ऋषिकेश म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज 17 जनवरी से

ऋषिकेश म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन 17 व 18 जनवरी को होने जा रहा है। कार्यक्रम की टीम ने हाल ही में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से भी मुलाकात की। कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर सुमित कुटानी उर्फ बाबा कुटानी ने मंत्री सुबोध उनियाल के लिए हैंडपैन बजाकर उन्हें हीलिंग सेशन भी दिया।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वे स्वयं कार्यक्रम में पहुंचेंगे व कलाकारों का हौसला बढ़ाएंगे।

ऋषिकेश के पहले म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन 17 जनवरी से होने जा रहा है। यह कार्यक्रम दो दिवसीय रहेगा जो की 18 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में देश भर के प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे जिनमें भजन गायक हिमांशु, क्लिव वाज, बैंड इंडियन ग्रुवर्स व कई प्रसिद्ध कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं। कार्यक्रम का संचालन मशहूर आरजे मंत्रा करेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने स्वयं आयोजको से मिलकर कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।

क्या होगा खास
कार्यक्रम कई मायनों में खास इसलिए है क्यूंकि यह ऋषिकेश का पहला बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल होने वाला है जिसमें देश दुनिया के सू प्रसिद्ध कलाकार मंचन करेंगे। दूसरी खास बात यह है की इसका आयोजन ऋषिकेष में ही स्थित हैंडपैन अकेडमी करवा रही है। अकेडमी के संस्थापक उत्तराखण्ड के ही युवा सुमित कुटानी है। यह एकेडमी एशिया की पहली हैंडपैन अकेडमी है। कुटानी देश व विदेश के कई लोगों को हैंडपैन सीखा चुके है। गौरतलब है की कुटानी मुंबई के विभिन्न आर्टिस्ट जैसे कैलाश खेर के साथ काम भी कर चुके हैं, व हाल ही में एमटीवी के एक शो के लिए गाना भी बना चुके हैं।

टीडीसी घपले में कृषि मंत्री ने एफआरआई करने के आदेश दिये


तराई बीज एवं विकास निगम (टीडीसी) में गेहूं बीज बिक्री में अनियमितता में राज्य सरकार को 16 करोड़ का चूना लगा है। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए इस घपले की जांच रिपोर्ट में निगम के प्रबंध निदेशक पीएस बिष्ट, निलंबित मुख्य अभियंता पीके चौहान समेत 10 कार्मिक प्रथम दृष्ट्या संलिप्त पाए गए हैं।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने निलंबित मुख्य अभियंता और बीज विपणन प्रभारी पीके चौहान के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं निगम के उप निदेशक जीएस बिष्ट को इस मामले में नोटिस दिया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच एसआइटी से कराने के संबंध में वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत में टीडीसी में गेहूं बीज वितरण में अनियमितता का खुलासा किया। इस अनियमितता की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ रणबीर सिंह की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई थी।
समिति में कृषि निदेशक गौरीशंकर, पुलिस महानिरीक्षक जीएस मार्तोलिया और अपर सचिव सुनीलश्री पांथरी शामिल थे। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में वर्ष 2015-16 के दौरान गेहूं बीज बिक्री में प्रथम दृष्ट्या अनियमितता की पुष्टि हुई है।
कृषि मंत्री ने बताया कि चहेतों को गेहूं बीज की बंदरबांट के लिए नियमों से खिलवाड़ करते हुए दो बार रियायत दी गई। किसानों के बजाए बीजों का वितरण वितरक निजी कंपनियों को किया गया। वर्ष 2015 में दिसंबर माह में पहले गेहूं बीज बिक्री की दर उत्तरप्रदेश के लिए 2150 रुपये प्रति कुंतल और बिहार के लिए 2350 रुपये प्रति कुंतल तय की गई, जबकि यह दर 3188 रुपये प्रति कुंतल होनी चाहिए।
वितरकों को करीब 33 फीसद की रियायत दी गई। वितरक कंपनियों को बीज देने से पहले 10 फीसद पैसा जमा कराने, ट्रांसपोर्ट से पहले 15 फीसद धनराशि जमा कराने और फिर 75 फीसद बैंक गारंटी या नकद धनराशि मिलने पर बीजों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था है। इस व्यवस्था में हीलाहवाली करते हुए चहेती कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया।
यही नहीं, 14 जनवरी, 2016 को नई रियायती स्कीम के तहत 2350 रुपये प्रति कुंतल की दर पर 40 किलों के दो कट्टों के साथ एक कट्टा मुफ्त यानी तकरीबन 30 फीसद रियायत दी गई। इस योजना के बाद उत्तरप्रदेश को 29680 कुंतल और बिहार को 52272 कुंतल गेहूं बीज की बिक्री की गई।
गेहूं बीज की बिक्री नेशनल हर्ब बरेली, साहू ब्रदर्स बनारस, कृषि सेवा केंद्र फर्रुखाबाद को की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में उत्पादित 330917.24 कुंतल बीज में से बिक्री के लिए 290846.60 कुंतल पैकिंग की गई थी।

यह भी पढे़ … कमल जोशी की आत्महत्या से सकते में पत्रकारिता जगत!

ये दस अधिकारी पाए गए संलिप्त
उक्त अनियमितता में टीडीसी के एमडी पीएस बिष्ट, कंपनी सचिव आरके निगम, चीफ इंजीनियर व इंचार्ज मार्केटिंग पीके चौहान, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी दीपक पांडेय, उप मुख्य विपणन अधिकारी एके लोहनी व अजीत सिंह, उप मुख्य वित्त अधिकारी बीडी तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल त्रिपाठी, लेखाकार जीसी तिवारी व लेखाधिकारी अतुल पांडेय प्रथम दृष्ट्या संलिप्त पाए गए हैं। मुख्य अभियंता पीके चौहान को 30 जून को सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले इसी मामले में मंत्री के निर्देश पर निलंबित किया गया था। उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश मंत्री ने दिए हैं।

सुबोध की ताजपोशी पर केक काटकर मनाई खुशी

ऋषिकेश।।
रविवार को व्यापार सभा चौदह बीघा के अध्यक्ष रवि शास्त्री के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने भजनगढ़ स्थित कुष्ठ कॉलोनी में केक काटकर खुशी का इजहार किया। रवि शास्त्री ने कहा कि विधायक सुबोध उनियाल तीसरी बार नरेन्द्र नगर से विधायक निर्वाचित हुए हैं। पहली बार क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। सुबोध उनियाल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से क्षेत्र के विकास में और तेजी आएगी।
मौके पर मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेन्द्र कुलियाल, चन्द्रवीर पोखरियाल, सूरत सिंह रौतेला, रवि शास्त्री, मनोज मलासी, सुनील दत्त थपलियाल, हृदयराम सेमवाल, राम कुमार रयाल, राधे श्याम शर्मा, विनय रावत, वेद प्रकाश धींगड़ा, सीताराम, चंडी प्रसाद बड़ोनी, अशोक क्रेजी, दीपक मोहन भट्ट, नरेन्द्र मैठाणी, हीरा रमोला, चन्द्र प्रकाश अमोला, सतीश अरोड़ा, डीके शर्मा, गजेन्द्र सजवाण, आशीष जोशी, अनुराग जोशी, रमाकांत, कुबेरदत्त आदि मौजूद थे।

क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता: सुबोध

ऋषिकेश।
रविवार को ढालवाला में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक सुबोध उनियाल का भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारों लगा रहे कार्यकर्ता ढोल की थाम पर थिरके दिखे। भाजपा विधायक सुबोध उनियाल ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है। मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास होगा।
भाजपा विधायक सुबोध उनियाल ने कहा कि मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की थी। प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए लोगों ने मोदी पर विश्वास जताया है। मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, ज्ञान सिंह नेगी, चन्द्रबीर पोखरियाल, विनोद कुकरेती, रोशन रतूड़ी, नलिन भट्ट, दीपक भट्ट, गजेन्द्र सजवाण, योगेश राणा, अनुराग पयाल, राकेश सेंगर, सुरेन्द्र कुड़ियाल, मदन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

विकास कार्यों से जनता मेरे साथ: सुबोध

ऋषिकेश।
मंगलवार को कैलाशगेट स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान सुबोध उनियाल ने तीन चौथाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया। साथ ही सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ चलाई जा रही अफवाहों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए भी चेताया।
सुबोध उनियाल ने 2012 से 2017 तक के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में 2500 करोड़ के विकास कार्य कराने का दावा किया। साथ ही रावत सरकार के भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन और ग्रामीण क्षेत्रों का शहरीकरण कराना उनकी प्राथमिकता है। पलायन रोकना और रोजगार के अवसर पैदा करना उनकी प्राथमिकताओं में हैं।
उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में संविदा नियुक्ति को हटाकर लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति करने पर जोर दिया। साथ ही नरेन्द्रनगर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना करने की बात भी कही। मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह नेगी, चन्द्रवीर पोखरियाल, नगर पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश सेंगर, सुरेन्द्र कुड़ियाल, विनोद कुकरेती, दीपक भटट, नलिन भटट, मदन सिंह रावत आदि मौजूद थे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.