कनक की सभाओं में हर वर्ग का मतदाता उमड़ रहा

ऋषिकेश विधानसभा के उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने श्यामपुर, खैरी खुर्द और ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। वहीं, वीरपुर खुर्द में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कनक का स्थानीय जनता फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
सभा मे भारी बारिश के बावजूद कनक के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए सैंकड़ो की संख्या में लोग उनको सुनने पहुंचे। स्थानीय जनता में कनक के भारी प्यार व उत्साह देखने को मिला। कनक ने जनता के सामने अपने 5 साल 5 वादे का रोडमैप रखा। कनक धनाई ने परिवर्तन के संकल्प हेतु एवं सिलेंडर चुनाव चिन्ह पर अपने पक्ष में मतदान की अपील भी की।
प्रधान बबीता कश्यप ने कहा इस बार यहां की जनता एकजुट होकर कनक धनै को समर्थन देंगे क्यों कि वो ऋषिकेश विधानसभा के लिए सबसे सुयोग्य प्रत्याशी है। ऋषिकेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच कनक धनाई की बढ़ती लोकप्रियता की लोग सराहना कर रहे हैं। इस दौरान उजपा के विभिन्न पदाधिकारी प्रधान बबीता कश्यप, देवेंद्र पहलवान, चन्द्रभान कश्यप, रूबी कश्यप कुँवर ऋषि छोटू सागर, मुकेश कश्यप सोमपाल कश्यप बालेश रामबीर सोनू राजभर सोहन मिथलेश सुनीता कश्यप डोली कश्यप बबलू रविन्द्र सदस्य, कार्यकर्ता, समर्थक, एवम ग्रामवासी मौजूद रहे।

सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता-रोशन रतूड़ी

आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में आज नगर पालिका मुनीकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को जो सम्मान पत्र प्रेषित किये गए थे, आज उनका वितरण रोशन रतूड़ी और प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में समाज की प्रगति हेतु अनेको सफल अथक प्रयासो व नयी सोच के साथ कार्य करने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य ने रतूड़ी को शुभकामना संदेश प्रेषित किया और शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रतूड़ी ने कहा कि संघर्ष एवं संस्कार ही जीवन में सफलता का मार्ग है एवं हमें हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ एवं नई सोच के साथ अपने आप को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। ना कि दूसरों को नीचा दिखाने के लिए यही सफलता का मूल मंत्र है।
कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी ने किया। इस अवसर पर सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, वीरेंद्र कंसवाल, मनोज पन्त, रीना गुप्ता, नरेन्द्र खुराना, नागेंद्र पोखरियाल, चन्द्र प्रकाश डोभाल, आरती, वंदना एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री से मिले विस अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड में पर्यटन एवं तीर्थाटन के विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ाने से राज्य का आर्थिक विकास संभव है।
विस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बहुल और पर्यटन प्रदेश है। कोविड के चलते पर्यटन गतिविधियों पर असर पड़ा है। हालांकि अभी कुछ स्थितियां सुधरनी शुरू हो गईं हैं। पर्यटन ही उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ है। लिहाजा पर्यटन के क्षेत्र में केंद्रीय योजनाओं का प्रदेश को भरपूर लाभ मिलना चाहिये। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में पर्यटन एवं तीर्थाटन गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई। वहीं, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि राज्य में नए पर्यटन स्थलों को चयनित करने सहित पर्यटन विकास की अन्य संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। राज्य के पर्यटन विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके बाद विस अध्यक्ष ने दिल्ली में ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच उत्तराखंड के विकास को लेकर वार्ता हुई।

विस अध्यक्ष को वाल्मीकि समाज ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार देर शांय महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आईडीपीएल क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर महर्षि बाल्मीकि की जय जयकार से क्षेत्र गूंज उठा। आईडीपीएल बाल्मीकि मंदिर से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी शोभायात्रा में शामिल हुए।
वाल्मीकि मंदिर आईडीपीएल से प्रारंभ हुई शोभायात्रा राम मंदिर, आईडीपीएल गेट, मीराबेन, बापूग्राम होते हुए नगर निगम शाखा कार्यालय पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में महर्षि बाल्मीकि, लव कुश, राधा कृष्ण, बाबा भोलेनाथ, माता सबरी एवं हनुमान जी की झांकियां बैंड बाजे के साथ विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई निकली, झांकी को देखने के लिए सड़क के दोनों और काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का बाल्मीकि समाज द्वारा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही महर्षि बाल्मीकि का चित्र भी उन्हें भेंट किया गया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने रामायण जैसे महान धार्मिक ग्रंथ की रचना की वह पूरे समाज के लिए पूजनीय हैं। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि हमें महर्षि बाल्मीकि द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर श्रीराम के आदर्शों को अपनाना होगा। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने पूरे संसार को संदेश दिया था कि मनुष्य की इच्छाशक्ति उसके साथ हो तो बड़ा काम भी आसान हो जाता है। महर्षि वाल्मीकि श्लोक के जन्मदाता थे उन्होंने ही संस्कृत का प्रथम श्लोक लिखा था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनुष्य जाति, धर्म, क्षेत्र से नहीं बल्कि कर्मों से महान बनता है।
इस अवसर पर भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष सुरेश, बाल्मीकि जयंती के अध्यक्ष सनी, रविंद्र राणा, नरेश कुमार, आत्माराम, दिनेश, अनिल खन्ना, महिपाल, मंडल महामंत्री सुमन, निखिल, पार्षद रश्मि देवी, हेमा, नरेश, चंचल, राहुल, राकेश, राजीव, निखिल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रंग लाई मेहनत, हरिपुर कलां में अंडर पास का कार्य शुरु

हरिपुर कला मोतीचूर भगत सिंह कॉलोनी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। आज ग्राम सभा हरिपुर कला में मोतीचूर भगत सिंह कॉलोनी के समीप रेलवे लाइन में अंडर पास रेलवे क्रॉसिंग के लिए एनएचएम रेलवे विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की रेख देखें में अंडर पास के ब्लॉक रखे गए। ग्राम सभा हरिपुर कला की ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़खमोला ने भी मौके में जाकर कार्य का निरीक्षण किया।
ग्राम प्रधान जखमोला ने बताया कि यह लंबी लड़ाई पिछले 2 वर्ष से हम लोग लगातार मोतीचूर भगत सिंह कॉलोनी के लिए अंडरपास एवं जन संपर्क मार्ग के लिए संघर्ष कर रहे थे। जिसमें हमको एक कदम सफलता मिली तथा हमारी जो पहली मांग थी वह पूरी हुई। जिसमें मोतीचूर भगत सिंह कॉलोनी के लिए अंडरपास का कार्य लगभग पूरा हो रहा है। इससे पूरे गांववासियों को इस अंडरपास का लाभ मिलेगा। साथ ही सभी राहगीरों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं था जो भी लोग आते जाते थे वह लोग पटरी पार करते ही निकलते थे आए दिन कई हादसे दुर्घटनाएं हो गई थी जिसमें लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह मांग ग्राम वासियों की जायज थी जिसके लिए गांव वासियों के साथ मिलकर लगातार संघर्ष किया गया। संबंधित विभाग चाहे रेलवे विभाग हो, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद व विधायक सभी से पत्राचार किया गया और लगातार संवाद रखा गया। जिसका परिणाम रहा कि 3.30 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान होने के बाद यह कार्य संपन्न हो रहा है।
ग्राम प्रधान ने खुशी जताते हुए सभी ग्रामवासियों की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री, वर्तमान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी डीआरएम एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ एनएच राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मनोज शर्मा, दीपमाला, विनय थापा, आशीष टम्टा, शिवानी गोस्वामी, सूरज तिवारी, रीता, जमुना, प्यारेलाल कुकरेती, जाकिर, धर्मेंद्र, शेरखान, सूरज तिवारी, आशीष, अजय पटेल, अंकित बहुखंडी, अंकित बिजलवान, सुरेंद्र रयाल, राजेश भारद्वाज और मधुर शर्मा आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

ग्राम सेवा संस्थान एवं सोशल ड्रीम फाउंडेशन लोगों की कर रहा मदद

ग्राम सेवा संस्थान एवं सोशल ड्रीम फाउंडेशन ने अपने सीमित संसाधनों के साथ समाज के कमजोर वर्गों की सेवा कर रही है। फाउंडेशन के संस्थापक शेरी लाल भाई ने बताया कि उनकी टीम समय-समय पर दैवीय आपदा में बचाव और राहत कार्य करती आ रही है। वर्तमान में कोरोना महामारी से असहाय लोगों की सेवा उनकी टीम के द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ संस्थाओं की मदद से 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों जैसे-श्यामपुर, खदरी और ढालवाला में लगभग 200 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री व कपड़े वितरित किए गए। उन्होंने कताया कि फाउंडेशन आगे भी समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण जारी रखने का प्रयास करेंगा। उनकी टीम में योगेश ढौंडियाल, खुशी गुलाटी, करिश्मा चौहान, आरती जगुडी और प्रेम अनन्त ने सहयोग किया।

खरोला ने भाजपा विधायक को सिर्फ घोषणा करने वाला बताया

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला ग्राम सभा में नवनियुक्त किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
खरोला ने कहा कि निरंतर कांग्रेस का परिवार ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र मे बढ़ रहा है। लगातार पुराने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां देकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज गुमानीवाला क्षेत्र में एक बैठक के अंतर्गत उत्तम कुमार को किसान कांग्रेस का जिला अध्यक्ष व शंभू शंकर को पंचायती राज प्रकोष्ठ में जिला महासचिव बनने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में नए कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा।
खरोला ने आरोप लगाया कि एक तरफ भाजपा निरंतर नौजवानों का शोषण कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने यह बीड़ा उठाया है। वह नौजवानों के अधिकारों के लिए उनके रोजगार के लिए एक रणनीति के तहत कार्य करेगी। खरोला ने कहा कि ऋषिकेश के विधायक ने पिछले 15 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्यार्थी, युवाओं, किसानों, व्यापारियों के लिए कोई ऐसी योजना नहीं बनाई जिससे किसी भी वर्ग का भला हो सके। ऋषिकेश के विधायक ने सिर्फ कोरी घोषणाओं के अलावा और कोई कार्य नहीं किया है। जिसका परिणाम ऋषिकेश विधानसभा के लोग आज भुगत रहे हैं और इन हालातों में ऋषिकेश की जनता ने अपना स्पष्ट मन बना लिया है कि इस बार ऋषिकेश में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख केएस राणा, जयेंद्र रमोला, मनोज गुसाईं, राजेंद्र गैरोला, देवेंद्र बेलवाल, शोभा भट्ट, मनीष व्यास आदि उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने एसडीएम को रायवाला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के दिए निर्देश

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर रायवाला के प्रधान सागर गिरी के नेतृत्व में रायवाला क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि त्रुटिपूर्ण भू अभिलेख की वजह से क्षेत्रवासियों को अनेक प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है।
रायवाला के प्रधान सागर गिरी ने कहा है कि ग्राम सभा रायवाला के निवासियों का आबादी खसरा नंबर वन भूमि पर चढ़या गया है। जबकि वन भूमि का खसरा नंबर आबादी में तब्दील हो गया है, जिसके कारण स्थानीय क्षेत्र वासियों को अनेक प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
प्रधान सागर गिरी ने कहा है कि इस कारण स्थानीय लोगों को बिजली, पानी का कनेक्शन नहीं मिल रहा है जबकि वह अपने भवन निर्माण के लिए सरकार से लोन भी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनका खसरा वन भूमि पर दर्शा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा कि स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने यह भी कहा है कि तहसील प्रशासन द्वारा की गई त्रुटि का खामियाजा स्थानीय लोगों को क्यों भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान सागर गिरी, कुशल सिंह, सुरेंद्र सिंह चौहान, गब्बर सिंह, विशाल चौहान, नवीन कुमार, आनंद सिंह, कुल बहादुर छेत्री, ममता छेत्री, चंद्रमोहन कैंतूरा, पार्वती थापा, प्रीतम सिंह, सूरत सिंह कैंतूरा, सुषमा देवी, पदम सिंह, लाखन सिंह, पूर्ण सिंह, लक्ष्मण सिंह, मंगल सिंह, विक्रम सिंह, सूरज शर्मा, लक्ष्मी देवी, पान सिंह, कुंती देवी, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, सुमेर चंद, गंगा शरण, राकेश कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कृष्णा नगर कॉलोनी के विकास के लिए लगातार कर रहा हुं प्रयास-अग्रवाल

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी उजड़ने नहीं दी जाएगी। अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी को विकसित करने एवं संवारने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौक़े पर अग्रवाल ने कृष्णा नगर कॉलोनी के आंतरिक सड़क मार्गाे के निर्माण के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कृष्णनगर वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद भी प्राप्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की समस्याओं को सुना एवं विभिन्न समस्याओं का समाधान मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर किया। अग्रवाल ने कहा कि विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है उसी प्रक्रिया के अनुरूप वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जनता मिलन कार्यक्रम के अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी को जो लोग उजाड़ने की बात करते हैं उन्हें आने वाले समय में जनता सबक सिखाएगी। अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी को हर मूलभूत सुविधा प्रदान किये जाने के लिए वह हमेशा से ही तत्पर रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा है कि यदि वन विभाग अथवा आईडीपीएल प्रशासन कृष्णा नगर कॉलोनी को हटाने की बात करते हैं तो वह इसके लिए किसी भी हद तक संघर्ष करने को तैयार है। कृष्णा नगर कॉलोनी की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने प्रारंभ से ही संघर्ष किया है। अनेक विकास योजना कृष्णा नगर कॉलोनी में संचालित हो रही है जिससे आज कृष्णा नगर कालोनी अपने विकसित स्वरूप में है।
अग्रवाल ने कहा है कि कृष्ण नगर कॉलोनी के आंतरिक मोटर मार्गाे से लेकर विद्युत बंचिंग केवल, शुद्ध पेयजल आपूर्ति अनेक कार्य हुए हैं, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने के लिए वे बहुत पहले से ही प्रयास करते रहे हैं परंतु उनका उद्देश्य पहले कृष्णा नगर कॉलोनी को अस्तित्व दिलाना है ।
इस अवसर पर वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कृष्णानगर कॉलोनी, आईडीपीएल क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृष्णा नगर कॉलोनी में जो भी विकास कार्य हुए हैं उसका श्रेय केवल विधानसभा अध्यक्ष को ही जाता है।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी सदानंद यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों एवं उनके प्रति जनता के प्रेम को देखकर विपक्षी दल भयभीत है जिसके चलते विपक्षी दल योजनाबद्ध तरीके से स्थानीय विधायक को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि चुनाव के नजदीक आते देख कई पार्टिया सक्रिय हो गई है जिनका की जनता की समस्याओं एवं क्षेत्र के विकास को से कोई भी सरोकार नहीं है एवं मुद्दाहीन राजनीति कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए जनता उन्हें 2022 में सबक सिखाएगी।
इस अवसर पर कृष्णा नगर मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, राजकुमार भारती, पुरुषोत्तम, सदानंद यादव, सुनील यादव, करण सिंह, आरती दुबे, निर्मला उनियाल, मीरा सिंह, पिंकी भारद्वाज, गंगा देवी, लक्ष्मी वर्मा, जमुना देवी, अनिल कुमार, राहुल कुकरेती, प्रिया ढकाल, चरण सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम की पार्षद एवं मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल ने किया ।

बच्चों में प्रतिभा का भंडार, उन्हें निखारने की जरुरत-प्रेमचन्द अग्रवाल

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिचंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के प्रवेशोत्सव समारोह के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे बच्चों में अपार शक्तियों का भंडार है, दृढ़ संकल्प और मेहनत से दुनिया में छा सकते है। बच्चों में ढेर सारी प्रतिभाएं छिपी होती हैं, उनकी प्रतिभा को सामने लाने के अवसर मिलने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह पर विद्यालय प्रबंधन सहित सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक गणों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हिंदी दिवस की भी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर इंटरमीडिएट में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली गुनगुन दिवाकर, रवीना टंडन, काजल शर्मा एवं हाई स्कूल में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रिया प्रजापति, वैभवी दिवाकर, तनीषा अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने 37 छात्राओं को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए प्रत्येक को दो- दो हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की पहचान उसकी संस्कृति से भी सुनिश्चित होती है, इसलिए अपने सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए रखने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने चाहिए। अग्रवाल ने छात्राओं से कहा कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए, ताकि देश और प्रदेश की प्रगति के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके।उन्होंने कहा कि सभी बच्चे हमारे कल के कर्णधार हैं, अच्छा पढ़-लिखकर भारत के सहयोगी नागरिक बनें। उन्होंने अध्यापिकाओं से भी आह्वान किया कि पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करें।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, हरिचंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पूनम शर्मा, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, पंजाब सिंध क्षेत्र के प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा, रूबी सैनी, शशि प्रजापति, मंजू गिरी, नेहा शर्मा, पूनम बिष्ट, विनीता, संध्या गुप्ता, मोनिका चौहान, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।