पढ़िए आखिर दुखियारी मां अपने बेटे के खिलाफ क्यों पहुंची थाने…

आखिर अपने ही बेटे के खिलाफ एक मां ने मुनिकीरेती थाने में रिपोर्ट लिखवाई। इसके बाद पुलिस ने बेटे को अरेस्ट किया।

दरअसल कैलाश गेट भजनगढ़ निवासी नीमा देवी ने थाना मुनिकीरेती में आकर तहरीर दी। बताया कि दिनांक 10 नवंबर की शाम उसके पुत्र गौरव अधिकारी ने घर में कपड़ों में आग लगाकर आगजनी की। पीड़िता की तहरीर पर थाना मुनिकीरेती में मुकदमा दर्ज किया गया।

चैकी प्रभारी कैलाश गेट उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घर में आगजनी करने वाले 28 वर्षीय गौरव अधिकारी पुत्र मोहन अधिकारी निवासी भजनगढ़ कैलाश गेट मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल को भजनगढ़ तिराहे के पास अरेस्ट कर लिया है।

स्थापना दिवस पर नपां मुनिकीरेती के सभासद हुए सम्मानित

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा व उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सयुंक तत्वावधान में ढालवाला ऋषिकेश स्थित आरएमआई ग्राउंड में एक दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें एथलेटिक, रस्साकस्सी और बॉलीवाल की प्रतियोगिता विधिवत सम्पन्न कराई गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, समाज सेवी कमल सिंह राणा, मधु असवाल, रोशनी राणा, निर्मला उनियाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया, इसमें विजेता एरिना स्पोर्ट्स एकेडमी व उपविजेता कुंजापुरी क्लब रही।

रस्साकशी पुरूष वर्ग में 17 टीमों ने हिस्सा लिया, इसमें विजेता आरएसबी भानियावाला एवं उपविजेता द ब्याज ढालवाला रही।
रस्साकस्सी 8 टीमों में महिला वर्ग विजेता टीम एक भारत श्रेष्ठ भारत ऋषिकेश एवं उपविजेता स्टार क्लब रही ।
100 मीटर अंडर 10 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर शान, द्वितीय स्थान नितिन कंसवाल, तृतीय स्थान आर्यन ।
200 मीटर अंडर 10 बालक वर्ग में प्रथम स्थान सागर लेखवार, दीपश्री थपलियाल द्वितीय, रुद्राक्ष थपलियाल तृतीय ।
100 मीटर अंडर 15 बालक वर्ग में प्रथम स्थान अर्जुन द्वितीय रघु दास, तृतीय दीपांशु सिंह
100 मीटर अंडर 15 बालिका वर्ग में अनुष्का चैहान प्रथम, स्नेहा द्वितीय, तानिया तृतीय रही ।
200 मीटर अंडर 15 बालक वर्ग में प्रथम दिपांशु सिंह, द्वितीय अर्जुन महाजन, तृतीय राहुल ।
100 मीटर अंडर 18 बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक कुमार, द्वितीय विकास रावत, तृतीय अमन ।
200 मीटर अंडर 18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिषेक कुमार, द्वितीय सुखदेव डवोला, तृतीय प्रभात पांडे ।
सभी विजेता खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, महामंत्री उत्तम सिंह असवाल, उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र भट्ट, महामंत्री दिनेश पैन्यूली के द्वारा ट्रॉफी मेडल के साथ माल्यार्पण कर के सम्मानित किया गया। मौके पर पालिका के सभी 11 सभासदों को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

मौके पर अरविंद नेगी, हॉकी गुरु डीपी रतूड़ी, राम कृष्ण पोखरियाल, सभासद विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, अंकित नैथानी, रोशन पंत, कुलभूषण द्विवेदी, शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति, पूजा गुसाईं, कुलबीर सिंह, रंजीत सिंह भंडारी, अमित राणा, संजय न्यूली, दिलवीर रावत, प्रिंस गुप्ता, राहुल, पूनम चैहान, रजनी बिष्ट, पिंकी पयाल, वीरेंद्र नौटियाल, सुमित उनियाल, विशन मिंया, राजू थलवाल, राहुल लेखवार, भगवान सिंह भंडारी, अनुज गोड़ आदि मौजूद रहे।

स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर टिहरी में बहुप्रतीक्षित डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण कर टिहरी वासियों को बड़ी सौगात दी है। पुल का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 364.98 लाख लागत के 1.948 किलोमीटर लम्बे इस भारी वाहन झूला पुल की क्षेत्रवासी पिछले 14 वर्षों से इंतजार में थे पुल पर आवाजाही शुरू होने से अब आवागमन सुविधाजनक होने के साथ ही समय की बचत होगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कुल 4 अरब 73 करोड़ 8 लाख 56 हजार की विभिन्न 60 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। जिसमें 3 अरब 7 करोड़ 83 लाख लागत की 30 योजनाओं का लोकार्पण तथा 1 अरब 2 करोड़ 25 लाख की 30 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। लोकार्पण की गई योजनाओं में 9 योजनायें लोनिवि, 7 पीएमजीएसवाई, 10 शिक्षा विभाग, 2 पर्यटन एवं 1-1आयुर्वेदिक व क्रीड़ा विभाग से संबंधित है जबकि शिलान्यास योजनाओं में 7 लोनिवि, 20 पीएमजीएसवाई, 1 पर्यटन, 1 शिक्षा व 1 उद्यान विभाग से संबंधित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राजकीय इंटर कालेज मजफ के प्रान्तीकरण की भी घोषणा की।

प्रताप नगर की जनता के लिए खुला विकास का द्वारः त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रताप नगर की जनता ने देश हित में बहुत बड़ा योगदान दिया है जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश तक सिंचाई की उपलब्धता एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति संभव हो सकी है। कहा कि आज प्रताप नगर की जनता के लिए विकास का दरवाजा खुल चुका है वहीं यह पुल क्षेत्रीय जनता एवं आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए खुशहाली एवं समृद्धि का स्रोत बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 42 किलोमीटर लंबी टिहरी झील पूरी दुनिया को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। टिहरी झील साहसिक पर्यटन का भी केन्द्र बनेगी तथा इसके आस पास अनेक पर्यटन गतिविधियों की शुरूआत होगी इससे पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलने के साथ ही आर्थिक समृद्धि की राह भी प्रशस्त होगी।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक विजय सिंह पंवार, धन सिंह नेगी, शक्ति लाल शाह, राज्यमंत्री अब्बल सिंह बिष्ट, रोशन लाल सेमवाल, महावीर रांगड़, जिलाधिकारी इवा आशीष आदि उपस्थित रहे।

टिहरी विकास प्राधिकरण ने मोबाइल टाॅवर और निर्माणाधीन बिल्डिंग की सील

टिहरी जिला विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस और राजस्व की टीम के संग नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीेरेती के वार्ड सात में पहुंची। यहां एक निर्माणाधीन भवन को सील करने की कार्रवाई जैसे ही शुरु हुई तो भवन स्वामी ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। लेकिन यह विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। इसके बाद टीम ने यहां रह रहे एक परिवार को बाहर निकाला और बिल्डिंग को सील कर दिया। इस दौरान छत में लगे मोबाइल टावर को भी सील किया गया। इस मौके पर सभासद गजेंद्र सिंह, प्राधिकरण अधिकारी सर्वेश मित्तल, तहसीलदार अयोध्या उनियाल, राजस्व उपनिरीक्षक पवन कुमार, जेई रणवीर चैधरी, एएसआई शांति प्रसाद डिमरी आदि उपस्थित थे।

कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों पर आईपीसी की धारा 452, 454 और 380 में मुकदमा

मुनिकीरेती थाने में न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों पर स्कूल में जबरन घुसकर कार्यालय का ताला तोड़ सामान चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
न्यायालय में दाखिल प्रार्थना पत्र 156 सीआरपीसी के बाद मुनिकीेरती पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।
सच्चा वेदिक संस्थान तपोवन अध्यक्ष अजय स्वामी ने बताया कि तपोवन स्थित सच्चा शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में माणिक गोयल और हर्षित गोयल दोनों पुत्र गिरीश गोयल और अनुराग गोयल पुत्र स्वामी सतपाल निवासी तपोवन ने स्कूल में घुसकर जबरदस्ती संरक्षक के कार्यालय का ताला व कुंडा तोड़कर कार्यालय से लैपटॉप और 5 हजार की नगदी सहित महत्वपूर्ण कागज लेकर फरार हो गए। मुनीकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश के आधार पर संबंधित धाराओं में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना एसएसआई रमेश सैनी को सौंपी गई हैं।

डोबरा-चांठी पुल से जाने पर हरक सिंह रावत का रास्ता ग्रामीणों ने रोका

डोबरा-चांठी पुल के रास्ते सेम मुखेम मंदिर परिवार के साथ जा रहे वन मंत्री हरक सिंह रावत को ग्रामीणों ने जाने नहीं दिया। ग्रामीणों की जिद के आगे हरक सिंह रावत को हारना पड़ा और उन्हें दूसरे रास्ते से जाने पर मजबूर होना पड़ा।

दरअसल कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने परिवार सहित प्रताप नगर के सेम मुखेम मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे थे। इस दौरान जल्दी मंदिर पहुंचने के लिए वन मंत्री का काफिला डोबरा चांठी पुल के ऊपर से गुजर रहा था। पुल के दूसरी तरफ चांठी गांव की तरफ रोलाकोट गांव के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों ने उनका काफिला रोक लिया और अपनी समस्याएं बताई। बताया कि लंबे समय से ग्रामीण विस्थापन की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनका विस्थापन नहीं कर रही है।

देश का सबसे लंबा डोभरा चांठी पुल का डीएम टिहरी ने किया निरीक्षण

नई टिहरी। जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने डोभरा-चांठी पहुंचकर देश के सबसे लंबे सस्पेंशन ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह मखलोगा को निर्देश दिए कि पुल के अंतिम चरण के फिनिशिंग कार्यो लाइट, प्रवेश द्वार पर चेक पोस्ट, सफाई, अप्रोच मार्ग सहित पूरे ब्रिज पर साफ-सफाई इत्यादि को समय से पूरा करने के निर्देश दिए है। वहीं डोभरा में आवंटित दुकानों को व्यवस्थित ढंग से एकरूपता के साथ निर्माण करने के निर्देश दिए है। स्पष्ट किया कि डोभरा- चांठी पुल के आसपास की सरकारी भूमि पर प्लानिंग के तहत व्यवस्थाएं स्थापित की जाएगी इसलिए इस भूमि पर अतिक्रमण न होने पाए। उन्होंने कहा कि पुल के उद्धघाटन के उपरांत यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।

वहीं क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए डोभरा में एक बोटिंग पॉइंट बनाया जाना प्रस्तावित है। ताकि डोभरा-चांठी ब्रिज को देखने हेतु आने वाले पर्यटकों को नोकायन की सुविधा मिल सके। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ओलणी-मल्ला उप्पू मोटर मार्ग के उप्पू खाला में स्लाइडिंग जोन पर लोनिवि चम्बा द्वारा किये जा रहे कार्यो का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

टिहरी झील में पर्यटकों के बढ़ते आवागमन से स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तिवाड गांव में होम स्टे एवं अन्य संभावित पर्यटन गतिविधियों के संचालन की संभावनाओं का भी जायजा लिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बौराड़ी पहुंचकर बसअड्डे व रेन बसेरा का का भी निरीक्षण किया। रेन बसेरे में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। गणेश चैक पर वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े किए गए वाहनों के कारण जान की स्थिति उत्त्पन्न होने के कारण जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी व ईओ नगर पालिका नई टिहरी को नई टिहरी एवं बौराड़ी में पीली-सफेद पट्टी के अंदर के क्षेत्र में दुपहिया व चैपहिया वाहनों के लिए पार्किंग एरिया चिन्हित करते हुई एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। मौके पर एसडीएम टिहरी एफआर चैहान, अधिशासी अभियंता एसएस मखलोगा आदि उपस्थित थे।

एक नायब तहसीलदार की बदौलत युवक का बन पाया ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र

चाका/टिहरी। गजा के नायब तहसीलदार उपेन्द्र सिंह राणा ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र में हो रहे विलंब पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एक जिम्मेदार अफसर की भूमिका निभाई। प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर आवेदक ने पत्र भेजकर नायब तहसीलदार सहित तहसील प्रशासन का आभार जताया।

गजा तहसील के अंतर्गत गाँव जखोली के बेरोजगार युवक मनोज बिजल्वाण ने जब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनने वाले प्रमाण पत्र ईडब्ल्यूएस के लिए तहसील में आवेदन किया, लेकिन कई दिन बाद भी उनका प्रमाण पत्र नहीं बन पाया। तहसीलदार द्वारा इस प्रमाण को निर्गत करने के लिए भवन की नाप के लिए संबंधित जेई को आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। परंतु कई बार निवेदन करने पर भी भवन की नाप नहीं की गई। ऐसे में नेशनलिष्ट यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट की ओर से भी नायब तहसीलदार उपेन्द्र सिंह राणा समेत बीडीओ, एसडीएम तथा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया। इस पर नायब तहसीलदार उपेंद्र सिंह राणा ने संबंधित जेई को फटकार लगाते हुए तुरंत भवन के नाप की आख्या प्रस्तुत करने को कहा। उनकी इस सक्रियता के चलते मनोज का ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पर समय से जारी हो सका।

यदि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य का कर्तव्यनिष्ठा से पालन करेंगे, तो उन पर जनता का भरोसा बढ़ेगा। किसी भी प्रमाण पत्र में अनावश्यक विलंब न किए जाने के लिए तहसील प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
उपेन्द्र सिंह राणा
नायब तहसीलदार, गजा, टिहरी गढ़वाल

एम्स में भर्ती 1600 से अधिक कोविड रोगी हुए स्वस्थ्य

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला से कोरोना हार गया है। जी हां, यहां कोरोना संक्रमित होने के बाद से बुजुर्ग महिला को भर्ती किया गया था। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गई है।

एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने कहा कि निर्धन व्यक्ति को समुचित और बेहतर मेडिकल सुविधा देने के लिए एम्स प्रतिबद्ध है। जिस वक्त कोविड चरम पर था और अन्य अस्पताल कोविड रोगियों का इलाज करने में असमर्थता जाहिर कर रहे थे, उस दौरान कोविड मरीजों का इलाज करने में एम्स ने प्राथमिकता रखी। कहा कि कोविड मरीजों के इलाज के लिए एम्स में पर्याप्त मात्रा में बैड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स का प्रबंध किया गया है। हेल्थ केयर वर्करों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए हेल्थ केयर वर्कर्स की टीम ने जोखिम उठाते हुए दिन-रात अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि एम्स में कोविड काल शुरू होने के बाद से अब तक 1600 से अधिक कोविड मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इन मरीजों में 90 साल की वृद्ध महिला से लेकर 1 दिन का नवजात शिशु तक का मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 90 साल की वृद्धा मूलरूप से टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत मूलधार गांव की निवासी है। कोविड पाॅजिटिव इस वृद्धा को बीती 8 सितम्बर को एम्स में भर्ती किया गया था। इसे पहले से अस्थमा की बीमारी की शिकायत थी और कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे सांस लेने में अत्यधिक तकलीफ हो रही थी। 17 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद पूर्ण स्वस्थ होने पर इसे 25 सितम्बर को डिस्चार्ज कर दिया गया था।

कहा कि कोविड मरीजों का ग्राफ कुछ कम हुआ है, लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। इस बीमारी के प्रति जरा सी लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है। उधर, 90 वर्षीय वृद्धा मौली देवी के पौत्र चैदहबीघा, ऋषिकेश निवासी दीपक कंडारी ने बताया कि उनकी दादी आजकल गढ़वाल में है और पूर्णतौर से स्वस्थ है। अपनी दादी के बेहतर उपचार के लिए उन्होंने एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार जताया।

सुसाइड नोट छोड़कर सहारनपुर के युवक ने खारास्रोत में कर ली जीवनलीला समाप्त

सहारनपुर के एक युवक ने मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के जंगल में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें स्वेच्छा से मरना बताया है।

मुनिकीरेती थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि खारा स्रोत पुल से आगे नगरपालिका ट्रेचिंग प्लांट के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर थानाध्यक्ष आरके सकलानी, एसएसआईरमेश कुमार सैनी, चैकी तपोवन इंचार्ज सुनील पंत मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने शव की शिनाख्त प्रमोद कुमार पुत्र धूमन सिंह निवासी महेशपुर थाना ननौता जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में कराई। बताया कि शव की तलाशी में सुसाइड नोट मिला है मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।