पुलिस ने हुड़दंग मचा रहे चार पर्यटकों को पकड़ा

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत क्षेत्र के विभिन्न घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गश्त की। इसी बीच राधेश्याम घाट पर नशे में धुत कुछ लोग उत्पात मचाते नजर आए। मौके पर पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे चार लोगों को पकड़ लिया।

लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने हुड़दंगियों की पहचान नितिन पुत्र होशियार सिंह निवासी राधाविहार मंडोली शाहदरा दिल्ली, विष्णु पुत्र वेदप्रकाश निवासी नंदनगरी, रोहताशनगर शाहदरा दिल्ली, अजयकुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी मीतनगर, शाहदरा दिल्ली, गोविन्द पुत्र मुन्नालाल निवासी प्रतापनगर, शाहदरा दिल्ली के रूप में कराई है। बताया कि सभी के खिलाफ पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम में कांस्टेबल दीपक, सुवर्द्धन, गोताखोर भवानन्द आदि शामिल रहे।

हुड़दंग मचा रहे पर्यटकों को पुलिस ने सिखाया सबक

लक्ष्मणझूला क्षेत्र के राधेश्याम घाट पर नशे में हुड़दंग मचा रहे छह पर्यटकों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ऐक्ट में चालान के बाद सबक सिखाने के लिए उनसे घाटों की सफाई भी करवाई। पुलिस के इस अनूठे कार्य को स्थानीय लोगों ने सराहा।
मिशन मर्यादा के तहत पुलिस टीम गंगा घाटों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गश्त कर रही थी। इसी बीच राधेश्याम घाट पर नशे में धुत्त कुछ युवक उत्पात मचाते नजर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस ऐक्ट में चालान कर अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
पुलिस ने हत्थे चढ़े हिमांशु पुत्र दिवाकर, एलन पुत्र मैथ्यू, अभिषेक पुत्र मुकेश, आशीष पुत्र रामकुमार निवासी शामली, उत्तर प्रदेश, मोहित कुमार पुत्र नरेश कुमार, सोमबीर पुत्र धनवीर निवासी ग्राम नूरपुर, पानीपत, हरियाणा से क्षेत्र के घाटों की सफाई कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस टीम में कांस्टेबल दीपक, बीरेंद्र कुमार, अनुराग, भवानंद आदि शामिल रहे।

लक्ष्मणझूला पुलिस ने गंगा तट पर शराब का सेवन करने पर सात लोगों का काटा चालान

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर संतसेवा घाट तथा राधेश्याम घाट से सात पर्यटकों का चालान किया है।

पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम को गस्त व चेकिंग के दौरान संत सेवाघाट तथा राधेश्याम घाट पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे सात व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

पुलिस ने आरोपियों के नाम मनोज कुमार निवासी साहपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, सुभाष निवासी ग्राम जलालपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, उमेश कुमार निवासी बुलंदशहर जिला बुलंदशहर, मौला वर्मा निवासी ग्राम पिसावा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, भारत सिंह निवासी सरोजिनी नगर दिल्ली, भुवन निवासी हुमायूंपुर दिल्ली और जॉनी निवासी हुमायूंपुर दिल्ली के रूप में कराई है।

रामझूला घाट पर हुड़दंग मचाने वाले चार पर्यटकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत राम झूला घाट पर हुड़दंग मचाने वाले चार पर्यटकों को गिरफ्तार कर चालान किया है।

पुलिस के अनुसार, गंगा के किनारे स्थित घाटो पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गस्त कर निगरानी कर रही है। आज गश्त के दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने रामझूला घाट पर हुड़दंग कर रहे चार लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान जसविन्दर सिंह निवासी उदयविहार नई दिल्ली, कुलदीप सिंह निवासी टैगोर गार्डन नई दिल्ली, जसप्रीत सिंह निवासी तरनतारन रोड अमृतसर पंजाब और विक्रमजीत सिंह निवासी तेजनगर अमृतसर पंजाब के रूप में कराई।

रामझूला घाट पर शराब पीने पर दिल्ली के चार युवक अरेस्ट

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत राम झूला घाट पर हुड़दंग मचाने पर दिल्ली के चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए चालान की कार्रवाई की है।

प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि गंगा घाटों को सुरक्षित रखने और उसकी मर्यादा को बनाए रखने के लिए मिशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है।

बताया कि आज रामझूला पुलिस के समीप गंगा घाट पर पुलिस टीम ने गश्त की। इस दौरान चार युवक शबरा का सेवन करते और हुड़दंगी करते पाए गए। जिन्हें गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की गई है।

प्रभारी निरीक्षक ने आरोपियों की पहचान तरुण पुत्र सतपाल सिंह निवासी मुकेशनगर शाहदरा दिल्ली, नितिन कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार निवासी न्यूज़ चंद्रावल कमलानगर दिल्ली, मोहित कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी 28 अरूणानगर दिल्ली और कपिल सागर पुत्र भगवानदास निवासी जवाहर नगर कमलानगर दिल्ली के रूप में कराई है।

लक्ष्मणझूला में गंगा बीच पर हंगामा कर रहे सात लोग अरेस्ट

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत गोवा बीच पर हुड़दंग मचाने सात पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

लक्ष्मणझूला थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गोवा बीच पर कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे है। जिस पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान अभिषेक कश्यप पुत्र मोहन लाल कश्यप , लवी कुमार पुत्र अनिल कुमार, अभय कुमार पुत्र राजकुमार, मुकुल शर्मा पुत्र धर्मेंद्र शर्मा, निखिल चौधरी पुत्र जसवीर सिंह चौधरी सभी निवासी कस्बा सरधना,मेरठ यूपी और अभिषेक कुमार पुत्र कृष्ण जीत, अजय कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी मुजफ्फरनगर, यूपी के रूप में कराई है।

मिशन मर्यादा के तहत ऋषिकेश में तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस के मिशन मर्यादा के तहत तीर्थनगरी में आज पहला मामला देखने को मिला। जब एक अधेड़ सहित तीन लोग गंगा तट पर हुक्का व मदिरा का सेवन करते पाए गए। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर जेल भेजा है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि त्रिवेणी घाट परिसर में हुक्का पीने पर 03 व्यक्तियों के विरुद्ध, आपदा प्रबंधन अधिनियम, कोटपा अधिनियम व उत्तराखंड राज्य महावारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया कि कार्रवाई त्रिवेणी घाट चैकी इंचार्ज उत्तम रमोला की ओर से की गई।

उन्होंने आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय देवेंद्र पुत्र एनएन शर्मा निवासी घासा रोड निकट वाल्मीकि मंदिर, मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, 27 वर्षीय आनंद पुत्र रामवीर सिंह निवासी गोपाल नगर नजफगढ़ थाना बाबा हरिदास नगर दिल्ली और 65 वर्षीय अमर सिंह पुत्र दिलावर सिंह निवासी 500 स्वामी बाड़ा मित्राऊ, थाना बाबा हरिदास नगर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के रूप में कराई है।