ऋषभ राणा बने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव


युवा कांग्रेस ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सूची जारी की है, लोकसभा चुनाव से पूर्व जारी ये सूची बहुत महत्वपूर्ण बताई जा रही है, सूची में ऋषिकेश निवासी ऋषभ राणा को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।

ऋषभ राणा लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिनव सिंह मलिक ने कहा कि ऋषभ राणा कांग्रेस के सच्चे सिपाही है और उन की मेहनत और निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है, ऋषभ राणा ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का परचम लहराने के लिए मेहनत करेंगे। युवा कांग्रेस में प्रदेश के अधिक से अधिक युवा जोड़ने का कार्य करेंगे।

लोग मेरा विरोध करते रहे, मैं नकल माफिया को जड़ से समाप्त करके ही रहूंगा-धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम युवाओं के सपनो और आकांक्षाओं के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। अब जो कोई भी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ करेगा, उसे उम्र कैद और 10 साल की सजा दी जाएगी। साथ ही संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर कौन हमारे बच्चों के भविष्य को बर्बाद करना चाहता है। ये प्रश्न हम सभी के मस्तिष्क में है। हमे इनका उत्तर ढूंढना होगा। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर आज तक नकल माफिया की गर्दन पर हाथ क्यों नही डाला गया। मैं जानता था कि नकल माफिया के खिलाफ कार्यवाही के फैसले के बाद हमे डराने की कोशिश की जायेगी। मैं पूछता हूं कि किसकी सरकार में आरोपी जेल भेजे गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने से पहले लोग कह रहे थे की, वहां मत जाइए, वहां आपका विरोध होगा। उन्होंने कहा कि मैंने कार्यक्रम में आने का निर्णय लिया, अगर कोई विरोध करता है तो उनसे पूछता हूं क्या किसी मुख्यमंत्री ने नकल माफिया को इससे पहले जेल भेजा अब तक जेल जा चुके गिरोह 60 से अधिक लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है। गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर किसकी सरकार ने परीक्षाएं निरस्त की और शीघ्र दुबारा पेपर करवाने की अनुमति दी। किसकी सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे कड़ा “नकल विरोधी कानून” लागू किया? यह भी देखना होगा कि नकल माफिया को बचाने के लिए कोई संगठन कार्य को नहीं कर रहा है? अभी राज्य में सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है। जिसमें नकल करवाने और करने वालों के लिए सख्त सजा का प्राविधान किया गया है। नौजवानों के भविष्य के साथ कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कालसी में यमुना शरदोत्सव क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा और आमजन मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत पुनः विश्वगुरु बनने के मार्ग पर अग्रसर है। आज हमारे युवाओं द्वारा विभिन्न खेल और कला के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के दिशा निर्देशन में हमारी सरकार उत्तराखंड को ‘सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड‘ बनाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। ‘सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड‘ के निर्माण के लिए युवाओं का सशक्तिकरण एक मुख्य कार्य है, जिस हेतु हमारी सरकार पूर्ण रूप से संवेदनशील है। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां एक ओर नई शिक्षा नीति को प्रभावकारी ढंग से लागू करने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर नई खेल नीति बनाकर अपने युवा खिलाड़ियों का भी प्रोत्साहन करने का कार्य किया है। नई खेल नीति में राज्य के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उचित आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान भी सुनिश्चित किया गया है। युवा खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में खेल कोटा भी पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि सीएचसी कालसी में मानकों के अनुसार सभी मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने की स्वीकृति दी जाएगी। विकासखंड कालसी के अंतर्गत इच्छाडी, खड़स, टोंस नदी में नागथात से बोराडांडा तक पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। विकासखंड कालसी के अंतर्गत बुरासी से घणता तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। कालसी विकासखंड के अंतर्गत कालसी से बोनाटखाई मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। चकराता विकासखंड के अंतर्गत खाटवा मोटरमार्ग के 03 किमी का नव निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चैहान एवं सीडीओ देहरादून झरना कामठान को सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की झांकी मानसखंड को देश में प्रथम स्थान मिलने पर झांकी के टीम लीडर संयुक्त निदेशक सूचना के एस चैहान को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 08 सालों में देश का आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। कालसी एकलव्य विद्यालय ने एकलव्य विद्यालयों की श्रेणी में देश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अनेक साहसिक निर्णय लिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चैहान, ब्लॉक प्रमुख कालसी मठोर सिंह, भीम सिंह चैहान, रितेश असवाल, आईजी के एस नगन्याल, सीडीओ झरना कमठान एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

युवा कांग्रेस की बैठक कर जोनल चुनाव अधिकारी ने ली चुनाव संबंधित जानकारी

जोनल चुनाव अधिकारी ने ऋषिकेश पहुंचकर युवा कांग्रेस की बैठक कर चुनाव सम्बंधित जानकारी दी।
जोनल चुनाव अधिकारी मुकुल गुप्ता ने कहा की युवा कांग्रेस की चुनाव की प्रक्रिया कल एक सिंतबर से शुरू हो चुकी हैं। सदस्यता व नामांकन के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 से 35 वर्ष रखी हैं।

चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए सभी उम्मीदवारों को नामांकन 2 सितंबर से 8 सितंबर तक दाखिल करना अनिवार्य है। सक्रिय सदस्यता आवेदन के लिए प्रति व्यक्ति 50 रूपये शुल्क देना होगा नामांकन आपत्तियां 9 सितंबर तक ली जाएगी। जितनी भी सदस्यता नामांकन की जाएगी। वह केवल ऑनलाइन ही रहेगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि माननीय राहुल गांधी ने युवा साथियों के लिए एक खुला मंच तैयार किया है। जिसमें किसी भी प्रकार का भेद भाव नही किया गया हैं। इसमें जितने भी युवा साथी इस चुनाव प्रक्रिया में सदस्यता लेंगे। उन सभी से आग्रह करना चाहता हुं वह सभी राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

बैठक में युका महानगर अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, अभिनव मलिक, एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह, यश अरोरा, इमरान सैफी, बुरहान अली, सौरभ वर्मा, नीरज चौहान, हिमांशु जाटव, कार्तिक, आशीष कटारिया, हीमांशु कश्यप, अभिषेक, मुकुल आदि मौजूद रहे।

रमोला के समर्थन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा की

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की लेकिन यह पैसा किसकी जेब में गया आज तक किसी को मालूम नहीं है। उन्होंने कहा कि घोषणा करने में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं हैं स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल सहित दर्जनों नारे दिए लेकिन काम किसी पर नहीं हुआ। हजारों करोड़ों की घोषणा सिर्फ कागजों में हुई है। उन्होंने ऋषिकेश की जनता से जयेंद्र रमोला को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजने की अपील की। उन्होंने जयेंद्र रमोला की तारीफ करते हुए कहा कि वह यूथ कांग्रेस से लेकर आज विधानसभा का विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं, यह यूथ कांग्रेस की ताकत है। यह देश युवाओं का है और अब इस देश का नेतृत्व और ऋषिकेश का नेतृत्व युवा करेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस मजबूत संगठन है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है। लोग बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त हैं, वह निश्चित ही उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने को तैयार हैं। रमोला ने बताया कि बढ़ती महंगाई से जनता आहत है लेकिन सरकार ने इससे जनता को राहत देने के बजाय जोड़-तोड़ और मुख्यमंत्री बदलते में 5 साल का समय निकाल दिया। पिछले 5 साल में प्रदेश में एक ऐसी सरकार थी जिसका केंद्र में प्रभाव था लेकिन सरकार ने महंगाई के मामले में उत्तराखंड को नंबर एक पर पहुंचा दिया भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है।

कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रमुख ने भाजपा सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

उत्तराखंड युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष गौतम नौटियाल ने प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को चौतरफा घेरते हुए कहा कि सरकार ने 5 साल में तीन मुख्यमंत्री देकर यह साबित कर दिया कि उसे विकास से कोई भी सरोकार नहीं है।
गौतम नौटियाल ने भाजपा सरकार पर जनविरोधी व विकास विरोधी होने के साथ ही उत्तराखंड का विरोधी होने का गंभीर आरोप भी लगाया और कहा कि डबल-इंजन वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं किया, बल्कि राज्य को पलायन तथा विनाश की दिशा में धकेलने का काम किया है, जिसे उत्तराखंड की जनता भूलने वाली नहीं है। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष गौतम नौटियाल ने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा राज्य की डबल-इंजन वाली भाजपाई सरकारों ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को दुख दर्द देने का काम किया। उसने महिलाओं का अपमान किया, जनता की महंगाई से कमर तोड़ कर रख दी, बेरोजगारों को रोजगार न देकर उन्हें डिप्रेशन में पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा राज्य को बदहाली के रास्ते पर पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। नौटियाल ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार पलायन एवं चारों ओर फैली हुई जनसमस्याओं की जननी भाजपा सरकार ने सिर्फ स्वार्थों की सिद्धि की है और जनता को विकास करने के नाम पर छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधान सभा चुनाव-2017 में राज्य की जनता ने पूर्ण बहुमत देकर भाजपा को सत्ता सौंपी थी, लेकिन सर्वप्रथम एक ऐसे चेहरे को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया, जो कि पहले से ही बड़े घोटाले में सलिप्त रहा यह घोटालेबाज चेहरा त्रिवेंद्र सिंह रावत का ही रहा है।
गौतम नौटियाल ने कहा कि प्रदेश में पूर्व सरकार के दौरान कृषि मंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बहुत बड़ा बीज घोटाला किया था लेकिन 2017 के चुनाव में इस दागी चेहरे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर उतार दिया गया, जिसने कुर्सी पर बैठकर विनाश ही किया तथा जनता को दुख दर्द देने का काम किया है। अपने चेहरे को छुपाने के लिए ही अब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में चेहरे पर चेहरा भाजपा आलाकमान ने बदला और प्रदेश के खजाने को चारों तरफ से लूटने का काम किया है, जिसका जवाब 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान में प्रदेश की जनता भाजपा को देने जा रही है और उसे करारा जवाब दिया जाएगा। गौतम नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है और कॉन्ग्रेस को रिकॉर्ड तोड़ सीटें हासिल होंगी तथा वह सत्ता में बैठकर उत्तराखंड का अवरुद्ध पड़ा विकास करने के साथ ही जनता में खुशहाली लाने का काम निश्चित रूप से करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया करने के लिए बेताब होकर बैठी हुई है।

पीएम के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत में बढ़ती नौकरियों की समस्या, काम की कमी, कारोबार का ठप्प होना और सरकारी संस्थानों का निजी हाथों में चले जाने के कारण आज युवा निराश हो गया है। घटते रोजगार ने कोरोना काल में भारत की 14 करोड़ से ज्यादा आबादी को बेरोजगार बना दिया, जिसका परिणाम है ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ आज के दिन मनाया जा रहा है।

कहा कि देश की युवा जनता आज पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए भी चेता रही है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साधु सिंह को प्रीतम सिंह ने किया सम्मानित

अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली। जिसका आयोजन कांग्रेस भवन से घंटाघर, दर्शनलाल चौक होते हुए वापस कांग्रेस भवन तक किया गया। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने यात्रा की अगुआई की। तिरंगा यात्रा में युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, महिला कांग्रेस, सेवादल, महानगर कांग्रेस, पूर्व सैनिक संगठन ने भाग लिया।

’स्वतंत्रता संग्राम सैनानी साधु सिंह बिष्ट को किया सम्‍मानित’
अगस्त क्राति दिवस पर डोईवाला में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने 102 साल के स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह को सम्मानित किया। साधु सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने साल 1972 में ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया था। साधु सिंह ने आजाद हिंद फौज के नायक सुभाष चंद्र बोस के साथ भी काम किया है। बता दें, डोईवाला के बडोवाला स्थित 102 साल के स्वतंत्रता सेनानी साधू सिंह बिष्ट को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि 9 अगस्त का दिन ऐतिहासिक दिन है। आज के ही दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी थी। उनकी वजह से हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, जिस वजह से आज हम चौन की सांस ले रहे हैं।
इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि अब समय बदल रहा है और लोकतंत्र पर प्रहार हो रहा है। ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ने की लड़ने की आवश्यकता है, जो लोकतंत्र को समाप्त करने का काम कर रहे हैं।