जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक में शामिल हुए मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल


जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न विषयों यथा विधि समिति द्वारा संस्तुत विषयों तथा फिटमेंट समिति द्वारा संस्तुत विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक में राज्य द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए रु0 2 करोड़ तक के वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए वार्षिक रिटर्न दाखिल करने में छूट दिए जाने, जीएसटीआर 3 बी तथा जीएसटीआर 2 ए में अंतर होने पर आईटीसी दिए जाने की सुविधा वर्ष 2017-18 तथा वर्ष 2018-19 की भांति एक निश्चित सीमा के अधीन दिनांक 01 अप्रैल, 2019 से दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 तक के लिए जारी रखने तथा जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन से सम्बंधित कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने के परिप्रेक्ष्य में ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति तथा सेवा की शर्तों से सम्बंधित नियमों पर सहमति व्यक्त की गयी।

बैठक में फिटमेंट समिति द्वारा की गई संस्तुतियों के अंतर्गत कर दरों के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किए जाने तथा कतिपय विसंगतियों को दूर किये जाने पर विचार विमर्श किया गया, जिसका राज्य द्वारा समर्थन किया गया।

वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा जीएसटी सम्बन्धी विवादों के निपटारे के लिए जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए माननीय वित्त मंत्री महोदया, भारत सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया तथा जीएसटी परिषद को यह अवगत कराया गया कि राज्य में जीएसटी ट्रिब्यूनल की राज्य पीठ का गठन देहरादून में प्रस्तावित किया गया है।

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में छूट प्राप्त करने वाली इकाइयों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति करने सम्बन्धी मामले में माननीय वित्त मंत्री महोदय द्वारा यह अवगत कराया गया कि अवशेष 42 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा किये जाने की दशा में राज्य पर रू० 2376 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा तथा राज्य द्वारा ऐसी धनराशि की प्रतिपूर्ति करनी होगी, जो राज्य के राजकोष में प्राप्त ही नही हुई है। इस परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा उक्त प्रतिपूर्ति राज्य स्तर से सम्भव नहीं हो पाने के विषय में अवगत कराया गया।

बैठक में श्री दिलीप जावलकर सचिव वित्त तथा डा0 अहमद इकबाल आयुक्त राज्य कर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कैबिनेट मंत्री के जन्मदिन पर हुए तीर्थनगरी में हुए कार्यक्रम आयोजित

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर नगरक्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य संगठनों की ओर से किया गया। इस मौके पर श्री अग्रवाल को विभिन्न प्लेटफॉर्मों के जरिए बधाई संदेश दिए गए।
आज जन्मदिन के अवसर पर भाजपा वीरभद्र मंडल की ओर से वीरभद्र महादेव मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां क्षेत्रीय विधायक ने सपरिवार भगवान शंकर का जलाभिषेक कर देवतुल्य कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय जनता व प्रदेशवासियों के सुखी जीवन की कामना की। इस दौरान केक भी काटा गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, महामंत्री सुंदरी कंडवाल, रमेश चंद शर्मा, महावीर चमोली, आरती दुबे, निर्मला उनियाल, राहुल कुकरेती, माया घले आदि उपस्थित रहे।

उधर, कैलाश गेट में भजनगढ़ रोड स्थित आश्रम में कैबिनेट मंत्री ने कुष्ठरोगियों को फल व दैनिक उपभोग की वस्तुएं वितरित की और ईश्वर से उनपर सदैव अपनी कृपा बनाए रखने की कामना की। इस मौके पर उन्होंने आश्रम परिसर पर ही फलदार, औषधीय पौधे रोपे गए। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, राजेन्द्र थलवाल, सुजीत यादव, शिव कुमार गौतम, कविता शाह आदि उपस्थित रहे।

वहीं, देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में भाजपा मंडल ऋषिकेश की ओर से क्षेत्रीय विधायक के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया और रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि आपका यह रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचाने के काम आएगा। इस मौके पर केक काटा गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, महामंत्री सुमित पंवार, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा, पार्षद लव काम्बोज, अनिता तिवाड़ी, सरोज डिमरी, सीमा खुराना, सतीश पाल, हरीश तिवाड़ी, राकेश परछा, जितेंद्र अग्रवाल, दीपक बिष्ट, रविन्द्र बिरला, कपिल गुप्ता, जयंत शर्मा, माधवी गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उधर, श्रीदेव सुमन राजकीय महाविद्यालय के कैंपस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत की और जन्मदिन के मौके पर फलदार पौधे रोपे गए। इस मौके पर प्राचार्य, प्रोफेसर्स, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन सक्सेना, अभाविप नगर अध्यक्ष प्रवीण रावत, विवेक शर्मा, रमन अग्रवाल, त्रिलोक परमार आदि उपस्थित रहे।

वहीं, गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश की ओर से देहरादून रोड स्थित नाभा हाउस स्कूल में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। जरूरतमंद बच्चों में पाठ्य सामग्री देकर उनकी समस्याएं भी जानी। साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, सचिव रविन्द्र राणा, गोपाल सती, मनोज ध्यानी, दिनेश पयाल, अरुण बडोनी आदि उपस्थित रहे।

उधर, बीस बीघा में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक के जन्मदिन के मौके पर पार्षद वीरेंद्र रमोला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर बधाई दी। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

वहीं, भाजपा श्यामपुर मंडल की ओर से सत्यनारायण मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं उन्हें दीं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, महामंत्री भूपेंद्र रावत, रवि शर्मा, आशीष जोशी, राजेश जुगरान, रामरतन रतूड़ी, नवीन चमोली, दीपक जुगरान, दीपक रावत आदि उपस्थित रहे।

उधर, रेलवे रोड स्थित आश्रम में संत-साधु समाज की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें श्री अग्रवाल जी ने शिरकत करते हुए साधु समाज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर संत समाज के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, महामंत्री महंत रामेश्वर गिरी महाराज महंत पुर्णानदं महाराज, स्वामी धर्मवीर दादूपथी महंत धर्मानन्द गिरी, महाराज, महंत हरिदास महाराज, महंत विवेकानंद सरस्वती, महाराज महंत कृष्णानंद, महाराज स्वामी सुंदरानंद सरस्वती, महाराज महंत आनंद स्वरूप ब्रह्मचारी, महाराज महंत नित्यानंद गिरी, महाराज कोतवाल ध्यान दास, महंत निर्मल दास, महाराज महंत नित्यानंद पुरी महाराज, महंत बलवीर सिंह महाराज, महंत सविंदर सिंह महाराज, महंत केवल्यानंद सरस्वती महाराज, महंत धर्मदास महाराज, महामंडलेश्वर डॉक्टर प्रकाश आनंद महाराज, महंत परमानंद दास महाराज, मंहत संध्या गिरी महाराज ,स्वामी मूकेश वत्स महाराज, महंत कृष्णा कातं महाराज, महंत लोकेश दास महाराज आदि भारी संख्या में संत महात्मा उपस्थित थे।

वहीं, देर शाम घाट चौराहे से स्थानीय व्यापारियों और भाजपा सर्मथकों की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री का भव्य केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर देवव्रत शर्मा, पवन शर्मा, रूपेश गुप्ता, शिवम टुटेजा, प्रदीप गुप्ता, राहुल पाल सहित घाट रोड के व्यापारी, सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

उधर, कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट पर सांध्यकालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किया। उन्होंने मां गंगा की आरती करते हुए विश्व में सद्भावना, देश को कोरोना नामक महामारी से बचाए रखने की कामना की। इस अवसर पर गंगा में दुग्धाभिषेक भी किया गया।

अपने जन्मदिन के अवसर कैबिनेट मंत्री ने सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिकों, माताओं, बहनों और तमाम अन्य संगठनों का आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी लोगों ने उनके व्यक्तिगत आग्रह को स्वीकारते हुए जन्मदिन पर सामाजिक कार्य कर अपनी शुभकामनाएं दीं है, आप सभी अपना आशीर्वाद दें, जिससे वह प्रदेश के विकास और उन्नति की दिशा में अग्रसर करने के लिए मजबूती के साथ कार्य कर सकें।

केंद्रीय मंत्री से नई दिल्ली में वित्त मंत्री ने की शिष्टाचार भेंट

राज्य के वित्त, शहरी विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने उन्हें श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम आने का निमंत्रण भी दिया।

नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री बनने पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने उन्हें राज्य में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास की दिशा में निरंतर प्रगतिशील है।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उत्तराखंड के चारों धाम आने का निमंत्रण भी दिया।

इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की।