चार जुलाई को लगेगी 18 प्लस वाले दिव्यांगों को वैक्सीन


चार जुलाई को ज्योति विशेष स्कूल में 18 प्लस वाले दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। शिविर का लाभ ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र के लोग ले सकेंगे।

जिलाधिकारी दून के निर्देश पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की ओर से दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिए हरिद्वार रोड स्थित ज्योति विशेष स्कूल में शिविर आयोजित होगा।

स्कूल की प्रधानाचार्य कमलेश भाटिया ने बताया कि 18 प्लस वाले दिव्यांगजनों का टीकाकरण सुबह 10.30 से शुरू होगा। बताया कि दिव्यांगजनों को आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाणपत्र साथ लेकर आना होगा। उसी के आधार पर टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण होगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि दृष्टि, श्रवण बाधित, मानसिक रूप से अस्वस्थ ,अस्थि दिव्यांग समेत किसी भी प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित लोगों को टीके लगेंगे।

तीर्थनगरी के आरएसएस व पीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर कांग्रेस नेता पर मुकदमा

ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में कांग्रेस नेता के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई। देहरादून निवासी युवक की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस नेता दीपक जाटव पर आईटी ऐक्ट सहित दो अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष से परिपूर्ण है, उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन पर यह आरोप लगाए गए है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि देहरादून निवासी दीपक सोनकर पुत्र नंद किशोर ने कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें बताया गया है कि शिकायतकर्ता आरएसएस कार्यकर्ता है। आरोप लगाया है कि शांति नगर निवासी दीपक जाटव लगातार सोशल मीडिया पर आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है। बताया कि पीएम व आरएसएस की छवि धूमिल हो रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार सोशल मीडिया पर इस तरह की अभद्र भाषा से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है।

दीपक सोनकर ने तहरीर में दीपक जाटव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी पर 67 आईटी ऐक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं।

स्पीकर से मिला कोषागार कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल, रखी छह सूत्रीय मांगे

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को कोषागार कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें कोषागार संवर्ग उत्तराखंड राज्य विभाग अधीनस्थ लेखा संवर्ग अराजपत्रित सेवा नियमावली 2019 से पृथक किए जाने के संबंध में 6 सूत्रीय मांग प्रस्तुत की गई है।

उत्तराखंड कोषागार कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री यतिन शाह के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा है कि कोषागार संगठन द्वारा कोषागार कार्मिकों को राज्य सचिवालय के लेखा संवर्ग की भांति पैरेटी प्रदान किए की जाए। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उच्च न्यायालय ने भी निर्णय दिया है। इसके अलावा विभाग के कार्मिकों को सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं का लाभ न मिलने पर 5 अन्य मांगों का भी ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।

इस अवसर पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर कोषागार कर्मचारी संगठन के मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। कहा कि उत्तराखंड कोषागार कर्मचारियों का विशेष महत्व है उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा।

इस अवसर पर कोषागार देहरादून के जिला अध्यक्ष संदीप जोशी, उधम सिंह नगर कोषागार के जिला महामंत्री रवि थपलियाल, उप कोषागार ऋषिकेश के हिमांशु जैन आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से मिले गायक पवनदीप राजन


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इंडियन आयडल फेम गायक पवनदीप राजन ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने पवनदीप राजन को शुभकामनाये देते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पवनदीप ने अल्प समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उनके गायन से हमारे परम्पंरागत लोक संगीत को भी पहचान मिली है। मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर पवनदीप ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने की मांग कर तीर्थपुरोहितों ने गृहमंत्री को भेजी चिठ्ठी


देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने की मांग को लेकर चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह से निवेदन किया है। गृह मंत्री को महापंचायत ने इस आशय का भेजा है।

चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी ने बताया महापंचायत की ओर से मंगलवार को गृह मंत्री को पत्र भेज कर उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाये चार धाम देवस्थानम बोर्ड को तुरन्त भंग करने की मांग की गई है । हरीश डिमरी ने बताया कि चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत और श्रद्धालु सरकार के निर्णय से सहमत नहीं है । कहा मंदिरों की ब्यवस्थाओं को सरकार द्वारा अपने अधीनस्थ लेना संविधान विरोधी है । चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी ने बताया कि महा पंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कान्त कोटियाल समेत पूरी महापंचायत ने गृह मंत्री को भेजे पत्र में चार धाम देवस्थानम प्रबंधकीय विधेयक 2019 को भंग कर 27 नवम्बर 2019 से पूर्व की स्थिति को पुन रू बहाल करने की मांग की है ।

भाजयुमों ने पुलिस से की अवैध शराब पर लगाए जाने की मांग


भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर पुलिस चैकी पहुंच ज्ञापन दिया। मोर्चा के श्यामपुर मंडल अध्यक्ष प्रिंस रावत ने कहा कि रायवाला से लेकर मंशा देवी क्षेत्र तक शराब की अवैध विक्री हो रही है। इससे युवा वर्ग गलत संगति में पड़कर अपना भविष्य बिगाड़ रहा है। क्षेत्र के लोग बहुत परेशान हैं। उन्होंने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। मौके पर रवि शर्मा, प्रशांत चमोली, विकास सेमवाल, संजय राणा, आशीष रानाकोटी, विजय जुगलान, कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे।

साइकिल यात्रा का हुआ आयोजन, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ऋषिकेश साइकिल क्लब ने साइकिल यात्रा का आयोजन किया। इसके तहत क्लब सदस्य ऋषिकेश, बैराज, कौड़िया गांव होते हुए 35 किमी दूर पर्वतीय क्षेत्र किमसार पहुंचे। क्लब सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण व सेहत को लेकर जागरूक करना है। वर्तमान में क्लब में 21 रेड राइडर्स हैं। क्लब सदस्य एम्स के नेत्र चिकित्सक डा. नीति गुप्ता ने कहा कि पिछले साल के कोरोना काल से बहुत से लोगों ने साइक्लिंग शुरू की। यह पर्यावरण संरक्षण के साथ ही स्वयं को फिट रखने का बेहतर तरीका है।

किमसार में साइकिल से पहुँचने वाले रेड राइडर्स जितेन्द्र बिष्ट, पंकज अरोड़ा, विपिन शर्मा, मनोज रावत, नरेन्द्र कुकरेजा, विपिन बबलू, देवेन्द्र राजपूत, विक्रम शेडगे, राजेश सूद, हरीश दरगन, दिग्विजय तोमर व मनीष मिश्रा टीम में शामिल थे।

बीआरओ द्वारा पुलों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम तीरथ

मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लेह से देश मे बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों (ब्रिजों) का लोकार्पण कार्यक्रम में वचुर्वल प्रतिभाग किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह से बीआरओ द्वारा देश मे बनाये गये 63 पुलों एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सडकों का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किये। जिसमें उत्तराखण्ड में 1928.74 लाख की लागत से कुल 06 पुलों का लोकार्पण किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के दुर्गम क्षेत्रों में पुल, सडक निर्माण कर कनेक्टीविटी देना सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने बीआरओ को दुर्गम क्षेत्रों मे पुल, सडक निर्माण करने पर बधाई दी व कार्यो की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कहा कि पुल व सडकें देश के विकास की गति बढाते हैं तथा सडकें विकास, पर्यटन के साथ ही देश रक्षा की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि हम समृद्व-सशक्त देश निर्माण मे तेजी से आगे बढ रहे है।

लोकार्पण कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रामनगर से वचुर्वल प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि प्रदेश मे 06 पुलों का लोकार्पण किया गया है। उत्तराखण्ड में जोशीमठ -मलार रोड पर रानी पुल लागत 348.12 लाख, ऋषिकेश- धरासू सडक पर खादी पुल लागत 513.00 लाख, जौलजीबी-मुनस्यारी रोड पर कुरकुटिया ब्रिज लागत 142.00 लाख, जौलजीबी-मुनस्यारी सडक पर जुनालीगढ ब्रिज लागत 649.62 लाख, तवाघाट-घाटियाबागढ सडक पर जुंटीगढ ब्रिज लागत 156.00 लाख तथा मुनस्यारी- बगडियार-मिलन सडक पर लास्पा पुल लागत 120.00 लाख के पुलों का लोकापर्ण किया।

उन्होने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों मे पुल सडक निर्माण सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। बीआरओ ने दुर्गम क्षेत्रों मे दिन-रात ठंड व बर्फबारी मे भी लगातार काम कर पुलों का निर्माण किया यह बहुत ही सराहनीय व साहसिक कार्य है। उन्होने कहा इन पुलों के निर्माण से क्षेत्रीय जनता के साथ ही सैन्य गतिविधियों के लिये बहुत सुविधा मिलेगी।

वर्चुवल लोकार्पण मे सांसद अजय टम्टा ने भी प्रतिभाग किया।

यात्रा और परिवहन व्यवसाय को लेकर महासंघ और परिवहन प्राधिकरण के बीच हुई वार्ता

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रतिनिधिमंडल एवं राज्य परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों के मध्य चार धाम यात्रा एवं परिवहन व्यवसाय की विभिन्न समस्याओं को लेकर परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून में एक विस्तृत वार्ता हुई।

महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने विभागीय अधिकारियों को परिवहन व्यवसाय की विभिन्न समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण परिवहन व्यवसाय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है ऐसे में परिवहन विभाग एवं सरकार को चाहिए कि शीघ्र अति शीघ्र वाहन स्वामी की समस्याओं को निस्तारित करें उन्होंने बताया कि 2 साल से वाहन का संचालन बिल्कुल नहीं हो पाया है। इसलिए सरकार द्वारा वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि एवं 2 वर्ष का टैक्स माफ सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए एवं वाहनों के समर्पण की पुरानी नीति शीघ्र अति शीघ्र लागू करी जानी चाहिए। महासंघ प्रतिनिधियों द्वारा परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चैधरी को वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि के संबंध में प्रत्यावेदन भी दिया गया।

बैठक में परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चैधरी, उपायुक्त एसके सिंह, सहायक परिवहन आयुक्त सुधांशु गर्ग एवं सहायक परिवहन आयुक्त अनीता चमोला उपस्थित थे। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में नवीन रमोला उपाध्यक्ष यातायात पर्यटन सहकारी संघ, मदन कोठारी, प्रभारी संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति, मोहित नेगी, महंत विनय सारस्वत, बलवीर सिंह रौतेला, मेघ सिंह चैहान, योगेश उनियाल, भगवान सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

मिशन 2022ः चंद्रेश्वर नगर में एआईसीसी सदस्य ने तैयार की युवाओं की टीम


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती को लेकर नगर निगम क्षेत्र के चंद्रेश्वर नगर के युवाओं के साथ बैठक कर युवाओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर परिचर्चा कर युवाओं से सुझाव सांझा किये।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार से आज का युवा आजिज आ चुका है, युवाओं को आज अहसास हो गया है कि झूठ बोलने वाली भाजपा की सरकार युवा विरोधी सरकार है इस सरकार में युवाओं के लिये कोई रोड मैप नहीं है बस यह सरकार आम आदमी को लूटने का काम कर रही है इसलिये आज सभी युवाओं को एक साथ एकजुट होकर कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा और ये जो भाजपा की निकम्मी सरकार है इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का काम युवाओं को करना होगा।

रमोला ने बताया कि हमने युवाओं से सुझाव लिये व उनके सुझावों को बड़ी गंभीरता से सुना व युवाओं से एक सुझाव ऋषिकेश पी०जी० कॉलेज पर आया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा की कि कॉलेज को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का मुख्य कैंपस बनाया गया है परन्तु ऐसा नहीं हुआ जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है ।

युवा नेता सत्या राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में युवाओं की भूमिका अहम रहेगी क्षेत्र की जनता को भाजपा की रोजगार विरोधी व कमीशन खोर सरकार के बारे मे जनता को रूबरू करना अति आवयक है भाजपा की ये सरकार सिर्फ घोषणा करना जानती है नाकि उसको अमल करती है इसीलिय आज प्रति वर्ष दो करोड़ का रोजगार देने वाली सरकार ने करोड़ों के राजगीर छीन लिये हैं। बैठक के उपरांत सभी युवाओं ने आगामी २०२२ के चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया ।

मौके पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस यश अरोड़ा, एनएसयूआई महानगर सचिव सागर कोयल, रोशन राजभर, विशाल जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक राम, राहुल राजपूत, वसीम, अर्जुन राजभर, भीम कुमार, राहुल भोखंडी, लकी धीमान, अनिल कुमार, सूरज राजभर, अमन गुप्ता, मनीष गुप्ता, जाकिर अहमद, सुधाकर, सूरज गुप्ता, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.