पूर्व मंत्री गांववासी का भावपूर्ण स्मरण

श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति द्वारा यात्रा बस अड्डा स्थित होटल दिग्विजय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी को पुष्पांजलि अर्पित करते उनके आदर्शों तथा समाज मे उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्याे को याद किया गया।
उत्तराखंड की देव संस्कृति के लिए सदैव भीष्म संकल्पबद्ध रहे बाबा गांववासी को राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षिक, व पत्रकारिता जगत के लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अत्यंत सरल व आत्मीयतापूर्ण स्वभाव के धनी, संत स्वरुप, देवभूमि की संस्कृति के साथ-साथ धार्मिक तथा आध्यात्मिक परंपरा के महान् संवाहक, विद्वत्श्रेष्ठ, जगद्जननी जगदम्बिका के परमोपासक, राष्ट्रवादी भावना से ओत-प्रोत, सद्गुरुदेव, पर्यावरणविद गांववासी के परलोक गमन से जहां देवभूमि के देवास्तिक जनों को अपूर्णीय क्षति पहुंची है, वहीं उत्तराखण्ड के लिए बहुत ही बड़ी क्षति है।
गांववासी द्वारा तीर्थाटन के क्षेत्र में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों में श्रीकृष्ण नागराजा देवरा यात्रा, वरुणावत यात्रा, देवताल यात्रा तथा देवडोलियों की यात्रा का संचालन करते हुये कुंभ के पावन पर्व पर आये निशान व देव डोलियों में आये हुए सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों व विग्रहों का देव-मिलन करवाने के साथ-साथ हरिद्वार गंगा स्नान का ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न करवाया है।
इस अवसर पर वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, बंशीधर पोखरियाल, डॉ. धीरेन्द्र रांगड़, द्वारिका प्रसाद भट्ट, भगवान सिंह रांगड़, द्वारिका बिष्ट, गजेन्द्र सिंह कंडियाल, उषा रावत, रमेश पैन्यूली, संजय शास्त्री, भगवती प्रसाद रतूड़ी, मदन शर्मा, धनसिंह रांगड़, मुकुंद कृष्ण दास, भोपाल सिंह चौधरी, विजयपाल रांगड़, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य, सुशीला सेमवाल, महिपाल बिष्ट, उषा भंडारी, सुरेन्द्र कैंतुरा, माधवानंद रतूड़ी, भुवन चंद पंत, संपूर्णानंद पैन्यूली, शांति स्वरूप महर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धीरेंद्र रांगड़ द्वारा किया गया।