रात में लूट करने के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, एक फरार

नशे का शौक पूरा करने को रात में राह चलते राहगीर से मोबाइल फोन, पर्स आदि की लूट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक फरार होने में कामयाब रहा।

कोतवाल केआर पांडे के मुताबिक, 25 दिसंबर को कोतवाली में बृजेश कुमार पुत्र सुरेश पाल सिंह निवासी न्यू शताब्दीपुरम मकान नंबर 51 गोविंदपुरम गाजियाबाद ने तहरीर दी। बताया कि बीती रात्रि चंद्रेश्वर नगर तिराहे के पास स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनका मोबाइल फोन एवं पर्स जिसके अंदर नकद रुपए एवं अन्य कागजात को लूट लिया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल पांडे ने आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय अनुराग राजपूत चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, आर्यन सरदार निवासी दुर्गा मंदिर के पास चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश और अमन गौड़़ निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है, जबकि 25 वर्षीय अर्जुन गौड़ निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल भागने में कामयाब रहा।
पुलिस ने आरोपियों ने सामान भी बरामद किया है।

कोतवाली पुलिस ने यूनिपोल चोरी के आरोप में पांच को किया गिरफ्तार

भरत विहार स्थित प्लॉट से डेढ़ लाख की कीमत के दो यूनिपोल चोरी के आरोप में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर रेलवे रोड, ऋषिकेश निवासी विकास शाही पुत्र एसएस शाही ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 सितंबर को भरत विहार स्थित प्लॉट से उनके दो यूनिपोल चोरी हो गए। उन्होंने अब्दुल खालिद, इकराम, सनवर अली, जुनेद और अजमद अली पर हाइड्रा की मदद से ट्रक में लोड कर यूनिपोल चोरी का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए दो यूनिपोल, चोरी में प्रयुक्त ट्रक, हाइड्रा और कार को भी बरामद किया। कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी अब्दुल खालिद पुत्र जुल्फिकार अहमद, इकराम पुत्र रामजान, जुनेद पुत्र अफजाल अहमद, अजमत अली पुत्र हासिम अली निवासी रायपुर रोड और सनवर अली पुत्र मनवर अली निवासी राजीव नगर रिस्पना पुल नेहरू कॉलोनी, देहरादून को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

कई दुकानों से जेवरात लेकर ज्वेलर्स फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

तीर्थनगरी में एक ज्वेलर्स कई दुकानदारों से लाखों रूपए के जेवर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि चकजोगी छिद्दरवाला में धनवी ज्वेलर्स के स्वामी ऋषि सोनी पुत्र रामप्रसाद ने अमित वर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ऋषि सोनी श्यामपुर में कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते है। अमित वर्मा नामक व्यक्ति को वह और अन्य दुकानदार पिछले छह माह से अधिक समय से जानते हैं। यह व्यक्ति अपनी दुकान में ग्राहक को दिखाने के लिए सोने का सामान लेकर जाता था और समय पर वापस भी कर देता था। कोतवाल ने बताया कि आरोपी करीब 13 लाख रुपए के जेवर का मामला आया है। पुलिस स्तर से जांच शुरू कर दी गई है।

नाबालिग युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला अरेस्ट

कोतवाली ऋषिकेश ने एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवती की उम्र 17 वर्ष है और 11वीं कक्षा में अध्ययनरत है।

बता दें कि ऋ़षिकेश निवासी किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि शिक्षक दिवस के दिन फरमान नामक युवक ने उनकी बेटी को चीला के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो खींच ली।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है, उसके खिलाफ पोक्सो अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोपी की पहचान फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम अलावलपुर भिक्कमपुर लक्सर हरिद्वार के रूप में कराई।

नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज, आरोपी अरेस्ट


कोतवाली ऋषिकेश ने एक पिता की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता की नाबालिग लड़की के साथ कार के अंदर जबरन रेप किया। पुलिस ने आरोपी पर पोक्सो अधिनियम में मुकदमा भी दर्ज किया है।

दरअसल, ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि एक लड़का पिछले कुछ माह से उनकी नाबालिग बेटी को परेशान कर रहा है तथा आवागमन के दौरान जबरन परेशान भी कर रहा है। बताया कि बीती 23 अप्रैल को उनकी बेटी दुकान से घर लौट रही थी। तभी उक्त युवक ने एक कार के अंदर बात करने के बहाने बैठा दिया और सुनसान इलाका लक्कड़ घाट की ओर लेकर गया। आरोप है कि यहां युवक ने डरा धमका कर कार में ही उनकी नाबालिग बेटी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और 18 जुलाई को दोबारा अपने साथ चलने को कहा। शिकायतकर्ता की बेटी ने जब मना किया तो आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी पर पोक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया है। उन्होंने आरोपी की पहचान क्राशुं चैहान पुत्र समर पाल सिंह निवासी गली नंबर 8, गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में कराई है।

पुलिस ने सम्मोहित कर ठगी करने वाले बाबा को पकड़ा, नौ लाख के जेवरात बरामद


ऋषिकेश में एक बाबा ने महिला को सम्मोहित कर नौ लाख रूपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया, मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त ने बाबा को नौ लाख रुपए के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।

गढ़वाल ज्वैलर्स के ओनर हितेंद्र सिंह पंवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पत्नी मानसिक समस्या से जूझ रही है, इसी का फायदा उठाकर एक बाबा ने आध्यात्मिक रूप से उपचार करने के बहाने अपने निवास स्थान पर बुलाया। बताया कि बाबा ने दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं। पुलिस ने मामले को लेकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी के निवास स्थान नेचर विला, नंबर 21 पर दबिश दी गई। जहां से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी से सोने चांदी का सामान भी बरामद किया गया है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा पुत्र सुल्तान सिंह निवासी आजाद नगर, थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा के रूप में कराई।

कोतवाल ने बताया कि आरोपी पर हरियाणा में भी तीन मुकदमें पंजीकृत हैं।

लैब संचालक पर महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप, मुकदमा दर्ज


कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत सीआरएल लैब में कार्यरत महिला ने लैब संचालक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस बावत कोतवाली को तहरीर भी दी है, वहीं, कोतवाली पुलिस ने तहरीर को आधार बनाकर सीआरएल लैब संचालक पर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला ने तहरीर में बताया कि सीआरएल लैब के संचालक आशीष कुमार से वह जाॅब के संदर्भ में मिली थी। इस पर 14 मई को मुझे सीआरएल लैब में ज्वाइनिंग मिल गई। मगर, 18 मई को संचालक आशीष की ओर से मुझे कमर से पकड़कर अपनी ओर खींचा गया और गलत हरकत की गई। जब उन्होंने उसका विरोध किया तो आशीष कुमार की ओर से उन्हें धमकी दी गई। इस कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य चल रही है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी व सीआरएल लैब संचालक आशीष कुमार पर आईपीसी की धारा 354(क) (1) 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

तीन आरोपियों पर न्यायालय के बाद हुआ मुकदमा दर्ज

कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक पिता, उसका बेटा और एक अन्य व्यक्ति पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल, गढ़ी श्यामपुर निवासी यशवंत सिह भंडारी ने कोर्ट में अधिवक्ता शुभम राठी के जरिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया। बताया कि उनके घर के आसपास जल निकासी की व्यवस्था नहीं थी। लोकनिर्माण विभाग ने नाली निर्माण कार्य शुरू किया तो 18 जनवरी को लोनिवि के मजदूर नाली निर्माण कार्य में जुटे थे। इस दौरान पड़ोस के तीन लोग वहां आ धमके और कार्य को रूकवा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ भी अभद्रता की गई। इसके बाद 22 फरवरी को वे फिर से निर्माण कार्य को रूकवाने पहुंच गए और गाली गलौज शुरू कर दी। यहीं नहीं उन्होंने जान से मारने की धमकी देने तक दे डाली।

अधिवक्ता शुभम राठी ने न्यायालय को बताया कि मामले में पुलिस ने पीडित पक्ष की शिकायत का संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने मामले में कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विक्रम भंडारी पुत्र स्व. मदन भंडारी, मंदीप भंडारी पुत्र विक्रम भंडारी और दिगपाल राणा तीनों निवासी गढ़ी रोड श्यामपुर ऋषिकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रात को कार का एसीएम चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर

थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत खैरीखुर्द श्यामपुर में एक घर के बाहर खड़ी कार का एसीएम अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है। कार मालिक ने इसकी मौखिक सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीती रात्रि की आस ही के सीसीटीवी में फुटेज खंगाली है।
दरअसल, खैरीखुर्द श्यामपुर में जेडी चौधरी का घर हैै, यहां घर के बाहर उनकी कार यूके14-7826 पार्क थी। आज सुबह वह घर के बाहर खड़ी कार को देखने पहुंचे तो देखा कि कार का एसीएम गायब है। उन्होंने आसपास देखा। मगर, कुछ समझ न सके। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज जांची। फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे है। बता दें कि उक्त एसीएम की अनुमानित कीमत करीब 55,000 रूपए है। कार मालिक जेडी चौधरी ने फिलहाल पुलिस को अभी लिखित सूचना नहीं दी है।

गुमानीवाला में मोबाइल की दुकान में 12 फोन लेकर चोर रफू चक्कर

नगर में तमाम सीसीटीवी और पुलिस की गश्त के बावजूद आपराधिक प्रवृति के लोगों में पुलिस का खौफ देखने को नहीं मिल रहा। यही कारण है कि गुमानीवाला में पिछले एक हफ्तें में तीन से अधिक चोरी की घटनाएं घट चुकी है। बीते रोज भी एक मोबाइल की शाॅप को चोरों ने निशाना बनाया और 12 मोबाइल फोन लेकर रफू चक्कर हो गए।

दरअसल, गली नंबर तीन, अमितग्राम निवासी महेश उनियाल पुत्र दिनेश उनियाल की इसी क्षेत्र में मोबाइल की दुकान है। बीती रात्रि करीब दो बजे पुलिस की गश्त के दौरान दुकान के शटर के टूटे ताले पर पड़ी तो उन्होंने महेश उनियाल को फोन किया। सूचना पाकर पुलिस की मौजूदगी में ही महेश उनियाल ने अपनी दुकान का शटर खोला तो भीतर कांच का दरवाजा टूटा मिला। साथ ही 12 फोन भी कम मिले। दुकान मालिक के अनुसार सभी गायब फोन कीपैड के है।

वहीं, क्षेत्रीय पार्षद विपिन पंत ने बताया कि गुमानीवाला में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बताया कि दो दिन पूर्व डीजे संचालक के स्पीकर और लैपटाॅप चोरी कर लिए गए थे। वहीं, क्षेत्र के ही एक ओम मेडिकल स्टोर में भी चोरी का असफल प्रयास किया गया। कहा कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। वह जल्द मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात करेंगे।