विशेष गंगा आरती कर सीएम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

कोरोना पाॅजीटिव हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं उनकी दीर्घायु की मंगल कामना को लेकर मेयर अनिता ममगाईं ने गंगा तट त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन हुआ। निगम पार्षदों सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती में शिरकत कर मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना के साथ दीपदान किया।

मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मनोकामना को लेकर आज मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री जल्द स्वस्थ होकर राज्य की प्रगति और उन्नति में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें इसके लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सुशासन का सपना साकार करने वाले मुख्यमंत्री ने राज्य को विकास की सफलता के सोपान तय कराने में जहां अहम योगदान दिया है वहीं कोरानाकाल के दौरान राज्यवासियों को वैश्विक महामारी से बचाने के लिए उन्होंने रियल योद्धा की भांति अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है। इस दौरान राज्य मंत्री भगतराम कोठारी, कृष्ण कुमार सिंघल, सुरेंद्र मोघा, संदीप गुप्ता, विजय बडोनी, विपिन पंत, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली, अनिता प्रधान, अनिता रैना, राजेश दिवाकर, विजेंदर मोघा, वीरेंद्र रमोला, पंकज शर्मा, अक्षय खैरवाल, गौरव कैंथोला, अरविंद गुप्ता, मोनिका गर्ग, बीएन तिवारी, विजय बिष्ट, लक्ष्मी रावत, ,गोविंद रावत, राजकुमारी जुगलान, रोमा सहगल, राजेश गौतम, रमेश अरोड़ा, सुनीता नौटियाल, रोशनी अग्रवाल, प्रिया ढकाल ,सचिदानंद भट्ट, राजकुमारी पंत ,कमला गुनसोला, सुभाष वाल्मीकि, अमन भट्ट, आदेशराम कश्यप, अमरीश गर्ग, ममता नेगी, हेमलता चैहान, प्रमिला त्रिवेदी आदि शामिल रहे।

सीता व श्रीराम के विवाह पर रघुनाथ मंदिर में जलाए गए दीपक

मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम व माता सीता के विवाह दिवस पर तीर्थनगरी में उत्सव देखने को मिला। प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर श्रीराम भक्त प्राचीन रघुनाथ मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर परिसर को दीपो से सजाया गया। मौके पर व्यापार मंडल के संरक्षक कपिल गुप्ता ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरित्र का अनुसरण करने एवं अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, राजीव थपलियाल, अमित उप्पल, सुमित बाली, हर्षित गुप्ता, नारायण कक्कड़, केवल कृष्ण लांबा, सौरभ गर्ग, प्रदीप कोहली, माधुरी गुप्ता, सिमरन, रोमा सहगल, मुस्कान सहगल, राजेश गौतम, गौरव सिंह, रमेश अरोड़ा, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, पंकज शर्मा, प्रवीण ध्यानी, अर्चित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

स्पीकर प्रेमचंद ने दिए.सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए छोटी सब्जी मंडी खोलने के निर्देश

ऋषिकेश में छोटी सब्जी मंडी पर बना सवाल अब समाप्त होगा। पुरानी जगह पर रोस्टर प्रक्रिया के तहत सब्जी मंडी संचालित होगी। आज इसके निर्देश विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। बैठक में उप जिलाधिकारी वरुण चैधरी एवं तहसीलदार अभिनव शाह मौजूद रहे।

स्पीकर ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है दुकाने न खुलने के कारण उन्हें अपना परिवार को पालना मुश्किल हो गया है। सब्जी मंडी खोले जाने में इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि सरकारी दिशानिर्देशों का भी पालन हो एवं गरीब फुटकर विक्रेताओं अपनी दुकान भी खोल सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने समस्या का समाधान करते हुए भी कहा कि सब्जी फुटकर विक्रेता रोस्टर व्यवस्था के अनुरूप दुकान खोलें, जिसकी जिम्मेवारी उन्होंने फुटकर फल सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष राजीव गुप्ता को दी। इसके अनुरूप एक दुकान छोड़कर एक दुकान खोली जानी है।

आपको बता दें कि फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करने का आग्रह किया था।विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया था कि प्रशासन ने कोविड-19 के प्रकोप से बचाव हेतु जीवनी माई मार्ग से फुटकर फल व सब्जी मंडी को बंद कर दिया था तब से अधिकांश सब्जी विक्रेता काम न होने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ।उस दौरान फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओं की समस्या को सुनकर स्पीकर ने जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव को दूरभाष पर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता, बबलू गुप्ता, राकेश गुप्ता, हेमंत कुमार, गोविंद गुप्ता, कैलाश चंद, ऋषि गुप्ता, कश्यप गुप्ता, ललित मिश्रा, नगर निगम पार्षद रीना शर्मा, अनिल गुप्ता, राधाकृष्ण गुप्ता, विनोद वर्मा, राजेंद्र चैरासिया आदि उपस्थित थे।

21 दिसंबर को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विस घेराव का ऐलान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से 21 दिसंबर को विधानसभा भवन का घेराव किया जाएगा। यह घेराव रोजगार दो या गद्दी छोड़ दो के तहत किया जाएगा।

आज देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में युवा कांग्रेस की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । इस मौके पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत सिंह धीमान ने बताया कि 21 दिसंबर को बेरोजगारी को लेकर भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता देहरादून में विधानसभा का घेराव करेंगे । उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड आए हैं । इस दौरान प्रदेश सरकार ने प्रवासियों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन धरातल पर एक भी पर प्रवासियों को रोजगार नहीं मिल पाया है । प्रदेश के बेरोजगार युवा रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों की शरण ले रहे हैं । अन्य प्रदेशों की तुलना में वर्तमान में 22 से भी सबसे अधिक बेरोजगार युवा उत्तराखंड में है । बेरोजगारों को रोजगार देने में प्रदेश सरकार विफल साबित हो रही है । उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से लगभग 400 युवा कार्यकर्ता विधानसभा घेराव में शामिल होंगे पत्रकार वार्ता के दौरान विवेक तिवारी, जितेंद्र पाल पाठी, अजय धीमान, राहुल पांडे, अजय पाल आदि मौजूद थे ।

तीर्थनगरी के वेंडिंग बाजार का मेयर अनिता ने किया लोकार्पण

तीर्थनगरी को उत्तर भारत के सबसे बड़े वेडिंग बाजार के रूप में किया जायेगा। प्रथम चरण में ढाई सौ वेंडरों को बसाने की निगम की योजना है। इसके साथ ही सुव्यवस्थित व्यापार के जरिए निगम प्रशासन ने देवभूमि ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए है।

शहर में अनेकों मेगा प्रोजेक्टों के जरिए हो रहे विकास कार्यों के साथ जहां देवभूमि में बदलाव की ब्यार बह रही है वहीं सुव्यवस्थित व्यापार के लिए भी निगम प्रशासन कटिबद्व नजर आ रहा है। आईएसबीटी में उत्तर भारत के सबसे बड़े वेंडिंग जोन का आज मेयर अनिता ममगाई ने लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का सपना साकार किया जाएगा।शहर को भविष्य की जरूरत के अनुरूप बुनियादी ढांचे को फास्ट ट्रैक पर विकसित करने के लिए योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की कामयाबी के लिए जमीनी सतह पर काम किया गया है।उन्होंने कहा कि शहर में खोखा व्यवसायियों के व्यापार को सुव्यवस्थित बनाकर ही स्मार्ट सिटी के मार्ग को प्रशस्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निगम के इस मेगा प्रोजेक्ट से तीर्थ नगरी का शुमार उत्तर भारत के सबसे बड़े वेडिंग बाजार के रुप मे हो जायेगा। प्रथम चरण में इसमें ढाई सौ वेडरों को बसाया जायेगा।जिन्हें बिजली, पानी,शौचालय,सीसीटीवी और सिक्योरिटी गार्ड के साथ सुरक्षा निगम प्रशासन प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के साथ उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को शहर में लाने का वायेदा भी पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना पथ व्यवसायियों को भी पूरे आत्म सम्मान के साथ अपना व्यापार चलाने का मौका देगी। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद प्रदीप कोहली, पार्षद अनिता रैना, पार्षद लक्ष्मी रावत, पार्षद कमलेश जैन, पार्षद अनिता प्रधान, रवि शर्मा, राजपाल ठाकुर, पवन शर्मा, सुनील उनियाल, मदन कोठारी, प्रिया ढकाल, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, कर अधीक्षक रमेश रावत, धीरेंद्र सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

एसडीएम यमकेश्वर ने की तीर्थनगरी की प्रतिभाओं की सराहना

वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में हिस्सा लेने वाले चित्रकार राजेश चन्द्र व अमरजीत सिंह राणा को उप जिलाधिकारी यमकेश्वर मनीष कुमार सिंह ने लक्ष्मण झूला स्थित कैंप कार्यलय में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

बता दें कि हाल ही में चित्रकार राजेश चंद्र की अगुवाई में तीर्थनगरी के कलाकारों ने वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड के प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था। इस प्रदर्शनी को विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन क्रिएटिव इवेंट के खिताब वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड यूनाइटेड किंगडम से मिला। उप जिलाधिकारी ने राजेश चंद्र, अमरजीत, मानसी, सानिया व सागर को शुभकामनाएं प्रेषित कर आगे भी इसी तरह राज्य व देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। बताया कि हमारा राज्य प्रतिभाओ से भरा हुआ है बस जरूरत है तो उन्हें पहचानने की।

इस मौके पर मनीष कुमार सिंह, राजेश चन्द्र, चंद्रप्रकाश भारती व अमरजीत सिंह राणा मौजूद रहे।

शहीद राकेश डोभाल की पत्नी ने दिया पुत्र को जन्म

देवभूमि ऋषिकेश के लााल शहीद राकेश डोभाल के घर रत्न प्राप्ति को लेकर शहरवासियों में हर्ष का माहौल है। मेयर अनिता ममगाई ने भी शहीद के घर किलकारियां गूंजने पर खुशी का इजहार किया है।

आज दोपहर महापौर गंगा नगर स्थित शहीद के घर पर पहुंची। जहां शहीद की मां विमला डोभाल को बधाई दी। बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल के घर में पुत्ररत्न की प्राप्ति की सूचना के बाद समूची तीर्थ नगरी में हर्ष का माहौल है। शहीद राकेश डोभाल के घर में पुत्र रत्न की सूचना के बाद बधाइयां देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। इस मौके पर शहीद के घर पहुंची मेयर ने कहा कि शहीद राकेश की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी ।उसके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने निगम की ओर से परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। विगत 16 नवंबर को उनका पार्थिव शरीर घर पर पहुंचा था। इसी दिन शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद उमा बृजपाल राणा, सुजीता रावत आदि मौजूद रहे।

आरएलडीए और एमडीडीए के सहयोग से पुनर्विकसित होगा देहरादून का रेलवे स्टेशन

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की स्थिति की समीक्षा करते हुए रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों को समयबद्धता एवं गुणवतत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने को कहा। आरएलडीए के वाइस-चेयरमैन वेद प्रकाश डुडेजा ने परियोजना के विकास के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया और 83.5 मीटर ऊंची बिल्डिंग समेत डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए मंजूरी मांगी।

ज्ञातव्य है कि देहरादून रेलवे स्टेशन को आरएलडीए और एमडीडीए द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा है और इस संबंध में दोनों संस्थाओं के बीच पिछले साल एमओयू साइन किया गया था। पुनर्विकास का उद्देश्य यात्री सुविधा के अनुरूप स्टेशन को अलग-अलग प्रवेश और निकास, फूड आउटलेट्स, अंडरग्राउंड पार्किंग समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड करना है। इस योजना में देहरादून स्टेशन में प्रवेश-निकास के लिए वर्तमान यातायात समस्याओं को दूर किया जाएगा। यात्री-आगंतुक हाई-राइजिंग टॉवर के ऊपर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट से लगभग एक घंटे में पूरे दून घाटी के 360 डिग्री बर्ड आई व्यू का आनंद ले सकते हैं। यह उत्तराखंड राज्य में अपनी तरह का पहला रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट होगा। प्रस्तावित स्टेशन की लागत स्टेशन के लिए 125 करोड़ व कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए 400 करोड़ रुपया होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने एमडीडीए को कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव को जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह में होने वाली अगली कैबिनेट बैठक में रखने की सलाह दी। रेल भूमि विकास प्राधिकरण के वाइस-चेयरमैन डुडेजा ने कहा कि हमने राज्य सरकार से देहरादून रेलवे स्टेशन की डीपीआर पर जल्द मंजूरी के लिए अनुरोध किया है, ताकि जल्द से जल्द आरएफपी मंगाई जा सके। देहरादून रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, वैश्विक मानकों के अनुरूप किया जाएगा और यह यात्रियों को सुखद अनुभव प्रदान करेगा। स्टेशन का पुनर्विकास रियल एस्टेट की कीमतों को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन की क्षमता और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा। साथ ही यह सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए भी फायदेमंद होगा।

बैठक में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के वाइस-चेयरमैन रणवीर सिंह चैहान, उत्तराखंड के आवास सचिव शैलेश बगौली और देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

सुरक्षा के तहत लगाई तीसरी आंख का मेयर अनिता ने किया निरीक्षण

शहर के विकास कार्यों के साथ-साथ नगर वासियों की सुरक्षा को लेकर भी निगम प्रशासन संवेदनशील बना हुआ है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस प्रशासन को निगम की ओर से अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सहयोग किया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा विगत कुछ माह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तीसरी आंख के जरिए लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसका आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया। बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश को उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर के रूप में विश करने के लिए जहां अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है वहीं शहरवासियों को सुरक्षित रखना भी नियम का कर्तव्य है इसमें पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग निगम प्रशासन दे रहा है।

कोतवाली पुलिस के आग्रह पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं जिनके जरिए अपराधियों पर पुलिस निगाह रख रही है। आगामी कुंभ के दौरान निगम की ओर से लगाए गए सीसीटीवी व्यवस्थाओं को नियंत्रित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने शहरवासियों से भी जनहित के कार्यों में निगम प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। इस दौरान पार्षद विजय बडोनी, पार्षद अनिता प्रधान, राजकुमारी जुगलान, प्रिया धक्काल, परीक्षित मेहरा, शीलू अग्रवाल, निर्भय गुप्ता, आईडीपीएल चैकी इंचार्ज चिंतामणि मैठाणी आदि मौजूद रहे।

विजय दिवस पर शहीदों को सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि भारत की महान सेना ने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया था। भारत की सुरक्षा और विश्व के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण दिन है। यह हमारे सैनिकों को वीरता का परिणाम है। हमारे जवानों के अद्भुत पराक्रम से इस युद्ध में एक बड़ी विजय भारत को प्राप्त हुई थी। इस युद्ध में देश के शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर के.बी.चन्द एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.