हरीश रावत ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले गलत बयान को छापने वाले समाचार पत्र पर कह दी यह बड़ी बात… आप भी जाने

अभी परसो मैंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर बोले गए झूठ के प्रकरण को हमारे तर्कपूर्ण खंडन के बाद समाप्त मान लिया जाए। हमने इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम देहरादून में एफआईआर दर्ज करने हेतु दिया है।

भाजपा संगठित तौर पर इस झूठ को आज भी फैलाने में लगी है। यह झूठ धामी की धूम फेसबुक पेज जो राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री जी का पेज है, जिसमें उनके साथ प्रधानमंत्री जी का चित्र भी लगा है। पेज में जिस समाचार पत्र के आधार पर इस झूठ को फैलाकर विद्वेष पैदा किया गया है, वो कहीं से भी प्रचारित-प्रकाशित नहीं है।
वह कहां से मुद्रित है, इसको खोजना तो असंभव है। इस समाचार पत्र का कोई नाम भी नहीं है। किसी एजेंसी को उद्धृत नहीं किया गया है। इस झूठे समाचार को गढ़ने व प्रचारित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के डर्टीट्रिक्स विभाग अर्थात सोशल मीडिया में यह सब षड्यंत्रकारी कूट रचा गया है।
यदि कोई व्यक्ति इस तरीके के समाचार पत्र की 10 प्रर्तियां जिसमें संपादक, मुद्रक, वितरक और समाचार पत्र संवाददाता का नाम सहित मुझे उपलब्ध करवा दे तो मैं ₹50,000 उस व्यक्ति को देने को तैयार हूं।

पुष्कर धामी जो राज्य के पुनः मुख्यमंत्री बन सकते हैं, को इस अनैतिक कृत्य/झूठ का खण्डन करने के लिए स्वयं आगे आना चाहिए।

पुलिस इंस्पेक्टर की युवक को बचाने के चक्कर में हुई मौत

काठगोदाम बैराज में डूबते हुए युवक को बचाने के चक्कर मे सब इंस्पेक्टर की दुःखद मृत्यु हो गई। काठगोदाम चौकी इंचार्ज मृतक सब इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। अपना बलिदान देने से पहले दारोगा अमरपाल बैराज में डूब रहे युवक को बचाने में कामयाब रहे।

दरअसल एसआई अमरपाल की जल पुलिस टीम बैराज की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि बैराज में नहाने गया दीपक कोरंगा नाम का युवक डूब गया है। एसआई अमरपाल अपने साथी के साथ युवक की जान बचाने बैराज में कूद गए। दोनों ने युवक की इयान बचाई । लेकिन जैसे ही वे बैराज से बाहर आ रहे थे, अचानक अमरपाल भंवर में फंसकर डूबने लगे।

दारोगा अमरपाल तेजी से बैराज के चौनल में फंसते गए। उनके साथियों ने बैराज के गेट को खुलवाकर बाहर निकाला और उन्हें बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया, जहा डॉ० ने दारोगा अमरपाल को मृत घोषित कर दिया। इस घटना पर पुलिस विभाग ने शोक जताया है वहीं एसआई अमरपाल के परोपकार की सराहना भी की है।

पुल से नीचे कूदने जा रहे युवक को एसडीआरएफ टीम ने बचाया

कोटद्वार से लगभग दो किलोमीटर दूर पुल से एक लड़का छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था, जिसे एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा अपनी सूझबूझ व ततपरता से नीचे मे कूदने के प्रयास में वक़्त रहते पकड़ लिया व रोप रेस्क्यू करते हुए सही सलामत बाहर लाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के समय लोगों ने उक्त युवक को पुल के नीचे बने सपोर्टिंग पिलर के बीच देखा, जो लगातार नीचे कूदने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने तत्काल यह सूचना पुलिस को नोट कराई। युवक अत्यंत जोखिमपूर्ण स्थान से कूदने का प्रयास कर रहा था व उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही लग रही थी। ऐसे में रेस्क्यू कार्य को अत्यंत सूझबूझ व सावधानी से त्वरित रूप से करना अति आवश्यक था। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थिति संवेदनशीलता का आंकलन करते हुए। युवक से प्रेमपूर्वक वार्तालाप करते हुए पहले रोप के माध्यम से उस तक पहुँच बनाई गई और फिर रोप रेस्क्यू करते हुए पुल व स्पोर्टिंग पिलर के बीच अत्यंत खतरनाक स्थान से युवक को रेस्क्यू कर नीचे लाया गया।

युवक द्वारा अपना नाम राजीव उर्फ राजा उम्र 25 साल पुत्र रामचन्द्र निवासी प्रजापतीनगर मोहल्ला, गाड़ीघाट ,कोटद्वार बताया गया। जो अपने परिवार से रुष्ट होकर पुल से नीचे छलांग लगाने आ गया था।

नौजवान की प्राणों की रक्षा करने पर सभी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा एसडीआरएफ टीम की अत्यंत सराहना की गई व सेनानायक एसडीआरएफ, मणिकांत मिश्रा द्वारा एसडीआरएफ टीम के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा करते हुए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

होली मिलन पर कवियों की मनभावन प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

होली मिलन के अवसर पर कवियों की मनभावन व शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। नगर विकास समिति ऋषिकेश द्वारा बनखंडी ग्राम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष कमला प्रसाद भट्ट ने व संचालन डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने किया। मेयर अनीता ममगाई ने आमंत्रित कवियों को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया तथा स्नेह व समरसता के पर्व होली पर सभी नगरवासियों को बधाइयां संप्रेषित की।

कविवर डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने लगाकर गुलाल चेहरे पर हमको हंसा दिया, वरना हमारे चेहरे का रंग तो महंगाई ने कब का उड़ा दिया, प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। कवि शिवप्रसाद बहुगुणा ने शरद ऋतु की हो रही है विदाई, फाग के साथी होली की हुई अगुवाई, मनोज कुमार गुप्ता ने श्रंगों का त्यौहार है होली, खुशियों की बौछार है होली, की शानदार प्रस्तुति कर होली का संदेश दिया। दीपक दरगन ने देखो रे देखो आई रे होली, सबको मन को भाई रे होली तथा लोक गायक विनोद बिजल्वाण व हंसराज बलोदी ने गढ़वाली गीत की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम में संयोजक मदन शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा, मेजर गोविंद सिंह रावत, प्यारे लाल जुगलान, पार्षद बृजपाल राणा, शिव कुमार गौतम, पुष्पा मिश्रा, मधु जोशी, राजकुमार अग्रवाल, रेनू नेगी, सरोजनी, सतीश शर्मा, रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे। फूलों की होली के साथ हैं होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।

होली में डेढ़ घंटा और ज्यादा पानी देगा जल संस्थान

होली खेलने के बाद तीर्थनगरी ऋषिकेश के लोगों को नहाने और साफ-सफाई के लिए दोपहर में पर्याप्त पानी मिलेगा। शुक्रवार को जल संस्थान दोपहर 1 बजे से ढाई बजे तक पानी की अतिरिक्त सप्लाई देगा। तीर्थनगरी ऋषिकेश में अमूमन सुबह 8 बजे से होली की रंगत चढ़ने लगती है और दोपहर एक बजे तक होली का उल्लास चलता है। रंग, गुलाल आदि से सराबोर लोग अपने घर पहुंचते हैं।

होली खेलने के बाद नहाने और साफ-सफाई के लिए पर्याप्त पानी की जरूरत होती है। इसके मद्देनजर जल संस्थान होली पर्व पर शुक्रवार को नियमित पेयजल सप्लाई सुबह 4 बजे से सुबह 7 बजे के अतिरिक्त दोपहर में डेढ़ घंटे पानी की अलग से आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। जलकल अभियंता अनिल नेगी ने बताया कि जहां डायरेक्ट सप्लाई है, वहां दोपहर में 12 बजे से ढाई बजे तक और जहां डायरेक्ट सप्लाई नहीं है उन इलाकों में दोपहर 1 बजे से ढाई बजे तक पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

यूटर्न के दौरान सड़क के दोनों ओर लगा जाम, चालक फरार

हरिद्वार राजमार्ग पर जेजे ग्लास फैक्ट्री के पास एक ट्रक अचानक यूटर्न लेते समय एक दीवार से टकरा गया। इस दौरान हाईवे पर दोनों छोर पर वाहनों का जाम लग गया। इस दौरान चालक वाहन को छोड़कर भाग गया। जाम लगने की सूचना मिलने पर आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 20 मिनट के अंतराल के बाद ट्रक को हटाया गया। तब जाकर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही चालू हो पाई। वहीं जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान ने बताया की घटना की जानकारी उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। बताया कि फैक्ट्री के पास वाहनों को पार्क करने की जगह भी नहीं है। यहीं नहीं इस स्थान पर यूटर्न की भी जगह नहीं है। ऐसे में कभी बड़ा हादसा हो सकता है।

जंगलों को आग से बचाने के लिए पोर्टल, मोबाईल ऐव बेस्ड सिस्टम किया जाए तैयारः मुख्य सचिव

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धु की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय वनाग्नि संकट प्रबन्धन सैल की बैठक आयोजित हुई।

मुख्य सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों को वनों में लगने वाली आग की रोकथाम के लिये तकनीकी, प्रबंधन और व्यावहारिक दृष्टि से हर पहलू को देखते हुए प्लान बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक और इनोवेटिव तौर तरीकों पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं त्वरित एक्शन के लिए तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए पोर्टल और मोबाईल ऐप बेस्ड सिस्टम तैयार कीजिए। आग लगने की स्थिति में त्वरित सूचना, सटीक डेटा सर्वे और सटीक रिस्पांस से आग से वनों को बचाया जा सकता है।

मुख्य सचिव ने जंगल में पिरूल तथा पेड़ों की अन्य पत्तियों, सूखी लकड़ियों इत्यादि बायोमास का बेहतर सदुपयोग पर अधिक से अधिक फोकस करते हुए इस संबंध में बेहतर प्लान बनाने तथा उन पर अमल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पिरूल के प्लांट लगाने को अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्य किया जाए। मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को जंगल से गुजरने वाली ट्रांसमिशन (विद्युत) लाइनों से आग लगने को रोकने के लिये स्थायी और बेहतर प्लान बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को जंगल की आग के संबंध में संवेदनशील बनाने तथा अग्नि सुरक्षा में उनकी भी सहभागिता बढ़ाने के साथ ही एन्फोर्समेंट की कार्यवाही तेज करने की बात कही। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों से आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, हैड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स विनोद कुमार सिंघल, सचिव रविनाथ रमन, एस.ए. मुरूगेशन आदि उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

द कश्मीर फाइल्स के जरिए बीजेपी कर रही राजनीतिः हरीश रावत

चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के भीतर हरीश रावत निशाने पर हैं। इस बीच द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर हरदा का बयान आया है। हरीश रावत का कहना है कि ऐतिहासिक तथ्यों को उजागर करने वाली फिल्मों से किसी को दिक्कत नही होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भाजपाई इस फिल्म को देखकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में हरीश रावत ने कहा कि मैं द कश्मीर फाइल्स का विरोध नहीं करता हूं। ऐसी फिल्म जो सामाजिक और आर्थिक तथ्यों को उजागर कर रही हो, उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। हालांकि हरीश रावत ने कहा कि इस फिल्म के बहाने बीजेपी राजनीति कर रही है। बीजेपी के बड़े बड़े नेता फिल्म देखने जा रहे हैं और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। हरदा ने कहा कि इतने सालों से बीजेपी सरकार केंद्र में है, क्या बीजेपी कश्मीरी पंडितों की घर वापसी करवा पाई है? क्या कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो चुका है?

हरीश रावत का भी मानना है कि लालकुआं से चुनाव लड़कर उन्होंने गलती की है। वो जानते थे कि लालकुआं से उन्हें हार मिलेगी। लेकिन पार्टी का मान रखने के लिए पार्टी का ये आदेश मानना पड़ा। हरदा ने कहा कि मैं रामनगर से चुनाव लड़ना चाहता था। वहां मेरू तैयारी थी। मैं वहां आसानी से जीत सकता था। लेकिन जैसे ही मां नामांकन के लिए रामनगर जाने लगा, मुझे संदेश मिला कि अब रामनगर से नहीं बल्कि लालकुआं से लड़ना है। मैंने पार्टी के आदेश का मान रखने के लिए लालकुआं जाना स्वीकार कर लिया। लेकिन जैसे ही लालकुआं पहुंचा मुझे आभास हो गया कि यहां सबकुछ ठीक नहीं है। कार्यकर्ताओं में मेरे लिए उत्साह नहीं था। फिर भी मैंने पार्टी के आदेश का पालन करने के लिए पूरा जोर लगाया।

अंग्रेजी शराब के 27 पव्वों के साथ आरोपी अरेस्ट

कोतवाली पुलिस ने बनखंडी, शांति नगर, रेलवे रोड, हीरालाल मार्ग, तिलक रोड सहित आसपास क्षेत्रों में शराब की होम डिलीवरी करने वाले विक्की को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्की इन क्षेत्रों के दुकानदारों को भी शराब की होम डिलीवरी करता है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि तीर्थनगरी को नशामुक्त बनाने की दिशा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मादक पदार्थों को परोसने व इसकी तस्करी करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में दुर्गा मंदिर वाली गली ऋषिकेश के पास से एक्टिवा स्कूटी को 27 पव्वे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

कोतवाल ने आरोपी की पहचान विक्की पूर्व विक्रम सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी रेलवे रोड पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश के रूप में कराई है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी चार आबकारी अधिनियम में मामले दर्ज है।

आप भी बने जागरूक
यदि आपके आसपास ऐसे लोग जो मादक पदार्थों की तस्करी करते है, उनकी गुप्त तरीके से वीडियो बनाकर पुलिस के सुपुर्द करें और नशामुक्त तीर्थनगरी बनाने की दिशा में अपना सहयोग दें।

विस चुनाव में भीतरघात करने वालों को कांग्रेसियों ने सबक सिखाने का बनाया मन

विधानसभा ऋषिकेश में कांग्रेस के भीतरघात करने वाले बहुरूपियों को अब पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यहीं नहीं इनका बहिष्कार तक किया जाएगा। यह प्रस्ताव आज सर्वसहमति से ग्रामीण कांग्रेस द्वारा पारित किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बताया कि ग्रामीण ने काफी अच्छा साथ दिया है परंतु हम कुछ ग्रामसभाओं में अपनी बात सही से नही रख पाए। जिसका हमे खामियाजा भुगतना पड़ा, ग्रामसभाओं के जनप्रतिनिधियों के भी कांग्रेस को पूरा साथ ओर समर्थन मिला, भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेहनत करते रहेंगे। कांग्रेस ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के जनहित के मुद्दे उठाए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।

रमोला ने कहा कि वे ऋषिकेश में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और सत्ता पक्ष को ऋषिकेश में विकास कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे। जहां सत्ता पक्ष द्वारा कुछ कमियां पाई जाएगी वहां पर कांग्रेस जनता के साथ सबसे आगे खड़ी रहेगी।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. के एस राणा ने कहा कांग्रेस ऋषिकेश में मजबूती से चुनाव लड़ी, संगठन में बैठे कुछ पदाधिकारियों द्वारा भीतरघात किया। जिस कारण कांग्रेस को ऋषिकेश में हार का सामना करना, शीर्ष नेतृत्व को ऐसे भी विषयों पर कार्यवाही करनी चाहिए और इनको संगठन से बाहर करना चाहिए।

बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, रमा चौहान, लक्ष्मी उनियाल, ममता राणा, पुष्पा रावत, जय सिंह रावत, सोहन लाल रतूड़ी, गजेन्द्र विक्रम शाही, भगवती प्रशाद सेमवाल, पिंकी देवी, यशोदा राणा, प्रीति शर्मा, मीनाक्षी थापा, अंजली कश्यप, पार्वती बिष्ट, विजयपाल रावत, केके थापा, राकेश मिया, रोहित नेगी, जितेन्द्र त्यागी, रवि राणा, दीपक नेगी, विजय, आशीष बिष्ट, राकेश गॉड, मनीष व्यास, निर्मल रांगड़, रमेश रांगड़, चंद्रमोहन नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, कमल रावत, प्रेम लाल शर्मा, क्षेत्र बहादुर मल, सनमोहन रावत, मुकेश मनोड़ि, गब्बर कैंतुरा, मौजूद रहे। संचालन राकेश सिंह मिंया ने किया।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.