अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का शासनादेश हुआ जारी

प्रदेश में शिक्षा, शिक्षण एवं शैक्षणिक कार्यों के उच्च मापदंड स्थापित करने हेतु अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध 190 विद्यालयों (प्रत्येक विकासखंड में दो) को खोलने का शासनादेश हो गए हैं।

देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित यह 190 ’अटल उत्कृष्ट विद्यालय’ आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किये जायेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में उक्त योजना, प्रदेश में शिक्षा, शैक्षणिक कार्यों एवं शिक्षा व्यवस्थाओं को नए उच्च आयाम प्रदान करेगी। साथ ही कोरोना महामारी से उत्पन्न परिथितियों के दृष्टिगत पलायन को रोकने, नवीन रोजगारों के सृजन हेतु सहायक सिद्ध होगी। राज्य सरकार, प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन हेतु कृतसंकल्पित है।

दो युवकों को हाथी ने किया घायल, एम्स में भर्ती

हाथी के हमले में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। राजकीय चिकित्सालय में 108 सेवा से पहुंचाने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर भेज दिया। फिलहाल दोनों युवक एम्स ऋषिकेश में भर्ती किए गए है।

बता दें कि शाम पांच बजे करीब घटी घटना में तिमली गांव से सड़क के रास्ते हाथी गंगा नदी को पार कर रहा था। शिवपुरी स्थित राफ्टिंग के समीप फास्ट फूड की वेन लगाने वाले दो युवकों ने हाथी को आते देख लिया। वह घबरा गए और ढलान की ओर भागने लगे। हाथी ने पीछे से दौड़कर हमला कर घायल कर दिया।

रेंजर स्पर्श काला ने बताया कि 35 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र प्रेम सिंह और 36 वर्षीय जगमोहन निवासी तिमली, टिहरी गढ़वाल को चोट आईं है। घायलों को फिलहाल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोस अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गंगा आरती कर की सुख समृद्धि की कामना


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज अपने देहरादून भ्रमण के दौरान ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती कर सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने माल्यार्पण कर लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित महिलाओं एवं स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा फुल वर्षा कर लोकसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।ढोल नगाड़ों के साथ लोकसभा अध्यक्ष को त्रिवेणी घाट पर लाया गया जहां पर लोकसभा अध्यक्ष ने गंगा जी का ध्यान कर गंगा आरती में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ओम विरला को भगवान गणेश का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

अवगत करा दें कि लोकसभा अध्यक्ष देहरादून में आयोजित पंचायती व्यवस्था पर आधारित परिचय सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करने देहरादून पहुंचे थे। विधानसभा अध्यक्ष के विशेष आग्रह पर लोकसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश में संध्याकालीन आरती में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मेयर अनिता ममगाईं, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद प्रदीप कोहली, पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद राजू नरशिमा, पार्षद रीना शर्मा, जयंत शर्मा, विजेंद्र मोगा, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, वीर भद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, सतीश सिंह, सुमित सेठी, राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा, कमला नेगी, वीरभद्र महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रजनी बिष्ट आदि उपस्थित थे।

महाविद्यालय में कांग्रेस ने दिया छा़त्रों के धरने को समर्थन

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे छा़त्रसंघ पदाधिकारियों को अब कांग्रेस का समर्थन मिला है। आज कांग्रेस कमेटी, पूर्व पदाधिकारियों और पार्षदों ने धरना स्थल पहुंचकर धरने को समर्थन दिया। कार्यवाहक प्राचार्य सुषमा गुप्ता व प्रोफेसर डा० दयाधर दीक्षित से छात्रों के समस्याओं को लेकर वार्ता की साथ ही जयेन्द्र रमोला द्वारा कुलपति को फोन किया गया परन्तु कुलपति द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय पूरे उत्तराखण्ड के बड़े महाविद्यालयों में से एक है जोकि पूर्व में ऑटोनोमस बॉडी का महाविद्यालय था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रों की मांग नहीं माने जाने पर कांग्रेस अनशन करेगी। कांग्रेसियों ने कार्यवाहक प्राचार्या सुषमा गुप्ता से वार्ता की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मंहन्त विनय सारस्वत ने कहा कि ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय पूरे उत्तराखण्ड के बड़े महाविद्यालयों में से एक है। जोकि पूर्व में ऑटोनोमस बॉडी का महाविद्यालय था और कुछ समय पूर्व यह महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के मुख्य कैम्पस की घोषणा हुई। लेकिन आज एक वर्ष बाद भी कैंपस में विवि का कोई प्रशासनिक कार्यालय नहीं है। कार्यवाहक प्राचार्या डाण् सुषमा गुप्ता व मीडिया प्रभारी डाण् दयाधर दीक्षित ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया और अनशन स्थगित करने की अपील की। धरने को समर्थन देने वाले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयेन्द्र रमोलाए जगत नेगीए दीपक जाटवए शकुन्तला शर्माए विमला रावतए राकेश सिंहए अजीत सिंह गोल्डीए विजयलक्ष्मी शर्माए संजय शर्माए गौरव यादवए ललित सक्सेनाए मनोज त्यागीए धीरज डोभालए सूरत राणाए अनिल जायसवाल आदि शामिल थे।विश्वविद्यालय के मुख्य कैम्पस की घोषणा हुई जिसमें सत्ता पक्ष के लोगों ने बड़े बड़े होर्डिंग बैनर लगाकर अपने आप की पीठ थपथपाई व बधाइयों दिलवाई और आज जब एक वर्ष बाद पता चलता है कि यह तो केवल विश्वविद्यालय कैम्पस ना होकर केवल उसका एक संस्थान है जिसके लिये छात्र छात्राओं को बड़ी परेशानियाँ उठाना पड़ती है इसलिये आज छात्र नेताओं सहित आम छात्रों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ा और हम आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हैं साथ कॉलेज प्रशासन व शासन प्रशासन को आगह भी करते हैं कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों को भेड बकरियों की तरह हांकने का काम ना करें ना ही धमकाने का काम करें अन्यथा पूर्व पदाधिकारियों सहित कांग्रेस को भी पूर्ण रूप से आंदोलन रत होना पड़ेगा ।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मंहन्त विनय सारस्वत व पार्षद व पूर्व छात्रसंघ महासचिव जगत नेगी ने कहा कि हम छात्रों की हर लड़ाई में साथ हैं और जरूरत पड़ी तो महाविद्यालय के सम्मान को बचाने के लिये स्वयं अनशन भी करना पड़ेगा तो वह भी करेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि यह विद्यार्थी नेता उन मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं जो आने वाली भविष्य की पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के ऋषिकेश महाविद्यालय में शामिल होने पर बच्चों के उज्जवल भविष्य में सहायक सिद्ध होंगी आज जो छात्र नेता अपने स्वास्थ्य की भी परवाह ना करते हुए आमरण अनशन की वेदी पर खुद को चढ़ाए बैठे हैं यह भविष्य के भविष्य की राजनीति के कर्णधार है। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस मुख्यालय सरकार की पूर्व घोषणा के अनुसार ऋषिकेश महाविद्यालय में ही होना चाहिए जिससे कि ऋषिकेश और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को अनावश्यक दौड़-धूप भागदौड़ ना करनी पड़े।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विमला रावत व पार्षद शकुन्तला शर्मा ने कहा कि इस महाविद्यालय छात्राओं की संख्या सबसे अधिक है और अगर छात्राओं को अपने काम के लिये अन्य जिले में जाना पड़ेगा तो उनको बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जोकि सही नहीं है इसलिये हम शासन प्रशासन से कहेगें कि शीघ्र छात्रों की माँग का समाधान करें ।

कार्यवाहक प्राचार्य सुषमा गुप्ता व डा० दयाधर दीक्षित ने कहा हमने अपने स्तर से भरपूर प्रयास किये हैं और प्रशासन से लगातार वार्ता जारी है, जल्द ही कोई समाधान निकाला जायेगा तब तक के लिये अनशन को स्थगित किया जाये, क्योंकि महाविद्यालय की छुट्टियाँ भी पड़ने वाली है ।

समर्थन देने वाले पार्षद राकेश सिंह, पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, पार्षद जगत नेगी, पार्षद शकुन्तला शर्मा, विमला रावत, संजय शर्मा, गौरव यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ललित सक्सेना, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनोज त्यागी, धीरज डोभाल, सूरत राणा, अनिल जायसवाल आदि उपस्थित थे ।

साॅलिड वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मुनिकीरेती पालिका को मिली 46 लाख रूपए की पहली किश्त

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहरी विकास विभाग के तहत महाकुंभ मेला के तहत मुनिकीरेती नगरपालिका को साॅलिड वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर (कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन) के लिए 114.92 लाख की स्वीकृति दी है। इसमें से पहली किश्त के रूप में 46 लाख की राशि जारी की गई है। हरिद्वार जिले के झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के कृष्णानगर सलेमपुर नालों के निर्माण के तहत 96.59 लाख की स्वीकृति के साथ 38.64 लाख की राशि इस साल जारी करने को भी मंजूरी दी गई है।

गृह क्लेश के चलते बनखंडी निवासी अधेड़ ने की आत्महत्या

बनखंडी निवासी एक राजमिस्त्री ने गृह क्लेश के परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दरअसल, चूना भट्टा मार्ग गली नंबर 12 में किराए के मकान में रहने वाले 48 वर्षीय प्रकाश यादव ने आज कमरे में स्वयं को फांसी लगा ली। मूल रूप से बिहार निवासी प्रकाश यादव पुत्र लल्लन सिंह के घर में कई दिनों से पारिवारिक क्लेश चल रहा था। उनकी पत्नी अपने बेटे को लेकर घर से चली गई थी। आज पुलिस ने उनके कमरे का दरवाजा खोला तो वह कमरे में फांसी से लटके हुए पाए गए।

पुलिस के मुताबिक, प्रकाश यादव पिछले कई वर्षों से यहां राजमिस्त्री का काम करता था। मामला पारिवारिक क्लेश से जुड़ा बताया जा रहा है।

क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम को राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने किया पुरस्कृत

गन्ना एंव चीनी उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी ने आज क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं में खेल के प्रति भावना भी है और प्रतिभा भी। हमें युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए समय-समय पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी और उप विजेता टीम को प्रोत्साहित किया।

नवदुर्गा कमेटी डोईवाला के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज अलोक इलेवन व बजरंग इलेवन के बीच खेला गया। इसमें अलोक इलेवन की टीम खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब रही। टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगत राम कोठारी ने विजेता व उपविजेता टीम को टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। इससे पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। टूर्नामेंट के समापन मौके पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, पूर्व प्रधान एवं डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नेगी, पूर्व अध्यक्ष निशांत मिश्रा, भाजपा मण्डल मंत्री सुन्दर लोधी आदि मौजूद रहे।

महिलाओं ने किया स्पीकर को सम्मानित, विकास कार्यों के लिए जताया आभार

विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का क्षेत्र में उनके द्वारा कराये जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों को लेकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर महिलाओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मीरा नगर, बापू ग्राम, मालवीय नगर, रायवाला आदि क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष भेंट की गई साथ ही क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे चैमुखी विकास के लिए का आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में सभी जगह सड़क, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित कई विकास कार्य निरंतर गति से कराए जा रहे हैं, कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान स्थानीय विधायक ने प्रत्येक व्यक्ति का हाल जाना एवं दिन-रात जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगे रहे।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद एवं स्नेह ही है जो कि क्षेत्र के विकास कार्य एवं जनता की सेवा करने के लिए उन्हें ऊर्जा प्रदान करते हैं।उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की सेवा करना उनकी जिम्मेवारी है एवं क्षेत्र का विकास करना जनता के प्रति उनका कर्तव्य है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी महिला कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में उनका सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कोई भी समस्या हो उन्हें आकर अवश्य अवगत करें।

इस अवसर पर पार्षद अनिता प्रधान, लक्ष्मी गुरुंग, प्रिया ढकाल, सरिता बिष्ट, किरण त्यागी, सीमा रस्तोगी, पुष्पा मिश्रा, सुनिता शर्मा, रविंद्र राणा, ऋषिपाल, भूपेन्द्र राणा आदि उपस्थित थे।

कई क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों के लिए सीएम ने जारी की धनराशि

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई विधानसभा क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग के तहत नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत कार्यों के साथ ही अन्य कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के लिए धनराशि जारी की है।

राज्य योजना के तहत पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र लैंसडौन के विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम मोरगढ़ से ग्राम कफलटंडा मोटर मार्ग नव निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। इस सड़क के लिए प्रथम चरण में 22.24 लाख की प्रशासकीय, वित्तीय और व्यय की स्वीकृति दी गई है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रत्येक कार्य के लिए 0.10 लाख की राशि जारी की गई है। लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के तहत वर्तमान में मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित 3162.62 लाख के कार्यों की अब तक स्वीकृति दी जा चुकी है। ग्राम मोरगढ़-कफलटंडा मोटर मार्ग के लिए 22.24 लाख की स्वीकृति के बाद विधानसभा क्षेत्र के तहत 3184.86 लाख की स्वीकृतियां हो जाएंगी।

जिला उधमसिंह नगर के तहत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में दूसरे चरण के एक और टीएसपी के तहत द्वितीय चरण के दो कार्यों के लिए 142.08 लाख की स्वीकृतियां दी गई हैं। कालापुल से झनकईया तक मार्ग के डामरीकरण कार्य की स्वीकृति दी है। इस निर्माण के दूसरे चरण के लिए 85.10 लाख की स्वीकृति के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में इस कार्य के लिए 0.10 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इससे विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 3822.67 लाख की स्वीकृतियां हो जाएंगी। विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के तहत ग्राम देवीपुरा से ज्ञानपुर गोढ़ी मोटरमार्ग व किलोमीटर दो पर 60 मीटर स्पान आरसीसी पीएससी गर्डर पुल के लिए दूसरे चरण के निर्माण कार्य के लिए 581.04 लाख की स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष में 0.10 लाख जारी किए गए हैं।

नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में सीएम की घोषणाओं सहित इसे मिलाकर कुल 5097 लाख की स्वीकृतियां हो जाएंगी। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के तहत गढ़ अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग का पक्की सड़क बनाने के लिए 420.20 लाख स्वीकृति के साथ ही चालू वित्त वर्ष में 0.10 लाख की राशि जारी की गई है। इसे मिलाकर इस विधानसभा क्षेत्र में सीएम की घोषणाओं सहित कुल 3071.68 लाख की सहमति जारी की जा चुकी है। देहरादून के कैंट विधानसभा क्षेत्र के तहत अनुराग चैक से सीमाद्वार व अनुराग चैक से शहीद विवेक गुप्ता चैक तक अन्य आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण के लिए 177.17 लाख की स्वीकृतियों के साथ ही चालू वित्त वर्ष में 0.10 लाख की राशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित इस विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 2611.99 लाख की स्वीकृतियां हो जाएंगी।

राज्य योजना के तहत राजभवन में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए कुल 61.69 लाख की प्रशासकीय, वित्तीय और व्यय की स्वीकृति के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में 0.10 लाख की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत राजभवन में इलेक्ट्रो मैकेनिकल रोड बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत पिरान कलियर से रामपुर चुंगी मंडी से ग्राम नागल होते हुए बाईपास सड़क व 300 मीटर स्पान पुल का निर्माण कार्य के लिए 2602.24 लाख की स्वीकृति के साथ 521.00 लाख जारी करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। देहरादून जिला के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लिए दो निर्माण कार्य के लिए 294.65 लाख की स्वीकृति दी गई है। चालू वित्तीय वर्ष में प्रत्येक कार्य के लिए 0.10 लाख यानि 0.20 लाख जारी किया गया है। ऋषिकेश विस क्षेत्र के लिए इन्हें मिलाकर कुल 3115.41 लाख की स्वीकृतियां हो जाएंगी।

नई दिल्ली से मुख्यमंत्री आवास देहरादून पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नई दिल्ली से उपचार के बाद स्वस्थ होकर देहरादून लौट आये हैं। आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के जीटीसी हेलीपैड आगमन पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं दून मेयर सुनील उनियाल गामा ने उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का तीर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों का आशीर्वाद प्राप्त उन्हें सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “भगवान बदरीविशाल व बाबा केदार की कृपा और सभी की शुभकामनाओं के कारण मैं अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर लौट आया हूं और नई ऊर्जा के साथ पुनः जनसेवा के कार्य में सबके बीच उपस्थित हूं।“

मुख्यमंत्री ने सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के सभी मानकों जैसे सही से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का ख्याल रखना तथा हाथों को नियमित रूप से धोना व उन्हें सैनिटाइज करने का अनिवार्यता से पालन करने की आवश्यकता है।