आंतरिक मार्गों का मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला में एमडीडीए द्वारा निर्मित आंतरिक मार्ग का लोकार्पण किया। इस मौके पर डा. अग्रवाल ने सात अन्य आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्य मार्गों में एमडीडीए द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटों के पोल से अवैध बोर्ड हटाने के लिए भी निर्देशित किया।

गुमानीवाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सुशीला देवी जैन के घर से सुधीर शर्मा एवं रमेश जैन के घर से बृजमोहन के घर तक 11.23 लाख की लागत से बने सीसी मार्ग का लोकार्पण किया। डा. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा का चहुंमुखी विकास हो रहा है, उनके पहले कार्यकाल से अभी तक ऋषिकेश में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं का निदान हुआ है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हैं। इसी के अनुरूप राज्य सरकार भी कार्य कर रही है। डा. अग्रवाल ने स्वयं को ऋषिकेश विधानसभा की जनता का सारथी बताया। कहा कि एक सारथी की तरह वह भी ऋषिकेश को आदर्श विधानसभा बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।

इस मौके पर डा. अग्रवाल ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अन्य आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनता की बदौलत वह चौथी बार विधायक बने और मंत्री पद तक पहुंचे है। जनता की मूलभूत समस्याओं का निदान ही उनकी प्राथमिकता है। डा. अग्रवाल ने ग्रामीणोें की मांग पर एमडीडीए द्वारा मुख्य मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटों के पोल से अवैध बोर्ड हटाने के लिए एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

इस मौके पर डा. अग्रवाल ने ग्रामीणों को भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं भी दीं।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश रावत, महामंत्री रवि शर्मा, उपाध्यक्ष राजवीर रावत, मंडल मं़त्री गौतम राणा, प्रधान दीपिका व्यास, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओबीसी मोर्चा सतपाल सैनी, श्रीधर गुप्ता मानवेंद्र कंडारी, पार्षद वीरेंद्र रमोला, एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता हरीश चंद सिंह राणा, अधिशासी अभियंता एसएस रावत, सहायक अभियंता पीपी सिंह, लक्ष्मी सेमवाल, कांता चौहान, सुप्रिया शर्मा, प्रभा पैंयूली, अर्चना पैंयूली, सुनिता भट्ट, किरण पैंयूली, शीलू पंत, राजेश शर्मा, जीवन सिंह बिष्ट, पदमराज थापा, सजेंद्र शर्मा, श्रीधर गुप्ता, सुनिता भट्ट आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

विस चुनाव में भीतरघात करने वालों को कांग्रेसियों ने सबक सिखाने का बनाया मन

विधानसभा ऋषिकेश में कांग्रेस के भीतरघात करने वाले बहुरूपियों को अब पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यहीं नहीं इनका बहिष्कार तक किया जाएगा। यह प्रस्ताव आज सर्वसहमति से ग्रामीण कांग्रेस द्वारा पारित किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बताया कि ग्रामीण ने काफी अच्छा साथ दिया है परंतु हम कुछ ग्रामसभाओं में अपनी बात सही से नही रख पाए। जिसका हमे खामियाजा भुगतना पड़ा, ग्रामसभाओं के जनप्रतिनिधियों के भी कांग्रेस को पूरा साथ ओर समर्थन मिला, भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेहनत करते रहेंगे। कांग्रेस ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के जनहित के मुद्दे उठाए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।

रमोला ने कहा कि वे ऋषिकेश में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और सत्ता पक्ष को ऋषिकेश में विकास कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे। जहां सत्ता पक्ष द्वारा कुछ कमियां पाई जाएगी वहां पर कांग्रेस जनता के साथ सबसे आगे खड़ी रहेगी।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. के एस राणा ने कहा कांग्रेस ऋषिकेश में मजबूती से चुनाव लड़ी, संगठन में बैठे कुछ पदाधिकारियों द्वारा भीतरघात किया। जिस कारण कांग्रेस को ऋषिकेश में हार का सामना करना, शीर्ष नेतृत्व को ऐसे भी विषयों पर कार्यवाही करनी चाहिए और इनको संगठन से बाहर करना चाहिए।

बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, रमा चौहान, लक्ष्मी उनियाल, ममता राणा, पुष्पा रावत, जय सिंह रावत, सोहन लाल रतूड़ी, गजेन्द्र विक्रम शाही, भगवती प्रशाद सेमवाल, पिंकी देवी, यशोदा राणा, प्रीति शर्मा, मीनाक्षी थापा, अंजली कश्यप, पार्वती बिष्ट, विजयपाल रावत, केके थापा, राकेश मिया, रोहित नेगी, जितेन्द्र त्यागी, रवि राणा, दीपक नेगी, विजय, आशीष बिष्ट, राकेश गॉड, मनीष व्यास, निर्मल रांगड़, रमेश रांगड़, चंद्रमोहन नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, कमल रावत, प्रेम लाल शर्मा, क्षेत्र बहादुर मल, सनमोहन रावत, मुकेश मनोड़ि, गब्बर कैंतुरा, मौजूद रहे। संचालन राकेश सिंह मिंया ने किया।

हमें हमेशा सैनिकों का सम्मान आगे बढ़कर करना चाहिए-हरीश रावत

विधानसभा ऋषिकेश कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत ग्रामसभा छिद्दरवाला के एक वेडिंग स्थल में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहे। जिसमें सैनिकों के साथ सैनिकों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। साथ ही सम्मान कार्यक्रम के पश्चात दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस में शामिल हुई।
पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सैनिक किसी भी दल विशेष से हो वह सैनिक है। सैनिक हमारे लिये सामूहिक गौरव हैं और हमें हमेशा सैनिकों का सम्मान आगे बढ़कर करना चाहिये। साथ हरीश रावत ने भूतपूर्व सैनिक जो कांग्रेस से जुड़े हैं, उनका आह्वान करते हुए कहा कि वह कांग्रेस के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं और कांग्रेस को मजबूत बनाएं। कांग्रेस शासनकाल के दौरान देश के सैनिकों के लिए किए गये कार्यों को भी हरीश रावत ने गिनाया और बताया कि पूर्व सैनिक हमारी धरोहर हैं, इन्हें हमें सदैव सम्मान देना चाहिए तथा देश निर्माण में इनका सहयोग लेना चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि यह समारोह पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का है। हम अपने को सौभाग्य समझते हैं क्या मैं पूर्व सैनिकों को सम्मान करने का मौका मिलता रहता है, क्योंकि सैनिक ही हैं जो हमारे लिए बॉर्डर पर खड़े रहते हैं, हमारे लिए अपने प्राणों को न्योछावर करते हैं मैं उन शहीदों को नमन करता हूँ वंदन करता हूं।
पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि सैनिक का जीवन देश को समर्पित होता है। जीवन के महत्वपूर्ण समय को उन्हें देश की सेवा में बिताना पड़ता है। सेवा काल पूर्ण करने के बाद सैनिक अपने परिजनों के सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में लगा देते हैं।
कार्यक्रम के उपरांत युवा नेत्री प्रीति नेगी ने बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में डॉ. केएस राणा, जय सिंह रावत, बलवंत रांगढ, राजपाल रावत, ज़िला महासचिव गोकुल रमोला, महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मधु सेमवाल, बरफ सिंह पोखरियाल, अंबिका सजवाण, प्रदेश महासचिव दीप शर्मा, विजय पाल रावत, कृपाल सिंह सरोज, राधिका बिष्ट, उर्मिला नौटियाल, पूरण चन्द रमोला, अल्का क्षेत्री, दीपा चमोली, आयोजन मण्डल के पूर्व सैनिक गजेन्द्र विक्रम शाही, धीरज थापा, ब्लॉक अध्यक्ष महिला अंशुल त्यागी, कुंवर गुसाँई, अमन पोखरियाल, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राकेश मिंया, संजय गुप्ता, मनोज गुसाँई, आशा सिंह चौहान, जितेन्द्र त्यागी, रविन्द्र राणा, कुंवर सिंह गुसाँई, अमन पोखरियाल, राकेश कण्डियाल, तेजपाल कलूडा, उप प्रधान रोहित चौहान, टीकाराम व्यास, रोशन व्यास, प्रदीप चन्द्रा, सुभाष जखमोला, कमल रावत, प्रवीण बिष्ट, राकेश कण्डियाल, मनोज पंवार, रवि राणा, मनमोहन डोबलियाल, दीपक नेगी, मनोहर रावत, सोहन सिंह थलवाल, जितेंद्र त्यागी, आशु ,नितिन नेगी, अनूप शाही, हरि सिंह राणा, पूरन चंद रमोला, अर्जुन थापा, कुंवर सिंह गुंसाई, प्रीति, मनोज बिष्ट, अंजली, हरभजन सिंह चौहान, सरदार हरमेश सिंह, राकेश गौड़, अनीता श्रेष्ठ, गजेंद्र सिंह, कलम, किशन, रविंद्र राणा, प्रीति शर्मा, गौरव राणा, शिवा त्यागी, दीपक भारद्वाज, मधुर शर्मा, विजयपाल पंवार, देवेन्द्र रावत आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणों के साथ स्थानीय जनता भारी संख्या में मौजूद रहे।

मरीज और तीमारदारों को सरकार ने दिया महंगे इलाज से झटकाः डा. राजे नेगी

आम आदमी पार्टी के नेता डा. राजे नेगी ने सरकार पर तंज कसा है, नेगी ने कहा कि सरकार ने नए साल पर महंगे इलाज का उपहार प्रदेश की जनता को दिया है। कहा कि होना तो इलाज को सस्ता चाहिए था, मगर महंगे इलाज देकर मरीज और तीमारदारों को झटका दिया है, प्रदेश की जनता वैसे ही आर्थिक तंगी से जूझ रही है, ऊपर से अब यह महंगा इलाज।

आज प्रेस नोट जारी करते हुए आप नेता डा. राजे नेगी ने कहा कि इलाज और दवाएं दोनों ही नए साल में महंगे हो गए हैं। सरकारी अस्पतालों में पर्चे और जांच की दरों में 10 फीसदी तक इजाफा हुआ है, तो दवाओं में दो से आठ फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनमें अधिकांश बीपी, शुगर, बुखार और दर्द निवारक के अलावा सभी प्रमुख एंटीबायोटिक्स दवाएं हैं।कोरोना काल के बीच सरकार द्वारा उपचार एवं दवाओं में की गई अप्रत्याशित वृद्धि का आम आदमी पार्टी ने पुरजोर विरोध किया है।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में नए साल से इलाज महंगा हो गया है। रजिस्ट्रेशन से लेकर भर्ती शुल्क और तमाम जांच के लिए मरीज को दस फीसदी अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं। सरकारी अस्पताल में ओपीडी पर्चा पहले 25 रुपये में बनता था। जिसके लिए अब मरीज को 28 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। अल्ट्रासाउंड का शुल्क 518 से बढ़कर 570 रुपये हो गया है। इसी तरह एक्सरे में भी करीब 18 रुपये की वृद्धि हुई है। नए साल से एक्सरे 182 के बजाए 200 रुपये में किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य सभी जांच, आइपीडी शुल्क आदि भी बढा हैं। उन्होंने सरकार से जनभावनाओं के अनुरूप उपचार के पर्चे एवं अन्य जांच की दरों को वापस लिए जाने की मांग की।

जगमग होंगे ऋषिकेश के पार्क, सड़कें भी चमकेंगे

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों की जगमगाहट के लिए आईडीपीएल गेट से श्यामपुर क्रॉसिंग के बीच डिवाइडर पर एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी लाइट लगाई जाएगी। वहीं ऋषि लोक कॉलोनी एवं गंगा नगर कॉलोनी के पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार किया जाएगा। इस बात की जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश शहर को जगमगाहट के लिए एमडीडीए के माध्यम से आईडीपीएल गेट से श्यामपुर क्रॉसिंग के बीच 2 किलोमीटर दूरी में डिवाइडर पर पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी लाइट एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से लगाई जाएगी।श्री अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऋषि लोक कॉलोनी एवं गंगा नगर कॉलोनी के पार्कों को लगभग 25 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमडीडीए के माध्यम से जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर विकास कार्यों को प्रारंभ किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि ऋषिकेश अध्यात्म से ओतप्रोत एवं योग नगरी है जहां पर वर्ष भर श्रद्धालु एवं पर्यटक घूमने के लिए आते हैं ऋषिकेश शहर को चमक एवं जगमगाहट रखने के लिए डिवाइडर पर जगह-जगह एलईडी लाइटों की व्यवस्था की जा रही है एवं कॉलोनी के बीच स्थित पार्कों का भी सौंदर्यकरण किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का कोना कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा।उन्होंने कहा कि सड़कों के डिवाइडर पर एलईडी लाइट लग जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भी सुविधा होगी।