कनक धनाई ने कराया नामांकन, कहा युवा इतिहास रचेंगे

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी कनक धनाई ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कनक धनाई ने कहा कि ऋषिकेश में हमारा संघर्ष, व्यवस्था परिवर्तन को लेकर है। अपने अभी तक के संघर्ष में हमने इतना अनुभव कर लिया है कि बिना राजनैतिक परिवर्तन के व्यवस्थाओं में बदलाव नही आ सकता। आज पूरा ऋषिकेश एम्स की खराब व्यवस्थाओं और रोजगार में हो रही दलाली से परेशान है। ऋषिकेश में आज भी वाहनों की पार्किंग चंद्रभागा नदी में होती है। पर्यटन में हम आज तक ऋषिकेश को गंगा आरती के मॉडल से ऊपर नही ले जा सके, इतनी आबादी के बावजूद एक नया सरकारी कॉलेज हम ऋषिकेश में नही खुलवा पाए। ट्रांसपोर्ट नगर खाली फाइलों में ही घूम रहा है। व्यापारी भाइयों को समय-समय पर परेशान किया जाता है। ऐसे ही विस्तृत मुद्दों को लेकर हम विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं, जनता का विश्वास हमारे साथ है।
बता दें कि इस 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा में चुनाव में कनक धनाई ऋषिकेश से सबसे युवा दावेदार माने जा रहे हैं। कनक धनाई अपने जनसंघर्षों को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वे एम्स से हटाए गए 98 कर्मचारियों को न्याय दिलाने हेतु एम्स प्रशाशन से भिड़ गए थे जिसमें उनके समेत 40 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कनक धनाई ने उस समय भी सुर्खियां बटोरी जब वे 14 साल और 14 सवाल के मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यलय का घेराव करने पहुंच गए थे, जिसमें उनकी गिरफ्तारी हुई और 6 दिन सुद्धोंवाला जेल में रखा गया था। ऐसे ही एक अन्य मामले में उन्होंने ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क के गड्ढों पर धान की रौपाई कर दी थी, जिसके लिए उनकी गिरफ्तारी और साथ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।