स्थानीय बाजार से शाॅपिंग कर निभाएं जिम्मेदार नागरिक की भूमिकाः प्रतीक कालिया


युवा व्यापारी व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के महामंत्री प्रतीक कालिया ने नगर की सम्मानित जनता से स्थानीय व्यापारियों की दुकान से ही शाॅपिंग करने का आह्वान किया है। उन्होंने इसके फायदे भी गिनाए हैं।

प्रतीक कालिया इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे है। उनका कहना है कि आॅनलाइन खरीददारी में लोगों के साथ ठगी हो रही है, वर्तमान में आॅनलाइन लूट की खबरें ज्यादा प्रचलन हैं। ऐसे में हमें अपने स्थानीय दुकानों से ही सामान खरीदना चाहिए। इससे आपको बेहतर दाम, क्वालिटी और पसंद न आने पर बदलने की भी च्वाइस मिलती है। वहीं, कोविड काल में आर्थिक दौर से जूझ रहे व्यापारियों को उबरने में मदद मिलेगी।

कालिया ने ‘‘आओ एक वादा करें’’ का नारा देकर स्थानीय दुकानदारों से ही सामान खरीदने की पैरवी की है। उनका मानना है कि इससे आपका पैसा नगर में ही रहेगा। लाॅकडाउन के बाद लोकल व्यापारी की मदद होगी और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका भी निभाई जा सकती है।

ऋषिकेश व्यापार महासंघः अध्यक्ष और महामंत्री पद पर दो-दो ने दाखिल किया नामांकन

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव में व्यापार सभा भवन में अध्यक्ष पद पर राजेश भट्ट व विनोद शर्मा और महामंत्री पद पर अखिलेश मित्तल व विवेक वर्मा ने अपने दर्जनों व्यापारी समर्थकों के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी व सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर, दीपक जाटव, मनोज कालड़ा व मदन नागपाल के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर व दीपक जाटव ने बताया कि आज अध्यक्ष पद पर दो व महामंत्री पद पर दो नामांकन प्रपत्र दाख़िल हुए हैं कल नाम वापसी का समय है व कल ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी व उसके पश्चात नौ अप्रेल को वोटिंग होनी है।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश भट्ट ने कहा कि मैं क्षेत्रों व्यापार संघ का अध्यक्ष हूँ व कई वर्षों से व्यापार कर रहा हूँ और व्यापारी भाईयों की समस्याओं के लिये भी आवाज उठाता रहा हूँ पहले कोई बड़ा प्लेटफॉर्म नहीं था पर अगर मैं चुन कर आया तो महासंघ को ऐसा संगठन बनाने का प्रयास करूँगा जिसमें एक छत के नीचे सभी व्यापारी भाइयों की समस्याओं का समाधान होगा।
मौके पर सूरज गुल्हाटी, राजीव मोहन अग्रवाल, अजय गर्ग, पार्षद मनीष शर्मा, ललित सक्सेना, मदन कोठारी, प्रवीन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सुनील उनियाल, दीपक गुप्ता, मुकेश चैहान, अशोक थापा, सरदार प्रीतपाल सिंह, अमरीक सिंह, अतुल सरीन, मनोज साहल सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।

…तो क्या कल रह जाएंगे सिर्फ दो प्रत्याशी

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव भले ही नौ अप्रैल को निर्धारित हैं, इसके लिए अध्यक्ष पद पर दो और महामंत्री पद पर भी दो प्रत्याशियों ने न सिर्फ नामांकन पत्र खरीदा। बल्कि नामांकन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर दाखिल भी किया है। वहीं, कल नाम वापसी का भी दिन है। सूत्रों के अनुसार कल नाम वापसी के दिन अध्यक्ष पद पर एक और इसी तरह महामंत्री पद पर भी एक प्रत्याशी अपना-अपना नाम वापस ले लेगा। यदि सूत्रों की बात सच होती है तो व्यापार महासंघ के चुनाव नौ अप्रैल से पूर्व ही सिमट जाएंगे। वहीं, अध्यक्ष और महामंत्री पद पर शेष अकेले बचे व्यापारियों को ही निर्विरोध चुन लिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि सूत्रों की बातों में कितना दम है।

लघु व्यापारियों ने दिया ललित मोहन और प्रदीप गुप्ता को समर्थन


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में आज अध्यक्ष पद पर ललित मोहन मिश्र और महामंत्री पर पर प्रदीप गुप्ता को लघु व्यापारियों ने समर्थन दिया। समथर््ान के दौरान लघु व्यापारी बोले, दोनों ही प्रत्याशी व्यापारियों के सारथी है। ऐसे सारथी हर व्यापारी को चाहिए।

दरअसल आज लघु व्यापारी व फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने अपने 106 साथियों के साथ ललित मोहन और प्रदीप गुप्ता को समर्थन दिया। राजू गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले दोनों प्रत्याशी को अपना मत दे। हमारा शोषण कई बार प्रशासनिक और नगर निगम के द्वारा समय-समय पर किया गया है, मगर इस चुनावी मैदान में अन्य प्रत्याशियों का कभी लघु व्यापारियों को समर्थन नहीं दिया गया। उन्होंने चुनावी सिमर में सभी व्यापारी वर्ग से अपने विवेक का प्रयोग करते हुए दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में मत देने की अपील की।

कहा कि नेता ऐसा चुने जो आम व्यापारी के लिए जिये। जिसे न देखा हो और जिसे बुलाने के लिए व्यापारी को संघर्ष करना पड़े, ऐसे नेता न चुने। वहीं, आज दोनो प्रत्याशी ने नगर भर के बुजुर्ग व्यापारियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। बुजुर्ग व्यापारियों ने दोनों को व्यापारिक हितैसी बताया।

व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव को ललित मोहन मिश्र और प्रदीप गुप्ता ने तेज किया डोर टू डोर अभियान


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव 10 अप्रैल को होने जा रहे है। इस बार पहली बार आम व्यापारी भी इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगा। इस व्यापारिक चुनावी मैदान में ललित मोहन मिश्र अध्यक्ष और प्रदीप गुप्ता महामंत्री पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे है। दोनों की दावेदारों को नगर के व्यापारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ऐसे व्यापारी भी दोनों प्रत्याशियों की जीत को अपनी जीत मान रहे हैं, जो प्रशासन के द्वारा किसी न किसी रूप में सताये जाते है।

आज दोनों प्रत्याशियों ने नगरभर में रैली आयोजित की। इसमें आम व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया। व्यापारियों ने कहा कि दोनों प्रत्याशियों मिलनसार है और सबसे बड़ी बात प्रत्येक व्यक्ति के बुलावे पर हाजिर होने वाले है। ऐसे ही प्रत्याशियों को मैदान में उतरने का हक है। आम व्यापारियों ने खुले मन से कहा कि व्यापारिक नेता अगर हो तो ललित मोहन मिश्र और प्रदीप गुप्ता के जैसे है। बतादें कि इस वर्ष व्यापारिक चुनाव का माहौल एक आम चुनाव की तरह हो गया है। इसमें पूर्व महामंत्री ललित मोहन मिश्र और प्रदीप गुप्ता का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है। वहीं, दोनों दावेदारों ने अपने पक्ष में मतदान की व्यापारियों से अपील की।

रैली में युवा व्यापारी पवन शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ठ, पार्षद राकेश मिया, पूर्व पार्षद रवि जैन, राजेश अग्रवाल, दीपक बंसल, अजीत सिंह गोल्डी, नितिन गुप्ता, विजेंदर गौर, पंकज चावला, रजत भोला, ललित अग्रवाल, आशु डंग, आशु अरोरा, सुनील तिवारी, अजय ब्रेजा, विकास अग्रवाल, राजू गुप्ता, जगमीत सिंह, इंदरजीत सिंह, घनश्याम डंग, प्रमोद अरोरा, हेमंत सुनेजा, हरदेव पनेसर, अभिषेक शर्मा, रघु भटनागर, विनीत जैन, अमित सूरी, रोहन खुराना, जगदीश जोशी, दिनेश अरोरा, सरदार हरजीत सिंह, पवन अरोड़ा, जोगेंदर पाल, कपिल गुप्ता, नरेंद्र, अनुज जैन, योगेश गोयल, अशोक सिक्री, हेमंत सुनेजा, दीपेश कोहली, जगमोहन मिश्र, अनुराग वर्मा, अमित तुषार, अंकित कौशिक, राकेश बत्रा, अजय भारद्वाज, गजेन्द्र पाल, मित्र पाल, चंद्रिका त्रिपाठी, विनीत गुलाटी, हितेश सडाना, अंकित कालरा, बद्री शास्त्री, अवनीश गुप्ता, अमर गुप्ता आदि मौजूद थे।

व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव को संजय व्यास और प्रतीक कालिया ने शुरू किया डोर टू डोर अभियान

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर संजय व्यास और महामंत्री पर प्रतीक कालिया ने आज से अपना डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। त्रिवेणी घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उन्होंने इस जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इसमें व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला। बुजुर्ग व्यापारियों ने दोनों प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दिया तो युवा व्यापारियों ने माला व पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का चुनाव बेहद हाईटेक होता जा रहा। पोस्टर बैनर युद्ध के बाद अब चुनाव में शक्ति प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया। इन सबके बीच निगम चुनाव की तर्ज पर व्यापार मंडल के चुनाव के सियासी घमासान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने सर्मथकों की भीड़ जुटाकर चुनावी माहौल को पूरी तरह से गर्मा दिया है। दिलचस्प बात यह रही की शक्ति प्रदर्शन के जरिए चुनावी रणक्षेत्र में हुंकार भर रहे दोनों प्रत्याशियों के समर्थन मे नगर निगम में कई सारे पार्षद और भाजपा नेता भी जुटे।

ऐसे में चुनाव पर राजनीतिक रंग पूरी तरह से चड़ना अब तय हो गया है। जनसंपर्क करने वालों ने दोनों प्रत्याशियों के चुनाव के संयोजक जगमोहन सकलानी, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण, दिनेश कोठारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद शिव कुमार गोतम, हरीश तिवाड़ी, प्रदीप कोहली, ऋषिकांत गुप्ता, विकास तेवतिया, राजू नरसिम्हा, राजेश दिवाकर, गोविंद अग्रवाल, नितिन गुप्ता, ललित मनचंदा, जितेंद्र अग्रवाल, निशांत मलिक, श्रवण जैन, धीरज मखीजा, मनोज कालड़ा, गोपाल सती, दीपक धमीजा, पंकज चंदनानी, कमल जैन, दीप सुनेजा, गिरीश छाबड़ा, कमल ढंग, प्रदीप दुबे, रमेश अरोड़ा, पंकज चावला आदि शामिल रहे।

व्यापार महासंघः चुनाव से पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजा नोटिस

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव के पहले मुख्य चुनाव अधिकारी को उनके पद से हटाने की कवायद अब तेज हो चली है। चुनाव संचालन समिति ने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल को नोटिस भेजा है, साथ ही संतुष्ट जवाब न मिलने पर बुधवार को उनके खिलाफ निलंबन की योजना तैयार कर ली गई है।

आज व्यापार महासंघ की संचालन समिति की बैठक संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई। इसमें चुनाव संचालन समिति सदस्य विनोद शर्मा ने कहा कि 27 फरवरी को जब ऋषिकेश व्यापार महासंघ व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का एकीकरण हुआ, तो स्पष्ट था कि इसमें बाहरी किसी भी संगठन व व्यापारी का हस्तक्षेप नहीं होगा। केवल महासंघ की संचालन समिति (कोर कमेटी) का ही हस्तक्षेप होगा।

उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी व्यक्तियों को ऋषिकेश में बुलाकर चुनावी प्रक्रिया को बिगाड़ने का काम किया गया है। कहा कि महासंघ के सदस्य दीपक जाटव द्वारा लिखित शिकायत से जानकारी मिली कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने तय समय के बाद बिना रशीद काटे सदस्यता फार्म जमा किय। आरोप को बरकरार रखते हुए कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।

महासंघ समिति सदस्य राजेन्द्र सेठी, विनोद शर्मा, राजेश भट्ट, नवल कपूर व जयेन्द्र रमोला ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी पर पद के दुरुपयोग के आरोप सही पाये गये हैं इसलिये उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक का जवाब माँगा गया है। बैठक में कहा गया कि संतुष्ठात्मक जवाब न मिलने पर मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल के विरूद्ध निलम्बन की कार्यावाही की जायेगी।

बैठक के पश्चात संचालन विनोद शर्मा के नेतृत्व में सूरज गुल्हाटी, राजेन्द्र सेठी, राजीव मोहन अग्रवाल, जयेन्द्र रमोला, राजेश भट्ट व दीपक जाटव ने नरेश अग्रवाल को नोटिस उनके कार्यालय में जाकर सौंपा।

व्यापार महासंघ चुनाव में महामंत्री पद पर दिलचस्प मुकाबला, युवा व्यापारी कृष्णा कालरा उतरे मैदान पर

आगामी दस अप्रैल को नगर उद्योग व्यापार महासंघ के त्रिवार्षिक चुनाव अब और भी रोचक होने जा रहा है। युवा व्यापारी कृष्णा कालरा ने महामंत्री पद पर अपनी दावेदारी पेश की है। इससे नगरभर के युवा व्यापारियों में भारी उत्साह देखने को मिला।

आज एक होटल में हुई बैठक में कृष्णा कालरा को समर्थन देने नगरभर के युवा व्यापारी पहुंचे। सभी ने सर्व सहमति से कृष्णा कालरा को अपना मत और समर्थन देने की बात कही। वहीं, युवा व्यापारी कृष्णा कालरा ने कहा कि युवाओं के हितों को लेकर वह सदैव संघर्षरत रहें है। चुनाव जीतकर आने पर वह युवा व्यापारियों के हितों के साथ वरिष्ठ व्यापारियों के तालमेल पर काम करेंगे। नगर में व्यापार को किस तरह से गति मिले, इसको लेकर योजनाएं लाएंगे। शासन स्तर से भी व्यापारियों को लाभ मिले। इसका भरपूर प्रयास करेंगे। इस दौरान कृष्णा कालरा के समर्थन में युवा व्यापारियों में उत्साह रहा, मौके पर कृष्णा कालरा ​के पक्ष में नारे भी लगाए गए।

ऋषिकेश व्यापार महासंघ व नगर उद्योग प्रतिनिधि मंडल का अस्तित्व हुआ खत्म

ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल के द्वारा एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हरिद्वार मार्ग स्थित होटल गंगा व्यू में की गई। जिसमें बताया गया कि आज ऋषिकेश व्यापार महासंघ व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का अस्तित्व खत्म हो गया हैै। आज से नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश नाम से नये व्यापारिक संगठन का गठन किया गया।

प्रेसवार्ता में राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले कई माह से ऋषिकेश नगर के मुख्य व्यापारियों द्वारा नगर के व्यापारिक संगठनों की एका को मुहिम चला रखी थी, परन्तु काफी प्रयासों के बाद भी एका नहीं हो पाई थी। इसके चलते ऋषिकेश महानगर के पहले व्यापार महासंघ का गठन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हिस्सा लिया।

मगर, जिन शर्तों पर एका नहीं हो रही थी। उन शर्तों को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने मानने को कहा। जिसमें व्यापार संगठन नये नाम से बने, सभा व्यापारियों को जो असली व्यापारी हो उसे चुनाव लड़ने का अधिकार हो और एक कोर कमेटी बने जो पदाधिकारियों के कार्यों की समय पर समीक्षा करें। व्यापारी राहत कोष फंड को भी संचालित करने का काम करें। जिसमें प्रदेश स्तर के व्यापारी नेता अनिल गोयल ने सभी बातों पर सहमति जताई और आज एक नये व्यापार महासंघ का गठन हो गया है और आज से नगर स्तर पर पूर्व की कार्यकारिणी मान्य नहीं होगी। चुनाव के बाद ही नई कार्यकारिणी का गठन होगा।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे द्वारा बड़ी संख्या में सदस्यता करवाई गई थी और चुनाव भी होना था। परन्तु आज एका होने के बाद सभी मिलकर नये नाम से व्यापार महासंघ का चुनाव करवायेंगे और हमारा एक ही परिवार है। आज सारे गिले शिकवे भुला दिया गये हैं हम सिरे से नये नाम के साथ मिलकर नगर में व्यापारियों के हितों की लड़ाई महासंघ के बैनर से लड़ी जायेगी और जल्द ही नई वोटर लिस्ट को तैयार कर चुनाव कराये जायेंगे।

प्रेस वार्ता में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल, नवल कपूर, जयेन्द्र रमोला, सूरज गुल्हाटी, हरगोपाल अग्रवाल, विनोद शर्मा, अजय गर्ग, सुभाष कोहली, यशपाल पंवार, अंशुल अरोड़ा, राजेश भट्ट, प्रतीक कालिया, विवेक वर्मा आदि व्यापारी मौजूद थे।

ऋषिकेश में दो व्यापारिक संगठनों का हुआ विलय, नए महासंघ का हुआ गठन

ऋषिकेश में आज नगर उद्योग व्यापार महासंघ वजूद में आया। इसमें दो व्यापारिक संगठन (नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल और ऋषिकेश व्यापार महासंघ) का विलय हुआ। दोनों की संगठनों से जुड़े व्यापारियों की आज बैठक व्यापार सभा भवन में हुआ। निर्णय लिया गया कि यह नया संगठन प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से संबद्ध रहेगा।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल व महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने बताया कि नगर के व्यापारी व्यापार मंडलों की एका की मांग कर रहें थे। कहा कि आपस में कुछ बातो को लेकर असहमति थी। जिस वजह से नए व्यापार मंडल की कवायद हुई थी। अब सभी शंकाएं दूर हो गयी है व पूरा व्यापार मंडल पुनः एक परिवार के रूप में साथ आ गया है।

इस अवसर पर सूरज गुल्हाटी, विनोद शर्मा, हरगोपाल अग्रवाल, मनोज कालरा, सुभाष कोहली, ललित मोहन मिश्र, अजय गर्ग, नवल कपूर, मदन नागपाल, यशपाल पंवार, श्रवण जैन, दीपक, रवि जैन, राजेश भट्ट, प्रतीक कालिया आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस नेता शिव मोहन मिश्रा की मौत, राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों में शोक

ऋषिकेश में कांग्रेस पार्टी से बुरी खबर है। कांग्रेस के नगर कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा का एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिए गए है।

ऋषिकेश की देहरादून रोड निवासी शिव मोहन मिश्रा (48 वर्ष) को कुछ दिन एम्स में भर्ती किया गया। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई, बाद में उनकी हालत बिगड़ती गई। इस पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बाद में उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। शनिवार की सुबह उनका निधन हो गया।

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि निधन की सूचना मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत शिव मोहन मिश्रा व उनका पूरा परिवार कई पीढ़ियों से कांग्रेस के लिए समर्पित था। दिवंगत शिव मोहन मिश्रा के स्वर्गीय पिता कमल नारायण मिश्रा पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे। प्रीतम सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण के लगातार तेजी से फैलने व इसके कारण हो रही मौतों पर दुख व चिंता व्यक्त करते हुए आगामी एक सप्ताह तक पार्टी के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम धरने प्रदर्शन स्थगित करने की घोषणा की।

धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिव मोहन मिश्रा की मृत्यु व राज्य में कोरोना संक्रमण के हालातों पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी बातचीत की। उनको स्थितियों से अवगत करवाया। प्रदेश प्रभारी का आगामी 22 व 23 सितंबर का उत्तराखंड आगमन का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया है। धस्माना ने बताया कि अब आगामी 23 सितंबर को विधानसभा के समक्ष होने वाला धरना भी स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में शीघ्र सूचित किया जाएगा।