जल पुलिस ने 4 लोगों को डूबने से बचाया

त्रिवेणी घाट पर अलग-अलग समय पर आज जल पुलिस ने 4 लोगों को डूबने से बचाया। इनमें शिवांश गांधी पुत्र अशोक गांधी उम्र 10 वर्ष निवासी महावीर नगर दिल्ली, रौनक चोपड़ा पुत्र अनीश चोपड़ा उम्र 13 वर्ष पता मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली, सरिता पत्नी गोविंद उम्र 48 साल पता मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली है। ये दिल्ली से 16 सदस्य सदस्यों का दल ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर स्नान करने आया था। करीब 11 बजकर 45 मिनट सुबह पर इनके तीन सदस्य अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गये। जिन्हें जल पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किया गया।
वहीं, दीनदयाल पुत्र किशन देव उम्र 32 साल निवासी 491 200 पार्ट 1 मुकुंद नगर मुकुंदपुर दिल्ली को भी त्रिवेणीघाट में बहने से बचाया गया। ये दिल्ली से 6 सदस्यों का दल ऋषिकेश राफ्टिंग कैंपिंग करने आए थे। बचाव दल में जगत सिंह, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, नायक रवि बालिया, आरक्षी हरीश गुसाईं, तेज सिंह, विनोद सेमवाल, जयदीप सिंह, पंकज जखमोला, सुभाष तोमर, अर्जुन सिंह, जगमोहन सिंह शामिल रहे।

गंगा के तेज बहाव में बह रहे एक युवक को बचाया, दूसरा लापता

लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत गोवा बीच पर स्नान करते समय दो युवक डूबने लगे। एक युवक को पुलिस ने पानी के तेज बहाव से बाहर निकाल जान बचाई। जिसे एम्स अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया। जबकि दूसरा युवक गंगा के तेज बहाव में आकर पानी की गहराई में ओझल हो गया। एसडीआरएफ टीम ने पानी में लापता युवक की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि गोवा बीच पर दो युवक गंगा में स्नान करते समय डूबने लगे हैं। जिस पर तत्काल पुलिस ने आयुष (22) पुत्र हिमांशु निवासी समस्तीपुर, बिहार को पानी के तेज बहाव से सुरक्षित निकाल लिया। जबकि युवक का दोस्त रामांश पाठक (22) पुत्र अनुपम पाठक निवासी जालौन, यूपी गंगा के तेज बहाव में कहीं दूर ओझल हो गया।
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने रामांश की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन सफलता नहीं मिली। जबकि आयुष को पुलिस ने एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि दोनों युवक गाजियाबाद के एक कॉलेज में पढ़ाई करते हैं।
रविवार को वे यहां पर घूमने के लिए आए थे। गंगा में डूबने वाले युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया की सोमवार को फिर से युवक की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा।

त्रिवेणी घाट में पुलिस ने दो को डूबने से बचाया
त्रिवेणीघाट पर स्नान करते अलग-अलग हादसों में दो लोगों को जल पुलिस ने डूबने से बचाया है। त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह ने बताया कि रामविलास (54) पुत्र स्वर्गीय रामनारायण निवासी गली नंबर 10 भल्ला फार्म श्यामपुर रविवार को त्रिवेणी घाट में स्नान कर रहे थे। इस दौरान अचानक तेज बहाव में हुए बहने लगे। मौके पर जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर उन्हें गंगा के पानी से सुरक्षित निकाला। वहीं दूसरी घटना में अनिश (30) पुत्र राम सेवक निवासी सीतापुर, यूपी को भी स्नान करते समय पुलिस ने बचाया है। टीम में रवि वालिया, पंकज, शिवकुमार शामिल रहे।

चाचा भतीजा को जल पुलिस ने डूबने से बचाया


बनखंडी निवासी कविन सिंह और गजेंद्र सिंह त्रिवेणी घाट में नहाने के लिए पहुंचे। इस दौरान नहाते समय गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। घाट पर मौजूद जल पुलिस और आपदा राहत के जवानों ने तत्काल रेक्स्यू कर दोनों को बचा लिया।

बचाने वाली टीम में कांस्टेबल हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल आदि शामिल रहे।

लोहाघाट का युवक त्रिवेणी घाट में बहने लगा तो जल पुलिस ने सकुशल निकाला

लोहाघाट का एक युवक मां का श्राद्ध करने के दौरान गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर बहने लगा। गनीमत रही जल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया।

चौकी त्रिवेणी घाट पर स्थानीय व्यक्ति ने डूबने की सूचना दी। इस पर पुलिस और जल पुलिस के सिपाहियों ने गंगा में छलांग लगा दी और व्यक्ति को गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाला।

पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम गणेश सिंह सांवत पुत्र डूबर सिंह सावत निवासी लोहाघाट जिला चंपावत उम्र 38 वर्ष बताया है। बताया कि वह अपनी मां का श्राद्ध करने गंगा नदी पर आया था और श्राद्ध करते समय पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बहने लगा।

वहीं, युवक को सकुशल गंगा से बाहर निकालने वालों में कॉन्स्टेबल राधेश्याम, कॉन्स्टेबल तेजसिंह चौकी, कॉन्स्टेबल जल पुलिस अनिल और गोताखोर विनोद सेमवाल शामिल रहे।

एमडीडीए को समय से कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के माध्यम से किए जा रहे विभिन्न निर्माण एवं प्रस्तावित कार्यों को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान अग्रवाल ने निर्माण कार्यों को समय पर गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप करने के निर्देश भी दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान त्रिवेणी घाट के सौंदर्यकरण कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि त्रिवेणी घाट कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किए जाने के संबंध में विभाग द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश के विभिन्न चौराहों के सौंदर्यीकरण कार्य किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
अग्रवाल ने ऋषिकेश में नगर निगम के कार्यालय पर प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग व्यवस्था के संबंध में एमडीडीए के द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। साथ ही गंभीरता से पार्किंग की समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए कहा।‌ अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया गया कि इस संबंध में 21 दिसंबर को एमडीडीए एवं नगर निगम की संयुक्त बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आहूत की गई है। अग्रवाल ने एमडीडीए के द्वारा स्वीकृत 2 पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य के बारे में भी जानकारी ली साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान एमडीडीए एवं नगर निगम को आपसी सामंजस्य बनाने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान एमडीडीए के माध्यम से क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला, गुमानीवाला, श्यामपुर, मोतीचूर, गढ़ी मयचक सहित अन्य क्षेत्रों की प्रस्तावित आंतरिक सड़क मार्गाे की प्रगति के संबंध में समीक्षा की।
इस दौरान एमडीडीए के सचिव द्वारा बताया गया कि एमडीडीए के माध्यम से हरिपुर कला में 61.82 लाख रुपए, श्यामपुर भट्टा कॉलोनी में 31 लाख रुपए, भट्टोवाला में 11 लाख, हरिपुर कला में 83 लाख रूपए की लागत से सड़क मार्गों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका ह। साथ ही गढ़ी मयचक में 11.80 लाख रुपए, हरिपुर कला में 34.87 लाख रुपए, गुमानीवाला में 15.45 लाख रुपए, श्यामपुर भल्ला फार्म में 13.80 लाख रुपए, श्यामपुर में 6.81 लाख रुपए, इंद्रानगर में 10.70 लाख रूपए की लागत से आंतरिक सड़क मार्गों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसमें विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
इस अवसर पर अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है, उनका शीघ्र उद्घाटन किया जाए। साथ ही जो निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने हैं, उनका शिलान्यास करवाया जाए।
इस अवसर पर एमडीडीए के सचिव एम एस बर्निया, अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा, सहायक अभियंता अजय मलिक, अवर अभियंता महिपाल सिंह अधिकारी, अवर अभियंता संजय पवार मौजूद थे।

आचमन करते समय डूबने लगा युवक, पुलिस ने बचाया

त्रिवेणी घाट में गंगा में आचमन करते समय एक युवक गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने युवक को पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार 3 बजे एक युवक त्रिवेणी घाट में घूमने आया था। इस दौरान वह गंगा में आचमन करते समय अचानक बहने लगा। इस दौरान घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तत्काल पानी के तेज धारा से सुरक्षित बचा लिया। उसकी पहचान विमल कुमार पुत्र चिरकुट राम निवासी आईडीपीएल के रूप में हुई है।
टीम में जल पुलिस के जवान अनिल पाल, हरीश गुसाईं, धनवीर नेगी, विनोद सेमवाल, महावीर नेगी शामिल रहे।

छठ प्रकृति, पवित्रता और सूर्य उपासना का लोक उत्सव-खरोला

त्रिवेणी घाट पर छठ पूजा के मौके पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित 27वें छठ महोत्सव में विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने निर्जल व्रतियो को छठ पूजा की शुभकामनाये दी।
खरोला ने बताया कि देर शाम त्रिवेणी घाट पर सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे भोजपुरी लोकगीत, बिरहा मुकाबला की प्रस्तुति दी गयी। छठ महापर्व पर श्रृखलाबद्ध गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी का जमकर मनोरंजन किया।
खरोला ने कहा की छठ प्रकृति, पवित्रता और सूर्य उपासना का लोक उत्सव है। जो अब धीरे-धीरे ग्लोबल हो चुका है। छठ एक ऐसा त्योहार है, जिसमें जात-पात की रेखा समाप्त हो जाती है। छठ सूर्य, वनस्पति और जल स्त्रोतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का त्योहार है।
खरोला ने आयोजन के लिए सार्वजनिक छठ पूजा समिति को बधाई देते हुए भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सार्वजनिक छठ पूजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए स्वच्दता कार्यक्रम चलाया

सार्वजनिक छठ पूजन समिति त्रिवेणी घाट ऋषिकेश द्वारा त्रिवेणी घाट पर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।
छठ पूजा की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राम कृपाल गौतम ने बताया कि आज उत्तराखंड के शहीदों व पूर्व में रहे के समिति के बैकुंठवासी संस्थापक सदस्यों व अध्यक्षों की सेवाभावी भूमिका को याद करते हुए 1100 की संख्या में दीप जलाकर दीपदान कार्यक्रम किया गया। इस दीपदान के कार्यक्रम में सभी सनातन धर्मावलंबी व छठ व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अगले दिन के कार्यक्रम व श्रद्धालुओं की सहायता के लिए त्रिवेणी घाट परिसर में पंडाल की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर त्रिवेणीघाट में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर समिति के महामंत्री परमेश्वर राजभर, कोषाध्यक्ष वीर बहादुर राजभर, संरक्षक आशुतोष शर्मा, लल्लन राजभर, कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र सिंह, सांस्कृतिक सचिव चंद्रेश्वर यादव, दिलीप गुप्ता, राजू गुप्ता, सोनू गुप्ता, अनूप गुप्ता, अमित चौधरी, प्रवीण सिंह, प्रेम राजभर, ऋषि जयसवाल आदि उपस्थित रहे।

त्रिवेणी घाट पर दीप दान कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की

उत्तराखण्ड स्थापना की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के शहीदों की स्मृति में त्रिवेणी घाट पर दीप दान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें आंदोलनकारियों व आमजन ने दीप दान में बढ़चढ़कर सहयोग किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हम शहीदों के बलिदान को कभी भुला नहीं सकते। हमको उनके बलिदान से ही उत्तराखण्ड राज्य की प्राप्ति हुई। हम आज दीप दान कर उनको शत् शत् प्रणाम करते हैं। रमोला ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था ‘उठो, जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए’। इसे हमें सार्थक करने की पूरी कोशिश करनी होगी। इसी तरह सभी लोग संकल्प लें कि हर व्यक्ति उत्तराखंड प्रदेश और भारत वर्ष के समग्र विकास और समृद्धि के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा। यही शहीद राज्य आंदोलनकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी को मिलकर उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है।
दीप दान कार्यक्रम में राजकुमार अग्रवाल, मदन मोहन शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, सतीश रावत, राजेन्द्र तिवारी, लल्लन राजभर, विक्रम भण्डारी, गम्भीर मेवाड़, धर्मेंद्र गुलियाल, पार्षद शकुंतला शर्मा, यश अरोड़ा, दीपक भारद्वाज, गौरव राणा, परितोष हालदार, प्रिंस सक्सेना, मधु जोशी, शेलेंद्र गुप्ता, राम बदन साहनी, राम नारायण राजभर, इमरान हाशमी, विवेक तिवारी, बुरहान अली, जितेंद्र त्यागी, रोशनी शर्मा, सीमा, सोमवती, अंजू गैरोला, मुनि जानी, वेद प्रकाश शर्मा, संदीप शर्मा, तन्नु रस्तोगी, रेखा चौबे, परमेश्वरी जोशी, कुसुम जोशी, सुनीता ममंगाई, विद्या तिवारी, अरविंद भट्ट, जयपाल सिंह, कमलेश शर्मा, शुकंतला धीमान, सरोजनी थपलियाल, सतीश शर्मा, नवदीप हुडा, परमेश्वर राजभर, अरविन्द भट्ट, जयपाल बिटू, करम चन्द आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बरसात ने खोली पोल, विधायक के विकास कार्य पानी में बहे-खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया कि लगातार दो दिन से राज्य में हो रही बरसात से गंगा का पानी खतरे के निशान तक पहुच गया है। ऋषिकेश विधानसभा में बाढ़ नियंत्रण की व्यवस्था न होने से व शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की नालियों के बंद होने से बारिश का पानी मलबे के साथ सडको पर और लोगो के घरो में जा रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, खरोला ने लगातार दो दिन से हो रही बरसात के बाद आज ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जगह-जगह जलभराव की समस्या हो रखीं है। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है और गंगा आरती स्थल सहित घाट पर बनी पुलिस की आपदा प्रबंधन चौकी भी डूब गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तो की मरम्मत और नए पुस्तो का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों के खेत और जमीन बहने की जद तक आ गये है।
खरोला ने कहा कि केवल दो दिन की बारिश से सरकार की बाढ़ के विरुद्ध बनायी गई सारी व्यवस्थाए चौपट निकली। 14 साल से विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय विधायक तमाम घोषणा करने में लगे है कि उन्होंने बाढ़ नियंत्रण के लिए कई कदम उठाये है परन्तु आज 14 साल का विकास दो दिन की बारिस में बह गया।
खरोला ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि भारी बरसात से ऋषिकेश विधानसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हो रखे है और ग्रामीण क्षेत्रों में धान की फसल के खराब होने से किसान सरकार से आर्थिक मदद की उम्मीद लगाए बैठे है। ऐसे में सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मदद को आगे आये।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.