स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर आंदोलन करेगा उत्तराखण्ड ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघः जयेंद्र

उत्तराखण्ड ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ की एक बैठक देहरादून मार्ग स्थित बारात घर में हुई। जिसमें बिभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

बैठक में गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हमारे राज्य में रेलवे सहित कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं परन्तु वहाँ भी बाहर की कम्पनियों अपना शिकंजा कस कर बैठी हैं और वे लोग भी प्रदेश से बाहरी लोगों को रोजगार पा रहे हैं। कहा कि यहाँ का व्यक्ति व ट्रांसपोर्टर आज बेरोजगार हो गया है। जिसके लिए हमें महासंघ के बैनर तले इसकी लड़ाई लड़नी चाहिये और वह शीघ्र ही रेलवे में जहां-जहां कम्पनियाँ कार्य कर रही है उनसे स्थानीय लोगों के रोजगार की माँग को मांगपत्र सौंपेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा न होने पर वह आंदोलन के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाएंगे।

बैठक में गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा, यातायात अध्यक्ष मनोज ध्यानी, गजेन्द्र नेगी, सुशील मलिक, अनुराग अग्रवाल, सुमित त्यागी, सचिन अग्रवाल, काचू गर्ग, आशीष जैन सहित कई ट्रांसपोर्टर व चालक परिचालक मौजूद थे ।

स्पीकर से मिले प्राथमिक शिक्षक, पुरानी पेंशन योजना लाभ देने की मांग की


प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2004 की विज्ञप्ति द्वारा नियोजित शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की मांग करते हुए स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने नई पेंशन योजना को कर्मचारियों के साथ धोखा बताते हुए विज्ञप्ति की शर्तों के अनुसार पुरानी पेंशन योजना के लाभ की मांग की है।

वर्ष 2004 में उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए बीएड प्रशिक्षितों को विशिष्ट बीटीसी के तहत प्राथमिक शिक्षकों के रूप में भर्ती के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की थी। विज्ञप्ति के अनुसार इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना था किंतु भर्ती प्रक्रिया में विलंब के कारण शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान नई पेंशन योजना से आच्छादित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि नई पेंशन योजना को लेकर देशभर के कर्मचारियों में नाराजगी है और कर्मचारी इसे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करार देते आ रहे हैं। वर्ष 2004 की विज्ञप्ति मैं पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने की शर्त होने के बावजूद शिक्षकों को पेंशन का लाभ ना मिलने से शिक्षक अपनी नियुक्ति के दौरान से ही नई पेंशन योजना का विरोध करते हुए उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्राथमिक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल से ऋषिकेश में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिक्षिका कंचन उनियाल ने बताया है कि एक ही विज्ञप्ति के द्वारा नियुक्त कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है जबकि राज्य भर में करीब 2300 शिक्षकों को इस लाभ से वंचित कर उन पर उनकी इच्छा के विरुद्ध नई पेंशन योजना थोप दी गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंता एवं तनाव में हैं।

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने शिक्षकों को नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वाले शिक्षकों में मंजू रावत, प्रमोद रावत, संजय सिंह, दीवान सिंह आदि उपस्थित रहे।

भाजपा सरकार के खिलाफ निकली पदयात्रा, कांग्रेस जिला कोआर्डिनेटर ने किया नेतृत्व

भाजपा शासन में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी को लेकर ऋषिकेश विधानसभा के छिद्दरवाला ग्रामसभा में जिला कांग्रेस कोऑर्डिनेटर लोकेश वशिष्ठ के नेतृत्व में निकाली पदयात्रा निकाली गई।

जिला कोऑर्डिनेटर लोकेश वशिष्ठ ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जो भाजपा चुनाव से पूर्व प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने की बात करती थी आज उसी भाजपा की बदौलत देश में करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है और महंगाई चरम पर पहुँच गई है परन्तु इनके नेताओं को आम जन की कोई चिंता नहीं ये सिर्फ जनता को अनेक प्रकार के टैक्सों से लूटने का काम कर रही है ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश की कांग्रेसजन सभी विधानसभाओं में भाजपा के कुशासन के विरूद्ध पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर इनकी पोल खोलने का काम करेंगे उसी के तहत आपसे ऋषिकेश विधानसभा में भी पदयात्रा की शुरूआत विधानसभा के बूथ नम्बर एक से की गई और गाँव में घूम कर नारों के साथ जनता तक भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिये जागृत होने का आवाह्न किया ।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा के कुशासन से लोग परेशान हो गये हैं इसलिये आज गाँव गाँव जाकर उनके कार्यों की पोल खोलने का काम कांग्रेस जन कर रहे हैं ।
पदयात्रा में जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संदीप चमोली, गोकुल रमोला, राकेश कंडियाल, गजेंद्र विक्रम शाही, कुंवर सिंह गुस्साई, केके थापा, आशा सिंह चैहान, भर्फ सिंह पोखरियाल, रवि राणा, धीरज थापा, दीपक नेगी, धनवीर बेंडवाल, बिट्टू त्यागी, अंशुल त्यागी, हरि सिंह राणा, यश अरोड़ा, रविन्द्र राणा, देव पोखरियाल, ग्रीश रोथड़, राकेश गौंड, अर्जुन थापा, प्रवीण बिष्ट, रोशन व्यास, बीम पूरी, कमल रावत, मोहन सिंह दोबलियाल, रुकुम पंवार, मनोज पंवार, ध्यान सिंह असवाल, गजेंद्र चैहान, सोनू कुमार, पुराण चंद रामोल, हरभजनसिंह चैहान, कृपाल सिंह रावत, किशन थापा आदि उपस्थित रहे।

गुरूवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश पारित किया जाएं

देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी तहसील पहुंचे। यहां एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। बताया कि ऋषिकेश धार्मिक के साथ पर्यटन नगरी भी है। शनिवार और रविवार वीकेंड पर बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन रविवार को बाजार बंद होने से उन्हें जरूरी सामान से लेकर भोजन आदि में दिक्कत होती है।

पर्यटन पर आधारित बाजार होने से व्यापारियों को भी नुकसान होता है। यही वजह है ऋषिकेश में बाजार साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था गुरुवार को काफी समय से बनी है। कोविड कर्फ्यू के चलते इस बार व्यवस्था बदली गई। अब जबकि हालात सामान्य हो रहे हैं तो कोविड नियम के साथ रविवार को बाजार खोलने और गुरुवार को बंद रखने की व्यवस्था की जाए। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि एसडीएम ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर वेदप्रकाश ढींगड़ा, भारत भूषण रावल, नरेंद्र शर्मा, रवि चैरसिया,दीपक दरगन, सरदार अमरीक सिंह आदि मौजूद रहे।

कोविड नियमों की अनदेखी करने पर फिर बिगड़ सकते हैं हालात

कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर यदि लोग अब भी लापरवाह बने रहे तो कोरोना का ’डेल्टा वेरिएंट’ तीसरी लहर का कारण बन सकता है। इन हालातों में तीसरी लहर के खतरे को कम करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश ने नागरिकों को कोविड नियमों का पालन गंभीरता से सुनिश्चित करने की सलाह दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार डेल्टा वेरिएंट अभी तक विश्व के 100 देशों में पाया जा चुका है। डेल्टा वेरिएंट को बी. 1.617.2. स्ट्रेन भी कहते हैं। जबकि ’डेल्टा प्लस’ वेरिएंट बी. 1.617.2.1 है। कोरोना वायरस के स्वरूप में आ रहे बदलावों की वजह से ही डेल्टा वायरस बना है।
निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि कोरोना वायरस के अन्य सभी वेरिएंटों की तुलना में डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से फेफड़ों में कोविड निमोनिया का संक्रमण ज्यादा हो सकता है। यह भी संभावना है कि कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट में एंटीबाॅडी काॅकटेल’ जैसी दवा का भी शत- प्रतिशत असर नहीं हो पाए। लेकिन इतना जरूर है कि वैक्सीन लगा चुके लोगों में इसकी वजह से गंभीर किस्म के संक्रमण का कोई मामला फिलहाल भारत में नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि अब तक देश के 12 राज्यों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण आएगी, यह कहना अभी संभव नहीं है। गत माह एम्स ऋषिकेश द्वारा आईसीएमआर को भेजे गए कोविड के 15 सैंपलों में से एक में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। इन सैंपलों को रेन्डम के आधार पर एकत्रित किया गया था।

डेल्टा प्लस की विशेषता
संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. दीप ज्योति कलिता जी का कहना है कि कोरोना एक आरएनए वायरस है। आरएनए वायरस की पहचान है कि यह बार-बार उत्परिवर्तित होकर अपना रूप बदलता है। अभी तक कोरोना के अल्फा, बीटा, डेल्टा और डेल्टा प्लस आदि रूपों की पहचान हो चुकी है। डाॅ. कलिता ने बताया कि डेल्टा प्लस वेरिएंट निचली श्वसन प्रणाली में फेफड़ों की म्यूकोसल कोशिकाओं के लिए घातक हो सकता है।
पहचान और लक्षण
कोविड के नोडल ऑफिसर डाॅ. पी.के. पण्डा जी ने बताया कि कोरोना वायरस तेजी से रूप बदलने में माहिर है। ऐसे में डेल्टा प्लस के कई अन्य मामले और हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद भी यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे हैं तो उसमें डेल्टा प्लस की संभावनाएं हो सकती हैं। इन हालातों में कोरोना के संदिग्ध वेरिएंट वाले मरीज का सैम्पल आईसीएमआर की प्रयोगशाला में भेजा जाता है। अब तक यह भी देखा गया है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के रोगी में कोविड वैक्सीन ज्यादा प्रभावकारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि डेल्टा प्लस वैरिएंट महामारी को रोकने के लिए निम्न 4 चरणों के पालन करने की नितांत आवश्यकता है।
1)- सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कोविड संदिग्ध व कोविड पाॅजिटिव रोगियों की पहचान की जाए। पहचान होने पर संबंधित व्यक्ति को न्यूनतम 7 दिनों के लिए क्वारन्टीन किया जाए। इनमें एचआईवी पाॅजिटिव रोगी, अनियंत्रित डायबिटीज, डायलिसिस कराने वाले क्रोनिक किडनी के रोगी, अंग प्रत्यारोपण वाले रोगी, कैंसर के रोगी, 3 सप्ताह से स्टेरॉयड लेने वाले रोगी और कम प्रतिरक्षा वाले रोगियों को उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने तक अलग रखा जाना चाहिए। ऐसे रोगियों में कोरोना वायरस लंबे समय तक रहने की प्रबल संभावना होती है।

2) कहीं भी और किसी को भी कोई सामुहिक सभा की अनुमति हरगिज नहीं दी जाए। विशेष परिस्थियों में यदि अनुमति देना जरुरी हो, तो ऐसी स्थिति में सभी लोग कम से कम 1 मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क अनिवार्यरूप से पहनें। ऐसे स्थानों में वेंटिलेशन और हाथ धोने की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए। हाथों को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही सामुहिक सभा में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों का पहले से टीकाकरण होना भी अनिवार्य है।

3) प्रत्येक व्यक्ति कोविड व्यवहार के 5 प्रमुख नियमों- शारीरिक दूरी बनाए रखना, हाथों की स्वच्छता, स्वच्छ मास्क पहनना, हवादार कमरे में रहना और कोविड टीकाकरण कराने का अनिवार्यरूप से पालन किया जाए।

४) यह जरूरी नहीं कि प्रत्येक कोविड रोगी का उपचार मल्टीपल काॅम्बिनेशन वाली दवाओं से ही किया जाए। पाॅलीफार्मेसी की आवश्यकता के बिना भी संबंधित दवा कोविड मरीज को ठीक कर सकती हैं।

रायवाला थाने में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस ने दी तहरीर

कांग्रेसियों ने रायवाला थाना में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तहरीर दी। पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि एक ओर पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना है। जिसके चलते स्कूल, कॉलेज सहित तमाम शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक खतरा होने की संभावनाएं जताई जा रही है। ऐसे में बीते रोज क्षेत्रीय विधायक द्वारा राइंका छिद्दरवाला में कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों को बुलवाया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं हुआ। इस कार्यक्रम के जरिए कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन हुआ है।

एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया। इसलिए इस मामले में क्षेत्रीय विधायक और स्कूल प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, जिला महामंत्री गोकुल रमोला, प्रधान ध्यान सिंह असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, वीरेन्द्र सिंह, भगवती सेमवाल, राकेश कंडियाल, हरि राणा, दीपा चमोली, अलका क्षेत्री, रविन्द्र राणा, सतीश रावत, कुंवर सिंह गुसाईं, धीरज थापा, राकेश गौड, रूकम पंवार, दीपक नेगी, मोहन सिंह डोबलियाल, रोशन ब्यास, राकेश रावत, आर्यन गिरी, नूतन गिरी, हरभजन सिंह चैहान, हिम्मत कलूडा, पूर्व चन्द रमोला, गब्बर कैन्तुरा, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र रावत आदि शामिल थे।

चोरी के सामान खरीदने और बेचने के आरोप में रेलवे पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार


आरपीएफ पुलिस ने योगनगरी रेलवे स्टेशन से महंगे टोंटी व पुश काॅक सहित अन्य वस्तुओं की चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। चोरी के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवक नशे के आदी है।

आरपीएफ के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि कई दिनों से योगनगरी स्टेशन से टोंटी चोरी की घटनाएं घट रही थी। ये दोनों रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों के अंदर एमरजेंसी गेट से प्रवेश कर फिर अंदर से दूसरे दरवाजे खोल कर घुसते थे और फिर वहां पर महँगी टोंटियों को निकाल लेते थे। साथ ही पुश कॉक बटन भी चोरी कर लेते थे। बताया कि आरपीएफ टीम पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की शिकायतें आने के बाद सतर्क थी।

उन्होंने बताया कि चोरी के आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग ऋषिकेश और अंकित पुत्र रमेश निवासी नई जाटव बस्ती आशुतोष नगर ऋषिकेश के रूप में कराई। वहीं, चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी की पहचान फैजान पुत्र जमील अहमद निवासी परशुराम चैक शांति नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है।

चिकित्सकों को दी गई है भगवान की संज्ञाः प्रेमचंद अग्रवाल

भारत के महान चिकित्सक डा. बिधान चंद्र राय के जन्मदिवस पर चिकित्सक दिवस मनाया जाता है, मौके पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने एसपीएस चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सकों का सम्मान किया।

कहा कि चिकित्सक को भगवान की संज्ञा भी दी गई है क्योंकि चिकित्सक प्राणों की रक्षा करते हैं। जिस प्रकार से कोरोना काल में चिकित्सकों ने मनुष्य के प्राण बचाने के लिए अपनी सामथ्र्य अनुसार कार्य किया, वह अत्यंत सराहनीय था। कहा कि चिकित्सक, रोगी को ठीक करने के लिए हर प्रकार के यत्न करता है बल्कि कोरोना काल के दौरान कोरोना संक्रमित लोगों को ठीक करने के लिए अनेक चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर पीड़ितों को ठीक किया, ऐसे चिकित्सकों के प्रति उनके मन में आदर है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजयेश भारद्वाज, डॉ सुरेश कोठियाल, डॉ उत्तम खरोला, डॉ मुकेश पाण्डेय, डॉ रोहित उपाध्याय, डॉ संतोष पंत, डॉ बीएस टोलिया, डॉ नीना सैनी, डॉ ममता पुण्डीर, डॉ निधि उपाध्याय, डॉ ऋचा थपलियाल, डॉ साक्षी, डॉ अंकित आनंद को सम्मानित किया। मौके पर नीरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

ग्रीष्मकालीन अवकाश हुआ समाप्त, शुरू हुई आनलाइन पढ़ाई


देहरादून। प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज से विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। इस संबंध में शासन की ओर से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को आदेश जारी किए गए हैं।

बता दें कि बीती 8 मई से कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय (बोर्डिंग) स्कूलों में 30 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को पढ़ाई का रिकॉर्ड रखना होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून आशा रानी पैन्यूली ने कहा कि शिक्षकों के रिकॉर्ड रखने से अंदाजा लगाया जा सकेगा कि शिक्षकों की ओर से कितना प्रतिशत पाठ्यक्रम पढ़ाया गया है। इस संबंध में जिले के सभी शिक्षकों को सूचित किया जा चुका है।

ऑनलाइन पढ़ाई के पक्ष में बोलते हुए दून के अभिभावकों ने कहा कि अभी बच्चों को स्कूल भेजना सुरक्षित नहीं है। बिना वैक्सीनेशन के बच्चों को स्कूल भेजना उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा होगा। ऐसे में पहले सरकार को बच्चों के लिए टीके की व्यवस्था करनी होगी। तब तक ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर सरकार को ध्यान देना होगा।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.