उपखंड कार्यालय में बिलों की बड़ी हुई धनराशि को लेकर प्रदर्शन

उत्तराखंड जन विकास मंच ने पानी और बिजली के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में मुनिकीरेती विद्युत उपखंड कार्यालय में धरना दिया।
मंगलवार को मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुनिकीरेती स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे। मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि प्रति यूनिट पर विद्युत के मूल्य में फिक्स्ड चार्ज, फ्यूल चार्ज, ग्रीन कर आदि लगाया जा रहा है जो कि उपभोक्ताओं के ऊपर दोहरी मार है। इसे समाप्त कर सरकार द्वारा आम लोगों को राहत दी जानी चाहिए।
नगर पालिका मुनिकीरेती के पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल ने कहां कि यूपीसीएल द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान मासिक ना लेकर 2 माह में लिया जाता है। जिससे न्यूनतम सीमा तक विद्युत का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को स्लैब का लाभ नहीं मिल पाता है। जिससे स्लैब बढ़ जाने भारी भरकम बिल भरना पड़ता है। उन्होंने मांग की, कि यूपीसीएल द्वारा उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिल दिया जाना चाहिए।
तपोवन व्यापार सभा के अध्यक्ष लेखराज भंडारी ने कहा कोविड काल में घरेलू व व्यवसायिक विद्युत संयोजन वाले उपभोक्ताओं से विलंब शुल्क अधिभार नहीं लिया जाना चाहिए। कविता कंडवाल व सुभाष शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जो उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहे हैं। उनके विद्युत संयोजन को एक निश्चित समय अवधि न काटा जाए।
इस अवसर पर विनोद भाई, राकेश शर्मा, विपिन शर्मा, जसवंत, सुरेश, अर्जुन गुप्ता, धर्मेंद्र नौटियाल, नंदकुमार, देव नारायण, बेचन गुप्ता, संदीप कुमार, भगवती प्रसाद, वीरेंद्र गुसाई, सुनील कंडवाल, महेश सिंह, विवास चक्रवर्ती, नरेंद्र रतूड़ी, राकेश सेमवाल, राजेश कुमार, अंगद आदि उपस्थित रहे।

ग्रामीणों की मांगों पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने 40 लाख रूपये की दी स्वीकृति

ग्राम पंचायत ओड़ाड़ा, पसर एवं तमियार के सर्वांगीण विकास हेतु कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने 40 लाख रूपए तक के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओड़ाड़ा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।
मंगलवार को ग्राम पंचायत ओड़ाड़ा, पसर एवं तमियार में संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां ग्रामीणों में विकास कार्यों के प्रति ललक देखने को मिली है। पूर्व में यह क्षेत्र सड़क व शिक्षा विहीन था। मगर अब विकास कार्यों के बाद यह क्षेत्र सड़क व शिक्षा दोनों से जुड़ चुका है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओड़ाड़ा के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह बच्चे ही राष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों की ओर विकास हेतु विभिन्न कार्यों के लिए सौंपे गए 90 प्रतिशत प्रस्तावों को उन्होंने स्वीकृति प्रदान की। जिस पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया।
मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, प्रधान ओड़ाड़ा बबली रावत, प्रधान पसर नीलम रावत, पूर्व प्रधान नैन सिंह, वीर सिंह रावत, शूरवीर भंडारी, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती, राम सिंह नेगी, किशन सिंह रावत, ज्ञान सिंह रावत, सिद्धार्थ राणा, मनीष डिमरी, गिरवीर नेगी, रमेश पंवार, चंद्रशेखर पंवार, राजेंद्र रावत, जगत सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

स्व. सूरज कुँवर शाह के अंतिम दर्शन को मुनीकीरेती घाट पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पूर्व सांसद टिहरी गढ़वाल स्व. महाराजा मानवेंद्र शाह की पत्नी सूरज कुँवर शाह के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने मुनीकीरेती घाट, ऋषिकेश, टिहरी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सूरज कुँवर शाह के अंतिम दर्शन कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक खजान दास सहित अन्य महानुभावों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

संत निरंकारी मिशन की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि संत निरंकारी मिशन हमेशा से ही मानवता की सेवा हेतु अग्रणी रहता है। मसूरी के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने हेतु 140 लोगों ने पंजीकरण किया। इसमें से 65 ने रक्तदान किया। बताया कि संत निरंकारी मिशन की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।
मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, मिशन के टिहरी क्षेत्रीय संचालक जीएस चौहान, ब्रांच संयोजक केएस नेगी, शिक्षक सेवादल रमेश असवाल, भाजयुमो अध्यक्ष विवेक उनियाल का शिविर संचालन में विशेष सहयोग रहा।

मुनीकीरेती पालिका आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जागरुक कार्यक्रमों का कर रही आयोजन

नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती-ढालवाला ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज नगर क्षेत्र में आस्था पथ एवं इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क जानकी सेतु के समीप पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया। इस दौरान गंगा स्वच्छता एवं स्वच्छता अभियान हेतु शपथ पत्र हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में सार्वजनिक शौचालय जन भागीदारी अभियान के तहत क्यू आर कोड के माध्यम से फीडबैक दिए जाने हेतु जनभागीदारी अभियान एवं जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, सभासद सुभाष चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान, विनोद सकलानी, हिकमत नेगी, कौशल चौहान, रोहित, पालिका से भूपेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र मनोज, जे.बी.बी.टेक्नोक्रेटे से आनंद, प्रमोद, दिनकर, अनुज, जतिन एवं सफाई नायक तथा पर्यावरण मित्र आदि शामिल रहे।

आजादी का अमृत महोत्सव में जनभागीदारी अभियान का पालिका मुनिकीरेती ने किया आयोजन

नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती-ढालवाला ने ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत पालिका सभागार में नगर क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों के माध्यम से जनभागीदारी अभियान के अर्न्तगत कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें पालिका द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वच्छ गंगा, नमामि गंगे एवं सोर्स सेग्रिगेशन विषय पर आधारित कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय दिया गया। इस प्रतियोगिता में पालिका क्षेत्र के 10 स्कूलों के 85 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट के द्वारा किया गया। अधिशासी अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को नगर क्षेत्र को साफ रखने एवं स्वच्छ गंगा के सपने को साकार करने की अपील करते हुए संदेश प्रसारित करने का भी आग्रह किया गया।
इस दौरान पालिका के सभासद विनोद सकलानी, वीरेंद्र सिंह चौहान, अजय रमोला, रामकृष्ण पोखरियाल विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल, वीरेंद्र दत्त कुड़ियाल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, काजल पूनम पब्लिक स्कूल, सुरेश स्वामी परमानंद स्कूल, विमला बड़ौला एसवीएम इंटर कॉलेज, रिचा मंडल मदर मैरी कल स्कूल, रश्मि बुटोला मदर मेडिकल, शालिनी शर्मा श्री पूनम पब्लिक स्कूल, आदि स्कूल के अध्यापक एवं पालिका से अनुराधा गोयल, भूपेंद्र पंवार, दीपक कुमार, सतेंद्र, मनोज आदि शामिल रहे।

मुनिकीरेती में सीडीओ ने किया आवारा पशुओं के लिए भूमि का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल नमामि बंसल द्वारा नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला क्षेत्र में आवारा पशुओ के शरण हेतु 100 गोबंशीय पशुओ के लिए गौशाला निर्माण हेतु 5 नाली भूमि का निरीक्षण किया गया व उक्त भूमि पर गौशाला निर्माण हेतु डीपीआर के संबंध में पालिका के अधिशाषीअधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन को 36.01 लाख के डीपीआर प्रेषित की गई है। 

1- भूमि का प्रस्ताव पूर्व में राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से जिला प्रशासन को प्रेषित किया गया है साथ ही भूमि पालिका को हस्तांतरित किए जाने का अनुरोध किया गया।

2- नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत  स्वीकृत डीपीआर की अनुसार हो रहे कार्य की जानकारी ली गई।

3- नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती क्षेत्र के सीवर के निस्तारण व सेप्टेज मैनेजमेंट के निस्तारण हेतु चोरपानी में नमामि गंगे योजना से 5MLD निर्मित STP प्लांट रु-80.45 करोड़  का निरीक्षण किया  गया एवम उक्त कार्य के सराहना की गई साथ ही पालिका मुनिकीरेती को कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलेशन वेस्ट के निस्तारण हेतु प्रस्ताव प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए गये।

इस दौरान जल निगम के इंजीनियर रविंद्र गंगारी राजस्व उपनिरीक्षक पवन कुमार पालिका से स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

दोगी पट्टी की तीन ग्रामसभाओं के ग्रामीणों ने उठाया आधार शिविर का लाभ

आज दोगी पट्टी के क्यारा जमोला व क्वाटर के नागरिकों के लिए आधार शिविर का शुभारंभ आधार सेवा केंद्र एडी टावर जीएमएस रोड देहरादून के सौजन्य से शुरू हुआ। शिविर के पहले ही दिन तीनों ग्राम सभाओं सहित क्षेत्र के अन्य ग्राम सभाओं के लोगों ने आधार केंद्र की सुविधाओं का लाभ लेने भारी संख्या में केंद्र पहुंचे। क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत व संचार नेटवर्क की कमी के कारण दोगी पट्टी में इन दिनों चल रहे आधार शिविर का कार्य प्रभावित भी रहा। खराब संचार व्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। शिविर के दौरान भाजपा नरेंद्र नगर से मीडिया प्रभारी गजेंद्र राणा ने बताया कि क्यारा में लगे शिविर के दौरान बीडीसी क्यारा रशना कैंतुरा, प्रधान क्यारा सुल्तान पुंडीर, जमोला राजा राम गैरोला, क्वटर दिनेश पंवार, क्षेत्र पंचायत किरन पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता लोकेंद्र कैंतुरा, शैलेन्द्र पंवार, वरिष्ठ नागरिक व पूर्व सैनिक गुमान सिंह कैंतुरा का शिविर को सफल बनाने में सहयोग रहा।

बेरोजगारों को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स और दीनदयाल अन्त्योदय योजना की जानकारी दी

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स और दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला सभागार में बैंक कर्मियों व स्थानीय लोगों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने क्षेत्र के बेराजगारों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
सिटी मिशन मैनेजर टिहरी अरविन्द जोशी ने बैठक में बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अंतर्गत दुकानदारों या बड़े व्यापारियों को दो लाख रूपए का व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के लिए 10 लाख रूपए तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडिंग योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारियों जैसे रेहड़ी, फड़ और ठेली विक्रेताओं आदि को रोजगार करने हेतु ऋण उपलब्ध करवाने की सुविधा उपलब्ध है। इसमें रोजगार शुरू करने के लिए बैंक के माध्यम से 10 हजार रूपए का ऋण दिया जा रहा है। बताया कि इन ऋणों पर ब्याज में सात प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
बैठक में कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, पीएनबी से प्रशांत सेमवाल, मनोज राणा, एसबीआई से रचित रस्तोगी, यूबीआई मुनिकीरेती से महेश पंत, आईओबी मुनिकीरेती से अजिताभ, डीसीबी तपोवन से विनोद सिंह, आरपी मैठाणी, बीओआई से अमित ध्यानी, सभासद सुभाष चौहान, अजय रमोला, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

मुनिकीरेती पालिका ने अनिवार्य किया दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस, जल्दी बनवायें

शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस बनवाए जा रहे हैं। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने क्षेत्र के समस्त दुकानदारों से इस लाइसेंस को शीघ्र बनवाने की अपील की है।
अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने बताया कि शासन की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में प्रत्येक दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस बनवाना आवश्यक है। निकाय में आवेदन करके या ऑनलाइन माध्यम से इस लाइसेंस को बनवाया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट nagar.uk.gov.in है। लाइसेंस के लिए प्रत्येक व्यापारी को वार्षिक शुल्क अदा करना होगा। प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह में ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण होगा, इसमें प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए पालिका कार्यालय में कर निरीक्षक अधिकारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.