आप प्रत्याशी सहित 6 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को भाजपा और आप प्रत्याशियों समेत छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। बाहरी लोगों को नामांकन स्थल से 100 मीटर दूर रखा गया।
गुरुवार को तहसील में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पहला नामांकन पत्र उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने दाखिल किया। दूसरा न्याय धर्म सभा पार्टी के प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव, तीसरा भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल, चौथा अकाली दल (अ) के प्रत्याशी जगजीत सिंह जग्गा, पांचवा नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी ऊषा रावत और छठवां नामांकन पत्र आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. राजे नेगी ने दाखिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडेय ने बताया कि गुरुवार को निर्धारित समय अपराह्न 3 बजे तक छह नामांकन पत्र जमा हुए हैं। सभी नामांकन स्वीकार कर दिए हैं। नामांकन स्थल पर कोविड नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। तहसील के मेन गेट से प्रत्याशी के साथ नामांकन के लिए दो लोगों को अंदर जाने दिया। अन्य को बाहर कर दिया। नामांकन कक्ष के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।

अभी तक 42 नामांकन पत्र बिके
ऋषिकेश विधानसभा सीट के लिए अब तक 42 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डा. अमृता शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मधू सूदन जेठूड़ी ने निर्दलीय प्रत्याशी बबली देवी के लिए, निर्दलीय अरविंद हटवाल, सपा प्रत्याशी कदम सिंह बालियान, अंकित सजवाण ने निर्दलीय प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवाण के लिए तीन सेट, निर्दलीय प्रत्याशी प्रबोध चंद डबराल और बसपा प्रत्याशी बृजमोहन भारद्वाज ने 2 सेट नामांकन पत्र खरीदे हैं।

विकास कार्य बनेंगे जीत का आधार-अग्रवाल
गुरुवार को नामांकन पत्र का एक और सेट जमा करने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वह ऋषिकेश सीट पर तीन बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं, वही उनकी जीत का आधार बनेंगे। मालूम हो कि भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल पहले नामांकन कर चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने नामांकन का एक अतिरिक्त सेट जमा करवाया।

युवाओं को रोजगार देना होगी प्राथमिकता-नेगी
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे नेगी ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, पार्किंग स्थल का निर्माण, श्यामपुर में खदरी फाटक से श्यामपुर पुलिस चौकी तक फ्लाईओवर, मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रमुख चुनावी मुद्दे हैं। जनता का समर्थन मिला तो मुद्दों को साकार करेंगे।

शहीदों के सपने साकार करेंगे-ऊषा
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और भाजपा नेत्री ऊषा रावत ने गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने बताया कि शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य को आदर्श बनाने, प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनका चुनावी मुद्दा रहेगा।