राकेश अग्रवाल के मनोनयन पर ऋषिकेश के व्यापारियों ने जताई खुशी

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश अग्रवाल का स्वागत किया गया। व्यापारियों ने राकेश अग्रवाल के मनोनयन पर हर्ष जताया।
सोमवार को रेलवे मार्ग स्थित नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के कार्यालय में कार्यक्रम हुआ। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश अग्रवाल का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि राकेश अग्रवाल छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। वे हमेशा व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते रहते हैं। नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि राकेश अग्रवाल ने मंडी समिति अध्यक्ष रहते हुए भी व्यापारी हितों के लिए बहुत कार्य किए हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता अभूतपूर्व है। व्यापार मंडल में इनके आने से संगठन मजबूत होगा। राकेश अग्रवाल ने कहा कि वे सगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करेंगे। इस मौके पर रवि जैन, पवन शर्मा, दीपक बंसल, अभिषेक शर्मा, सुनील तिवारी, सतीश पाल, मनोज टुटेजा, नवीन भारद्वाज, अनुज जैन, आशु डंग, जगमीत सिंह, अनुराग शर्मा, अवनीश गुप्ता, नरेंद्र मैनी, अखिलेश दीवान आदि उपस्थित रहे।

ललित मोहन मिश्रा के जन्मदिन पर नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा का जन्मदिन व्यापारियों ने धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम नगर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इसके बाद घाट रोड व्यापार मंडल सहित नगर के अलग-अलग बाजारों में व्यापारियों ने उनका जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया। वहीं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों और राजनीतिक व्यक्तित्व और तमाम नागरिकों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनी शुभकामनाएं भेजी। इस अवसर पर ललित मोहन मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि व्यापारिक हितों के लिए वह सदैव संघर्षशील रहेंगे।

लायंस क्लब डिवाइन लोगों की कर रहा मदद

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज तीन पात्र लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इनमें एक आर्थिक रूप से कमजोर तो दो लोग बीमार व्यक्ति है।
इस अवसर पर क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष जगमीत सिंह ने कहा कि कोविड काल में आमजन की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई है। कम आय वाले व्यक्तियों के लिए जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। वहीं, बीमार व्यक्ति भी महंगे ईलाज कराने से बच रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब जरुरतमंद लोगों के द्वारा मदद मांगने पर उनकी सहायता की जाती है। इसी क्रम में तीन व्यक्तियों को आज आर्थिक सहायता दी गई है। इनमें एक व्यक्ति जो पेट की समस्या से पीड़ित है उसे क्लब द्बारा आज तीसरी बार धनराशि प्रदान की गई है। इसमें नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारा भी सहयोग किया गया है।
इस अवसर पर सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, अंकित कालरा, आदि उपस्थित रहे।

कमिश्नर के आदेश पर व्यापारी नेता के कांपलेक्स की तीसरी मंजिल सील

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ऋषिकेश में रेलवे रोड पर बहुमंजिला भवन के तृतीय तल को सील किया है। एमडीडीए की कार्रवाई से नगर के अन्य बिल्डरों में भी खलबली मची रही।
बुधवार को एमडीडीए के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में टीम रेलवे रोड पहुंची। यहां पर निर्माणाधीन बिल्डिंग की सीलिंग के आदेश पूर्व में ही जारी हुए थे। इस पर अमल करते हुए एमडीडीए टीम ने रेलवे रोड स्थित ललित मोहन मिश्रा की निर्माणाधीन बिल्डिंग के तृतीय तल को सील किया। एई सुधीर गुप्ता ने बताया कि बीती तीन जुलाई को भी सील की कार्रवाई को टीम पहुंची थी। मगर, ललित मोहन मिश्रा की ओर से उक्त मामले में कमिश्नर से स्टे होना बताया था। इसके चलते टीम वापस लौट गई थी। बताया कि मंगलवार की शाम को कमिश्नर की ओर से उन्हें पत्र मिला। ‌इस पत्र में बिल्डिंग के दो तल का नक्शा पास होना बताया गया है, जबकि तृतीय तल का नक्शा नहीं होना बताया गया था। इसके चलते टीम ने बुधवार को मौके पर जाकर तृतीय तल को सील कर दिया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान, प्राधिकरण की टीम में जूनियर इंजीनियर पीपी सिंह, सुपरवाइजर महावीर, धर्म सिंह आदि उपस्थित रहे।