मुनिकीरेती पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ युवक किया अरेस्ट

मुनिकीरेती पुलिस ने 4.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक शीशमझाड़ी का निवासी है, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुमन पार्क के पीछे से अरेस्ट किया है।

एसएसपी टिहरी के निर्देश पर मुनिकीरेती अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में ढालवाला सुमन पार्क के पीछे से मुखबिर की सूचना पर ढालवाला चैकी प्रभारी आशीष कुमार ने मारकंडे जयसवाल पुत्र उमेश जयसवाल निवासी ग्राम मोतीपुर भुवाल थाना भटनी जिला देवरिया उत्तर प्रदेश, हाल पता नैथानी का मकान गली नंबर 27 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती को अरेस्ट किया है।

चैकी प्रभारी के अनुसार 4.5 ग्राम अवैध स्मैक की अनुमानित कीमत करीब तीस हजार रूपए है। पुलिस टीम में रामपाल तोमर, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

नरेंद्र नगर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोले जाने को लेकर आप नेता ने भेजा सीएम को ज्ञापन

आप नेता व बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर के जरिये सीएम को ज्ञापन भेजा।

उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर में पूर्व में महीने के 4 दिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय देवप्रयाग का कैंप लगता था। इससे नरेंद्र नगर तहसील के तपोवन ढाल वाला 14 बीघा मुनि की रेती की रजिस्ट्री आ की जाती थी मगर अब नरेंद्र नगर में यह कैंप बंद हो गया है। इसके चलते टिहरी गढ़वाल में देवप्रयाग सबवे स्टार कार्यालय जाने के लिए 73 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जबकि देवप्रयाग रजिस्ट्री कार्यालय में 80 प्रतिशत रजिस्ट्री या नरेंद्र नगर तहसील क्षेत्र की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से पत्र के जरिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय को नरेंद्र नगर में शीघ्र खोले जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 16 फरवरी तक मांग का निस्तारण नहीं हुआ तो नरेंद्र नगर एसडीएम कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता लाल सिंह मटेला और संजय कंसवाल भी उपस्थित रहे।

पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती को ज्ञापन सौंप ‘‘आप’’ नेता ने की हाउस टैक्स माफ की मांग

आम आदमी पार्टी के नेता व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सूरत सिंह रौतेला ने पालिका अध्यक्ष मुनी की रेती को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए उन्होंने कोरोना का काल के दौरान जनता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर क्षेत्र में हाउस टैक्स माफ करने की मांग की।

आज रौतेला ने अपने साथियों के साथ पालिकाध्यक्ष मुनी की रेती रोशन रतूड़ी को ज्ञापन दिया। बताया कि वर्ष 2020 मार्च माह से कोविड-19 कोरोनावायरस के फैल जाने से तथा संपूर्ण देश में लाॅकडाउन होने के कारण सभी लोग आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं। इसी क्रम में नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए घर का खर्च भी उठाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने ज्ञापन के जरिए पालिका अध्यक्ष से यह मांग की, कि वर्ष 2020-21 का हाउस टैक्स माफ किया जाए। ज्ञापन देने वालों निर्मल सिंह, राजेंद्र कलूड़ा, हरि प्रकाश गैरोला, लाल सिंह मटेला, सुमन, सपना, तेजू आदि मौजूद थे।

दिल्ली के पांच युवकों का दल गंगा में टापू मे फंसा, जल पुलिस ने निकाला

जानकी झूला पुल के समीप गंगा नदी में बना टापू पांच लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन बैठा।

दरअसल, दिल्ली शालीमार बाग निवासी पांच युवक जिनके नाम रोहन19 पुत्र मुन्ने लाल, अनुभव18 पुत्र मनीष कुमार, तुषार19 पुत्र कुलबहादुर सिंह, विशाल कुमार18 पुत्र नीरज कुमार और सागर कुमार20 पुत्र संजय कुमार आज घूमते हुए जानकी झूला पुल के समीप गंगा तट पहुंचे। यहां सभी फोटो खिंचवाने के लिए गंगा में बने टापू पर गए। इसी बीच गंगा का जलस्तर अचनाक बढ़ गया। सभी घबरा गए और चीख पुकार मौके पर पहुंची। तभी सूचना पाकर जल पुलिस व आपदा राहत दल 40 बटालियन के कर्मचारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत करने पर सभी को राफ्ट के माध्यम से सकुशल बाहर निकाला। तब जाकर सभी से राहत की सांस ली।

पूर्णानंद से रामझूला घाट तक चलाया स्वच्छता अभियान

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और क्रेजी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में पूर्णानंद से रामझूला गंगा घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने स्वच्छता और मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

स्वच्छता अभियान में ओंकारानंद इंस्टीयूट मैनेजमेंट आॅफ टैक्नोलोजी के अध्यापक और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता एवं मतदान के प्रति जागरुक किया और शपथ भी दिलाई। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में क्षेत्र के लोगों से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। मौके पर अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, ओआईएमटी प्रबंधक प्रमोद उनियाल, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, बीएलओ कल्याण सिंह, प्रकाश अवस्थी, शंकर नौटियाल, युगल ध्यानी, सफाई नायक राजू, मायाराम आदि उपस्थित थे।

एसओजी पुलिस के हत्थे चढ़ा वन्य जीव तस्कर, लाखो में बेचता था गुलदार की खाल

गरूड़ चट्टी के पुल से एसओजी टिहरी की टीम ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गुलदार की खाल के साथ अरेस्ट किया है। मौके पर वन विभाग की टीम ने मुनिकीरेती पुलिस को तहरीर दी और भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधन 2006 में मुकदमा दर्ज कराया।

बता दें टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर जनपद में जगह-जगह अवैध नशा के साथ आपराधिक व्यक्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। टिहरी एसओजी की टीम को आज वन्यजीव तस्करी के संबंध में जानकारी मिली। पुलिस गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची तो 55 वर्षीय प्रकाश पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम भूखंडी, पट्टी तल्ला उदयपुर, थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल को गुलदार की चितकबरा रंग की खाल के साथ गिरफ्तार किया।

एसओजी प्रभारी आशीष कुमार ने खाल की पहचान करने के लिए मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया। डिप्टी रेंजर बलबीर सिंह पंवार व वन दरोगा अनुज उपाध्याय ने गुलदार की खाल होना बताया। साथ ही आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी। पुलिस ने आरोपी पर भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधन 2006 में मुकदमा दर्ज किया हैं। बताया कि गुलदार की उम्र 5 से 6 वर्ष के बीच है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल उबैदुल्ला शामिल रहे।

टापू में फंसे आठ लोगों को जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बचाया

मुनिकीरेती में आठ लोगों की जान तब आफत में आ गई, जब गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी टापू में फंस गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि जल पुलिस के जवानों से समय रहते राफ्ट से रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

दरअसल, अलग-अलग क्षेत्रों के आठ लोग जिनमें सिमरन निवासी रायवाला, सलीना राणा, कनू क्षेत्री दोनों निवासी डोईवाला, विवेक थापा निवासी मियांवाला, देवेंद्र, महेन्द्र दोनों निवासी गुड़गांव, बीरबल सिंह, हर्ष दोनों निवासी शीशमझाड़ी दोपहर दो बजे करीब जानकी सेतु के समीप गंगा नदी में बने टापू पर पहुंचे। सभी घूमने में व्यस्त रहे, तभी अचानक करीब दो बजकर 35 मिनट पर गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। तभी जल पुलिस के जवानों ने राफ्ट से अभियान चलाया और काफी मशक्कत करने के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

जल पुलिस के जवानों में उत्तम सिंह, सुनील रावत, मनोज बिष्ट और शिवम सिंह शामिल रहे।

युवाओं को तिरंगे से मिलेगी देशभक्ति की प्रेरणा-सुबोध उनियाल

नगर पालिका मुनिकीरेती की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर देशभक्ति का परिचय दिया गया।
ढालवाला स्थित सुमन पार्क में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में तिरंगा फहराया। इसके साथ ही कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने नटराज चैक से भद्रकाली मंदिर तक के सड़क का नाम स्व. इंद्रमणि बडोनी के नाम का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के एक अनमोल रत्न थे, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती वास्तव में एक ‘पराक्रम दिवस’ है। नेताजी में कुशाग्र बुद्धि के साथ संगठन की भी अद्भुत क्षमता थी। उनके विचार आज भी जनमानस में देशभक्ति का जज्बा और जोश पैदा करते हैं। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के हृदय में अपनी मातृभूमि के प्रति अगाध श्रद्धा और प्रेम था। उनके इन शब्दों में उस प्रेम के साक्षात दर्शन होते है।

हमारी मातृभूमि स्वतन्त्रता की खोज में है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। भारत और भारतीय सदैव उनके प्रयत्नों के लिये आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आईये आज उनकी जयंती पर संकल्प लेते हैं कि उन्होंने जो राष्ट्रीयता की मशाल जलायी है उसे हमेशा अपने दिलों में प्रज्वलित रखेंगे। इस मौके पर उन्होंने क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेले के तहत आयोजित की गई भाषण शतरंज मेहंदी पतंग आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कृषि मंत्री नगर पालिका परिषद की प्रशंसा करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है। युवाओं को देश भक्ति की ओर प्रेरति करने के लिए पालिका प्रशासन का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने नौजवानों से नेजाती के आदर्शों पर चलने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, सभासद मनोज बिष्ट, बबीता रमोला, बंदना थलवाल, विनोद सकलानी, गजेंद्र सजवान, सुभाष चैहान, धर्म सिंह, शोभिता भंडारी, विनोद सकलानी, क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेले के अध्यक्ष मनीष डिमरी, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, सुनील थपलियाल, राकेश भट्ट सतीश चमोली ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी आदि मौजूद थे।

साइबर सैल ने त्वरित कार्रवाई कर ठगों से दिलवाए 84970 रूपए

साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से धोखे से एक लाख रूपए की चपत लगा दी। मगर, साइबर सैल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 84,970 रूपए वापस दिलाने में कामयाबी पाई है। वहीं, साइबर सैल ने जनता से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के काॅल व मैसेज का रिप्लाई न दें। अपने एटीएम का नंबर, उसका पासवर्ड, ओटीपी नंबर शेयर न करें। अंजान लिंक, आॅनलाइन जाॅब आफर से संबंधित लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी अंजान क्यूआर कोड को स्कैन न करें। जागरूक बने और ठगी से बचें।

दरअसल, एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने जनता के साथ हो रहे साईबर अपराधों को गंभीरता से लेते हुए किसी भी साईबर अपराध की शिकायत पर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में न्यू टिहरी निवासी रघुवीर के साथ एक लाख रूपए की साइबर ठगी हुई। मामला कोतवाली टिहरी में पहुंचा, तो साइबर सैल टिहरी गढ़वाल ने त्वरित कार्यवाही की।

प्रभारी साईबर सैल टिहरी गढ़वाल उप निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि समय रहते पीड़ित के खाते से कटी धनराशि 84,970 रुपये वापस करवाए गए। साइबर सैल पुलिस की इस कार्रवाई का पीडित व्यक्ति ने सराहना कर धन्यवाद दिया। साईबर सैल की टीम में, कांस्टेबल अजय वीर सैनी, राहुल सरग्वाण आदि उपस्थित रहे।

कैंपटी थाना क्षेत्र में एसएसपी ने की स्थानीय लोगों के साथ बैठक, सुझावों पर कार्यवाही का दिया आश्वासन

एसएसपी तृप्ती भट्ट ने आज थाना कैम्पटी क्षेत्र में सीएलजी सदस्यों, व्यापारियों, समाज सेवकों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों के साथ संवाद कायम किया। मौके पर एसएसपी को सम्मानित किया गया। संवाद कार्यक्रम में जगह-जगह वाहन चेकिंग की समस्या सहित विभिन्न विषयों पर बात रखी गई। जिसको गंभीर पाते हुए एसएसपी टिहरी ने कार्रवाई करने का न सिर्फ आश्वासन दिया बल्कि आम लोगों की सुरक्षा का जिम्मा भी उठाया।

एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी है, दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने महिलाओं के प्रति अपराध एवं घरेलू हिंसा के अपराधों के विरूद्ध ओर अधिक संवेदनशील होने की अपील करते हुए जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने घोषणा की, कि नांग टिब्बा पर्यटन क्षेत्र है, यहां श्रीकोट में जल्द देखरेख चैकी खोली जायेगी।
एसएसपी ने इन सुझावों पर शीघ्र कार्यवाही का दिया आश्वासन-

1-महिलाओ की सुरक्षा, सहायता हेतु लगातार प्रयास किया जायेगा।
2-ड्रग्सध्नशाखोरीध्अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगायी जायेगी।
3-मेधावी छात्राएं जो पढाई, स्पोर्ट्स, विभिन्न प्रतियोगिताओं में रूची लेती है तो उन मेधावी छात्राओं को पुरूस्कृत किया जाएगा।
4- थाना क्षेत्रान्तर्गत घुमने वाले फड़, ठेली चलाने वाले व्यक्तियो का शत प्रतिशत सत्यापन किया जायेगा, जिससे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी तथा महिलाध्बच्चो संबंधी अपराधो पर रोकथाम लगेगी।
5-जनता के सहयोग से पुलिस की कार्य प्रणाली को ओर भी प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।
6-कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव कम होने पर महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत किया जायेगा।
7- टिहरी पुलिस का प्रथम दायित्व महिला सुरक्षा, सहायता पर रहेगा।
8- थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा कैम्पटी क्षेत्रान्तर्गत एक स्थान चिहित्त कर वाहन चैकिंग की जायेगी, जिससे पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पडे।
9-कैम्पटी क्षेत्र मे होने वाली यातायात, पार्किंग समस्या का स्थानीय जनताध्नगरपालिका के सहयोग से शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण किया जायेगा।
10- वाहन चलाते समय दो पहिया में हेलमेट, चार पहिया में सीट बैल्ट व यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें, यातायात सप्ताह के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
11- परिजन अपने किशोर बालक बालिकाओ से बातचीत करें तथा बच्चो को नशे की लत न लगने दे।
12- व्यापारियोंध् आमजनता से स्वयं भी अपनी दुकानों ध्प्रतिष्ठानो में सीसीटीवी कमरे लगवायें, जिससे आपके आस-पास होने वाले अप्रिय घटनाओध् असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा सकें तथा चैकी नैनबाग बाजार क्षेत्र में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेगे।
13- क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना होने पर सूचना को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित करने से पहले पुलिस को सूचना करें तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित फेक न्यूज पर विश्वास न करें और न ही फेक न्यूज को अन्य किसी प्लेटफार्म पर शेयर न करें।
14- जनता द्वारा अपनी समस्या हेल्प लाईन नम्बर 112 या 1090 व सम्बन्धित थाना प्रभारी को बता सकते है।
15- नैनबाग क्षेत्र में निवासरत जनता द्वारा अपनी शिकायत, प्राथमिक दर्ज कराने हेतु चैकी नैनबाद पर प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जायेगा, जिसे चैकी नैनबाद पुलिस द्वारा पैरोकार के माध्यम से थाना कैम्पटी भिजवाकर कार्यवाही की जायेगी। वादीध्शिकायत कर्ता को थाना कैम्पटी जाने की जरूरत नहीं पडेगी।
16-थाना कैम्पटी क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना होने पर मृतक के पोस्टमार्टम हेतु कोई चिकित्सालय उपलब्ध नही है। इस संबंध मे मसूरी चिकित्सालय द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
यहां के बाद थाना कैंपटी कार्यालय का एसएसपी ने निरीक्षण किया। सभी पुलिस कार्मिको को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा के साथ अनुशासन मे रहते हुए डयूटी करने के लिए निर्देशित किया गया।
मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाह, थानाध्यक्ष कैम्पटी नवीन जुराल आदि उपस्थित रहे।