विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर काबीना मंत्री ने लोगों से की निकोटिन छोड़ने की अपील

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर जन जागरूकता पर जोर देने को कहा है। उन्होंने तम्बाकू, निकोटीन, बीड़ी, सिगरेट के दुष्प्रभाव बताते हुए इसकी जगह सौंफ, इलायची को बेहतर बताया।
कहा कि हर वर्ग और हर उम्र के व्यक्ति के लिए तंबाकू या उससे बने उत्पादों, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन हानिकारक है। खुद इस तरह के उत्पाद बनाने वाली कंपनियां भी इससे होने वाले दुष्परिणामों को भी बताती हैं। उन्होंने कहा कि भारत में तकरीबन 2700 लोग तंबाकू या इससे बनने वाले उत्पादों का सेवन करने से मृत हो जाते हैं। भारत में 50 फ़ीसदी लोग दूसरों के द्वारा बीड़ी सिगरेट के सेवन से निकलने वाले हुए से प्रभावित होते हैं। कहा कि उत्तराखंड में यह संख्या 85 फीसदी है।

कहा कि सरकार ने तंबाकू एवं अन्य तंबाकू उत्पाद जैसे गुटखा, खैनी, जर्दा, तंबाकू वाले मसाले, बीडी, सिगरेट, हुक्का, सिगार ऐसे तमाम उत्पादों को 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए प्रतिबंधित किया है। ने आग्रह करते हुए कहा कि तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट की जगह इलायची, सौंफ को अपनाएं।
उन्होंने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण की रिपोर्ट का जिक्र किया। बताया कि रिपोर्ट में उत्तराखंड में 33.7 फ़ीसदी लोग तंबाकू, गुटका बीड़ी सिगरेट का सेवन, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 36.9 फीसदी और शहरी क्षेत्रों में 27.5 फ़ीसदी लोग होना बताया है।
उन्होंने तंबाकू या इससे जुड़े कोई भी उत्पाद को नहीं अपनाने का आग्रह किया।

यात्रा मार्ग के सभी अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर यात्रियों को सहूलियत उपलब्ध कराएंः प्रेमचंद

कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारियां ली।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंच रहे है। बताया कि देशभर से लोगों ने दर्शन हेतु चारधामों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाईन अपना रजिस्ट्रेशन कराया है अभी तक 07 जून तक रजिस्ट्रेशन के स्लॉट पूरे हो गये है। कहा कि सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

उन्होंने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं अच्छी हों। जिन श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है, उन्हें मैदानी जगहों पर ही रोककर मेडिकल की सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएं, जिससे उन्हें ऊंचाई पर असुविधा न हो सके।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिन लोगों को परमिशन मिली है, वहीं लोग चारधाम यात्रा हेतु आ सके। ऑनलाईन एवं ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन काउंटरों की संख्या बढ़ाकर लगातार मॉनिटरिंग की जाए।

उन्होंने निर्देश दिये कि आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच हेतु हरिद्वार एवं ऋषिकेश जैसे शुरूआती पड़ावों में ही स्वास्थ्य जांच हेतु कैंपों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था एक अहम विषय है, इसके लिए जगह जगह बैरियर लगाकर यात्रा मार्गों की ट्रेफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया जाए।

ने यात्रा मार्ग से संबंधित सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, पुलिस अफसरों को आपस में तालमेल बनाकर यात्रा को सुचारू से चलाने को निर्देशित किया। उन्होंने यात्रा के लिए आ रहे सभी श्रद्धालुओं से अतिथि देवों भवः का भाव रखते हुए अच्छा आचरण अपनाने को कहा है।

बैठक पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक पी रेणुका देवी ने बताया कि वर्तमान में पुलिस भर्ती चल रही है, ऐसे में अधिकांश पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भर्ती शिविर में लगी हुई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक केएस नगन्याल ने वर्चुअल जुड़ते हुए बताया कि चारधाम यात्रा प्रचंड रूप से चल रही है। उन्होंने यात्रा मार्ग पर भीड़ को देखते हुए सुझाव दिया कि आगामी विधानसभा का प्रस्तावित सत्र गैरसैंण के समय व स्थान पर विचार किया जाए।

बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, हरिद्वार एवं उत्तरकाशी के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग के लिए आर्किटेक्ट ने तैयार किया डिजाइन

शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की।

पूर्व बैठक में दिये निर्देशों के क्रम में विभाग द्वारा की गई प्रगति की जानकारी ली। उन्होने ऋषिकेश मल्टीस्टोरी पार्किंग, मसूरी में मल्टी स्टोरी पार्किंग तथा मसूरी में माल रोड के सौंदर्यीकरण के प्रगति के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिसमें अधिकारियों द्वारा अगवत कराया गया कि सम्बन्धित कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। मा0 मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश/मसूरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यांे के चलते तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होने पूर्व में दिये गये निर्देश के र्क्रम में (15 दिनों में आवसीय और 30 दिनों में व्यवसायिक नक्शा पास करने की अवधि) किये गये कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने देहराूदन में लगभग 600 अवैध निर्माण कार्यों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध निर्माण/बिना नक्शा पास भवन/अवैध कब्जा के संबंध में विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। उन्होने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अवैध निर्माण व बिना नक्शे वाले भवनों के संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को दिये।

उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की छवि को सुधारने, विकास कार्यांे में पारदर्शिता लाने तथा अवैध निर्माण को रोकने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत, सचिव मोहन सिंह बर्निया, एसई एच.सी.एस. राणा आदि उपस्थित रहे।

उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने शहरी विकास मंत्री से की शिष्टाचार भेंट

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने चारधाम यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं जानी। उन्होंने ऋषिकेश में दिन में कूड़ा उठान का कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कूड़ा उठान का कार्य रात्रिकाल में करने को कहा।

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में उपजिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कैबिनेट मंत्री से भेंट की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पूरी तरह से परवान चढ़ चुकी है, लिहाजा यात्रियों के साथ अच्छा आचरण अपनाया जाए। यात्रा पर आने वाला हर श्रद्धालु राज्य का अतिथि है और अतिथियों को हम देवता के रूप में पूजते है।

उन्होंने ऋषिकेश में दिन में कूड़ा उठान का कार्य होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का कार्य तीन चरणों में किया जाए और कूड़ा उठान का कार्य रात्रिकाल में किया जाए, जिससे अगले दिन ऋषिकेश आने वाला श्रद्धालु यहां की सफाई व्यवस्था देख सकारात्मक संदेश दे।

कहा कि आईएसबीटी में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। तेज़ धूप से बचने के लिए इंतजाम किए जाए। रोजाना इन जगहों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। श्री अग्रवाल ने इसकी मॉनिटरिंग भी उपजिलाधिकारी को करने को कहा।

कहा कि ट्रैफिक की व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था हो, बोर्ड लगाकर पार्किंग लगाई जाए।

इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी सन्दीप गुप्ता, मनोज ध्यानी आदि उपस्थित थे।

सड़क डामरीकरण का कार्य काबीना मंत्री ने कराया शुरू

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स मार्ग का सीमा डेंटल के समीप डामरीकरण और निर्मल बाग विस्थापित के मुख्य मार्ग का एसटीपी तक डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया।

भूमिपूजन कर उन्होंने मौजूदा लोगों सहित विभागीय अधिकारियों में मिष्ठान वितरण किया। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में मूलभूत सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जनता की सेवा के लिए और जनता के आशीर्वाद से ही वह मंत्री बने है। बताया कि 35 लाख रुपए की लागत से तीन किलोमीटर लंबे निर्मल बाग विस्थापित मुख्य मार्ग का एसटीपी तक तारकोल से डामरीकरण प्रारंभ किया जा रहा है।
बताया कि इसके अलावा 13 लाख 25 हजार रुपए की लागत से 700 मीटर लंबे एम्स मार्ग का सीमा डेंटल कॉलेज के समीप एसडीबीसी से डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसका लाभ स्थानीय लोगों सहित सैकड़ो लोगों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की जनता ने जो प्यार, आशीर्वाद मुझे दिया है, उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। कहा कि पुनः आप आशीर्वाद दें जिससे वह अगले पांच वर्ष तक विकास कार्याे को और तेजी से कर सके।

इस मौके पर वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, महामंत्री व पार्षद सुंदरी कंडवाल, उपाध्यक्ष जगदंबा सेमवाल, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष निर्मला उनियाल, ओबेसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कश्यप, माया घले, गुंजन शर्मा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सतीश कुमार, अपर सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल, विनोद भारती, रामकैलाश, प्रताप सिंह राणा, प्रताप सिंह पंवार, भीम सिंह पंवार, बलवंत तड़ियाल, जग्गाराम, गणेश बिजल्वाण, पीएस खंतवाल, हरजीत सिंह, शोभा कोठियाल सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

बजट 2022-23 के लिए सीएम की मौजूदगी में वित्त मंत्री लेंगे प्रतिनिधि समूहों से सुझाव

प्री बजट स्टेक होल्डर्स कंसल्टेंशन के तहत बजट 2022-23 के निर्माण में गढ़वाल और कुमायूँ मंडल में प्रतिनिधि समूहों के साथ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहली बार एक संवाद कार्यक्रम के तहत वार्ता करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

वित्त मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड के बजट 2022-23 के निर्माण में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पहली बार एक संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। जिससे उत्तराखंड के बजट में उनकी इच्छा के अनुरूप कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया जा सके।

वित्त मंत्री ने बताया कि कुमायूँ मंडल के नैनीताल और गढ़वाल मण्डल के देहरादून में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। बताया कि नैनीताल क्लब, नैनीताल में यह कार्यक्रम 14 मई को शाम चार बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की मौजूदगी में कुमायूँ मंडल से संबंधित समूहों जैसे होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, ट्रेड एसोसिएशन, सिडकुल एसोसिएशन, डेयरी फेडरेशन, चार्टड अकाउंटेंट आदि से सुझाव लिया जाना है।

बताया कि कुमायूँ मंडल के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर आदि को भी संवाद कार्यक्रम का हिस्सा बनाते हुए सुझाव लिए जाएंगे। बताया कि विभिन्न प्रतिनिधि समूहों की अपेक्षाएं, उनके सुझावों को ध्यान में रहते हुए उत्तराखंड का बजट 2022-23 बनाया जाएगा। जिसमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना निहित हो। कहा कि बजट में राज्य के सुगम और दुर्गम इलाकों में निवासरत लोगों को लाभ मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान बजट से सम्बंधित सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि सरकार वर्ष 2022-23 के बजट की तैयारियों में जुट गई है। आगामी विधानसभा सत्र के दौरान बजट प्रस्तुत किया जाना है। वित्त विभाग की ओर से विभिन्न विभागों से बजट के बारे में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं।

प्राधिकरण और रेरा के बीच आपसी समन्वय रख जनता की समस्या को किया जाए दूरः प्रेमचंद

विधानसभा स्थित सभाकक्ष में आज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भू सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के कार्याे की समीक्षा बैठक की।

उन्होनंे भू सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) की गतिविधिओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उपभोक्ता के हितों की रक्षा किया जाय तथा सरकार के राजस्व आय में वृद्धि किया जाय। उन्होने पंजीकरण की प्रक्रिया सुगम बनाये जाने के निर्देश दिये। इस सम्बंध में उन्होने टोल फ्री नम्बर जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्धारित 30 दिनों के भीतर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करके इसका डिजिटल डिसप्ले किया जाय।

रेरा से सम्बंधित एजेंट के पंजीकरण की व्यवस्था है परन्तु इसके लिए कोई समयावधि निश्चित नही है। इस सम्बंध में निर्देश दिया गया कि एजेंट के पंजीकरण के लिए भी एक निश्चित समयावधि निर्धारित की जाय।

विभिन्न विकास प्राधिकरण और रेरा के बीच आपसी समन्वय रख कर जनता की समस्या को दूर किया जाय। बैठक में ऐसे प्रकरण की जानकारी मांगी गयी जिसमें विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नही कराया गया है और न ही रेरा से पंजीकरण कराया गया है, किन्तु भूखण्डों की बिक्री की जा रही है। अवैध निर्माण में रेरा की भूमिका निश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा की उपभोक्ता का शोषण नही होना चाहिए और जनता की परेशानी को दूर करने के लिए सुनियोजित विकास किया जाय।

बैठक में भू सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष रविन्द्र पंवार, सचिव प्रकाश चन्द्र दुमका, सदस्य मनोज कुमार, नरेश मठपाल और वित्त नियंत्रक भरत चंद आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंडः होटल व रेस्टोरेंट संचालक बिल में सर्विस चार्ज जोड़ेंगे तो देना होगा टैक्स

उत्तराखंड में अब ग्राहकों से होटल व रेस्टोरेंट संचालक जीएसटी बिल के अलावा सर्विस चार्ज के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे। वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यकर विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं।

विधानसभा स्थित कार्यालय में राज्यकर विभाग के कमिश्नर सहित उच्चाधिकारियों के साथ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पिछली बैठक की समीक्षा की। कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से बहुत बड़ा केंद्र भी है। प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर्षित होते हुए अलग-अलग जगहों में पहुंचते हैं। ऐसे में इन श्रद्धालुओं से होटल व रेस्टोरेंट संचालक जीएसटी के अलावा सर्विस चार्ज भी वसूलते है, जो कि न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने कमिश्नर राज्यकर को निर्देशित करते हुए कहा कि इस संदर्भ में जनता को जागरूक किया जाए। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। कहा कि सर्विस चार्ज को टिप कहकर होटल व रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों को बाध्य नहीं कर सकते है। इस तरह के सर्विस चार्ज अथवा टिप को देना ग्राहक के विवेक पर निर्भर करता है।

उन्होंने स्थानीय नागरिकों सहित अन्य लोगों से अपील की है कि इस मामले में जागरूक रहें और विभिन्न प्लेटफॉर्मों के जरिए जागरूकता फैलाएं। जिससे ज्यादा संख्या में ओर पर्यटक उत्तराखंड की पवित्र भूमि की ओर से आकर्षित हो सके।

इस मौके पर कमिश्नर राज्यकर मौहम्मद इकबाद अहमद, एडिशनल कमिश्नर मुख्यालय विपिन चंद, एडिशनल कमिश्नर गढ़वाल जोन अनिल सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर मुख्यालय अनुराग मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर मुख्यालय जगदीग सिंह मौजूद रहे।

कृष्ण कुंज आश्रम से निकली भगवान वेणुगोपाल की शोभायात्रा

भगवान वेणुगोपाल के ब्रह्मोत्सव के पंचम एवं समापन दिवस के अवसर पर काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। इस दौरान भगवान वेणुगोपाल की शोभायात्रा में काबीना मंत्री ने शामिल होकर दर्शन किये।

कृष्ण कुंज आश्रम मायाकुंड में बड़ी धूमधाम से नन्द महोत्सव मनाया गया। जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भगवान वेणुगोपाल के जलाभिषेक में उपयुक्त 108 कलश के दर्शन किये।

कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के अवतार वेणुगोपाल आज अक्षय तृतीया के दिन अपने कक्ष से भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते है, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अक्षय तृतीया अपने आप में से स्वयंसिद्ध मुहर्त हैं कोई भी शुभ कार्य का प्रारंभ आज ही के दिन किया जाता है। इस मौके पर जगद्गुरु कृष्णाचार्य महाराज ने माननीय मंत्री जी को उत्तरीय पुष्पहार पहना कर भगवान वेणुगोपाल का आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कृष्णाचार्य महाराज ने आज के दिन का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के पर्व का विशेष महत्व है इस मुहर्त को बेहतर शुभ माना जाता है आज ही के दिन भगवान परशुराम का जन्म, मां अन्नपूर्णा ‌का जन्म, गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। कृष्ण-सुदामा मिलन भी आज के दिन हुआ था। कुबेर को आज ही के दिन खजाना मिला। सतयुग त्रेता युग का आज ही के दिन प्रारंभ हुआ। वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में आज ही के दिन भगवान के विग्रह के दर्शन होते हैं अन्यथा साल भर वस्त्र में ढके रहते हैं।

रथयात्रा केवलानंद चौक से निर्मल आश्रम, सुभाष चौक, घाट रोड, रेलवे रोड, क्षेत्र रोड़ होती हुई भरत मंदिर भगवान के दर्शन कर पुनः कृष्ण कुंज आश्रम मैं संपन हुई। भगवान वेणु गोपाल का कई जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

इस अवसर पर युवराज संत गोपालाचार्य महाराज, तुलसी मानस मंदिर के मंहत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, मंहत वल्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज, अभिषेक शर्मा, राम कृपाल गौतम, कपिल गुप्ता, धनश्याम भट्ट सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

प्राधिकरण की बैठक में अग्रवाल ने कार्यप्रणाली में बदलाव के दिये निर्देश

वित्त, शहरी विकास व संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के कार्याे की समीक्षा करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाय। उन्होने कहा कि जनता की परेशानी को दूर करने के लिए सुनियोजित विकास किया जाय। पारर्दिर्शता पर बल दिया जाय और राजस्व आय में वृद्धि की जाय।
बैठक में अग्रवाल ने विकास प्राधिकरण की गतिविधिओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा समय पर नक्शा पास किया जाय। आवासीय और व्यवसायिक श्रेणी में निर्धारित अवधि के भीतर नक्शा पास किया जाय। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण को जनता की सुविधा के लिए बनाया गया है, इसके लिए कार्य प्रणाली में बदलाव की सोच को विकसित किया जाये।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि योजना की निगरानी निरन्तर की जाय और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न होने दिया जाय। उन्होंने सिडकुल हरिद्वार के समीप बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना को मार्च 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस योजना के तहत कुल 528 आवास निर्मित्त किये जाने है।
बैठक में विभिन्न आवास योजना शिवलोक कालोनी, हरिलोक कालोनी, श्यामलोक, इन्द्रलोक कालोनी के अन्तर्गत बनाये गये ऐसे आवास जो अभी तक विक्रय नही हो सके है, शीघ्र ही विक्रय सम्बन्धित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अवगत कराया गया कुछ भवन 1999 से बने है परन्तु इनकी बिक्री नही हो सकी है। इस पर मंत्री ने कहा कि यह विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। बैठक में कहा गया कि कार्मिको के सापेक्ष जो रिक्तिया शेष है उसके लिए अधियाचन भेजा जाय।
बैठक में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय, सचिव उत्तम सिंह चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.