रक्त का दान कर नववर्ष पर दिया रक्तदान करने को प्रेरित

नववर्ष के पहले दिन तीन यूनिट रक्त देकर तीन लोगों की जान बचाई गई। यह सब संभव हो सका रक्तदान प्रेरक रोहित बिजल्वाण की बदौलत।

दरअसल एम्स ऋषिकेश में उधमसिंह नगर निवासी रामप्रताप की बीमारी के चलते सर्जरी होनी थी, सर्जरी से पूर्व उन्हें चिकित्सकों ने एक यूनिट के लिए कहा। इसी तरह अल्मोड़ा निवासी गोपाल को एक यूनिट व मुरादाबाद निवासी मरीज के लिए एक यूनिट रक्त की आवश्यकता थी।

इसी बीच रक्तदान प्रेरक रोहित बिजल्वाण को इसकी जानकारी मिली, तो वह अपने साथियों के साथ एम्स पहुंचे और तीनों की भर्ती मरीजों को रक्त दिलवाया। रोहित ने बताया कि मुरादाबाद निवासी के लिए तीर्थनगरी के अखिलेश, अल्मोड़ा निवासी के लिए दीपांशु और उधमसिंह नगर निवासी के लिए बंसल भाई ने रक्त का दान किया। इस प्रकार तीनों के रक्तदान करने से भर्ती मरीजों को नवजीवन मिल सका।

नववर्ष पर मेयर अनिता ने शहरवासियों के लिए की सुख समृद्धि की कामना

मेयर अनिता ममगाई ने शहर की खुशहाली की मंगल कामना को लेकर नूतन वर्ष के प्रथम दिवस पर मां गंगा में दुग्धाभिषेक किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मेयर अनिता ममगाईं गंगा तट स्थित त्रिवेणी घाट पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने देवभूमि ऋषिकेश वासियों की सुख समृद्धि और मंगल कामना को लेकर करोड़ो देशवासियों की आस्था का प्रतीक माने जाने वाली मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। शहर वासियों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए महापौर ने कहा कि हम 2020 को विदाई देकर वर्ष 2021 में प्रवेश कर रहे हैं। यह ऐसा समय होता है, जब हम अपने अतीत से सीख लेते हुए भविष्य की ओर बढ़ते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण 2020 अत्यंत ही कठिनाई भरा और दुखद वर्ष रहा, लेकिन भारत अतीत की ओर न देखते हुए भविष्य की ओर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। पिछले साल कोरोनावायरस महामारी ने न केवल हमारे स्वास्थ्य और तर्क शक्ति को बर्बाद किया, बल्कि हमारे जीवन पर भी काफी बुरा प्रभाव छोड़ा। किसी दुःस्वप्न की तरह ही यह हमारे जीवन को आगे भी प्रभावित करता रहेगा। फिर भी, हमें नए साल 2021 में एक बेहतर कल के लिए आशा और दृढ़ता बनाए रखना जारी रखना होगा।

मेयर ममगाई ने कहा कि वर्ष 2021 से लोगों की बहुत आशाएं जुड़ी हैं। मां गंगा और ईश्वर से प्रार्थना है कि नूतन वर्ष हमें महामारी के बाद नई दुनिया को फिर से बसाने और नए सिरे से काम करने का अवसर देगा। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, पार्षद लक्ष्मी रावत, अनीता रैना, रीना शर्मा, राजेश दिवाकर, वीरेंद्र रमोला, विपिन पंत आदि मौजूद रहे।

नववर्ष के दिन की विशेष सफाई अभियान से शुरूआत

नववर्ष के प्रथम नगर निगम ऋषिकेश ने नगरायुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान से शुरूआत की। अभियान में नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता एम्बेसडर पंडित रवि शास्त्री, अशोक बेलवाल द्वारा आम जनमानस को गंगा के प्रति स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया। साथ ही गंगा में बहने वाले पुष्प माला, फूलों को एकत्र कर कूड़ादान में एकत्र किया गया।
इस मौके पर त्रिवेणी घाट आयुष श्रद्धालुओं को उस पात्र में पुष्प डालने का आग्रह भी किया साथ ही सभी ने जागरूक भी किया। अभियान में एसएनए विनोद लाल, अशोक बेलवाल, ‌सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, वीरेंद्र, अभिषेक आदि उपस्थित थे।

नगर भ्रमण कर कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने जानी लोगों की कुशलक्षेम


आज प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों, व्यापारियों से मुलाकात की। ऋषिकेश विधानसभा में लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने नववर्ष की बधाई भी दी। साथ ही नववर्ष 2021 सभी के लिए मंगलमय होने की ईश्वर से कामना भी की।

इस अवसर पर पार्षद मनीष शर्मा, भगवान सिंह, जगत सिंह नेगी, राजेश गोयल, अभिषेक शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, एकांत गोयल, सोनू पांडेय, आशु वर्मा, उत्तम दास, राजीव प्रसाद, शकुंतला शर्मा आदि उपस्थित थे।

चाय व नाश्ता से निराश्रितों का सहारा बन रही लायंस क्लब डिवाइन संस्था

प्रत्येक वर्ष की ही तरह लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने नववर्ष के आगमन पर माँ गंगा से संपूर्ण देशवासियों के लिए मंगलमय होने की कामना की। इसी के साथ त्रिवेणी घाट पर स्नानार्थियों व निराश्रित लोगों के लिए चाय व नाश्ते की सेवा आरम्भ की।

संस्था के अध्यक्ष महेश किंगर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यह सेवा सर्दियों में आरंभ की जाती है, जिसकी शुरूआत एक जनवरी से होती है, आज के कार्यक्रम में राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने लोगों को चाय व नाश्ता बांटकर मानव सेवा में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि लायंस डिवाइन संस्था से समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र, कोषाध्यक्ष अंकित कालरा, नितिन झिंगन, हेमंत सुनेजा, किशोर मेहता, सजल खुराना, मयूर लाम्बा, मधुसूदन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

गंगेश्वर महादेव मंदिर समिति ने किया शिल्पा भाटिया को सम्मानित

आज 72 सीढ़ी स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी बनने पर शिल्पा भाटिया का स्वागत व अभिनंदन किया गया। मौके पर शिल्पा भाटिया की माता नीलम भाटिया को भी शॉल पहनाकर मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश कालरा व प्रिंस मनचंदा ने सम्मानित किया। मंदिर समिति के सदस्य आलोक चावला व वरिष्ठ सदस्य रमेश दरगन ने शिल्पा भाटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ऋषिकेश का मान सम्मान बढ़ाने के लिए बधाई दी।

इस मौके पर पार्षद प्रदीप कोहली, पार्षद शिव कुमार गौतम, डॉ राजेश मनचंदा, राजेश सूद, विवेक तिवारी, अमित यादव, दक्षेश मनचंदा, मुकेश जैन, मनोज कुमार शर्मा आदि मौेजूद रहे।

शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू होने पर लोगों ने किया मेयर का आभार

ऋषिकेश के पार्कों के कायाकल्प संबंधी मेयर अनिता ममगाईं के फैसले का ऋषिलोक काॅलोनी के लोगों ने स्वागत किया है। आज काॅलोनीवासियों ने मेयर अनिता ममगाईं से मुलाकात की और इस फैसले के लिए आभार व्यक्त किया।

मेयर अनिता ममगाई के कैंप कार्यालय में पहुंचे ऋषि लोग कॉलोनी समिति से जुड़े सदस्यों ने देवभूमि ऋषिकेश के पार्कों को सजाने और संवारने की घोषणा पर महापौर का अभिनंदन किया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क्षेत्र के पार्क के जीर्णोद्धार के लिए वर्षों से समिति से जुड़े सदस्य जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे थे लेकिन इस और कभी भी ध्यान नहीं दिया गया। जीर्ण शीर्ण अवस्था में पार्क के होने के कारण पार्क का उपयोग नही हो पा रहा था।

मेयर अनिता ने कहा कि शहर का चहुमुंखी विकास कराने के साथ-साथ विभिन्न कालोनियों में पार्कों को सजाने और संवारने के लिए भी निगम प्रतिबद्ध है। इसके लिए योजना बनाकर पार्कों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। शुरुआती चरण में 4 पार्को को थीम बेस्ड योजना के अंतर्गत उनका जीर्णोधार कराया जाएगा।

पार्को में, आकर्षक लाइटिंग, स्टील बेंच-कुर्सी, बच्चों के लिए झूला, खेल उपकरण समेत अन्य सुविधाएं भी आकर्षण का केन्द्र होगीं। बच्चों,बुजुर्गों, महिलाओं के साथ यूथ को पार्क अपनी तरफ आकर्षित कर सकें इसपर खासा ध्यान दिया जायेगा।

अभिनंदन करने वालों में नवीन अरोड़ा, सत्यनारायण लेखवार, रजत बिश्नोई, राजकुमारी जुगलान, किरण जोशी, मधु भट्ट, दिनेश मुदगल आदि शामिल थे।

महिलाओं घर पर ही अपनाएं स्वरोजगार, मिलेगी आर्थिक मददः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ग्रामसभा छिद्दरवाला में ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा की आज पूरे देश में कोरोना महामारी ने अपने पैर पसार रखे हैं साथ ही हमारे प्रदेश के नौजवान जो की दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए गए थे उसमें से अधिकतर बीमारी और बेरोजगारी के चलते अपने प्रदेश के अंदर वापस लौट आए थे परंतु अब प्रदेश सरकार की रोजगार के प्रति संवेदनहीनता के कारण कि प्रदेश सरकार दूसरे प्रदेशों से लौटे हमारे प्रवासी भाइयों को रोजगार देने में व उनको प्रदेश में रोकने में असमर्थ रहे जिस कारण लगभग सभी लोग वापिस अन्य प्रदेशों को लौट गये परन्तु वहॉं भी रोजगार की स्तिथि अभी जस की तस है और आज बढ़ती महंगाई के दौर में घर चलाना बहुत ही मुश्किल है इसलिये घरेलू महिलाओं के घर पर ही स्वरोजगार जैसे हल्दी पैकिंग, धूप निर्मित व मशरूम उगाने जैसे उत्पादों के माध्यम से स्वयं की कमाई कर घर चलाने में मदद कर सकती है और हम ऐसे रोजगारों के लिये महिलाओं के समूह को हर सम्भव मदद करेंगे।

चन्दा कश्यप ने कहा कि आज के दौर में एक व्यक्ति की कमाई से घर चलना मुश्किल है और नौकरियाँ भी सीमित है साथ ही घरेलू महिलाओं को घर के काम भी जरूरी हैं अगर घर के कामों से बजे समय में घर पर ही या घर के आसपास ऐसे स्वरोजगार उपलब्ध हो जाये तो मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय परिवारों को बहुत राहत मिल सकती है।

कार्यक्रम में अंशुल त्यागी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला, जितेन्द्र त्यागी, अंजली कश्यप, रीता देवी, रूबी देवी, सुदेव देवी, मीनाक्षी थापा, वर्षा थापा, पूजा देवी, शशी देवी, जय नेगी आदि मौजूद थे।

स्पीकर प्रेमचंद ने रायवाला में लोगों की समस्याएं सुन किया मौके पर निस्तारण

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतीत नगर, रायवाला में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइट एवं 10 बैंच लगवाने की विधायक निधि से घोषणा की।

क्षेत्र में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखीं, जिनमें कई समस्याओं का विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही निस्तारण किया।

विस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण को सर्वोपरी मानते हुए अभूतपूर्व कार्यों के माध्यम से विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। आधारभूत विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सभी वर्गों के कल्याण को संकल्पित होकर कार्यरत है। जिसके तहत आवास योजनाएं, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा सुदेश कंडवाल, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जगमोहन चैहान, हुकुम सिंह जगधारी, दीपक सुंद्रियाल, चंद्रमणि सेमवाल, चिंतामणि नौगाई, नत्थी सिंह, हरपाल, नरेंद्र रावत, सतपाल सैनी, प्रधान अनिल कुमार, विवेक रावत, राजेश जुगलान, बिना बंगवाल, उपप्रधान अंजना चैहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान, लक्ष्मी गुरंग, कुंवर सिंह नेगी, नवीन चमोली, आशीष जोशी आदि उपस्थित थे।

खुशियां संस्था ने ओल्ड क्लाॅथ डोनेशन कैंप लगाकर बांटे गर्म वस्त्र

आज खुशियां (पीपुल इन सर्च ऑफ हैप्पीनेस) संस्था द्वारा ब्रह्मेश्वर मंदिर (पीपल का पेड़) बनखंडी में ओल्ड क्लाॅथ डोनेशन कैंप लगाया गया, जिसमे भारी मात्रा में जरूरतमंद लोगों को सहारा प्रदान करने के लिए गर्म कपड़े दान किये गए, खुशियां संस्था समय समय पर सामाजिक कार्य करती रहती है, एवं संस्था द्वारा निरंतर ओल्ड क्लाॅथ डोनेशन कैंप अलग अलग स्थानों में लगाए जाएंगे।।

नमामि गंगे प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता द्वारा सभी सामाजिक संस्थाओं को साथ मे आकर समाज उत्थान के लिए कार्य करने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में खुशियां संस्था सचिव ऋषभ मिश्रा, पंकज गुप्ता, पूर्व सभासद सीमा रानी, डॉ देवेंद्र आहूजा, हरेंद्र सैनी ,तृप्ता, प्रिंस खोसला, ऋतु शर्मा, अंशुल गोयल आदि उपस्थित रहे।