महंत अशोक प्रपन्नाचार्य की स्मृति में तीन मार्च को विशाल रक्तदान शिविर होगा आयोजित

दिवंगत पुण्य आत्मा महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज जी की पुण्य स्मृति में तीन मार्च को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय आज हुई बैठक में विधिवतरूप से लिया गया।

श्री भरत मंदिर झंडा चौक प्रांगण में आज विशेष बैठक आयोजित हुई। इसमें रक्तदान शिविर का आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। शिविर में एम्स ऋषिकेश हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट, शांति प्रपन शर्मा राजकीय चिकित्सालय और आईएमए देहरादून की मेडिकल टीम के द्वारा रक्त रक्तदान शिविर में रक्त एकत्र किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने बताया कि संपूर्ण ऋषिकेश के जनमानस के सहयोग से प्रतिवर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इस वर्ष शिविर का आयोजन 03 मार्च 2022 को किया जाएगा। जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त प्रदान करके जीवन बचाया जा सके और समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सके। क्योंकि एक रक्तदान से चार जीवन बचाए जा सकते हैं क्योंकि रक्त में लाल रुधिर कण, सफेद रुधिर कण,प्लेटलेट्स और प्लाज्मा पाए जाते हैं जिसकी अलग-अलग आवश्यकता अलग-अलग तरह के जरूरतमंद व्यक्तियों को पड़ती रहती है ।इस अवसर पर श्री भरत मंदिर सोसायटी के सचिव श्री हर्षवर्धन शर्मा जी ने कहा कि इस प्रकार का यह तीसरा रक्तदान शिविर है जो आने वाले समय में शहर के जनमानस के सहयोग से निरंतर चलता रहेगा जिसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की दुर्घटना से ग्रस्त व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं तथा कैंसर पीड़ितों के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से जूझ रहे व्यक्तियों के जीवन को बचाना है क्योंकि ईश्वर के द्वारा दिया गया जीवन अनमोल है हमें इसकी रक्षा करनी है।

इस अवसर पर वरुण शर्मा, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट, प्रधानाचार्य धीरेन्द्र जोशी, महंत रवि शास्त्री, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, जितेंद्र बिष्ट, रेडक्रॉस प्रभारी रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, खेल कोच प्रवीण रावत और रचित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।