छात्र संसद में विभिन्न पदों हुई चुनाव प्रक्रिया

सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में छात्र संसद व कन्या भारती के गठन हेतु लोकतांत्रिक प्रक्रिया अध्यक्षात्मक चुनाव प्रणाली के आधार पर सम्पन्न हुई। प्रतिभाग करने हेतु भैया बहनों में बढ़-चढ़कर उत्साह दिखा।

जिसमे मुख्य चुनाव अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि छात्र संसद में प्रधानमंत्री पद हेतु वैभव कंडवाल, अनिश सोनी, अमन कोहली, संजू प्रजापति, वैभव धीमान, प्रकाश चंद्र पांडे, वही कन्या भारती में प्रमुख पद हेतु कैफीयां अंसारी, आस्था रतूड़ी, तनीषा कंसवाल, माधुरी पंवार मुख्य उम्मीदवार रहे।

वहीं, छात्र न्यायाधीश में ऋषभ रावत, आयुष रावत, हरिश्चंद्र बिजल्वाण और छात्रा में आयुषी अरोड़ा, स्वाति वर्मा, स्नेहा चौधरी उम्मीदवार रहे।

जबकि सेनापति पद पर मोहम्मद इमरान पठान, पीयूष भट्ट, योगेंद्र रावत, अनामिका पंवार, अर्पिता, तनिषा नेगी रहे।

एवं संसदीय कार्य मंत्री में शिवम सरोज, यशवर्धन, नितिन राणा, मुस्कान टंडन, शांति, अपूर्वा सेमवाल ने भी दावेदारी की।

इस अवसर पर चुनाव अधिकारी, वीरेंद्र कंसवाल, रजनी गर्ग ने बताया कि विद्यालय को सुचारू व संपन्न तरीके से चलाने के लिए विद्या भारती की योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के छात्र संसद व कन्या भारती के गठन हेतु आज चुनाव प्रक्रिया वैधानिक व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिसमें 91 छात्र छात्रा सांसदों ने मतदान किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना एवं परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान व कर्णपाल बिष्ट, नागेंद्र पोखरियाल, अजीत रावत आदि मौजूद रहे।

स्कूली बच्चों के बीच पहुंची न्यायाधीश नेहा कुशवाहा, दी विधिक सेवाओं की जानकारी

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में आज बच्चों के बीच न्यायाधीश नेहा कुशवाहा सिविल जज सीनियर डिविजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं न्यायाधीश नेहा कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपप्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में न्यायाधीश नेहा कुशवाहा ने छात्र छात्राओं को विधिक एवं हमारे मौलिक अधिकारों तथा 12 प्रकार के निशुल्क विधिक सेवाओं को विस्तारपूर्वक समझाया जैसे कि सीनियर सिटीजन, महिलाओं के विधिक अधिकार, शिक्षा से संबंधित, यौन शोषण, किशोर न्याय बोर्ड ,पुलिस प्रशासन घरेलू हिंसा परिवहन संबंधित ,कानून स्थाई लोक ,अदालत अदालत अन्य कानूनों की जानकारी देते हुए उदाहरण के माध्यम से बच्चों के सामने समक्ष रूप से रखें।

वही कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने नेहा जी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कीमती समय निकालकर हमारे छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में विभा नामदेव, मधुश्री, मीनाक्षी (पैरा लीगल वालंटियर ऋषिकेश) एवं अरुण डंगवाल सहायक, सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, रीना पाटिल, नरेन्द्र खुराना, मीनाक्षी उनियाल आदि उपस्थित रहे।

एनएसएस के विशेष शिविर में बच्चों को मिलेगा अनुशासित रहने का प्रशिक्षण


सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ।

स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल वीरभद्र ऋषिकेश में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश का सात दिवसीय विशेष शिविर का संचालन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, सेवानिवृत शिक्षिका सरोजिनी भट्ट, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास की एनएसएस इकाई का यह पांचवां विशेष शिविर है। जिसमें 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि ‘नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड’ की थीम के साथ पर्यावरण स्वच्छता एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी अपने सप्त दिवसीय विशेष शिविर को संचालित करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों में देशभक्ति, स्वाबलंबन तथा अनुशासन की भावना को जागृत करती है उन्होंने कहा कि यदि आप निस्वार्थ भाव से समाज सेवा तथा लोक कल्याण में अपना योगदान देंगे तो एक अच्छे नागरिक के रूप में आप पहचाने जाओगेद्य विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरोजिनी भट्ट ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में आनंद की अनुभूति हो रही है और स्वयं सेवकों द्वारा सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वयंसेवी सप्त दिवसीय विशेष शिविर में अपना सर्वाेच्च देने का प्रयास करें तथा समाज के विकास और जन जागरूकता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अनुशासन में रहकर समाज को प्रेरणा दें। कार्यक्रम का संचालन शुभम गौंड ने किया, इस अवसर पर मनोज पंत, वीरेंद्र कंसवाल, अनिल भंडारी, प्रगति, अंजलि, मुस्कान, आशीष, प्रवेश उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे।

सात माह से बंद पड़े विद्यालयों के खुले ताले, सोशल डिस्टेंस के साथ छात्रों ने की पढ़ाई

सात माह से कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े शिक्षण संस्थान आज खोले गए। इस मौके पर बच्चों में उत्साह देखा गया। प्रशासन की गाईडलाइन के अनुसार बच्चों ने सोशल डिस्टेंस आदि का पालन किया और शिक्षा ग्रहण की।

आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का शिक्षण कार्य ऑफलाइन प्रारंभ हुआ। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे की मौजूदगी में शिक्षकों व छात्रों ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर, मास्क पहनकर और अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ पढ़ाई शुरू करवाई। मौके पर सतीश चैहान, नरेन्द्र खुराना, कर्णपाल बिष्ट, राजकुमार यादव, नन्द किशोर भट्ट, रामगोपाल रतूड़ी, रश्मि गुसाई आदि उपस्थित रहे।

उधर, श्री भरत मंदिर इंटर काॅलेज में भी छात्रों को सहमति पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया गया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत की मौजूदगी में अध्यापकों और छात्रों को सैनिटाइज, मास्क पहनकर शिक्षा ग्रहण करवाई गई।