रक्त का दान कर नववर्ष पर दिया रक्तदान करने को प्रेरित

नववर्ष के पहले दिन तीन यूनिट रक्त देकर तीन लोगों की जान बचाई गई। यह सब संभव हो सका रक्तदान प्रेरक रोहित बिजल्वाण की बदौलत।

दरअसल एम्स ऋषिकेश में उधमसिंह नगर निवासी रामप्रताप की बीमारी के चलते सर्जरी होनी थी, सर्जरी से पूर्व उन्हें चिकित्सकों ने एक यूनिट के लिए कहा। इसी तरह अल्मोड़ा निवासी गोपाल को एक यूनिट व मुरादाबाद निवासी मरीज के लिए एक यूनिट रक्त की आवश्यकता थी।

इसी बीच रक्तदान प्रेरक रोहित बिजल्वाण को इसकी जानकारी मिली, तो वह अपने साथियों के साथ एम्स पहुंचे और तीनों की भर्ती मरीजों को रक्त दिलवाया। रोहित ने बताया कि मुरादाबाद निवासी के लिए तीर्थनगरी के अखिलेश, अल्मोड़ा निवासी के लिए दीपांशु और उधमसिंह नगर निवासी के लिए बंसल भाई ने रक्त का दान किया। इस प्रकार तीनों के रक्तदान करने से भर्ती मरीजों को नवजीवन मिल सका।

चाय व नाश्ता से निराश्रितों का सहारा बन रही लायंस क्लब डिवाइन संस्था

प्रत्येक वर्ष की ही तरह लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने नववर्ष के आगमन पर माँ गंगा से संपूर्ण देशवासियों के लिए मंगलमय होने की कामना की। इसी के साथ त्रिवेणी घाट पर स्नानार्थियों व निराश्रित लोगों के लिए चाय व नाश्ते की सेवा आरम्भ की।

संस्था के अध्यक्ष महेश किंगर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यह सेवा सर्दियों में आरंभ की जाती है, जिसकी शुरूआत एक जनवरी से होती है, आज के कार्यक्रम में राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने लोगों को चाय व नाश्ता बांटकर मानव सेवा में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि लायंस डिवाइन संस्था से समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र, कोषाध्यक्ष अंकित कालरा, नितिन झिंगन, हेमंत सुनेजा, किशोर मेहता, सजल खुराना, मयूर लाम्बा, मधुसूदन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

क्रिसमस व नए साल पर पार्टी की तो आयोजक पर होगा मुकदमा

इस वर्ष कोविड.19 संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने क्रिसमस तथा नए साल पर होटलोए बारए रेस्टोरेंट व सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने जिले की पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उल्लंघन करने वालो पर आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाए।

डीएम ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण का प्रभाव निरंतर जारी हैए जिसके प्रसार को रोकने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जाने जनहित में नितांत आवश्यक हैं।