जर्मनी स्टडी पर गये मंत्री अग्रवाल ने टीम के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ली जानकारी की हासिल

उत्तराखंड से शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल के साथ जर्मनी दौरे पर गई टीम को स्टार्टगार्ट विश्वविद्यालय के द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस मौके पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने जर्मनी में उत्तराखंडी संस्कृति की पहचान पहाड़ी टोपी भी भेंट की। जिसकी सराहना की गई।

आज जर्मनी की स्टार्टगार्ट विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गेब्रियल ग्रेस ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर उत्तराखंड से गई टीम को जानकारियां दी। शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रोफेसर गेब्रियल ग्रेस आईआईटी मद्रास से भी संबद्ध हैं। डा. अग्रवाल ने बताया कि डा. सत्य नारायण जो रोस्तोकी विश्वविद्यालय में कार्यरत है। बताया कि डा. सत्य नारायण ने यूरोप में अपशिष्ट प्रबंधन पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी साझा की है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि डा. सत्य नारायण तथा उनकी टीम द्वारा जर्मन कंपनी जीआईजेड के साथ मिलकर भारत में उत्तर प्रदेश, केरला के साथ अंडमान तथा निकोबार में भी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर डा. सत्य नारायण व उनकी टीम ने उत्तराखंड में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी हासिल की।

इस मौके पर डा. एलेसी जो कि टेक्निश यूनिवर्सिटी डार्मस्टेड में कार्यरत हैं, के द्वारा यूरोप में कूड़े के प्रबंधन में प्रयोग किये जा रहे अभिनव समाधान के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने उत्तराखंड की संस्कृति की पहचान पहाड़ी टोपी भी जर्मनी में मौजूद टीम को भेंट की। साथ ही यूरोप में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए किए जा रहे अभिनव प्रयोग की सराहना करते हुए जानकारी साझा करने पर आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे, अपर निदेशक अशोक कुमार पांडे, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार दयानंद सरस्वती, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, जीआईजेड कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर फिऑन, लीगर एडवाइजर क्रिस्टोफर, जूनियर टेक्निकल एडवाइजर एनिका भी मौजूद रहे।

पुराने रेलवे मार्ग से गुजरते वक्त मंत्री अग्रवाल ने मौके से लगाया फोन डीआरएम को फोन, दिए मार्ग दुरस्त करने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षतिग्रस्त पुराना रेलवे मार्ग को बनाने के लिए डीआरएम मुरादाबाद को फोन पर निर्देश दिए। मंत्री ने जल्द ऋषिकेश पहुंचकर क्षतिग्रस्त मार्ग का मुआयना करने को भी कहा।

मंत्री डा. अगव्राल ने पुराना रेलवे मार्ग से ऋषिकेश से देहरादून जाते वक्त मौके पर उतरकर मुरादाबाद डिवीजन के उच्चधिकारी डीआरएम अजय नंदन से दूरभाष पर वार्ता की। मंत्री अग्रवाल ने डीआरएम अजय नंदन को मौके से ही क्षतिग्रस्त मार्ग की वास्तविक स्थिति बताई।

डा. अग्रवाल ने डीआरएम को बताया कि ऋषिकेश के पुराना रेलवे स्टेशन के समीप मार्ग पर में वृहद स्तर के गड्ढे हो रखे हैं। जिस पर छोटे ही नहीं बड़े वाहन भी असुविधा के साथ आवागमन करते हैं। बताया कि रात्रिकाल में इस मार्ग से गुजरना मुश्किलभरा रहता है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि कई बार इस मार्ग से जाते वक्त लोग चोटिल भी हो जाते हैं, साथ ही एक मृत्यु भी इस मार्ग पर हो चुकी है। डा. अग्रवाल जी ने डीआरएम को बताया कि बाहरी मार्ग से नगर के आंतरिक मार्ग को जोड़ने के चलते यह व्यस्तम मार्गों में से एक है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि इस मार्ग से अधिकांश विद्यालयों की बसें, अस्पतालों की एंबुलेंस तक गुजरती है, ऐसे में इस मार्ग का बनना अतिआवश्यक है। मंत्री डा. अग्रवाल ने मार्ग की वास्तविक स्थिति बताकर डीआरएम अजय नंदन को दूरभाष पर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जल्द ऋषिकेश पहुंचकर क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण किया जाए। जिससे इस मार्ग पर आवागमन सुविधाजनक हो सके।

मंत्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त को दिए निर्देश, शिवाजी नगर में पानी जमा होने का है मामला

शिवाजी नगर में गहरे नाले में जमा पानी की निकासी की मांग को लेकर पार्षद जयेश राणा ने स्थानीय लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने नगर आयुक्त राहुल गोयल को मौके पर जाकर नाले से पानी की निकासी करने के निर्देश दिए।

बैराज रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में पार्षद जयेश राणा ने मंत्री डा. अग्रवाल को मांग पत्र भी सौंपा। पार्षद ने बताया कि इन दिनों डेंगू का प्रकोप तीर्थनगरी में लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में शिवाजी नगर में नाले में जमा पानी की निकासी न होने से लोगों में दहशत का माहौल है। पार्षद ने मंत्री डा. अग्रवाल को बताया कि यहां नाले में वर्षाकाल से पानी जमा है।

पार्षद जयेश ने बताया कि कई बार स्कूली बच्चे इस नाले में गिरकर चोटिल हो चुके है। कहा कि नाले में कई बार जानवर भी गिरकर घायल हुए हैं। पार्षद मंत्री डा. अग्रवाल जी से नाले में जमा पानी की निकासी की मांग करते हुए नाले के गहरे स्वरूप को कम कर नाली बनाने की भी मांग की।

इस पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने नाले पर जमा पानी की निकासी के लिए नगर आयुक्त राहुल गोयल को निर्देशित किया। उन्होंने नगर आयुक्त को मौके पर जाकर स्थिति जांचने को भी कहा। साथ ही जल्द ही पानी के निकासी करने के निर्देश दिए।

मांग पत्र देने वालों में स्थानीय नीरज गोस्वामी, भरत सिंह नेगी, महिपाल सिंह गुंसाई, संजय रावत, संजू बाबा, गौरव रौथाण, रोशन सजवाण आदि उपस्थित रहे।

मंत्री अग्रवाल ने नगर के अधिकारियों की बैठक ली, दिए डेंगू की रोकथाम के निर्देश

तीर्थ नगरी में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर निगम डेंगू के लार्वा नष्ट करने की धीमी कार्यप्रणाली पर जोरदार फटकार भी लगाई। साथ ही पूरे नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाकर डेंगू के लारवा को नष्ट करने के कड़े निर्देश भी दिए।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री डॉ अग्रवाल ने नगर आयुक्त राहुल गोयल से नगर में डेंगू की रोकथाम के संबंध में जानकारी हासिल की। नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि प्रथम चरण में सात जगहों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा डेंगू की सूचना आने पर टीम भेजी जाती है। इस पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने फटकार लगाते हुए कहा कि सूचना आने का इंतज़ार न करें।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम अपने कार्यों में तेजी लाये। डेंगू को उत्पन्न न होने दे, इस दिशा में कार्य करे। इसके लिए निगम की टीम सेनेट्री इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हर घर, घर-घर जाकर अभियान चलाए। डॉ अग्रवाल जी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू के लार्वा को पैदा न होने दे।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आये दिन इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में सघन अभियान चलाकर इसके लार्वा को नष्ट करना होगा। डॉ अग्रवाल जी ने नगर आयुक्त राहुल गोयल और सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत को स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में फॉगिंग, टैंकर से दवाई छिड़काव, एक जगह जमा पानी को हटाये, डोर टू डोर जाकर अभियान चलाया जाए।

जनता के बीच जाकर जानें समस्या
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर आयुक्त को कहा कि समय निर्धारित करें और क्षेत्र में जनता के बीच जाकर उनकी समस्या भी जानें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगम अपनी कार्यशैली में सुधार लाये।

शहरी विकास मंत्री से की कूड़ा निस्तारण की मांग

ऋषिकेश के ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कुछ पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन पर कूड़ा निस्तारण के बजट को अन्यत्र खर्च करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिससे कूड़ा निस्तारण प्लांट बंद पड़ा है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री से कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए बजट देने की मांग की।

वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम और विकास तेवतिया ने कहा कि पूर्व में नगर निगम ने कूड़े की सफाई के लिए गोविंद नगर में प्लांट लगाया था। यहां कार्यरत संस्था के ठेकेदार द्वारा बहुत ही धीमी गति से कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। पार्षदों ने उक्त प्रकरण की जांच करवा कर पुनः टेंडर प्रक्रिया कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण में कुछ कांग्रेसी पार्षद सरकार को बदनाम कर रहे हैं। साथ ही सरकार द्वारा उक्त कूड़ा निस्तारण के लिए धन का आवंटन नहीं किए जाने का आरोप भी लगा रहे हैं। पूर्व में उक्त कार्यों का खर्चा नगर निगम वहन कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन ने कूड़ा निस्तारण के बजट को अन्य मदों पर खर्च कर दिया, जो की बोर्ड बैठक में पास प्रस्ताव का उल्लंघन है। पार्षदों ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की।

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पार्षदों द्वारा की गई मांग पर भी सकारात्मक रुख अपनाया। इस मौके पर पार्षद विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, जयेश राणा, सुंदरी कंडवाल, वीरेंद्र रमोला, लक्ष्मी रावत, रीना शर्मा, सोनू प्रभाकर, विजेंद्र मोंगा, राजू दिवाकर, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, पूर्व सभासद अशोक पासवान, सुमित पवार, हरीश तिवाड़ी, सुभाष वाल्मीकि, किशन मंडल उपस्थित रहे।

उत्तराखंडः नगर निकायों में एक साथ हर घर फहरेगा तिरंगा

उत्तराखंड के सभी 103 निकायों में आगामी 12 अगस्त शाम चार बजे को एक साथ हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल जुड़कर शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी वित्त, शहरी विकास एवं आवास व संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेम चंद अग्रवाल ने दी।

मंत्री डा. प्रेम चंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशभर में अपने राष्ट्र का गौरव तिरंगा झंडा फहराने का आवाहन किया है। इसी क्रम में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे वतन के लोगों में उत्साह है।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड के सभी 103 निकायों में 12 अगस्त शाम 4रू00 बजे हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल रूप से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ करेंगे। नगर निगम देहरादून में वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल तिरंगा फहराएंगे।

बता दें कि बीते दिनों मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपने मंत्रालय के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने 75 वर्ष पर 7,50,000 (सात लाख पचास हजार) तिरंगा झंडा बांटने का लक्ष्य दिया था। जिसमें शहरी विकास विभाग के सभी 103 निकायों को पांच लाख तिरंगा झंडा फहराने का लक्ष्य दिया था।

ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग के लिए आर्किटेक्ट ने तैयार किया डिजाइन

शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की।

पूर्व बैठक में दिये निर्देशों के क्रम में विभाग द्वारा की गई प्रगति की जानकारी ली। उन्होने ऋषिकेश मल्टीस्टोरी पार्किंग, मसूरी में मल्टी स्टोरी पार्किंग तथा मसूरी में माल रोड के सौंदर्यीकरण के प्रगति के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिसमें अधिकारियों द्वारा अगवत कराया गया कि सम्बन्धित कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। मा0 मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश/मसूरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यांे के चलते तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होने पूर्व में दिये गये निर्देश के र्क्रम में (15 दिनों में आवसीय और 30 दिनों में व्यवसायिक नक्शा पास करने की अवधि) किये गये कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने देहराूदन में लगभग 600 अवैध निर्माण कार्यों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध निर्माण/बिना नक्शा पास भवन/अवैध कब्जा के संबंध में विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। उन्होने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अवैध निर्माण व बिना नक्शे वाले भवनों के संबंध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को दिये।

उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की छवि को सुधारने, विकास कार्यांे में पारदर्शिता लाने तथा अवैध निर्माण को रोकने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत, सचिव मोहन सिंह बर्निया, एसई एच.सी.एस. राणा आदि उपस्थित रहे।

उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने शहरी विकास मंत्री से की शिष्टाचार भेंट

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने चारधाम यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं जानी। उन्होंने ऋषिकेश में दिन में कूड़ा उठान का कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कूड़ा उठान का कार्य रात्रिकाल में करने को कहा।

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में उपजिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कैबिनेट मंत्री से भेंट की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पूरी तरह से परवान चढ़ चुकी है, लिहाजा यात्रियों के साथ अच्छा आचरण अपनाया जाए। यात्रा पर आने वाला हर श्रद्धालु राज्य का अतिथि है और अतिथियों को हम देवता के रूप में पूजते है।

उन्होंने ऋषिकेश में दिन में कूड़ा उठान का कार्य होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का कार्य तीन चरणों में किया जाए और कूड़ा उठान का कार्य रात्रिकाल में किया जाए, जिससे अगले दिन ऋषिकेश आने वाला श्रद्धालु यहां की सफाई व्यवस्था देख सकारात्मक संदेश दे।

कहा कि आईएसबीटी में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। तेज़ धूप से बचने के लिए इंतजाम किए जाए। रोजाना इन जगहों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। श्री अग्रवाल ने इसकी मॉनिटरिंग भी उपजिलाधिकारी को करने को कहा।

कहा कि ट्रैफिक की व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था हो, बोर्ड लगाकर पार्किंग लगाई जाए।

इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी सन्दीप गुप्ता, मनोज ध्यानी आदि उपस्थित थे।

प्राधिकरण और रेरा के बीच आपसी समन्वय रख जनता की समस्या को किया जाए दूरः प्रेमचंद

विधानसभा स्थित सभाकक्ष में आज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भू सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के कार्याे की समीक्षा बैठक की।

उन्होनंे भू सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) की गतिविधिओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उपभोक्ता के हितों की रक्षा किया जाय तथा सरकार के राजस्व आय में वृद्धि किया जाय। उन्होने पंजीकरण की प्रक्रिया सुगम बनाये जाने के निर्देश दिये। इस सम्बंध में उन्होने टोल फ्री नम्बर जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्धारित 30 दिनों के भीतर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करके इसका डिजिटल डिसप्ले किया जाय।

रेरा से सम्बंधित एजेंट के पंजीकरण की व्यवस्था है परन्तु इसके लिए कोई समयावधि निश्चित नही है। इस सम्बंध में निर्देश दिया गया कि एजेंट के पंजीकरण के लिए भी एक निश्चित समयावधि निर्धारित की जाय।

विभिन्न विकास प्राधिकरण और रेरा के बीच आपसी समन्वय रख कर जनता की समस्या को दूर किया जाय। बैठक में ऐसे प्रकरण की जानकारी मांगी गयी जिसमें विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नही कराया गया है और न ही रेरा से पंजीकरण कराया गया है, किन्तु भूखण्डों की बिक्री की जा रही है। अवैध निर्माण में रेरा की भूमिका निश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा की उपभोक्ता का शोषण नही होना चाहिए और जनता की परेशानी को दूर करने के लिए सुनियोजित विकास किया जाय।

बैठक में भू सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष रविन्द्र पंवार, सचिव प्रकाश चन्द्र दुमका, सदस्य मनोज कुमार, नरेश मठपाल और वित्त नियंत्रक भरत चंद आदि उपस्थित थे।

निर्माण कार्यों में लापरवाही होने पर एनएच अधिकारियों को लगी फटकार

काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान नंदू फार्म में पानी भरने की समस्या का निदान न होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

काबीना मंत्री ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से नंदू फार्म में पानी भरने की समस्या पर रिपोर्ट मांगी। जिस पर अधिकारी उचित जवाब नहीं दे सके। इस पर कैबिनेट मंत्री ने नाराजगी जतायी। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि लंबे समय से नंदू फार्म में जल भराव की समस्या बनी हुई है, स्थानीय लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए पूर्व में इसके निदान के लिए होल बनाने के निर्देश दिए थे। मगर तय समय के भीतर समस्या का निदान नहीं हुआ। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही से काम न करने को कहा। इसके लिए अधिकारियों ने एक हफ्ते का समय मांगा।

ने एक हफ्ते के भीतर जलभराव की समस्या के निदान के निर्देश दिए। कहा कि जनता को सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्या को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों से कोयल घाटी से त्रिवेणी घाट तक फोरलेन, नेपाली फार्म से चंद्रभागा तक इंटरलॉक टाइल्स के कार्यों में निम्न स्तर की गुणवत्ता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान आनन फानन में किये गए कार्यों में क्वालिटी को नजरअंदाज किया गया, जिससे सरकारी खजाने 8 करोड़ 39 लाख रुपयों की बंदरबाट की जा सके। कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कोई कोताही नहीं की जाएगी।

इस मौके पर नेशनल हाईवे की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल, सहायक अभियंता शिव सिंह रावत, अपर सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह मौजूद रहे।