आपदा राहत को बाॅलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने दिया 13 रूपए का चेक

Bollywood singer Zubin Nautiyal given a check of 13 rupees for disaster relief
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से आज बाॅलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने बात की।

अवसर पर जुबिन नौटियाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को आपदा राहत के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 13 लाख 91 हजार 111 रूपये का चेक सौंपा।

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 17 मकान मालिकों का काटा चालान

कोतवाली पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर आईडीपीएल क्षेत्र के साईं विहार में 17 मकान मालिकों का चालान किया है। पुलिस ने इनपर एक लाख, सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सत्यापन होना बहुत आवश्यक है। इसी संदर्भ में सुबह छह बजे से आईडीपीएल चैकी क्षेत्र के साईं विहार कॉलोनी में सत्यापन अभियान चलाया गया।

कोतवाल ने बताया कि कुल किए गए सत्यापन- 312 हैं, इनमें 17 चालान है, इन पर एक लाख, सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

योग महोत्सव में योग साधकों ने की विभिन्न यौगिक क्रियांए

गढवाल मण्डल विकास निगम एवं पर्यटन विभाग के सयंुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2021 के दूसरे दिन गंगा रिसोर्ट ऋशिकेष में योगाचार्यों द्वारा योग साधकों को विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। मुख्य पांडल में सुबह के सत्र में ग्रांड मास्टर अक्षर ने योग एवं प्राणायाम के अभ्यास कराये। उन्होनें धनुर आसन के बारे में बताते हुये कहा कि यह एक बहुत लाभदायक आसन है जिसके अभ्यास करने से शरीर शक्तिशाली होने के साथ-साथ लचीला हो जाता है। उन्होंने दण्डासान, नौकासान व हिमालय प्रणाम का अभ्यास कराया। हिमालय प्रणाम आसन के बारे में बताते हुये उन्होने कहा कि इसका अभ्यास करने से शरीर में ऊर्जा का सचांर होता है एवं प्रसन्नता के भाव आते है। उन्होंने कहा कि प्राणायाम से हम अपने मन को शान्त करते है एवं जितने भी मेंटल डिसओडर है उन्हें प्रणायाम व आसन से दूर किया जा सकता है और शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।

दूसरी तरफ पंचकर्मा हाॅल में योगाचार्या कपिल सघंवी ने सुबह के सत्र का प्रारम्भ प्रणायाम से करते हुये कहा कि प्राण वायु द्वारा प्राण की पुष्टि होती है। जितना गहरा और दीर्घ सांस लेते एवं छोडते है उतना ही अधिक मन शांत रहता है और अधिक ऊर्जा का उत्पादान होता है। उन्होंने कहा कि यह शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है जिसमें पृथ्वी तत्व हमें भोजन से प्राप्त होता है, जल तत्व माँ गंगा से प्राप्त होता है एवं अग्नि हमें सूर्य से प्राप्त होती है जबकि आकाश तत्व खुले आकाश से प्राप्त होता है। प्राण वायु को हम भली प्रकार से अवशेषित करेगें तो हम उतने ही स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहेगें।

दूसरी ओर दोपहर के सत्र में मुख्य पंडाल में आर्ट आॅफ लीविंग के श्री श्री रवि शंकर ने आनलाइन माध्यम से योग साधकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आर्ट आॅफ लीविंग जीवन जीने की कला का एक सिद्धंात है। उन्होंने कहा कि योगा मेडिटेशन से व्यक्ति में ग्रहण करने की षक्ति का विकास होता है। उन्होंने कहा कि मन पर जोर जबरदस्ती नहीं करनी चाहिये। मन को ढीला-ढाला छोडना चाहिये। इससे धारणा बनती है व धारणा से ध्यान व ध्यान से समाधि की ओर जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि मन की एकाग्रता से विकृतियां दूर होती है और विकृतियां दूर होने से व्यक्ति का चरित्र सकारात्मक रूप से बदल जाता है। उन्होने कहा कि हर अपराधी के भीतर कोई पीडित व्यक्ति मदद के लिये पुकार रहा होता है। दोपहर बाद मुख्य पांडाल मे गौर गोपाल दास ़द्वारा प्रतिभागियों को आनलाइन सम्बोघित कर योग के महत्व के बारे मे बताया गया।

वहीं गंगा रिसोर्ट में विभिन्न विभागों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल लगाये गये है जिसमें उद्योग विभाग, आयुश विभाग प्रमुख रूप से शामिल हैं। अध्यात्म विज्ञान व सत्संग केन्द्र जोधपुर द्वारा सिद्ध योग के माध्यम से प्रतिभागियों व आगन्तुकों को ध्यान लगाने के क्रिया का अभ्यास कराया जा रहा है। गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा गढ़वाली व्यंजनों का स्टाल लगाया गया है जिसमें गढ़वाली व्यंजन बुरांश चाट, कुलथ अनार सोरबा, गहत चाट, कंडाली सोरबा, राजमा गलावटी कबाब, मंडुवा समोसा चाट, बुरांश पकोडे, बुरंाष जैली, ब्राऊन राईस पुडिंग, देहरादूनी पुडिंग आदि परोसे जा रहे हैै। योग महोत्सव के दूसरे दिन सांयकालीन सत्र में पं0 रजनीष व रितेष मिश्रा ने मुख्य पंाडाल में सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी।

कांग्रेस और आप पार्टी ने उत्तराखंड सरकार को बताया हठधर्मी, फूंका पुतला

भराड़ीसैंण में सड़क के चैड़ीकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों सहित महिलाओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का विरोध राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने किया। आज ऋषिकेश में दोनों की पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर प्रदेश सरकार का पुतला आग के हवाले किया है।

एक ओर, कांग्रेस ने अपने सभी मोर्चां के कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर आज पुतला फूंका। नगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरी नहीं की है, जिस कार्य आज पूरे प्रदेश में आम जन के भीतर आक्रोश है, कहा कि यह सरकार आंग्रेजों की भाँति जनता की आवाज को दमन करने का कार्य कर रही है जोकि निंदनीय है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा शासन में विकास कार्य ठप हो रखे हैं और जब जनता विकास कार्यों व मूलभूत सुविधाओं की लगातार माँग करती है तो सरकार माँग को अनदेखा करती है जिसके विरोध में जनता को सड़कों पर आकर आंदोलन को बाध्य होना पड़ता है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की।

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, जयपाल जाटव, अशोक शर्मा, विजय पाल रावत, सतीश कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, विमला रावत, इन्द्रप्रकाश अग्रवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज, प्रदीप जैन, पार्षद भगवन सिंह पंवार, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, वीरेन्द्र सजवाण, मधु जोशी, पार्षद जगत नेगी, इन्द्रेश बर्तवाल, आर्यन गिरी, गौतम नौटियाल, जीतेन्द्र यादव, सोनू पांडेय, वेद प्रकाश शर्मा, दीपक नेगी, नंदकिशोर जाटव, राजू बिष्ट, डबलू भाई, प्रदीप भट्ट, अशोक मास्टर, राजेंद्र जाटव, रोशनी देवी, मीना रस्तोगी, सोमवती पल, ज्ञानेश चंद्र मिश्रा, नरेश कंडवाल, राजकुमार भतालिये, कमलेश शर्मा, अजय राजभर, वीरेन्द्र सजवाण, विवेक तिवारी, कपिल शर्मा, अजय धीमान, हरिओम यादव, योगेश शर्मा, अनीता पोखरियाल, रोशनी, इंद्रेश अग्रवाल, जयपाल बिट्टू, अमित पाल, बिजेंद्र कुमार, प्यारेलाल, विक्रम भंडारी, प्रदीप जैन, दीनदयाल राजभर, धीरज डोभाल, इमरान सैफी, सुभाष जखमोला, प्रेमचंद गुसाईं, बुरहान अली, शिवा सिंह, ओम प्रकाश, मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, अमित सागर, ललित मोहन मिश्र, भगत सिंह नेगी, अभिषेक शर्मा, संदीप बसनेट आदि मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर,
आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा के संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भराड़ीसैंण मामले को लेकर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज का जमकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आदोंलन को कुचलने के लिए जिस प्रकार आंदोलनकारियों पर दमनात्मक कार्रवाई की गई वह बेहद निंदनीय है। इस दौरान दौरान मात्रृशक्ति पर लाठीचार्ज और पानी की बोछारों के जरिए आंदोलन को तितरबितर करने की कारवाई सरकार की हठधर्मिता एवं नकारेपन को दर्शाती है।
इस मौके पर आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी, विधानसभा सचिव दिनेश कुलियाल, विजय पंवार, सुनील सेमवाल, सर्किल इंचार्च ज्ञान रावत, जय प्रकाश भट्ट, उत्तम पंवार, केदार बिष्ट, योगेश जखमोला, महावीर अमोला, राजीव थापा, सरदार गुरुप्रीत सिंह, महेशपाल पोखरियाल, गंगा प्रसाद सेमल्टी, चन्द्र मोहन भट्ट, धनपाल रावत, जयेंद्र तड़ियाल, लालमणी रतूड़ी, मयंक भट्ट, प्रवीन असवाल, रूपेश चमोला, शुभम रावत, अमन नोटियाल आदि उपस्थित थे।

प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप आईडीपीएल की समस्या को विस सत्र में उठाने की कांग्रेसियों ने की मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के गैरसैण में विधानसभा सत्र में जाते हुए ऋषिकेश पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया। साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को आईडीपीएल में रहने वाले परिवारों पर आवासीय संकट की समस्या को विधानसभा में पुरजोर तरीके से रखने का आग्रह किया। साथ ही इस विषय में ज्ञापन भी सौंपा।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हमने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि आईडीपीएल फैक्ट्री की आवासीय कालोनी में वर्षों से कई परिवार निवास कर रहे हैं परन्तु पिछले कुछ समय से वहाँ पर कन्वेंशन हॉल बनाने की बातों से निवासरत लोगों को बेघर होने का डर सता रहा है। जबकि वहॉं पर रह रहे परिवार कई वर्षों से आवासीय कॉलोनी में रह रहे हैं, परंतु केंद्र सरकार से जब यह क्षेत्र राज्य सरकार को हस्तांतरित हुआ तो यहाँ पर एक कन्वेंशन सेंटर खोलने की घोषणा की गई। इससे यहाँ पर रहने वाले परिवारों में बेघर होने का भय उत्पन्न हो गया। जोकि न्यायोचित नहीं है पहले तो हमारी माँग है कि फेक्ट्री को पुनः शुरू कराया जाए। यहॉं पर रहने वाले परिवारों को ना हटाया जाय। अगर कन्वेंशन हॉल के नाम पर हटाया भी जाता है तो इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिये जायें। इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर का निर्माण आईडीपीएल की खाली पड़ी भूमि में किया जाए, ताकि लोगों को बेघर न होना पडे।

स्वागत व ज्ञापन देने वालों में पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण, नगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, जयपाल जाटव, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, अंशु त्यागी, पार्षद जगत नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, विजयपाल रावत, देवी प्रसाद व्यास, सेवादल अध्यक्ष रामकुमार भतालिय, वेद प्रकाश शर्मा, मनोज त्यागी, जगजीत सिंह, गौरव राणा, दीपक भारद्वाज, जितेन्द्र त्यागी, सुमित त्यागी, दीपक भारद्वाज, देवेन्द्र रावत, ललित मोहन मिश्रा, अशोक शर्मा, जीतू मुखर्जी, गीता सोढी, विक्रम भण्डारी, हरिओम, राजेन्द्र गैरोला, गौतम नौटियाल, रूकम पोखरियाल, ओम प्रकाश, नीरज कुमार, मधुर थापा, अमित पाल, पुरंजय भारद्वाज, लक्ष्मण सिंह, रोशनी देवी, तारा देवी, अन्ना शर्मा आदि मौजूद थे।

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का कारवां

आम आदमी पार्टी का कारवां ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पार्टी की रीतियों नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ऋषिकेश द्वारा ग्राम सभा हरिपुर कलां में आयोजित कार्यक्रम में सर्किल इंचार्ज मनोज भट्ट के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामवासियों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही इस मौके पर पार्टी द्वारा हरिपुर कलां में संगठन का विस्तार करते हुए होटल व्यवसाय से जुड़े समाज सेवी अशोक झा को ग्राम सभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल, विधानसभा सचिव दिनेश कुलियाल एवं अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी ने सभी नए सदस्यों को टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं स्वागत किया।

कार्यक्रम का सचांलन करते हुए आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि राज्य गठन के बीस वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक ग्रामीण क्षेत्रो की स्तिथि जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हरिपुर कलां में एकमात्र स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज में पिछले लंबे समय से विज्ञान एवं कॉमर्स विषय न होने के कारण गांव के बच्चो को पढ़ाई हेतु मजबूरन रायवाला या हरिद्वार जाना पड़ता है। यही स्थिति स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी है। ग्राम सभा मे इलाज के नाम पर कोई सरकारी प्राथमिक चिकित्सा सेंटर तक नहीं है। उसके लिए भी रोजाना कई किलोमीटर ऋषिकेश ही आना पड़ता है। वहीं नेशनल हाइवे बनने के कारण बेरोजगार हुवे स्थानीय व्यापारियों की भी सुध लेने वाला कोई नही है।

इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण करने वालो में संतोष गुप्ता, सतीश शर्मा, दिलावर सिंह नेगी, संजू सिंह, दीपक भदोरिया, राजेन्द्र ममगाई, जितेंद्र चैधरी, अजय सिंह, विक्रांत कुमार, मनोज कुमार, संदीप शर्मा, राकेश शर्मा, रवि चैहान, मुकेश कंडवाल आदि शामिल थे।

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सवः सात दिवसीय महोत्सव का आज हुआ शुभारंभ

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित 29वें सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ हो गया। गंगा रिसोर्ट मुनिकीरेती में आयोजित महोत्सव का शुभारंभ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने विधिवत रूप से वेद मंत्रों के बीच दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मुनिकीरेती व ऋषिकेश ऋषि मुनियों की भूमि होने के कारण योगनगरी के रूप में विश्व विख्यात जननी भी है। योग का महत्व मनुष्य के अन्दर की बुराइयों को समाप्त कर, अच्छी गतिविधियों को संचालित करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को दुनिया में प्रचारित किया है, उसका संदेश भी दुनियाभर में जाएगा।

पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना काल में योग का काफी महत्वपूर्ण स्थान रहा है। निरंतर योग करने से कोई भी बीमारी नहीं आती है। योग प्रवचन या कथा नहीं, बल्कि प्रयोगात्मक कला है। जिसको करने से कोई भी बीमारी नजदीक तक नहीं आती है। उन्होंने कहा कि दुनिया की किसी भी दवाई में बीमारी का निदान नहीं है, उसका निदान तो योग में ही है। योग और आयुर्वेद से दुनिया में जीवन के प्रति जागृति लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो लोग योग कर रहे थे, उसे किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं हुई और जो योग नहीं कर रहे थे वह आज भी अवसाद की जिन्दगी में जी रहे हैं।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने बताया कि योग की असली परिभाषा आत्मा का परमात्मा से मिलन करवाना है। योग समाधि की ओर भी ले जाता है। जिसको करने के लिए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करने की आवश्यकता है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता है। जिसके प्रचार प्रसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी योगदान रहा है। जिसके कारण आज देश ही नहीं दुनिया में योग के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ी है। ऋषिकेश व मुनिकीरेती योगनगरी के रूप में विश्व में विख्यात हुई है। उनहोंने कहा कि आज योग सप्ताह में जो योगी प्रतिभाग कर रहे हैं, वह यहां से योग सीख कर पूरी दुनिया में इसका प्रचार-प्रसार करें।

गढ़वाल मंडल के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष चैहान ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार की कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कक्षा व्यवस्थाएं की गई है। जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में इस वर्ष 350 से अधिक साधकों ने अपना पंजीकरण कराया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के टीवी कार्यक्रम मास्टर शेफ विजेता पंकज भदोरिया भी शामिल हो रहे हैं। जिनकी देखरेख में साधकों को हेल्दी खाना भी परोसा जाएगा। इसी के साथ फूड प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस दौरान उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा योग के साथ धोती नीति का प्रदर्शन भी किया गया।

इस मौके पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, दर्जाधारी राज्यमंत्री करण वोहरा, विवेक चैहान अपर निदेशक, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, गुरु गोपाल दास, स्वामी परमात्मानंद, ऊषा माता, योगी सिद्धार्थ, ग्रैंडमास्टर अक्षर, समाजसेवी बच्चन पोखरियाल, ऋषिकेश मंडी परिषद के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, पुष्पा बर्थवाल, स्वामी आत्मा स्वरूप, भाजपा नेता चंद्रवीर पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री घस्यारी योजना से महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक स्तर पर होगा सुधार

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने द्वाराहाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 18 मार्च को राज्य सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे हो जायेंगे। इस अवधि में राज्य सरकार द्वारा सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन के क्षेत्र में अनेक प्रयास किये हैं। महिलाओं के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री घस्यारी योजना लाई जा रही है। जिसमें महिलाओं को अब जंगल से सिर पर गठरी लाने से छुटकारा मिल जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाओं के आर्थिक व सामजिक स्तर में सुधार आयेगा। राज्य सरकार द्वारा महिलाओ को पैतृक सम्पत्ति में सह खातेदारी दी गयी है जिससे आने वाले समय में व्यापक परिवर्तन देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा 2200 से अधिक डाक्टर की तैनाती के साथ 765 डाक्टर व 2500 नर्सों की भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चैखुटिया हवाई पट्टी व तड़ागताल झील आने वाले समय में पर्यटको के लिये आर्कषण का केन्द्र बनेगी साथ ही स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के नये अवसर पैदा करेगी जिससे आस-पास के क्षेत्र का विकास होगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व के दिन पूरे प्रदेश में सभी लोगों द्वारा एक पौधा अवश्य लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि साल भर में होने वाले पौध रोपण को इस वर्ष हरेला के दिन एक साथ पूरे प्रदेश में वृहद रूप से पौध रोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां की ऐपण कला अब घर तक नहीं रह जायेगी इस कला को देश-विदेश तक पहचान दिलाने के लिये हम प्रयासरत है। इसी वर्ष में ऐपण व हस्तशिल्प का कार्य करने वाले लोगों के लिये 05 करोड़ रूपये का बजट प्राविधानित किया जायेगा जिससे ऐसी कलाओं को संरक्षित किया जा सके। ऐपण से बनने वाले चीजों के विपणन के लिये देहरादून में विश्वस्तरीय सेन्ट्रर ऑफ एक्सलेंस इम्पोरियम बनाया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक अभिनव प्रयास किये जा रहे है 500 विद्यालयों को वर्चुअल क्लासों से जोड़ दिया गया है 600 विद्यालयों में यह प्रक्रिया गतिमान है, जिससे आने वाले समय में कुछ अच्छे सुधार देखने को मिलेंगे।

प्राइमरी स्तर के कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को क्लब किया जा रहा है। क्लब करने के बाद प्रत्येक स्कूल में कम से कम पांच-पांच शिक्षक तैनात किए जाएंगे और इन स्कूलों में स्कूल वैन के जरिए छात्र छात्राओं को घर से लाने और ले जाने की व्यवस्था की जायेगी।

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में की गयी 90 प्रतिशत से अधिक घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। उन्होंने इस बात के लिये क्षेत्रीय जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में कई विकास के कार्य किये जा रहे है जो शीध्र ही पूर्ण हो जायेगें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगभग 01 हजार करोड़ के विकास कार्य हो चुके है। उनका प्रयास है कि अब प्रत्येक तोक तक सड़क पहुॅचायी जाय।

इस अवसर पर चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिल्खवाल, राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, कुमांयू कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी, आईजी अजय रौतेला, अपर सचिव मुख्यमंत्री व महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट आदि उपस्थित थे।

उमा भारती पहुंची राम तपस्थली आश्रम, स्वागत को पहुंचा संत समाज

ब्रह्मपुरी राम तपस्थली आश्रम में अपने निजी उत्तराखंड दोरे से लौटती हुई एक दिवसीय प्रवास के लिए पहुंची साध्वी उमा भारती का संत समाज स्वागत किया। ऋषि कुमारों के स्वास्तिक मंत्रों के साथ उमा भारती ने संत समाज के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व राम जन्मभूमि आन्दोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले साध्वी उमा भारती ने उत्तराखंड प्रवास के दोरान भारतवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। ब्रह्मपुरी में मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया।

इस अवसर पर महंत महावीर दास महाराज, महंत सुरेश दास महाराज, तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री, आशीष कुकरेती, युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक अजय उनियाल, महंत चक्रपाणि दास, योगी दीपक दास, प्रमोद दास, सुदर्शनाचार्या, राम चैबे, अभिषेक शर्मा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित शिविर में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित दो दिवसीय न्यूरो थेरेपी व स्वास्थ्य जांच शिविर का आज समापन हो गया। समापन दिवस पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वास्थ्य की जांच कर रही टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लक्ष्मण झूला रोड स्थित कबीर चैरा में आयोजित शिविर में मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर, शीशम झाड़ी 14 बीघा आदि जगहों से 110 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिनकी निशुल्क न्यूरो थेरेपी और रक्त जांच की गई।

दूसरे दिन शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कबीर चैरा आश्रम के महंत कपिल मुनि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नीरजा गोयल ऐसे लोगो के लिए उदाहरण है जो सम्पन्न होने के बाद भी दरियादिल नहीं होते। नीरजा से ऐसे लोगो को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने चिकित्सक की टीम को बिना दवाई उपचार करने पर बधाई दी। कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, जिसे नीरजा ट्रस्ट बखूबी निभा रहा है। उन्होंने नीरजा गोयल को सामाजिक कार्यो के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य की जांच कर रही टीम को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

महंत कपिल मुनि ने कहा कि जरूरत मंद लोगों के लिए समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये जाने चाहिए। जिससे निर्धन वर्ग को लाभ मिलता है, साथ ही मानव सेवा करने का मौका भी मिलता है।

ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का यह पहला आयोजन था। उन्होंने इसकी सफलता को देखते हुए पुनः स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की घोषणा की। मौके ओर उन्होंने निराश्रित गौवंश के लिए भी काम करने की बात भी कही।

न्यूरो थैरेपिस्ट देवेंद्र आहुजा ने लोगो को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। मौके पर मोटापे, गैस की दिक्कत, माइग्रेन की दिक्कत, जोड़ों के दर्द, कमर दर्द आदि की थेरेपी की गई। उन्होंने थेरेपी कराने पहुंचे लाभार्थियों को मांसाहार का उपयोग खाने में ना करने की भी सलाह दी।

डॉक्टर सुनील थपलियाल के संचालन में आयोजित शिविर में ट्रस्ट सह संस्थापक नूपुर गोयल, वरुण जैन, डीपी रतूड़ी, रवि जैन, स्पर्श गंगा अभियान की सदस्य सरोज डिमरी, व्यापारी नेता पंकज गुप्ता, भाजपा नेता कपिल गुप्ता, हैप्पी सेमवाल, भूपेंद्र राणा, बीना जोशी, गीता मित्तल, बलराम शाह, मनोज गुप्ता, शाकुंतला व्यास, हरीश आनंद, संतोष व्यास, कमल चतुर्वेदी, सुभाष, आशु, ध्रुव, दिवाकर मिश्रा, भावना सिंधी, अन्नू आदि मौजूद रहे।