सब्जी मंडी को खाली कराने पहुंची निगम की टीम, लोगों ने किया हंगामा

जीवनी माई रोड पर फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने उस समय हंगामा कर दिया जब नगर निगम की टीम सब्जी मंडी को खाली कराने पहुंची। सब्जी विक्रेताओं ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जमकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। विरोध होने पर नगर निगम की टीम बैरंग लौट गई। जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं की नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। जिसमें विक्रेताओं ने सब्जी मंडी खाली कराने से पहले उन्हें विस्थापित करने की मांग की।

शर्त भी रखी की विस्थापित की जगह सब्जी विक्रेताओं की सुविधा अनुसार होनी चाहिए। यही नहीं निगम के द्वारा दिए जाने वाले खोखो को भी लेने का दबाव सब्जी विक्रेता बर्दाश्त नहीं करेंगे। निगम अधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही व्यापारियों के साथ बैठक कर बीच का रास्ता निकाला जाएगा।

नई सोच नई उम्मीद के साथ योग नगरी को किया जा रहा है विकसितः अनिता ममगाई

मेयर अनिता ममगाईं के सकारात्मक सोच के चलते अब हर वार्ड में जनता की समस्या का निराकरण निगम जनता दरबार से होगा। आज से चंद्रेश्वर नगर में इसकी शुरूआत हुई।

मेयर अनिता ममगाई ने वार्ड संख्या 01 के चन्द्रेश्वर नगर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि नई सोच नई उम्मीद के साथ में नये ऋषिकेश को विकसित करने के लिए एक स्पष्ट विजन के साथ शहर में योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले लोगों को जन समस्याओं के निस्तारण के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए अपने घोषणापत्र के अनुसार नगर निगम जनता के द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रत्येक माह निगम के दो वार्डो पर निगम क्षेत्र के पार्षदों के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त टीम जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए उनके द्वार पहुंचेगी और त्वरित गति से कार्य करते हुए समस्याओं का निस्तारण करायेगी। इससे पूर्व नगर निगम की टीम को जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्र में पहुंचने पर वहां उपस्थित लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने मेयर की कार्य प्रणाली की जमकर सराहाना की ।

कहा कि, जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो समस्याओं के समाधान के लिये जनता के बीच पहुंचकर उनका निदान करे।इस दौरान महापौर ने क्षेत्रवासियों को बताया कि हर वार्ड के लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं को समझकर उनके निराकरण करने के मकसद से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।कार्यक्रम का उद्देश्य गली मोहल्लों में व्याप्त समस्याओं को एकत्रित कर उनका निराकरण करना है। जिससे वार्डों में लोग समस्या मुक्त रह सकें।महापौर ममगाई ने बताया कि नगर निगम की ओर से तमाम विभागों के सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी में आज जन समस्याएं सुनी गई। ज्यादातर समस्याए समाज कल्याण विभाग से जुड़ी वृद्वावस्था पेंशन की सामने आई हैं।इसके अलावा विधुत पोलों एवं सीवर की समस्याओं को भी कुछ लोगों द्वारा रखा गया है।उन्होंने एक सप्ताह के भीतर समस्याओं के निराकरण के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। नगर आयुुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि छोटी सरकार के विजन को पूरा करने के लिए निगम प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा है। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद पुष्पा मिश्रा,सप्लाई इस्पेक्टर विजय डोभाल, एई अनिल नेगी,नायाब तहसीलदार विजय,सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान,लोनिवि से उप्रेन्द्र कुमार गोयल,जल संस्थान से अशोक सिंह, एस आई उत्तम रमोला, विद्युत विभाग से जेई बृजपाल एवं जेई वीरेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।

केंद्रीय रेल मंत्री को मेयर अनिता ने सौंपा ज्ञापन, की रायवाला में स्टाॅपेज बनाने की मांग

ऋषिकेश से संचालित होने वाली ट्रेनों के लिए 2 मिनट का स्टॉपेज रायवाला जंक्शन में कराए जाने की मांग को लेकर मेयर अनिता ममगाईं ने केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों का संचालन शुरु होने की पूर्व संध्या पर केन्द्रीय रेलव मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे ने स्टेशन पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मेयर अनिता ममगाई ने शहर आगमन पर केन्द्रीय रेल मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया। मेयर ने उन्हें योग नगरी ऋषिकेश से संचालित होने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के लिए 2 मिनट का स्टोपेज रायवाला जंक्शन पर कराये जानें की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।महापौर ने केन्द्रीय रेल मंत्री को बताया कि देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का शुभारंभ होना एक ऐतिहासिक पल होगा जिसके इंतजार में देवभूमि की जनता रेलवे स्टेशन के निर्माण के बाद से पलकें बिछाकर इस दिन का इंतजार कर रही थी।उल्लेखनीय है कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन है, जो विगत वर्ष बनकर तैयार हो गया था।

ट्रायल के पश्चात योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई थी। मगर, इसी बीच लॉकडाउन के चलते देशभर में रेल सेवाएं रोक दी गई। इससे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था। लंबे इंतजार के बाद आखिर रेलवे ने लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश को रेल सेवाओं की सौगात दी है। महापौर से हुई मुलाकात के दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री ने महापौर को बताया कि अमेरिका से आई उनकी बेटी भी ऋषिकेश में स्वच्छता को लेकर प्रभावित हैं। उन्होंने महापौर से नगर निगम की ओर से स्वच्छता को लेकर रेलवे विभाग को हर संभव सहयोग देने की बात भी कही।रेलवे मंत्री ने महापौर को आश्वस्त किया कि तीर्थ नगरी की अंतरराष्ट्रीय छवि को देखते हुए ऋषिकेश के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन में उम्मीदों के अनुरूप रेलवे का विस्तार किया जाएगा।

3.20 किमी सड़क निर्माण के लिए प्रथम चरण की प्रशासकीय अनुमति मिली


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राज्य योजना से चक जोगीवाला एवं छिद्दरवाला क्षेत्र के अंतर्गत 3.20 किलोमीटर सड़क मार्ग के निर्माण के लिए प्रथम चरण में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस की जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।

विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया है कि विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में ग्राम पंचायत चक जोगीवाला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 से मशरूम फैक्ट्री होते हुए सोहन सिंह रावत के घर 1.80 किलोमीटर एवं ग्राम पंचायत छिद्दरवाला के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 72 से वन विभाग डिपो होते हुए छिद्दरवाला के ग्राम तक 1.40 लंबी सड़क मार्ग के लिए शासन द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।श्री अग्रवाल ने बताया है कि प्रथम चरण में प्राप्त वित्तीय स्वीकृति के बाद सड़क निर्माण में वन भूमि को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर द्वितीय चरण की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि चक जोगीवाला में एवं छिद्दरवाला में इन दोनों सड़कों के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास के उजाले से अछूता नहीं रहेगा। कहा कि वह लगातार प्रयासरत है कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र में सड़क, पेयजल, विद्युत संबंधित व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए जिससे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित हो।

मान्यता प्राप्त विद्यालयों को खोलने का सरकार दे आदेश, सौंपा ज्ञापन

मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विधालय एसोसिएशन ने राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने विद्यालय को खोले जाने की गुहार लगाई है। एसोसिएशन की ओर से आरटीई के 2019- 20 विद्यालय के शुल्क दिए जाने की मांग भी की गई है।

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल से उनके कार्यालय पर मिला। इस दौरान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल की ओर से राज्य मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने राज्यमंत्री सिंघल को अवगत कराया कि लंबे अर्से से विद्यालयों के बंद होने की वजह से स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक मासिक शुल्क नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा अध्धययनरत बच्चों को दिए जाने वाला आरटीआई शुल्क भी नहीं दिया जा रहा जिसकी वजह से विद्यालयों के संचालकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।

सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा देने की भरपूर कोशिश किए जाने के बावजूद गरीब बच्चों के पास स्मार्टफोन ना होने की वजह से ऑनलाइन शिक्षा का लाभ भी बच्चों को नहीं मिल पा रहा है।इससे उनकी शिक्षा की नींव कमजोर होने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है जिसकी वजह से जल्द से जल्द विद्यालयों का खोला जाना बेहद आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात राज्यमंत्री सिंघल ने आश्वासन दिया कि वे इस बाबत जल्द ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से वार्ता कर समस्या के निस्तारण कराने की कोशिश करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राजीव थपलियाल, कमला प्रसाद भट्ट, राहुल रावत ,संजय पांडे आदि शामिल थे।

दून में हुआ उत्तराखण्ड राज्य की पंचायती राज संस्थाओं हेतु सम्पर्क और परिचय कार्यक्रम

संसदीय लोकतंत्र प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) लोकसभा सचिवालय और पंचायती राज विभाग द्वारा उत्तराखण्ड की पंचायतीराज संस्थाओं हेतु संपर्क और परिचय कार्यक्रम के तहत ‘‘पंचायतीराज व्यवस्था विकेन्द्रीकृत शासन व्यवस्था का सशक्तीकरण’’ विषय पर सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि भारत का लोकतंत्र मजबूत भी है और सशक्त भी है। इसको और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। भारत के संविधान की मूल भावना लोकतांत्रिक गणराज्य की थी। जनता को मध्य में रखकर हमारी शासन व्यवस्था रहे। आजादी के बाद से भारत में अभी तक 17 लोकसभा एवं 300 से अधिक विधानसभा के चुनाव हुए हैं। लोकतंत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा तथा लगातार लोगों का मतदान के प्रति रूझान बढ़ा है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र पंचायत से संसद तक मजबूत हो इसके लिए पंचायतीराज व्यवस्था के अन्तर्गत भी संवैधानिक प्राविधान किये गये। ताकि गांवों में चुनी हुई सरकार को संवैधानिक अधिकार मिलें। 73वें संविधान संशोधन में माध्यम से ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाया गया। लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड सीमांत क्षेत्र है, राज्य के अनेक जिले अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे हैं। उत्तराखण्ड से सबसे अधिक जवान सीमाओं पर डटकर देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम, क्षेत्र एवं जिला पंचायतों का सशक्तिकरण बहुत जरूरी है। सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का समान विकास हो, इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास एवं आत्मनिर्भर भारत का जो संकल्प लिया है इस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उत्तराखंड आने पर मिलती है मानसिक व शारीरिक शांतिः ओम बिड़ला
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की धरती पुण्य एवं तप की भूमि है। सदियों से तपस्वियों, ऋषियों एवं मनीषियों ने उत्तराखण्ड में तप किया। यह हमारी आस्था की धरती है, श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ सहित चारधाम यहां स्थित हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आने पर उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से नई ऊर्जा और स्फूर्ति का अनुभव होता है। इससे पूर्व उन्हें पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिये उत्तराखण्ड आने का अवसर प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि देश में पंचायतीराज व्यवस्था एवं विकेन्द्रीकृत शासन के माध्यम से ग्राम पंचायतों से लेकर संसद तक किस तरह लोकतंत्र को और अधिक से अधिक मजबूत बनाया जा सकता है, इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से हम देश की जनता की आशाओं, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा कर सकते हैं। भारत का लोकतंत्र सदियों पुराना है। लोकतंत्र की शुरूआत गांवों से होती हैं। पंचायतों के माध्यम से जो निर्णय होते थे, उसे गांव के सब लोग मानते थे। भारत ने विश्व के अनेक देशों को लोकतंत्र के माध्यम से दिशा देने का काम किया है। हमारी लोकतंत्र की अवधारणा मजबूत भी है और सशक्त भी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए कहा कि राज्य में ‘‘पंचायतीराज व्यवस्था विकेन्द्रीकृत शासन व्यवस्था का सशक्तीकरण’’ विषय पर सम्मेलन होना हमारे लिये गर्व की बात है। भारत आज दुनिया के मजबूत लोकतंत्र के रूप में खड़ा है। इस मजबूती के लिए पंचायतों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। गांवों के विकास के बगैर शहरों का विकास नहीं हो सकता है। विकास के लिए गांव और शहर एक दूसरे से पारस्परिक रूप से जुड़े हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए विकास का मॉडल भ्रष्टाचार मुक्त होना जरूरी है। ग्रामीण विकास के लिए स्थानीय उत्पादों, कच्चे माल एवं प्राकृतिक संसाधनों को सदुपयोग होना जरूरी है। उत्तराखण्ड में लगभग 16 हजार गांव हैं। उनकी आजीविका में सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में रूरल ग्रोथ सेंटर बनाये जा रहे हैं। अलग-अलग उत्पादों पर आधारित 107 ग्रोथ सेंटर शुरू किये गये हैं। पिरूल की पत्तियों से बिजली बनाने का कार्य राज्य में शुरू हुआ है। पिरूल की पत्तियों से ब्रेकेट्स बनाने का कार्य हो रहा है। पिरूल से ब्रेकेट्स बनाने के कार्य से इससे 40 हजार लोगों को रोजगार मिल सकता है। इन्वेस्टर समिट के दौरान में पर्वतीय क्षेत्रों 40 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किये गये। मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना के तहत 25-25 किलोवाट तक की 10 हजार योजनाएं स्वीकृत की हैं। राज्य सरकार की ये योजनाएं पंचायतों को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड सीमांत प्रदेश है। हम सीमाओं के सुरक्षा प्रहरी भी हैं। इसके लिए गांवों से पलायन का रूकना बहुत जरूरी है। राज्य में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास निधि योजना शुरू की गई है। हमारे सीमांत क्षेत्रों में कैसे लोग रहें, पर्यटक जायें। सीमान्त क्षेत्रों में लगातार आवाजाही रहे। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को भी सीमांत क्षेत्रों में कुछ दिन का भ्रमण जरूर करना चाहिए, ताकि ऐसे क्षेत्रों में रह रहे लोगों का मनोबल बढ़ा रहे। सीमांत क्षेत्रों में एनसीसी कैंप लगाये जायेंगे। राज्य सरकार ने पिछले पौने चार साल में साढ़े पांच सौ से अधिक गांवों को सड़कों से जोड़ने का का कार्य किया। हर घर में बिजली पहुंचाई है। राज्य के हर परिवार को 05 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य कवरेज देने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 14 लाख परिवारों को 2022 तक मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। साढ़ पांच लाख पानी के कनेक्शन दिये जा चुके हैं। शहरी गरीबों को भी मात्र 100 रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। राज्य में पंचायतों में 50 प्रतिशत से अधिक जनप्रतिनिधि महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य की माताओं और बहनों के सिर से घास की गठरी हटे, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं, अधिकारियों को 05 साल के अन्दर इसका समाधान निकालने के लिए निर्देश दिये हैं, ताकि किसी महिला को जंगली जानवरों एवं दुर्घटनाओं का शिकार न होना पड़े।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि ‘‘पंचायतीराज व्यवस्था विकेन्द्रीकृत लोकतंत्र का सशक्तिकरण’’ सम्मेलन का शुभारम्भ देवभूमि उत्तराखण्ड से हो रहा है। पंचायतीराज व्यवस्था देश में प्राचीन समय से चली आ रही है। महात्मा गांधी जी के दर्शन भी पंचायतों से जुड़े हुए हैं। त्रिस्तरीय पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र सशक्तीकरण की ओर बढ़ रहे हैं। पंचायतीराज व्यवस्था को ब्रिटिशकाल में महत्वहीन कर दिया गया था। लेकिन बाद में अनेक संशोधनों से इस व्यवस्था को मजबूती दी गई। 2004 में अलग से केन्द्रीय मंत्रालय बनाया गया।
पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गांवों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। कोविड-19 के दौरान छोटी सरकार के जन प्रतिनिधियों ने जनता की सेवा करने का सराहनीय कार्य किया।

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, महासचिव लोकसभा उत्पल कुमार सिंह, टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, सचिव पंचायतीराज एचसी सेमवाल आदि उपस्थित थे।

विभिन्न कार्यों के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने दी 100 करोड़ रूपए की मंजूरी

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गृह, पेयजल व स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, कृषि एवं कृषि कल्याण, पर्यटन, आयुष, शहरी विकास के तहत महाकुंभ व अन्य कार्यों के लिए, सहकारिता, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, औद्योगिक विकास और उर्जा विभाग के तहत विभिन्न जनहित के कार्यों के लिए करीब 100 करोड़ की स्वीकृति दी है।

होमगार्ड को मिलेंगे नए वाहन, कुम्भ में सोलिड वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए धनराशि स्वीकृत
कुंभ मेला हरिद्वार-2021 के लिए होमगार्डस को दो बोलेरो, 7 स्टार सिटी मोटर साइकिल की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के प्रस्ताव पर वाहन खरीदने के लिए 20 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी है। शहरी विकास विभाग के तहत महाकुंभ मेला के तहत मुनी की रेती नगरपालिका को सोलिड वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर (कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन) के लिए 114.92 लाख की स्वीकृति दी है। इसमें से पहली किश्त के रूप में 46 लाख की राशि जारी की गई है। हरिद्वार जिले के झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के कृष्णानगर सलेमपुर नालों के निर्माण के तहत 96.59 लाख की स्वीकृति के साथ 38.64 लाख की राशि इस साल जारी करने को भी मंजूरी दी गई है।

चंपावत में पूल्ड हाउस कालोनी में पार्क निर्माण
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नगरपालिका चंपावत में पूल्डहाउस कालोनी में पार्क निर्माण के लिए शहरी विकास विभाग की ओर से मिले प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने घोषणा मद से 27.49 लाख की मंजूरी दी है।

पेयजल और स्वच्छता के लिए चालू वित्त वर्ष में पंपिंग और नगरीय पेयजल योजनाओं के रखरखाव कार्यों के लिए क्रमशः 5.50 करोड़ और 6.00 करोड़ की राशि जारी करने पर सहमति दी है। देहरादून के कृष्णानगर पेयजल योजना के लिए 3.66 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय मंजूरी के साथ ही 1.47 करोड़ की राशि जारी कर दी है।

महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के तहत राजकीय महिला कल्याण व पुनर्वास (मानसिक) केदारपुरम देहरादून में 40 संवासिनियों के बढ़ने पर भोजन व्यय में 4.00 लाख और दवाओं पर 1.20 लाख की राशि बढ़ाने की मंजूरी दी है।

माध्यमिक शिक्षा के तहत विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के तहत राजकीय इंटर कालेज भूमियाधारा, विकासखंड भीमताल नैनीताल में दो कक्षा-कक्षों का निर्माण करने के लिए करीब 7.00 लाख की राशि चालू वित्तीय वर्ष के लिए जारी करने को मंजूरी दी है। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार पौड़ीगढ़वाल में चाहरदीवारी-तारबाड़ के लिए 110.38 लाख के सापेक्ष पहली किश्त के रूप में 44.15 लाख की राशि अवमुक्त करने पर सहमति दी है। इस मद मे विभाग के लिए 4.00 करोड़ का बजट प्राविधान है। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में राजकीय इंटर कालेज रैंस चोपता में दो कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 49.55 लाख की धनराशि स्वीकृत करने की मंजूरी दी गई है। पर्वतीय जिलों में नवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्राओं को चार साल की सावधि के लिए एफडी तथा मैदानी क्षेत्रों में मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराने के लिए 14.07 करोड़ की राशि अवमुक्त करने की मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है। इस राशि का हस्तांतरण डीबीटी माध्यम से किया जाएगा।

आयुष विभाग के तहत औषधियों की खरीद के लिए एक बार 3 करोड़ की सीमा का अधिकार डीजी चिकित्सा स्वास्थ्य व निदेशक चिकित्सा शिक्षा को दिए गए हैं। पर निदेशक होम्योपैथी व आयुर्वेद को औषधि क्रय करने के लिए कोई अधिकार नहीं है। इस पर केंद्र सरकार से मिली धनराशि 1 करोड़ 31 लाख 48 हजार से औषधियों के क्रय किए जाने के लिए टेंडर करने और धनराशि खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के लिए अनुदान के अंतर्गत कार्मिकों के वेतन आदि के भुगतान के लिए 17.50 करोड़ की राशि जारी करने की मंजूरी दी गई है।

सहकारिता विभाग के तहत बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति के कंप्यूटरीकरण के लिए 10 करोड़ के सापेक्ष राज्य सरकार के अंश के रूप में 9.38 करोड़ की मंजूरी दी गई है।
कृषि व कृषि कल्याण के अंतर्गत जड़ी बूटी शोध व विकास संस्थान गोपेश्वर को अनुदान योजना के मानक मद में वेतन-भत्ते आदि के लिए 3.00 करोड़ के सापेक्ष 1.50 करोड़ की राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। संगध पौधों के कलस्टर विकास योजना और केंद्र को अनुदान मद में 17.00 करोड़ के प्राविधान के सापेक्ष तीसरी किश्त के रूप में 10.75 करोड़ की राशि जारी करने की मंजूरी दी है।

पर्यटन विभाग में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन के तहत जिला नैनीताल में चिह्नित मुक्तेश्वर सर्किट को हिमालय दर्शन थीम के आधार पर विकसित करने के लिए 3.52 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। चालू वित्त वर्ष में इसके लिए 40 फीसदी यानि 1.41 करोड़ की राशि जारी करने की सहमति दी है।

औद्योगिक विकास के तहत मेगा इंडस्ट्रियल-टैक्साटाइल नीति के तहत अनुदान योजना में 50 करोड़ बजट प्राविधान के सापेक्ष 6 करोड़ की राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि पूर्व में अवमुक्त 6.50 करोड़ की राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र लेने के बाद ही यह राशि जारी की जाए।

उर्जा विभाग के तहत व्यासी जल विद्युत परियोजना की लागत 936.23 करोड़ के सापेक्ष अंशपूंजी 280.87 करोड़ है। अंशपूजी के सापेक्ष सरकार ने 245.21 करोड़ की राशि पहले ही जारी कर दी है। शेष 35.66 करोड़ में से 17.50 करोड़ की अंशपूंजी जारी करने के लिए मुख्यमंत्री ने अनुमोदन दिया है।

भरत विहार पार्क के जीर्णोद्धार की कवायद होने पर मेयर का अभिनंदन करने पहुंचे क्षेत्रवासी

ऋषिकेश के भरत विहार के पार्क का जीर्णाद्धार होने की कवायद शुरू होने लगी है, यहां बच्चों को लुभाने के लिए पुराने टायरों से आकर्षक डायनासोर बनाया जाएगा। इसके अलावा जगमग रोशनी में नहाते हुए यह पार्क बैडमिंटन और वाॅलीबाल के शौकीनों के लिए उपयुक्त साबित होगा। इसके अलावा भी बहुत कुछ इसमें शामिल होने जा रहा है।

आज क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। भरत विहार क्षेत्र के लोगों ने मेयर अनिता ममगाईं का आभार जताया। क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल निगम कार्यालय में मेयर से मिला और उनके द्वारा हाईटेक तकनीक के साथ पार्को के जीर्णोद्धार पर उनका अभिनंदन किया।इस दौरान महापौर ने अभिनंदन करने पहुंचे क्षेत्रवासियों को बताया कि पिछले ढेड दशक से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पार्क रखरखाव के अभाव में बेरोनक होने के बाद अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे थे। उनके द्वारा निगम की कमान संभालते ही पार्को के जीर्णोद्धार की योजना तैयार कर ली गई थी। अब इनका कायाकल्प शुरू हो गया है। जल्द ही शहर के पार्क दूधिया रोशनी में नहाकर अपनी खूबसूरती के जरिए सबके आकर्षण का केंद्र बनेंगे। अभिनंदन करने वालों ने जितेंद्र बर्तवाल, पीके जैन, राजेंद्र पंत रजनीश जोशी, सत्येंद्र शर्मा, एमएस ठाकुर, वीके देवरानी, सीएम भट्ट, नील कण्ठ सकलानी, एडवोकेट अशोक यादव आदि शामिल थे।

यह सुविधाएं पार्क में होंगी शामिल
बैडमिंटन और वॉलीवाल कोर्ट
पुराने टायरों से बना डायनासोर
जगमग रोशनी
रबर मैटिंग वाकिंग पाथवे
आरामदायक बेंचेस
झूले

महिलाओं ने किया स्पीकर को सम्मानित, विकास कार्यों के लिए जताया आभार

विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का क्षेत्र में उनके द्वारा कराये जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों को लेकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर महिलाओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मीरा नगर, बापू ग्राम, मालवीय नगर, रायवाला आदि क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष भेंट की गई साथ ही क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे चैमुखी विकास के लिए का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में सभी जगह सड़क, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित कई विकास कार्य निरंतर गति से कराए जा रहे हैं, कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान स्थानीय विधायक ने प्रत्येक व्यक्ति का हाल जाना एवं दिन-रात जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगे रहे।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद एवं स्नेह ही है जो कि क्षेत्र के विकास कार्य एवं जनता की सेवा करने के लिए उन्हें ऊर्जा प्रदान करते हैं।उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की सेवा करना उनकी जिम्मेवारी है एवं क्षेत्र का विकास करना जनता के प्रति उनका कर्तव्य है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी महिला कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में उनका सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कोई भी समस्या हो उन्हें आकर अवश्य अवगत करें।

इस अवसर पर पार्षद अनिता प्रधान, लक्ष्मी गुरुंग, प्रिया ढकाल, सरिता बिष्ट, किरण त्यागी, सीमा रस्तोगी, पुष्पा मिश्रा, सुनिता शर्मा, रविंद्र राणा, ऋषिपाल, भूपेन्द्र राणा आदि उपस्थित थे।

पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि मंडल ने मेयर अनिता से की शिष्टाचार भेंट

मेयर अनिता ममगई ने कहा कि नगर निगम प्रशासन देश बहादुर जवानों सहित पूर्व सैनिकों और उनके आश्रित परिवारों को हर आवश्यक सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए धरातल पर कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें महापौर अनिता ममगाई ने उनके कैंप कार्यालय में शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचे पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों से कही।

पूर्व सैनिक संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने कैंप कार्यालय में उनसे मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष बलवंत सिंह रांगड़ ने सैनिक परिवारों की समस्याओं को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर निगम क्षेत्र में रह रहे पूर्व सैनिकों के भवन कर में छूट की मांग की गई। इसके अलावा अपनी सेवाओं के दौरान घायल हुए पूर्व सैनिकों के लिए विकलांग कैंप आयोजित करने का भी आग्रह भी महापौर से किया गया। पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि मंडल की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात महापौर ने तुरंत जनपद के जिला अधिकारी को फोन कर समाज कल्याण विभाग की ओर से ऋषिकेश नगर क्षेत्र में पूर्व सैनिकों के लिए विकलांग कैंप लगाने की मांग की जिस पर उन्होंने तुरंत हामी भरते हुए कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही उनके द्वारा विभाग को आदेशित कर दिया जाएगा ।कैंप के दौरान सीएमओ की भी मोजुदगी सुनिश्चित कराई जायेगी। भवन कर में छूट की मांग मामले में महापौर ने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर समस्या का निस्तारण कराया जायेगा। महापौर से मिले पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि मंडल में गंगाराम बलूनी, दीपक ध्यानी, राजेश चैहान, जेपी रतूड़ी, कैप्टन एसएस बिष्ट, डीएस बिष्ट, आरएस नेगी, जीएस पुंडीर सहित नगर निगम पार्षद वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र, विजय बडोनी, संयुक्त यातायात रोटेशन के प्रभारी मदन कोठारी, सुनील उनियाल आदि मौजूद रहे।