स्कूटी चोरी के दो आरोपी 24 घंटे के भीतर अरेस्ट

बीती 30 जनवरी को डोईवाला राजीवनगर निवासी विनय पुत्र सुरेश सिंह श्रीभरत मंदिर इंटर काॅलेज परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर आए तो स्कूटी गायब मिली। मामले में उन्होंने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर रानीपोखरी रोड स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान आरोपियों को चोरी की हुई स्कूटी के साथ अरेस्ट कर लिया।

कोतवाल रितेश शाह ने आरोपियों की पहचान नीरज पोखरियाल निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश और तुषार अग्रवाल निवासी गली नंबर 10 अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में कराई।

कोर्ट ने मारपीट, लज्जा भंग जैसे गंभीर धाराओं के आरोपियों को किया दोषमुक्त, पढ़ें जजमेंट के अंश…

वर्ष 2014 में सर्वहारा नगर में घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं की लज्जाभंग, जान से मारने की धमकी, निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के आरोपियों को न्यायालय ने दोषमुक्त किया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनमोहन सिंह की अदालत में चले वाद में वादी पक्ष के गवाहों का विरोधाभास होना, आरोपियों के अधिवक्ता शुभम राठी की मजबूत पैरवी के चलते आरोपियों को संदेह का लाभ मिला।

अधिवक्ता शुभम राठी ने बताया कि, 11 सितंबर 2014 को सर्वहारा नगर ऋषिकेश निवासी महिला सुषमा ने आईडीपीएल चैकी में तहरीर देकर बताया था कि उनके घर करीब 100 लोगों ने घुसकर मारपीट, गालीगलौच, जान से मारने की धमकी, महिलाओं की लज्जाभंग, निजी संपत्ति पर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों थम्मन सैनी, रामबदन, कुलदीप शर्मा, जयपाल और सुरेश वर्मा पर पांच धाराओं (147,148, 452, 323, 354, 427, 504, 506) में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामला न्यायालय में विचाराधीन था। वाद विचारण के दौरान एक आरोपी जयपाल की मृत्यु हो गई।

मामले में वादी पक्ष के न्यायालय में पांच गवाह प्रस्तुत हुए। यह सभी एक ही परिवार के आपस में रिश्तेदार थे। न्यायालय के समक्ष सभी गवाहों ने विरोधाभास बयान दिए। साथ ही ऐसे तथ्य गवाहों की ओर से दिए गए, जिनकी सत्यता और विश्वसनीयता पर न्यायालय ने संदेह जताया।

अधिवक्ता शुभम राठी ने बताया कि न्यायालय के समक्ष वादी पक्ष के सभी गवाहों ने जो मारपीट के दौरान चोट लगना बताया था, उनकी पुष्टि चिकित्सीय परीक्षण में सहीं नहीं पाई गई। इसी तरह घटनाक्रम को लेकर पुलिस के आने के समय को सभी गवाहों ने अलग-अलग बताया। यहीं नहीं गवाहों ने घटनाक्रम को लेकर पुलिस को दी तहरीर में करीब 100 लोगों की मौजूदगी होना बताया, जबकि न्यायालय के समक्ष एक ही परिवार के सिर्फ पांच लोग ही गवाह के रूप में प्रस्तुत हुए।

मामले में अधिवक्ता शुभम राठी की मजबूत पैरवी की बदौलत न्यायाधीश मनमोहन सिंह ने वादी पक्ष की ओर से तमाम कमियां व खामियां पाई, जिसके कारण मामला संदिग्ध होना पाया। इन सभी तथ्यों को आधार बनाकर न्यायालय ने आरोपियों थम्मन सैनी, कुलदीप शर्मा, राम बदन और सुरेश वर्मा को आरोपों से दोषमुक्त किया है।

छह मोटरसाइकिल को ऋषिकेश से चुराकर बडौत में बेचने की थी तैयारी, गिरफ्तार

ऋषिकेश की पुलिस ने एक बाइक चोर को उस समय अरेस्ट कर लिया, जब वह ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से चोरी की हुई छह मोटरसाइकिल को बडौत बेचने की तैयारी में था। पुलिस ने एक आरोपी सहित छह मोटरसाइकिल खांड गांव के जंगल से बरामद कर ली है। हालांकि अभी एक अन्य आरोपी मामले में फरार है, मगर पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी अरेस्ट किया जाएगा।

कोतवाल रितेश शाह के अनुसार, विगत एक सप्ताह से ऋषिकेश में बाइक चोरी होने की लगातार सूचना मिल रही थी। इस संदर्भ में सादा व वर्दी में चार पुलिस टीमें गठित की गई। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो मालूम हुआ कि चोरी के ही मामले में थाना रायवाला से जेल की हवा खा चुके निक्कू नामक युवक अपने एक साथी के साथ बाइकें चोरी कर रहा है।

पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और मुखबिर की ही सूचना पर चेकिंग के दौरान मंशा देवी फाटक पर पुलिस ने आरोपी निक्कू उर्फ नीतिश तोमर निवासी आजाद नगर थाना दौघट बडौत, हाल निवासी भट्टोवाला श्यामपुर ऋषिकेश को अरेस्ट कर लियां, जबकि अन्य आरोपी रोहित निवासी लौढा बडौत यूपी फरार है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि चोरी की हुई छह बाइकें खांड गांव के जंगल से बरामद कर ली गईं है। पूछताछ में आरोपी इन्हें बडौत बेचने की फिराक में थे।

ससुर पर लगा बहु को जान से मारने की धमकी, मारपीट व लूट का आरोप

ऋषिकेश में एक बहू ने अपने ही ससुर पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने, मारपीट तथा जेवरात लूटने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर बहू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर तक सौंपी है।

तहरीर के मुताबिक, आज गंगा विहार ऋषिकेश निवासी मंजू संगल पत्नी स्व. प्रवीण कुमार ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के करीब पड़ोस में रहने वाले उनके ससुर रमेश चंद गांधी घर पहुंचे। शिकायतकर्ता की बहन ने घर का दरवाजा खोला। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी बीच उनके भतीजे शुभम व यशी संगल ने जबरन घर में घुस आए। शिकायतकर्ता मंजू संगल ने ससुर रमेश पर जान से मारने की धमकी और भतीजों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के दौरान उनके गले से सोने की चेन भी लूट ली गई। शिकायतकर्ता महिला ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

सात साल पूर्व पत्नी की मौत पर कोर्ट ने सुनाया फैसला, पति सहित तीन को 14 साल की सजा

ऋषिकेश में सात साल पुराने दहेज के लिए हत्या मामले में आज प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश मनीष मिश्रा की अदालत ने सजा सुनाई है। मामले में आरोपी पति राजेश तनेजा, सास आशा तनेजा और देवर वरूण तनेजा को न्यायालय ने 14 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा न करने की सूरत में सभी सजा प्राप्त अभियुक्तों को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

बता दें कि एक अक्टूबर 2006 को बबीता निवासी रामनगर नैनीताल का विवाह तुलसी विहार गुमानीवाला निवासी राजेश तनेजा के साथ हुआ। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। साथ ही मारपीट का भी आरोप भी जड़ा था। इसके बाद 17 जून 2013 को बबीता की तबीयत खराब होने पर उसे दून रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए, यहां से सरकारी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

इस मामले में 18 जून को मृतका के पिता ने ऋषिकेश कोतवाली में पति राजेश तनेजा, सास आशा तनेजा और देवर वरुण तनेजा के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर आज एडीजे प्रथम की अदालत ने पति राजेश तनेजा, सास आशा और देवर वरुण तनेजा को दहेज उत्पीड़न और दहेज के लिए हत्या का दोषी करार दिया। सभी को सजा भी सुनाई। न्यायालय ने माना कि महिला की मौत उसके भोजन में जहर मिला कर देने से हुई थी। जिसकी पुष्टि विधि विज्ञान विश्लेषण प्रयोगशाला में मृतका की बिसरा जांच के बाद हुई थी।

11 माह पूर्व रेलवे रोड पर इलेक्ट्रानिक दुकान में लगाई सेंध, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोतवाली पुलिस ने 16 जनवरी 2020 यानी 11 माह पूर्व रेलवे रोड इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान से साढ़े सात लाख रूपए की नगदी, पंखे व बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के अंतिम सदस्य को अरेस्ट कर लिया है। पूर्व में चोरी के लगभग 05 दिन बाद ही पुलिस टीम ने राहुल उर्फ तमन्चा, नितिन उर्फ जिद्दी, सूजल उर्फ तेलू व सोवित उर्फ हिमांशु पाण्डेय निवासीगण पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश को गिरफ्तार किया था। साथ ही सात लाख दस हजार रूपए व कुछ पंखे बिजली के तार इत्यादि बरामद किये गये थे।

घटना में शामिल गिरोह का अंतिम सदस्य रवि उर्फ चवन्नी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मन बहादुर निवासी म0नं0 307, बी ब्लाॅक, हर्ष विहार-2, भोपुरा साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, फरार व वांछित चल रहा था। जिसे कोतवाली पुलिस ने आज अरेस्ट कर लिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गाजियाबाद दिल्ली बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किए हुए बाकी रूपए अपनी मौज-मस्ती में उड़ा दिए है।

चोरी किए गए चांदी के आभूषणों के साथ एक गिरफ्तार, दो वांछित

कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बीते 23 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने रस्तोगी ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़ चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था। पुलिस में इस बावत दुकान स्वामी सुमित रस्तोगी पुत्र कृष्ण गोपाल रस्तोगी निवासी खदरी रोड़ श्यामपुर ऋषिकेश ने तहरीर भी दी थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुमानीवाला बाजार से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है, उसके पास से आधा किलो चांदी भी बरामद की है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान भोला पुत्र दुल्ला निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना मुल्लनपुर, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश के रूप में कराई है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले में दो आरोपी रवि पुत्र दुल्ला और कुचिया उर्फ साजन पुत्र राजू दोनों निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना ढाका, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश फरार है।

शर्मनाकः ऋषिकेश में भाई ने कर दिया बहन का रेप, जीजा की तहरीर पर साला अरेस्ट

ऋषिकेश के लिए अब इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या बात होगी। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र में एक सगे भाई पर अपनी बहन के साथ रेप करने का आरोप लगा है। जीजा की तहरीर पर पुलिस ने साले पर रेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही पांच घंटे में अरेस्ट भी किया है।

कोतवाल रितेश के अनुसार, नौ अक्टूबर को शिकायतकर्ता ने तहरीर देकर बताया कि वह घर से बाहर काम के सिलसिले में गया हुआ था। तभी उनकी पत्नी को अकेला पाकर सगे साले ने घर में घुसकर रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही पत्नी यानी अपनी बहन को जान से मारने की धमकी दी है। यह सारी जानकारी उनकी पत्नी ने उन्हें बताई है। पुलिस ने मामला संदिग्ध पाकर आरोपी पर तत्काल रेप सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसके बाद पांच घंटे के भीतर आरोपी सागर ढाली पुत्र मनिंदर ढाली निवासी गांव टांडा काॅलोनी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 19, चंद्रभागा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को अरेस्ट कर लिया है।

हत्या के प्रयास में आरोपी रहे युवक को पुलिस ने मेरठ से दबोचा

कोतवाली पुलिस ने धारा 307 में फरार चल रहे दो आरोपियों में से एक को मेरठ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बीते 27 जून को हत्या की नीयत से हमला करने वाले नामदर्ज फरार सावन पुत्र राकेश उर्फ बबलू निवासी खन्ना कैंप थाना सिविल लाइन मेरठ को कोतवाली पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले में एक ओर अन्य आरोपी विशाल फरार चल रहा है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपी सावन को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अरूण त्यागी, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी मौजूद रहे।

क्या था मामला
ऋषिकेश। उमा देवी पत्नी विनेश कुमार ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी थी। बताया था कि उनके पति ड्यूटी कर रहे थे। तभी चार लोगों ने उनके पति के सिर पर लोहे की फावड़ी व पत्थरों से हमला कर दिया था। इसके चलते पति के सिर की एक नस भी कट गई थी। मामले को गंभीर पाकर पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास मामले में मुकदमा दर्ज किया था।