काबीना मंत्री अग्रवाल ने किए प्रभु हनुमान जी के दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीजयराम आश्रम अन्नक्षेत्र ऋषिकेश में अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम में काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर प्रभु हनुमान के दर्शन किये और प्रसाद ग्रहण किया।

उन्होंने कहा कि प्रभु हनुमान भारतीय चेतना के एक अद्भुत अंग एवं विलक्षण नायक है। प्रभु हनुमान शक्तिशाली, अपराजेय व संकटमोचन है। इसके बावजूद हम उन्हें कभी अपनी शक्ति का दुरूपयोग करते हुए कहीं नहीं पाते है।

ने कहा कि प्रभु हनुमान के चरित्र की सबसे बड़ी विशेषता उनका शक्तिमान होना ही नहीं, बल्कि उनके ज्ञान के साथ ही गुणों का भी सागर होना है। उन्होंने इस पावन पर्व पर हनुमान जी के जीवन को प्रेरणास्पद बताते हुए उनके आदर्शों का अनुकरण करने को कहा है।

इस अवसर पर आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, स्थानीय विधायक की धर्मपत्नी शशिप्रभा, सुपुत्र पीयूष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश भाजपा दिनेश सती, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, संदीप खुराना आदि हनुमान भक्त मौजूद रहे।