एनएसएस के विशेष शिविर में बच्चों को मिलेगा अनुशासित रहने का प्रशिक्षण


सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ।

स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल वीरभद्र ऋषिकेश में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश का सात दिवसीय विशेष शिविर का संचालन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, सेवानिवृत शिक्षिका सरोजिनी भट्ट, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास की एनएसएस इकाई का यह पांचवां विशेष शिविर है। जिसमें 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि ‘नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड’ की थीम के साथ पर्यावरण स्वच्छता एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी अपने सप्त दिवसीय विशेष शिविर को संचालित करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों में देशभक्ति, स्वाबलंबन तथा अनुशासन की भावना को जागृत करती है उन्होंने कहा कि यदि आप निस्वार्थ भाव से समाज सेवा तथा लोक कल्याण में अपना योगदान देंगे तो एक अच्छे नागरिक के रूप में आप पहचाने जाओगेद्य विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरोजिनी भट्ट ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में आनंद की अनुभूति हो रही है और स्वयं सेवकों द्वारा सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वयंसेवी सप्त दिवसीय विशेष शिविर में अपना सर्वाेच्च देने का प्रयास करें तथा समाज के विकास और जन जागरूकता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अनुशासन में रहकर समाज को प्रेरणा दें। कार्यक्रम का संचालन शुभम गौंड ने किया, इस अवसर पर मनोज पंत, वीरेंद्र कंसवाल, अनिल भंडारी, प्रगति, अंजलि, मुस्कान, आशीष, प्रवेश उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे।