नववर्ष पर कैबिनेट मंत्री ने कैंप कार्यालय में आए विभिन्न नागरिकों दी शुभकामनाएं

कैंप कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नव वर्ष पर मिष्ठान वितरित किया। इससे पूर्व दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर कैंप कार्यालय में क्षेत्र से आए हुए विभिन्न जनप्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नए वर्ष का स्वागत उल्लास के साथ किया जाना चाहिए एवं संकल्प के साथ इस प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

कहा कि नव वर्ष हमें नए संकल्प नए उत्साह व उमंग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा है कि हिंदू नव वर्ष के मौके पर प्राकृतिक नवयोवन का संचार करती है और यह हमें उत्साह और उमंग के साथ देश और राष्ट्र हित में कार्य करने की प्रेरणा देती है।

कहा कि विगत दिनों संपन्न हुए चुनाव में ऋषिकेश विधानसभा ने भारी मतों से विजयी बनाया इसके लिए उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि इन पाच वर्षों में उत्तराखंड देश में आदर्श प्रदेश के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस दौरान निरंजनी अखाड़ा के महाराज महंत रवि पूरी, शांति थपलियाल, सागर मनवाल पूर्व प्रधान, प्रवेश कुमार, राजकुमार, शिव कुमार, देवी भट्ट, सुधाकर भट्ट, चमन पोखरियाल, अमन कुकरेती, अरुण बडोनी, जयेश राणा आदि उपस्तिथ थे।

तीर्थनगरी पहुंचे प्रेमचंद अग्रवाल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

लगातार चौथी बार विधायक जीतने एवं संसदीय कार्य,वित्त शहरी विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार ऋषिकेश पहुंचने पर प्रेमचंद अग्रवाल का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर कहा कि यह कार्यकर्ताओं की जीत है और साथ ही उन्हें जिस भी पद पर सरकार में नियुक्त किया गया, उसके पीछे ऋषिकेश की जनता का बड़ा योगदान है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में जो भी विकास के कार्य अधूरे रह गए हैं उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा है कि सरकार ने संसदीय कार्य मंत्री के रूप में एवं शहरी विकास मंत्री व वित्त मंत्री की जिम्मेवारी सौंप कर उन्हें और अधिक उत्साह से कार्य करने का अवसर मिलेगा। कहा कि ऋषिकेश की तमाम जो समस्या है उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, कपिल गुप्ता, बृजेश शर्मा, सरोज डिमरी, जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद शिवकुमार गौतम, कविता शाह, अनिता तिवाड़ी, मोनिका गर्ग, माधवी गुप्ता, प्रदीप दूबे, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, जगवार सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, विजय जुगलान, राजू शर्मा, प्रकान्त कुमार, राकेश पारछा आदि मौजूद रहे।

शहरी विकास मंत्री से मुलाकात कर स्पीकर ने की कुंभ कार्यों को लेकर चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शिष्टाचार भेंट की। विस अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुंभ से होने वाले विकास कार्यों के संबंध में चर्चा वार्ता की। वहीं कुंभ निधि से ऋषिकेश में चल रहे विकास कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

बैठक के दौरान विधानसभाध्यक्ष ने कुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा की। कैबिनेट मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कुंभ क्षेत्र में होने वाले स्थाई एवं अस्थाई निर्माण कार्य को लेकर के चर्चा वार्ता की। विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभ निधि से आस्था पथ पर घाटों का निर्माण, गौरी शंकर मंदिर पर पुल का निर्माण, चंद्रभागा पर पुल का निर्माण सहित वैकल्पिक मार्गों के निर्माण कराये जाने की बात कही। जिससे कि कुम्भ एवं कावड़ के समय श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सड़कों, विद्युत व्यवस्था, कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति सहित कई अन्य बिन्दुओं पर शहरी शहरी विकास मंत्री से बातचीत की। कहा कि हरिद्वार, ऋषिकेश आध्यात्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए यहां पर विकास से संबंधित व्यवस्था चॉकचैबंद होनी चाहिए। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि उक्त सभी कार्यों को कुम्भ निधि से कराया जाएगा।