दूरदर्शन पर सौ करोड़ का कवि रियलिटी शो में दिखाई देंगे तीर्थनगरी के शायर अमान हैदर जैदी

सौ करोड़ का कवि, जी हां यह एक रियलिटी शो है, जो नए साल की शुरूआत में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला है। तीर्थनगरी के लिए इसमें गर्व की बात यह है कि आईडीपीएल निवासी अमान हैदर जैदी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर शायर है, इसमें जजमेंट करते दिखाई देंगे, जो न सिर्फ ऋषिकेश बल्कि राज्य के लिए भी गर्व की बात है।

आज एक होटल में अमान हैदर जैदी पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि सौ करोड़ का कवि रियलिटी शो की तरह है, जो दूरदर्शन पर प्रसारित होगा। इसमें युवा कवियों, शायरों को मंच के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, उन्हें तराशने और युवा शायरों, कवियों को चमकाने का कार्य तीर्थनगरी के अमान हैदर जैदी करेंगे।

बता दें कि अमान हैदर जैदी की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातक की शिक्षा तीर्थनगरी में ही हुई। इसके बाद वह नौकरी के लिए दुबई चले गए थे। यहां वर्ष 2013 में उन्हें शायरी करने का शौक हुआ और तब से वह अब तक करीब 100 से ज्यादा कार्यक्रमों में प्रतिभा दिखा चुके है।

अमान हैदर जैदी की सबसे खास बात
अमान अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते है और वह हमेशा हिंद की बात करते हैं, उनका मानना है कि यदि लोग आपस में मुलाकात करें तो जयहिंद संबोधित करते हुए कहें। वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के तिरंगे वाला बैच लगाते है। हैदर ने जिस भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी है, वहां भारत की अखंडता, एकता को लेकर चंद लाइन जरूर कहीं है।
इसी क्रम में शायर अमान हैदर जैदी ने पत्रकार वार्ता में भी कहा कि…
ये जो हिंदुस्तान है साहब
लहराता जो लाल किले पर साहब
वो अपनी शान है साहब…
वहीं, उन्होंने कहा कि…
हैदर पढ़ता दुनिया भर में, लेकिन घर तो हिंदुस्तान है साहब…
पत्रकार वार्ता के दौरान उनके बचपन के मित्र व पूर्व सभासद रवि जैन, व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र, कांग्रेस नेत्री मधु जोशी, कांग्रेस नेता अभिषेक शर्मा, पंडित रवि शास्त्री आदि मौजूद रहे।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दी वरिष्ठ व दिवंगत व्यापारी यशपाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश द्वारा प्रांतीय ऊध्योग व्यापार मंडल के संस्थापक स्व. यशपाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्र ने बताया कि यशपाल अग्रवाल का जन्म 31 दिसेंबर 1930 को फग्वाडा पंजाब में हुआ था, विध्याल्य के शिक्षा फग्वाडा से गृहण कर वह 1952 में होशियारपुर से स्नातक किया। वर्ष 1956 में उनका आगमन ऋषिकेश हुआ और बीवीवाला के पास फार्महॉउस बनाया। 1960 में व्यापार सभा के महामंत्री बने। ’आज जिस स्थान पर व्यापार सभा भवन बना है उक्त स्थान 1960 में व्यापार सभा भवन के लिए भूमि दान दी। 1973 में व्यापार सभा के अध्यक्ष बने और 1982 में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रहें। बताया कि उनका गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजकीय महिला इंटर कॉलेज ऋषिकेश का उच्चकरण भी इन्हीं के प्रयास से हुआ। इसके अलावा वह ’उत्तराखंड आंदोलन में केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रथम कोषाध्यक्ष रहें ’’
औरउत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ व्यापारी संघ के संस्थापक रहें।

यहां के बाद वह उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष भी बनें। उन्होने बताया कि अपने जीवनकाल तक श्री अग्रवाल प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चेयरमैन रहें।
श्रद्धांजलि सभा में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, सुभाष कोहली, हरगोपाल अग्रवाल, संजय व्यास, ललित मोहन मिश्र, सचिन गर्ग, मनोज अग्रवाल, अरविंद जैन, प्रतीक कालिया, दीपक तायल, रवि जैन, आशू अरोड़ा, पवन शर्मा, मनोज टुटेजा, आशू डंग, जगमीत सिंह, पदम शर्मा, कपिल आनंद, विजय अग्रवाल, महेश किंगर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

कुंभ मेला के तहत सर्विलांस सिस्टम को सीएम ने 17.34 करोड़ रूपए की धनराशि की स्वीकृत

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-ऑफिस परियोजना के सुगम एक्सेस हेतु प्रमुख राजकीय कार्यालयों में वाई-फाई सेटएप स्थापित करने हेतु 01 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर में भवांसी-माण्डलू मोटर मार्ग से मसोगी-कूतली-अमाल्डू मोटर मार्ग तक मिसिंग मार्ग के निर्माण कार्य हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 1.47 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा विकासखण्ड में राइकॉ पुजारगांव धनारी से सिद्धेश्वर मंदिर होते हुए कुवा तक मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 29.48 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

कुम्भ मेला 2021 के अंतर्गत सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान कार्य हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने 17.34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 6.94 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत 1000 बेड अस्थाई कोविड केयर सेंटर हेतु विभिन्न मदों में सामग्री क्रय हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने 15.46 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 6.18 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की, साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत सामग्री क्रय हेतु 2.93 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 1.17 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है।

चोरी का खुलासा 72 घंटे में करने पर व्यापारियों ने किया पुलिस को सम्मानित

व्यापारी के यहां लाखों रूपए की चोरी का 72 घंटे में खुलासा करने पर एसएसपी देहरादून डा. योगेंद्र सिंह रावत से प्रशंसा के बाद अब कोतवाली पुलिस को नगर के व्यापारियों से प्रशंसा मिली है।
आज व्यापार मंडल युवा इकाई ऋषिकेश की ओर से कोतवाली ऋषिकेश में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौड़ियाल, कोतवाल रितेश शाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मंच के जिलाध्यक्ष प्रतीक कलिया ने बताया कि पुलिस ने जिस प्रकार मात्र 72 घंटे के भीतर नगर के युवा व्यापारी अंकित नारंग के यहाँ हुई चोरी का खुलासा किया। इससे समस्त व्यापारी बहुत उत्साहित है और पुलिस को बधाई देते हैं। प्रतीक कालिया ने आगे कहा कि व्यापारी और नगर हित के लिए पुलिस को व्यापार मंडल का सहयोग हमेशा मिलेगा।

पुलिस टीम को सम्मानित करने वालों में संदीप गुप्ता, संजय व्यास, सुभाष कोहली, श्रवण जैन, प्रदीप कोहली, नितिन गुप्ता, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा, अंकित नारंग, धीरज अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा व सुनील खट्टर आदि उपस्थित थे।

भाग्रास को पोषित करने में संस्थापक स्व. प्रकाश मोहन का अहम योगदान

भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के संस्थापक स्वर्गीय प्रकाश मोहन चन्दोला की स्मृति में तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर भाग्रास के सदस्यों ने स्मृतिवन ऋषिकेश में पौधरोपण कर उन्हें याद किया।

संस्था के प्रभारी अनिल चन्दोला ने बताया कि भाग्रास ने अपनी सफलता के 32 वर्ष पूरे कर दो दिवस पूर्व ही स्थापना दिवस मनाया है।संस्था को पोषित करने में संस्थापक स्व. प्रकाश मोहन चन्दोला को संस्थापक स्तम्भ के रूप में याद किया जाता रहेगा।वे पर्यावरण के सच्चे प्रहरी थे।संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है। इससे पूर्व पौधरोपण के साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत स्मृतिवन के संरक्षक पर्यावरणविद विनोद जुगलान को ऊनि अंगवस्त्र उत्तरिया भेंटकर कर सम्मानित किया गया।साथ ही उपस्थित जनसमूह को संस्था की ओर से जूट के थैले वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी एसएस नेगी, एनपी कुकशाल, अनिल चन्दोला, अध्यन कुकरेती, गीता चन्दोला, श्रद्धा कुकरेती, बीना भट्ट, ममता नेगी, श्रेया चन्दोला, वन बीट सहायक देवेन्द्र सिंह, सुभाष चंद्र बहुगुणा, राहुल कुमार, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

स्पीकर प्रेमचंद से मिले क्षेत्रवासी, सड़क निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

आज बीस बीघा, बापू ग्राम के क्षेत्रवासियों ने नगर निगम पार्षद सुंदरी कंडवाल के नेतृत्व में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट की। क्षेत्रवासियों द्वारा बीस बीघा की गली नंबर 9 में सड़क मार्ग बनाए जाने के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।

क्षेत्रवासियों द्वारा स्पीकर को अवगत किया गया कि बीस बीघा, बापुग्राम गली नंबर 9 की सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे हुए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है साथ ही गड्ढों में पानी भर जाने से क्षेत्र में मलेरिया तथा डेंगू जैसी बीमारी की आशंका बनी है। क्षेत्रवासियों ने 500 मीटर सड़क को बनाए जाने हेतु स्पीकर से अनुरोध किया।

वहीं, स्पीकर ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्या का निराकरण कर बीस बीघा क्षेत्र में सड़क का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को होने वाली असुविधा से छुटकारा मिलेगा।

इस अवसर पर सुंदरी कंडवाल, शोभा कोठियाल, सुनीता बिष्ट, जानकी देवी, गुड्डी देवी, प्रमिला देवी, भावना देवी, मंजू बडोला, गुड्डी बिष्ट, एकादशी गैरोला, गुड्डी राणा, लक्ष्मी रौथान, मोनू राणाकोटी, जगदीश भट्ट, विभास बडोला, रमेश उनियाल, राजेश उनियाल, लालू चैहान, गुरुप्रसाद बिजलवान, चिंतामणि उनियाल, कमल बिष्ट, यशवंत, महावीर प्रसाद उनियाल, उत्तम मेहरा आदि उपस्थित थे।

एंडोस्कोपी पर एम्स ऋषिकेश में हुई कार्यशाला आयोजित

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के तत्वावधान में एंडोस्कोपी पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डा. विकास सिंघल ने एडवांस एंडोस्कोपी की तकनीक पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने एडवांस एंडोस्कोपी तकनीक का लाइव डैमो भी किया। इस तकनीक की सुविधा एम्स ऋषिकेश में शुरू होने से अब मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ आदि महानगरों के मेडिकल संस्थानों में नहीं जाना पड़ेगा।

गैस्ट्रोएंट्रोलाॅजी विभाग की ओर से आज एडवांस एंडोस्कोपी तकनीक आधारित डैमोस्ट्रेशन किया गया। निदेशक प्रो. रविकांत ने उत्तराखंड में पहली बार इस कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। बताया कि संस्थान में मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने बताया कि एम्स में इस तकनीक के आने से अब मरीजों को इससे संबंधित उपचार के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ आदि महानगरों के अस्पतालों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जिससे उन्हें समय पर उपचार मिलेगा और समय की बचत भी होगी।

संस्थान के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. रोहित गुप्ता ने बताया कि यह एडवांस तकनीक उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अब तक उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में एडवांस एंडोस्कोपी तकनीक का डैमोस्ट्रेशन पहली बार हुआ है। इस बीमारी जिसका नाम एकलेजिया है की स्थिति में मरीज की खाने की नली में रुकावट आ जाती है। लिहाजा इस तकनीक से बिना ऑपरेशन किए एंडोस्कोप के माध्यम से खाने की नली की उस रुकावट को दूर किया जाता है।
आयोजन सचिव डा. इतिश पटनायक ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में सुविधाओं के विस्तारीकरण के तहत इस प्रकार की कई अन्य नई एंडोस्कोपी तकनीकें भविष्य में आएंगी, जिससे मरीजों को उपचार में समुचित सुविधाएं मिल सकें।

इस अवसर पर संस्थान की मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. लतिका मोहन, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, डा. पुनीत धर, डा. अशोक, डा. आनंद आदि मौजूद थे।

संसाधनों के बावजूद युवाओं में खेल जागरूकता होना, हर्ष की बातः जयेंद्र रमोला

छिद्दरवाला ग्रामसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला द्वारा युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए खेल सामग्री दी गई व खेलों से होने वाले फायदों को बताया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज का अधिकतर युवा मोबाइल में उलझा हुआ है और पिछले कुछ वर्षों से युवा शारीरिक कसरत की बजाए मोबाइल पर गेम खेलने में या सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत करते हैं जो कि सेहत के साथ साथ शरीर को भी हानि पहुँचाने का काम कर रहा है और बड़ी ख़ुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता को देखने को मिल रही है और खेलों से शारीरिक मेहनत होने पर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में भी मदद मिलती है इसलिये हम सभी को जहां जहां पर संसाधनो की कमी हो वहॉं पहुँचकर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुऐ मदद करनी चाहिये।

क्षेत्रीय समाजसेवी व पूर्व खिलाड़ी के के थापा व कोच भगवान सिंह पंवार ने कहा कि हम जयेन्द्र रमोला जी के आभारी हैं जो समय समय पर जब भी हमने कोई समस्या से अवगत करवाया इन्होंने मदद की, चाहे वह क्षेत्र में सेनिटाइजर करवाना हो या फोगिंग करवाना हो वह हर दम आगे आये हैं।

युवा कांग्रेस के नेता राकेश कंडियाल ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र के युवाओं के खेल प्रति जागरूकता से यह सिद्ध हो गया है कि भले ही संसाधन की कितनी भी कमी क्यों ना हो पर खिलाड़ियों की खेल भावना को बचाने के लिये हमारे क्षेत्र भाई जयेन्द्र रमोला जैसे जनप्रतिनिधि व समाजसेवी हैं जो हर वक्त ऐसी किसी भी जरूरत में हमेशा आगे रहते हैं।

कार्यक्रम में अंशुल त्यागी, कमल रावत, रवि राणा, केके थापा, राकेश कंडियाल, शम्भु गुरूंग, दीप बग्याल, इकाई अध्यक्ष मनमोहन सिंह डोबलियाल, प्रवीन पोखरियाल, गिरीश रौथाण, जितेन्द्र त्यागी, भजन सिंह चैहान, बिजय बिष्ट के साथ खिलाड़ी नमन त्यागी, रिशूल नेगी, प्रवीन रावत, अमन नेगी, हर्ष कुमार, अनन्त त्यागी, प्रवेश पोखरियाल, साहिल पोखरियाल, राजवीर नेगी, आदेश पंवार, राहुल रावत, दिव्यांशु और अभिषेक आदि मौजूद थे।

कुछ यूं बख्शें हैं ,गमें हयात ने आंखों को आंसू गर तबीयत से निचोड़ दूं तो…

आवाज साहित्यिक संस्था ने तुलसी मानस मंदिर रामायण प्रचार समिति में किया काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन ऋषिकेश समाज के सार्वभौमिक कल्याण एवं देश को कोरोना मुक्त करने की भावना के साथ आवाज साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में तुलसी मानस मंदिर में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कवि रामकृष्ण पोखरियाल ने कहा- नए वर्ष में हम देश को कोरोना मुक्त चाहते हैं,
इसीलिए मां शारदे के गीत
बाँचते हैं

अशोक क्रेजी ने –
सत्य पथ पर
चल सदा, मैं धर्म अनुरागी बनूँ
अखंड ज्योति बन
मैं अँधेरा हर सकूँ पंक्तियों के साथ जीवन में प्रकाश की कामना की है।

प्रबोध उनियाल ने-
आदमी के अंदर,आदमी रहने लगे हैं
पहचानो मेरे दोस्त!
बाजारों में चेहरे टंगे हैं , पंक्तियां पढ़कर बनावटी संबंधों को उजागर किया।

हेमवती नंदन भट्ट ने अपने उत्तराखंड के सौंदर्य का वर्णन कुछ इस तरह किया-
फूलों क बण में मेरु मुलुक खास
ऊंची-ऊंची डांड्यूं मा हिमालैक पास

आलम मुसाफिर ने कुछ यूं बयां किया-
कुछ यूं बख्शें हैं ,गमें हयात ने
आंखों को आंसू
गर तबीयत से निचोड़ दूं तो
दरिया बह निकले-

वैश्विक महामारी को पर कवि महेश चिटकारिया ने अपनी पंक्तियां कुछ यूं कहीं-
विकास की दौड़ में बनाए
ढेरों परमाणु
छोटे से कीटाणु ने
पल में बदल दी ये जिंदगी-

सत्येंद्र चैहान ने व्यंग में कहा कि-
गैरसैंण बीस वर्षों बाद भी
श्गैरसैणीश् जन रैमे
अपनी सैणी ट योंकि वक्त
देरादून मा ऐगे-

कवि जे पी उनियाल ने अटल बिहारी वाजपेई पर पंक्तियां प्रस्तुत की।

काव्य गोष्ठी के संयोजक पंडित रवि शास्त्री ने कहा कि कवि हमेशा समाज के उत्थान व मानवता के लिए कविताएं लिखते हैं जो प्रेरणा का काम करती हैं।

इस अवसर पर पंडित रवि शास्त्री ने आवाज साहित्यिक संस्था के सभी कवियों को मां भगवती की प्रतिमा एवं उत्तरी ओढ़ाकर सभी सम्मानित कवियों को ‌सम्मानित किया। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं स्वामी अखंडानंद महाराज ने अपने उद्बोधन में सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः की कामना की।

इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री आवाज साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष अशोक क्रेजी, प्रबोध उनियाल, महेश चिटकारिया, हेमवती नंदन भट्ट हेमू भाई, राम किशन पोखरियाल, सत्येंद्र चैहान आलम मुसाफिर अनिरुद्ध शर्मा स्वामी अखंडानंद सरस्वती महाराज आदि उपस्थित थे।