कांग्रेस प्रत्याशी को आंदोलनकारियों ने दिया समर्थन

विधानसभा ऋषिकेश के अर्न्तगत नगर निगम ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी हॉल में आयोजित एक बैठक में आंदोलनकारियों ने कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला को आगामी विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने आंदोलनकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके आशीर्वाद रूपी समर्थन पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे। रमोला ने बताया कि राज्य बने हुए 20 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं परंतु आंदोलनकारियों को उसका हक अभी तक नहीं मिला है, आंदोलनकारियों ने हमेशा निस्वार्थ भाव से उत्तराखंड के हित में कार्य किए हैं परंतु सरकार मौन की अपेक्षा हुई है। भाजपा सरकार ने आंदोलनकारी को ले कोई नई नीतियां योजनाएं नहीं बनाई उन्होंने सिर्फ आंदोलनकारियों के साथ खिलवाड़ किया है। यह वक्त परिवर्तन का है और कांग्रेस को सभी वर्गों संगठनों का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है उत्तराखंड में परिवर्तन होना निश्चित है। कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
आंदोलनकारी वेद प्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा उन्हें ठगने का काम किया है, जो हक उन्हें मिलना चाहिए था उन्हें कभी नहीं मिला। उन्हें भाजपा सरकार से बहुत उम्मीदें थी परंतु जन विरोधी भाजपा सरकार ने उनकी उम्मीदों में पानी फेर दिया इस कारण वह सभी ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन दे रहे हैं। परिवर्तन प्रगति का नियम है, हमें पूर्ण विश्वास है कि जयेन्द्र रमोला ऋषिकेश से जीत कर ऋषिकेश में विकास कार्य करेंगे और आंदोलनकारियों को उनका हक दिलवाएंगे।
कार्यक्रम में पार्षद राकेश मिया, धीरज गुसाईं, जय सिंह रावत, युद्धवीर चौहान, कुसुम लता शर्मा रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी कंडवाल राजेस्वरी कंडवाल, संजय पोखरियाल, राम कुमार आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश में भाजपा को झटका, कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली

पूर्व सभासदों समेत कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कई भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं। इस दौरान कांग्रेस का दामन थामने वालों का फूल माला से स्वागत किया गया।
गुरुवार को देर शाम रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला और पार्टी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण के समर्थन में कांग्रेस में आए हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने आरोप लगाया कि विधायक ने ऋषिकेश में बढ़ रही जनसमस्याओं के हल के लिए कुछ नहीं किया। मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने भी विचार रखे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सरदार गुरविंदर सिंह गुर्री, सरदार अजीत सिंह गोल्डी, चेतन चौहान, गौरव कौशिक, पूर्व सभासद रजनीश सेठी, पूर्व सभासद बृजपाल राणा, पूर्व सभासद रामकुमार सिंगर, पुष्पा पुंडीर, भाजपा नेता नरेंद्र पंवार, पूर्व अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश मेहरा आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड जन विकास मंच ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए आंदोलन स्थगित किया

उत्तराखंड जन विकास मंच का पानी, बिजली के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और नगर निगम द्वारा संपत्ति कर को संशोधित ना करके बोर्ड बैठक में सिर्फ छूट का अधिकारातीत प्रस्ताव पास करने के विरोध स्वरूप 27वें दिन सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन को मानते हुए धरने को स्थगित कर दिया गया।
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के आम जन की मांगों को देखते हुए बिजली, पानी जैसे मूलभूत विषयों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था। इसके कुछ समय पश्चात ऋषिकेश नगर निगम द्वारा शहरी उपभोक्ताओं पर बड़े शहरों जैसा संपत्ति कर वसूला जाना मंच को अपने आप में अन्याय पूर्ण प्रतीत प्रतीत हुआ। जिसके पश्चात इन ज्वलंत विषयों को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा नगर निगम संपत्ति कर के बिंदु को भी अपनी मांगों में सम्मिलित किया गया। मंच के पदाधिकारियों द्वारा कोविड गाइडलाइन को मानते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लेकर आंदोलन को आज स्थगित कर दिया गया जिसे नई सरकार के गठन के कुछ समय उपरांत पुनः शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर राजू गुप्ता, बेचन गुप्ता, राजेंद्र पाल, आशीष पंडित, नवीन जैन आदि उपस्थित रहे।

भवन कर वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर रैली निकालीं

उत्तराखंड जन विकास मंच ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। भवन कर वृद्धि वापस नहीं होने से नाराज मंच के सदस्यों ने आक्रोश रैली निकाली। नगर निगम प्रशासन पर आम जनता का शोषण करने का आरोप लगाया।
रविवार को उत्तराखंड जन विकास मंच के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने धरना रविवार को 21वें दिन भी जारी रहा। नगर निगम प्रशासन पर आक्रोशित मंच सदस्यों ने आम लोगों के साथ धरना स्थल से आक्रोश रैली शुरू की। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तंभ पर संपन्न हुई। मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन ने भवन कर की दरों को संशोधित कर कम करने के बजाय सिर्फ छूट का प्रस्ताव बोर्ड बैठक पारित कर छलावा किया है। उन्होंने भवन कर की दरों में की गई बढ़ोतरी के साथ ही पेयजल और बिजली की बढ़ाई गई दरों को भी वापस लेने की मांग उठाई है।
रैली में मंच सचिव लेखराज भंडारी, संरक्षक रामकृपाल गौतम, राजकुमार अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, राजेंद्र पाल, सुधीर राय, मानवेंद्र सिंह कंडारी, महावीर उपाध्याय, लक्ष्मण चौहान, जतिन जाटव, बैचेन गुप्ता, लल्लन राजभर, उमेश शर्मा, प्रवीण सिंह, सुभाष शर्मा, अरुण पंडित, मुरली शर्मा, जनार्दन नवानी, बीडी चंदोला, विपिन शर्मा, रमेश, जयकुमार, कुंवर सिंह, विक्रम सिंह, धर्मपाल सिंह, मोहित राजपूत, दीनानाथ, वीर सिंह नेगी, गजेंद्र बिष्ट, संदीप भंडारी, देवेंद्र बेलवाल, हीरा सिलस्वाल, रश्मि, कविता, सरोज, मुन्ना, कुसुम, मोहिनी, अंशुल, आकाश सिंह, सुरेंद्र नेगी, महेंद्र, सुशील पाल, अशोक पाल, सुरेश कुमार, नरेश पोखरियाल, रमेश भट्ट, सुरेंद्र थापा, संतोष सिंह, संदीप, कुशल पाल आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड जन विकास मंच ने अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी रखा

उत्तराखंड जन विकास मंच का बिजली, पानी के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि व नगर निगम संपत्ति कर मे 50 प्रतिशत की छूट खत्म करने के विरोध स्वरूप का धरना तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा।
प्रतिदिन की तरह विभिन्न क्षेत्रों से समर्थन देने वालों के क्रम में आज लेखराज भंडारी के नेतृत्व में तपोवन व्यापार सभा द्वारा धरने को समर्थन दिया गया। तपोवन के उपप्रधान दीपू पुंडीर, रवि धमांदा, अनिल धमांदा, शिवरतन व जतिन जाटव, आशुतोष शर्मा, बबलू गुप्ता, कुलदीप कुमार पांडे, प्रेम शंकर, राजेश चतुर्वेदी, शंभू साहनी, राकेश मिश्रा, करण शर्मा, शशि कंडवाल, वीरेंद्र गुप्ता, आकाश सिंह, संतोष कुमार, बेचन गुप्ता, कीमत गुप्ता, सुरेंद्र पप्पू भंडारी, अर्जुन गुप्ता, राम ध्यान, राम अवतार शर्मा, उमेश भारती, योगेश शर्मा, प्रवीण सिंह, गजेंद्र सजवान, विकास, केवट सिंह, राज राजपूत, राजेंद्र पाल, राजीव गुप्ता, राहुल मनमीत, राजू गुप्ता, सुनील चौधरी, रामअवतार शर्मा आदि ने समर्थन दिया।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाता है। पानी-बिजली व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता है। सरकार को बिजली पानी में होने वाली गैर वाजिब वृद्धि को वापस लिया जाना चाहिए।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय व मंच के सचिव लेखराज भंडारी ने बताया कि बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज भी मीटर रीडिंग के अनुसार अलग-अलग आ रहा है। सरकार अगर बिजली के बिलों से फिक्स चार्ज फ्यूल चार्ज ग्रीन टैक्स अगर हटाती है तो उपभोक्ताओं को कम से कम विद्युत बिलों में 40 प्रतिशत की राहत मिलेगी।
विक्रम एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चौधरी व रामअवतार शर्मा ने कहा कि सरकार नगर निगम संपत्ति कर मे होने वाली बढ़ोतरी वापस ले।

प्रेम सिंह बिष्ट ने जीवन पर्यंत सामाजिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया-विस अध्यक्ष

ऋषिकेश के पूर्व प्रधान स्व. प्रेम सिंह बिष्ट की छठी पुण्यतिथि पर मंगलवार को इंदिरा नगर में क्षेत्रवासियों ने उन्हें याद किया। कार्यक्रम में 100 जरूरतमंद बच्चों को ड्रेस और जूते वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने 100 से अधिक जरूरतमंद छात्रों को ड्रेस, जूते वितरित किए। साथ ही दो जरूरतमंद परिवारों को 21 हजार एवं 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक भेंट किए। उन्होंने कहा कि स्व. प्रेम सिंह बिष्ट ने जीवन पर्यंत सामाजिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि उन्हें ऋषिकेश की जनता ने तीन बार ग्राम प्रधान निर्वाचित किया। उन्होंने स्व. प्रेम सिंह बिष्ट के पुत्र पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि पार्षद राजेंद्र बिष्ट अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर समाज सेवा का कार्य करते हुए जरूरतमंद लोगों के संग उनके दुख दर्द बांट रहे हैं।
मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य डीबीएस रावत, लेखराज भंडारी, पितांबर दत्त बूड़ाकोटी, विपिन पंत पार्षद, राजेश भट्ट, उमादत्त डंगवाल, प्रेम सिंह राणा, कैप्टन पूर्ण सिंह कंडारी, शशि चौधरी, सुशीला बिष्ट, कुसुम शर्मा, मधु जोशी, संजय बिष्ट, अंजना बिष्ट, राजेंद्र राजभर आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड जन विकास मंच ने सीडीएस सहित 13 लोगों के निधन पर शोक जताया

उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा बिजली, पानी व नगर निगम ऋषिकेश के द्वारा संपत्ति कर बढ़ोतरी के विरोध स्वरूप होने वाला प्रस्तावित धरना चीफ ऑफ द डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य 13 सैन्य अधिकारियों की विमान दुर्घटना में असमय निधन के पश्चात आंदोलन 3 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया।
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा व सचिव लेखराज भंडारी ने कहा कि विमान हादसे में विपिन रावत का निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। वे भारत के पहले सीडीएस थे, उन्होंने भारत के बहुत से कठिन सैन्य अभियानों में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की थी। उन्होंने भारत सरकार से मांग की, कि सरकार विपिन रावत जी को मरणोपरांत देश का सर्वाेच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान करें। मंच के सभी सदस्यों व श्रद्धांजलि सभा में शामिल सभी लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
मंच के संरक्षक हरि सिंह भंडारी जी व जतिन जाटव ने देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों की विमान हादसे मे असमय मृत्यु पर शोक प्रकट किया और प्रभु से प्रार्थना की कि उनके परिवार को ईश्वर इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में विनोद शर्मा, विपिन शर्मा राजेंद्र पाल, मनीष चौहान, राजू गुप्ता, बेचन गुप्ता अंशुल अरोड़ा, नवीन भंडारी, रवि धमांदा, हिमांशु बड़ौला, राजेश राजभर, अर्जुन भंडारी, प्रदीप राजभर, हरेंद्र भंडारी, शेर सिंह, सुभाष मद्धेशिया, अनूप गुप्ता, कीमत गुप्ता, विनोद साहनी, शकल साहनी, महेंद्र, हरिनारायण, अनिल गुप्ता, संजीव, आलोक जैन आदि उपस्थित रहे।

28 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से ऋषिकेश में बिछाया जायेगा सड़कों का जाल

राज्य योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ऋषिकेश विधानसभा में नगर निगम क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 28 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा, जिसकी जानकारी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सड़क मार्गों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। शीघ्र ही सड़क मार्गों का जीर्णाेद्धार कार्य प्रारंभ होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सड़कों के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति के लिए वो काफी समय से प्रयासरत थे। जिस पर राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृति मिलने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
उन्‍होंने कहा कि गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कें विकास का आईना होती हैं। सड़क का निर्माण होने से लोग मूलभूत सुविधाओं से जुड़ जाएंगे। सड़कों का जाल बिछाकर सरकार ने प्रदेश के विकास को नई दिशा एवं गति प्रदान की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 साईं विहार मे 165.66 लाख रुपए की लागत से 4.130 किलोमीटर विभिन्न आंतरिक मार्गों का एसडीबीसी द्वारा सुधार एवं इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा मार्ग निर्माण, वार्ड नंबर 38 एवं वार्ड 39 इंदिरा नगर में 173.43 लाख रुपए की लागत से 2.6 किलोमीटर विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, शिवाजी नगर की गली नंबर 18,19, 20, 21, 25 एवं 25 जी में 190.46 लाख रुपए की लागत से 2.6 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, कृष्णानगर कॉलोनी में 317.88 लाख रुपए की लागत से 4.8 किलोमीटर विभिन्न आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य किया जाना है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम पंचायत खदरी मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन मार्ग तक 190.88 लाख रुपए की लागत से 3.2 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत खदरी के बलजीत फार्म में 197.75 लाख रुपए की लागत से 3.3 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ एवं ग्राम सभा श्यामपुर बैटरी फ़ार्म में 123.66 लाख रूपए की लागत से 1.8 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, चोपड़ा फार्म की गली नंबर 3, 4, 5 में 190.19 लाख की लागत से 3.12 किलोमीटर आंतरिक सड़क मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम सभा प्रतीत नगर रायवाला के वार्ड नंबर 7, 8 एवं 9 में 128.13 लाख रुपए की लागत से 1.9 किलोमीटर इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा मार्ग का निर्माण, ग्राम सभा छिददरवाला चक जोगीवाला में 216.92 लाख रुपए लागत से 2.90 किलोमीटर संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य, श्यामपुर के भल्ला फार्म नंबर 8 में 331.02 लाख की लागत से 4.9 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, श्यामपुर के भल्ला फार्म नंबर 10 एवं 20 में 255.69 लाख रुपए की लागत से 3.8 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, गड़ीमयचक प्राइमरी स्कूल के पास ग्वेला नाले पर 4.35 लाख रुपए की लागत से 24 मीटर आरसीसी सेतु का नव निर्माण कार्य, मुख्य चौक छिददरवाला में 60.07 लाख रुपए की लागत से 1.33 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम सभा खदरी खड़क माफ वार्ड संख्या एक में 44.72 लाख की लागत से .69 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्राम सभा खैरी कला में 91.99 लाख की लागत से 1.35 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य, ग्रामसभा साहब नगर में 35.80 लाख रुपए की लागत से 5 किलोमीटर आंतरिक सड़क का निर्माण कार्य, श्यामपुर के लकड़घाट में ध्यान योग मंदिर के निकट 74.83 लाख रुपए की लागत से 1.1 किलोमीटर आंतरिक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य, ग्राम सभा छिददरवाला के वार्ड संख्या पांच में 98.97 लाख रुपए की लागत से 1.4 किलोमीटर आंतरिक सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र किया जाना है।

ऋषिकेश विधानसभा में लगातार बूथों के गठन पर जोर दे रही कांग्रेस

आज ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के 96, 97, 98 बूथ संख्या में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बूथ कमेटी के गठन की प्रकिया को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये गये और मेरा बूथ मेरा गौरव नारे के साथ बूथ के हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर कांग्रेस की मज़बूती को लेकर कार्य दिये गये हैं। बताया गया कि 18 वर्ष के नए मतदाताओं या जिनका नाम मतदाता सूची से वंचित रह गया हो उनकी भी खोज कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के लिये अभियान चलाये।
इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूर्ण रूप से तैयार है। प्रदेश से लेकर अपने बूथ व जमीनी कार्यकर्ताओं तक हम हर तरीके से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं और आने वालों चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस के नये कार्यकर्ताओं को बूथों की जानकारी व उन्हें उनके बूथों पर उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिम्मेदारी देनी तय की जा रही है। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथों को मजबूत करना बेहद जरूरी हैं। इसी लिए हमारा संकल्प है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को कांग्रेस से जोड़कर उन्हें आने वाले चुनाव में अपने विपक्षी दलों से कैसे लड़ना है। उसके बारे मे पूर्ण रूप से बताया व उनसे सुझाव लिए जा रहे है। 18 वर्ष के युवाओं को उनके मत का महत्व व अधिकार समझाते हुए बताया कि वोट करना बहुत ही आवश्यक हैं और वोटिंग के अधिकार से ही हम सही जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं व अपने क्षेत्र के विकास के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
बैठक में जगमोहन भटनागर ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव के आने से प्रदेश से लेकर बूथ तक का कार्यकर्ता अपने आपको कांग्रेस से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जनों के साथ युवाओं को राजनीति में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है और चुनाव के समय हर बूथ पर सबसे अधिक संख्या में युवाओं की और महिलाओं की भागीदारी रहनी चाहिये व बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम होना चाहिये, ताकि सभी बूथों पर कांग्रेस चुनाव जीत कर आगे बढ़े।
इस अभियान में चेतन कपरूवान, आदेश भटनागर, राजवीर तोमर, नरेंद्र कपरूवान, योगेन्द्र नेगी, मोहित तोमर आदि मौजूद थे।

जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचित होने पर पार्षदों का अभिनन्दन

जिला योजना समिति देहरादून के सदस्य के रूप में नगर निगम ऋषिकेश से पार्षद विकास तेवतिया एवं लव कांबोज के निर्वाचित होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दोनों पार्षदों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही दोनों ही सदस्यों ने विस अध्यक्ष अग्रवाल का आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र में विकास के कार्य को गति देने का आश्वासन दिया।
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष सहित उपस्थित कई अन्य पार्षदों ने खुशी जताते हुए विकास तेवतिया एवं लव कांबोज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला योजना समिति के सदस्यों के समर्थन व सहयोग से जिले के विकास में अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचित हुए नगर निगम पार्षद कि अभी तक केवल अपने क्षेत्र के विकास की भूमिका थी परंतु अब जिले के विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर भी इनकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने आशा जताई है कि दोनों पार्षद जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी का ईमानदारी एवं परिश्रम से निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि जिला योजना में सदस्य निर्वाचित होने पर निश्चित रूप से ऋषिकेश विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास के कार्यों को गति मिलेगी। अग्रवाल ने कहा है कि दोनों ही नगर निगम के अनुभवी पार्षद है और कार्य का अच्छा अनुभव है। उन्होंने दोनों ही निर्वाचित सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उनकी ओर से विकास के कार्यों के लिए हमेशा सहयोग रहा है और आगे भी मिलता रहेगा
इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, तनु तेवतिया, राजेश दिवाकर, शारदा सिंह, मंडल महामंत्री सुमित पंवार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.