग्राम सेमी, खेड़ी बहेड़ी देवरनिया, बरेली यूपी के रूप में कराई है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि चोरी का माल बरामद होने पर धारा 411 की भी बढ़ोत्तरी की गई है।

पुलिस ने बाइक चोरी करने और जलाने के आरोपी को किया गिरफ्तार

बाइक चोरी करने और जलाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक गत 28 नवंबर को मुखर्जी मार्ग मेन बाजार निवासी मोहित शर्मा ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी थी। यहीं नहीं शुक्रवार को रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी ने उनकी बाइक फूंकने की शिकायत पुलिस से की थी। दोनों ही मामले में आरोपी शुभम कुमार निवासी शांतिनगर, ऋषिकेश ने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने बताया की आरोपी स्मैक पीने का आदी है।

कृष्णानगर कॉलोनी तिराहे के पास शव मिलने से सनसनी

कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल गोल चक्कर, कृष्णानगर कॉलोनी तिराहे के पास गुरूवार सुबह लड़की बीनने जंगल में जारी महिलाओं ने एक युवती का शव देखा। जिसके बाद महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल, कोतवाल रवि सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे के लिया। पुलिस ने युवती के पास एक ट्रेन का टिकट बरामद किया। टिकट हरिद्वार से बना हुआ था, जिसमें जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा तक सफर लिखा मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया टिकट सिंतबर माह का है, जो कि कैंसिल हो चुका है। युवती की उम्र 22 से 25 वर्ष के साथ आसपास होगी। टिकट में युवती का नाम आरती भोई 28 अंकित है। युवती के गले में पड़ी चुन्नी के आधार पर मामला सुसाइड लग रहा है। बताया कि हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मौके पर फोंरेसिक लैब की टीम को बुलाया गया। मौके पर टीम ने अहम साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द युवती की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

दो से तीन दिन पुराना हो सकता है शव
पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना है, मृतका युवती के शरीर पर कहीं पर चोट का निशान भी नहीं मिला। उसके शरीर पर कीड़े भी पड़ चुके हैं।

भारी वाहनों को लेकर कोतवाल ने दिए निर्देश

शहर के अंदर सुबह आठ से रात नौ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नो पार्किंग क्षेत्रों में तिपहिया वाहन सवारियों का उतार और बैठा नहीं सकेंगे। नियमों के उल्लंघन पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
सोमवार को कोतवाल रवि सैनी ने बस, ऑटो-विक्रम, ट्रक संचालक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अहम सुझाव मांगे। कोतवाल ने बताया कि सुबह आठ से रात नौ बजे तक भारी वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा गढ़वाल मोटर परिवहन की आने-जाने वाली बसों की आईएसबीटी से बाईपास मुनिकीरेती से आवाजाही होगी। त्रिवेणीघाट चौक के पास विक्रम और ऑटो स्टैंड पर एक समय में दो-दो विक्रम और ऑटो रहेंगे। नटराज चौक से चलने वाले ऑटो रेलवे रोड होकर घाट चौक, दून तिराहा होते वापस नटराज चौक पर रुकेंगे। घाट चौक से लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा तक तिपहिया वाहन बीच मार्ग पर नहीं रुकेंगे। नो पार्किंग क्षेत्र में सवारियां उतारने और चढ़ाने पर सख्त कार्रवाई होगी। जयराम आश्रम के पास टैक्सी स्टैंड पर गाड़ियां दीवार से सटाकर खड़ी की जायेगी। ई-रिक्शा पुरानी चुंगी के कोहली मार्केट से बाहर आयेंगे। बैठक में टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष विजयपाल रावत, विजेन्द्र कंडारी, रमेश सिंह, उमेश चौहान, अनुपम भाटिया, अशोक ग्रोवर आदि शामिल रहे।

ठगी के आरोपी दो सगे शातिर भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस के मुताबिक दो माह पूर्व डबल सिंह रावत निवासी पुत्र स्व. उत्तम सिंह रावत निवासी ग्राम व पोस्ट गंगा भोगपुर, चीला, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि ऋषिकेश बाजार में दो व्यक्तियों ने उनसे एक डॉक्टर का पता पूछा। इसी दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने अपने आप को वृंदावन का पुरोहित बताकर धोखे से उनके बैग में रखे 32 हजार रूपये की रकम व कागजात लेकर फरार गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसीबीच घटनास्थल के आसपास के 35 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज गहनता से खंगाली। साथ मुखबिर तंत्रों को भी सक्रिय किया गया। मामले पुलिस को गुरूवार को सफलता मिली, मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को पुलिस ने धर लिया। पुलिस हिरासत में आरोपियों ने धोखाधड़ी करने का जुर्म कबूला। वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान अमजद और कबीर अंसारी दोनों पुत्र मोहिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती जिला गोड़ा, झारखड के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें जेल भेजा गया है।

महिला से ठगी में भी थे ये शामिल
पुलिस ने दो माह पूर्व चोपड़ा फार्म, ग्राम खदरी निवासी चंदा सिलस्वाल पत्नी दीपक के साथ हुई ठगी के मामले का भी खुलासा किया।बताया कि दोनों भाई इस घटना में भी शामिल थे, उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया।

लोगों की समस्या का समाधान करने के बहाने ठगते थे आरोपी
पुलिस पूछताछ में दोनों भाईयों ने बताया कि पैसे कमाने के चक्कर के साधुओं के तरीके अपना लेते और समस्या का समाधान करने के बहाना बनाकर धोखा देकर उनका पैसा और ज्वेलरी लेकर फरार हो जाते है। इसी तरह तीन दिन पूर्व भी ऋषिकेश बाजार में एक बुर्जुग को धोखा दिया था।

कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले शातिर ठग पुलिस गिरफ्त में

कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि शिवा पुत्र स्व. वीरेंद्र ठाकुर निवासी सुभाष नगर, बनखंडी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 नवंबर को वे बैंक में पैसा जमा करवाने के लिए गए थे। इस बीच अजनबी लोगों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया और रूमाल के अंदर कागज की गड्डी हाथ में थमा दी। बताया कि उनसे शातिर ठगों ने 30 हजार रुपये ठग लिए। तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर एसओजी की टीम के साथ संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी। इस दौरान उक्त बैंक और आसपास के करीब 35 सीसीटीवी कैमरों की डिटेल चेक की गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पुलिस ने बस अड्डे के पास गोपाल नगर के पीछे ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हिरासत में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान शिवकुमार पुत्र रनछोड़ भाई निवासी पालईया रोड, रेलवे पटरी के सामने, डहग्राम, गांधीनगर, गुजरात, सोमनाथ पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम नगली, मेहनाज, नागल, सहारनपुर, यूपी हाल निवासी दोनों रुड़की, सुरेंद्र कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी ग्राम बगेड़ी, रविदास मंदिर सिविल लाइन, रुड़की के रूप में हुई है। आरोपी शिवकुमार पर पहले भी कोतवाली में ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

तहसीलदार के ड्राइवर और दिल्ली के टैक्सी चालक का विवाद थाने में पहुंचा

कोतवाली पुलिस के मुताबिक टिहरी जनपद के जाखणीधार तहसील में तैनात तहसीलदार के सरकारी ड्राइवर दौलत राम नैथानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वे सरकारी वाहन से हरिद्वार जा रहे थे। इसी बीच तहसील रोड स्थित गौरा देवी चौक पर मामूली विवाद में दिल्ली नंबर की टैक्सी डीएल12सी 5877 के चालक ने उन पर धारधार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। साथ ही लात घूसों भी मारे।
वहीं, इस मामले में टैक्सी चालक सर्वेंद्र रावत ने भी आरोप लगाया कि दोनों गाड़ियां आपस में टच हो गई थी। जिस वजह से विवाद हुआ। प्रशासन की हनक दिखाते हुए तहसीलदार के ड्राइवर ने 20 से 30 लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।
कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष कोतवाली में पहुंचे। उनकी शिकायत पर जांच की जा रही है।

युवती ने युवक पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, 19 वर्षीय एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उसकी पहचान राहुल रावत निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर से हुई थी। आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ने उसे शादी करने का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। मगर, अब शादी करने से इंकार कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

एमडीडीए की कार्रवाई, सरकारी मुकदमा दर्ज

विवादित जूता घर प्रकरण ने अब एक नया मोड़ आया है, एमडीडीए ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने तहरीर के आधार पर लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही मौके पर जूता घर को तोड़ने के दौरान जो भी व्यक्ति, संस्थाएं और राजनीति व्यक्ति मौजूद रहा है, उनकी जांच करने की बात सामने आ रही है। इस कार्रवाई के बाद नगर के कुछ लोगों में खलबली मची रही। सूत्रों के मुताबिक उन्हें अब पुलिस कार्रवाई का डर सताने लगा है।

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में विवादित जूता घर को तोड़ने में जितनी तेजी दिखाई गई उतनी ही तेजी से एमडीडीए ने भी एक्शन ले लिया है। एमडीडीए के अवर अभियंता अनुज कुमार पांडे की तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि यह मुकदमा अभी अज्ञात के खिलाफ हुआ है, मगर पुलिस जल्द ही सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर नाम का खुलासा कर सकती है।

गौरतलब है कि एक कार्यक्रम में त्रिवेणी घाट जूता घर को लेकर एमडीडीए के अधिकारियों को चेतावनी दी गई थी। इसके बाद स्थानीय पार्षद रीना शर्मा ने एमडीडीए, विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसको तोड़ने के बजाय लॉकर के रूप में परिवर्तित करने की मांग की थी। उनका तर्क था कि लाखों रुपये की लागत से बने सरकारी निर्माण को एकाएक ध्वस्त करना उचित नही है। ऐसे में इसका सदुपयोग अन्य कार्य में किया जा सकता है। मगर स्थानीय लोगों का आरोप है कि एकाएक रात्रि के समय इस जूता घर को अपनी सस्ती लोकप्रियता के चलते जेसीबी की मदद से तुड़वा दिया गया। जिसके बाद इस मामले में एमडीडीए की ओर से कड़ी नाराजगी जताई गई थी। बीते रोज एमडीडीए के अवर अभियंता अनुज कुमार पांडे ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी, वही पुलिस ने भी अज्ञात के खिलाफ लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब जूता घर तोड़ने के दौरान जो भी व्यक्ति वहां मौजूद रहा, उस पर पुलिस की क्या कार्रवाई होती है, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।

मिशन मर्यादा के तहत ऋषिकेश में तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस के मिशन मर्यादा के तहत तीर्थनगरी में आज पहला मामला देखने को मिला। जब एक अधेड़ सहित तीन लोग गंगा तट पर हुक्का व मदिरा का सेवन करते पाए गए। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर जेल भेजा है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि त्रिवेणी घाट परिसर में हुक्का पीने पर 03 व्यक्तियों के विरुद्ध, आपदा प्रबंधन अधिनियम, कोटपा अधिनियम व उत्तराखंड राज्य महावारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया कि कार्रवाई त्रिवेणी घाट चैकी इंचार्ज उत्तम रमोला की ओर से की गई।

उन्होंने आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय देवेंद्र पुत्र एनएन शर्मा निवासी घासा रोड निकट वाल्मीकि मंदिर, मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, 27 वर्षीय आनंद पुत्र रामवीर सिंह निवासी गोपाल नगर नजफगढ़ थाना बाबा हरिदास नगर दिल्ली और 65 वर्षीय अमर सिंह पुत्र दिलावर सिंह निवासी 500 स्वामी बाड़ा मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के रूप में कराई है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.