स्थानीय बाजार से शाॅपिंग कर निभाएं जिम्मेदार नागरिक की भूमिकाः प्रतीक कालिया


युवा व्यापारी व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के महामंत्री प्रतीक कालिया ने नगर की सम्मानित जनता से स्थानीय व्यापारियों की दुकान से ही शाॅपिंग करने का आह्वान किया है। उन्होंने इसके फायदे भी गिनाए हैं।

प्रतीक कालिया इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे है। उनका कहना है कि आॅनलाइन खरीददारी में लोगों के साथ ठगी हो रही है, वर्तमान में आॅनलाइन लूट की खबरें ज्यादा प्रचलन हैं। ऐसे में हमें अपने स्थानीय दुकानों से ही सामान खरीदना चाहिए। इससे आपको बेहतर दाम, क्वालिटी और पसंद न आने पर बदलने की भी च्वाइस मिलती है। वहीं, कोविड काल में आर्थिक दौर से जूझ रहे व्यापारियों को उबरने में मदद मिलेगी।

कालिया ने ‘‘आओ एक वादा करें’’ का नारा देकर स्थानीय दुकानदारों से ही सामान खरीदने की पैरवी की है। उनका मानना है कि इससे आपका पैसा नगर में ही रहेगा। लाॅकडाउन के बाद लोकल व्यापारी की मदद होगी और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका भी निभाई जा सकती है।