कार्यकर्ताओं ने लोगों को कांग्रेस की नीतियों के प्रति जागरूक किया

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस जन संपर्क अभियान चला रही है। मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसपंर्क चलाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को कांग्रेस की नीतियों के प्रति जागरूक किया।
मंगलवार को एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहल हमेशा बूथों को मजबूत करने की रही है। हमारा बूथ मजबूत होगा, तो निश्चय ही हमारा क्षेत्र मजबूत होगा। कांग्रेस गरीबों व असहाय लोगों की पार्टी है। भाजपा ने महंगाई, र्भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों से देशवासियों को परेशान करने का काम किया है। अब कांग्रेस की जीत पक्की है। कांग्रेस जिला महामंत्री जितेन्द्र त्यागी ने कहा कि ऋषिकेश में 15 सालों से भाजपा के विधायक हैं, बावजूद इसके कोई विकास कार्य नहीं किए गए हैं। मौके पर जिला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, रवि राणा, दीपक नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, मनोज मिश्रवाण, अंजली, लक्ष्मी, सुदेश, अल्का क्षेत्री आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास नही किया-रमोला

एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्राम सभा ठाकुरपुर के खैरी खुर्द में घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील को लेकर जनसंपर्क किया। मौके पर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य शून्य के बराबर हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ स्थानीय विधायक का रवैया सौतेला रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली, पानी की निकासी, आवारा पशुओं से फसल के नुकसान जैसी विभिन्न समस्याएं है परंतु स्थानीय विधायक द्वारा इन समस्याओं में कभी ध्यान ही नहीं दिया जाता। उन्होंने सवाल उठाया कि चुने हुए जनप्रतिनिधि ही आंख बंद करके बैठ जाएंगे तो जनता की सेवा कौन करेगा? परंतु जनसंपर्क के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिस प्रकार आम जनमानस का कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है यह निश्चित ही परिवर्तन की ओर इशारा करता है।
जयेन्द्र रमोला ने कहा कि इस बार प्रदेश में और ऋषिकेश विधानसभा में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। जनता बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त हो चुकी है सरकार को जनता की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए परंतु जन विरोधी भाजपा सरकार उत्तराखंड में अवैध खनन करवाने पर जोर दे रही है। उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित है।
जनसम्पर्क में उप प्रधान रोहित नेगी, मंगल दल अध्यक्ष संदीप कलूडा, अमन भण्डारी, सत्येन्द्र सिंह रावत, आनन्द सिंह रावत, निर्मल रांगढ, गोपी तोमर, मनोज पोखरियाल, अमन भण्डारी, चंद्र नेगी, विनोद रावत, सुभम रावत, दीपक राणा, जीतेंद्र रागंड, जीत रागंड, श्रीपाल सिंह नेगी, अल्का क्षेत्री, कृष्णा रमोला, ममता क्षेत्री, राजकुमार मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

रमोला ने जनसंपर्क कर भाजपा सरकार को बदलने की अपील की

एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के गुमानिवाला के गुज्जर प्लाट मनसा देवी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला मनसा देवी गुज्जर प्लॉट वार्ड नंबर 37 में जयेंद्र रमोला ने अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों व क्षेत्र हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने बताया कि घर-घर जनसंपर्क के दौरान नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मनसा देवी गुर्जर प्लॉट के वार्ड नंबर 37 में जनसंपर्क किया व क्षेत्रवासियों की बिजली-पानी जैसी विभिन्न समस्याओं को सुना और समस्याओं का निवारण करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि गुजर प्लॉट में सड़क की समस्या काफी बदहाल है यहां सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे है जिसे आम जनमानस को वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत होने पर भी गुर्जर प्लॉट में स्ट्रीट लाइट तक की व्यवस्था नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से पूरे उत्तराखंड की जनता परेशान है प्रदेश की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय बेरोजगारी दर की भी दुगनी हो गई है। भाजपा सरकार रोजगार देने में और असफल रही है सरकार ने नौकरियां सिर्फ कागजों तक ही सीमित रखी है। भाजपा ने इन 5 सालों में केवल मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है, प्रदेश में कोई विकास नहीं किया है। महंगाई समेत बेरोजगारी को रोकने में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो रही है। देश व प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है परंतु भाजपा सरकार विजय संकल्प यात्रा के नाम पर भीड़ जुटाकर कोरोना फैला रही है। दिन में हजारों की जनसभा करना और रात्रि को कोरोना कर्फ्यू लगा देना किसी अतिशयोक्ति से कम नहीं है।
जनसंपर्क के दौरान बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ऋषि पोसवाल, लक्ष्मी उनियाल, साधना, यशोदा, सुषमा, ममता, सरिता, शालोनी, शिवांगी, अल्का क्षेत्री, कृष्णा रमोला, विजय, विकास केवट,, अभिषेक नेगी, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश के विकास से विधायक का कोई लेना देना नही-रमोला

एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश की ग्रामसभा हरिपुरकलां के भगत सिंह कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। साथ ही ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर क्षेत्र की समस्याएं भी सुनी।
ग्रामसभा हरिपुर कला के भगत सिंह कॉलोनी में जयेन्द्र रमोला ने घर-घर जाकर चुनावी भ्रमण कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया। ग्रामीणों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ जनसंपर्क किया।
जयेन्द्र रमोला ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा की अंतिम ग्राम सभा हरिपुर कला में स्थानीय विधायक ने विकास के नाम पर सिर्फ ग्रामीणों को ठगा है। फर्जी घोषणाएं और मालाएं पहनने के अलावा स्थानीय विधायक ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया है। क्षेत्र के लोग विधायक के प्रति काफी नाखुश हैं। वे अब कंग्रेस को सत्ता में लाने के लिए तैयार हैं। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। हरिपुर कला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हालत में है। यहां के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हरिद्वार जाना पड़ता है। ये स्थानीय विधायक के 15 सालो के विकास की परकाष्ठा को बयां करता है। क्षेत्र में आवारा पशुओं, स्ट्रीट लाइटों, सड़कों पर गड्डे जैसी विभिन्न समस्याएं हैं जिन्हें स्थानीय विधायक द्वारा ठीक किया जाना था परंतु वे सत्ता का सुख भोगने में लीन है।
रमोला ने बताया कि भाजपा सरकार की महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। वह प्रदेश में बदलाव के लिए तैयार है और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए निर्णय कर चुकी है। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है जोकि कांग्रेस का मनोबल बढ़ा रही है। भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए मजबूती मिल रही हो।
जनसम्पर्क में इकाई अध्यक्ष मुकेश मनोडी, आलोक ध्यानी, प्रमोद गिरी, अभिषेक गिरी, गजेन्द्र शाही, शिल्पी सिंह, आदित्य, हिमांशु, प्रवेश बहुगुणा, आशीष टम्टा आदि मौजूद रहे।

स्थानीय विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप

एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने ग्रामसभा गौहरीमाफी में घर-घर जा कर जनसंपर्क कर लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान देने की अपील की। साथ ही आम जनमानस से मुलाकात कर कांग्रेस के द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों को भी बताया।
जयेंद्र रमोला ने कहा कि ग्रामसभा गौहरीमाफी माफी लगातार बाढ की मार से झेल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पन्द्रह वर्षों से एक ही विधायक सत्ता पर क़ाबिज़ हैं परन्तु यहां की स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि अब जनता अपनी वोट की ताकत को पहचान कर अपने एक वोट से अपने गांव व ऋषिकेश विधानसभा की तस्वीर बदलेंगे। रमोला ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार भाजपा की विदाई व कांग्रेस की सरकार बनना तय है। पूरे प्रदेश में जनता महंगाई से त्रस्त है। अनाज, दाल, सब्जियां, सरसों का तेल, पेट्रोल, डीजल समेत आम इंसान की उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। रमोला ने बताया कि स्थानीय विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए कुछ भी कार्य नहीं किया है। 15 सालों में यहां का विकास शून्य के बराबर हुआ है, गौहरीमाफी में हर साल यहां के लोग बाढ़ की समस्या से परेशान होते हैं परंतु सरकार द्वारा बाढ़ नियंत्रण के लिए कोई उचित योजना नहीं बनाई है ओर ना ही स्थानीय विधायक ने इस ओर ध्यान दिया है। वे सत्ता का सुख भोगने में व्यस्त हैं। अब जनता भाजपा को बेदखल कर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।
एडवोकेट देव सेमवाल ने कहा कि स्थानीय विधायक हर बार चुनाव में आते है बाढ़ नियंत्रण, रोड़ों के सुधारीकरण का वादा करते हैं व क्षेत्र की भोली भाली जनता को झूठे आश्वासन देकर उनको अपनी ओर कर वोट लेते हैं और फिर पूरे कार्यकाल में अपना मुंह फेर लेते हैं, लेकिन इस बार जनता ने मन बना लिया है और इस बार विधायक व प्रदेश में भाजपा सरकार की विदाई तय है।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में गजेन्द्र शाही, शेर सिंह रांगढ, जगबीर नेगी, नवदीप बगियाल, अलका क्षेत्री, सरिता भद्री, जयपाल, गणेश नौटियाल, राजाराम कोठियाल, त्रिलोक सिंह, वीरेन्द्र पोखरियाल, आदित्य आदि लोग मौजूद रहे।

आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर-घर संपर्क कर सुझाव मांगे

एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम सभा खैरीं खुर्द के ठाकुरपुर में आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से मुलाक़ात कर सुझाव लिये। इस अवसर पर जयेंद्र रमोला व कांग्रेस जनों ने गली मुहल्लों में जाकर जनसंपर्क किया और क्षेत्र की जनता से क्षेत्र हित में सुझाव मांग रहे हैं।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत जिसमें आम जनमानस से और सामाजिक संगठनों व सभी वर्गों से विधानसभा ऋषिकेश के क्षेत्र हित में उनके सुझावों को मांग रहे हैं और उन पर चर्चा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में आज ऋषिकेश की ग्रामीण क्षेत्र ठाकुरपुर में जनसंपर्क किया और आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा के अभियान के तहत लोगों से प्रतिज्ञापत्र के लिए सुझाव लिए। रमोला ने बताया कि आम जनमानस से जनसंपर्क के दौरान लोग अपनी समस्याओं से भी अवगत करवा रहे हैं जैसे कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था, आधार कार्ड व पहचान पत्र ना बनना जैसी विभिन्न समस्याएं भी साझा कर रहे हैं।
खैरी खुर्द उप प्रधान रोहित नेगी ने कहा कि आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा इस अभियान में युवाओं और महिलाओं के सुझाव काफी मिल रहे हैं। इसी तरह डोर टू डोर जाकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता व आम जनमानस तैयार हैं। रोहित ने बताया कि लोगों ने कांग्रेस के प्रति अपना भरोसा दिखाते हुए भाजपा को हटाने का प्रण ले लिया है।
कार्यक्रम में सत्येन्द्र सिंह रावत, रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्षा अंशुल त्यागी, विभा भटनागर, रमा चौहान, ज़िला महासचिव गब्बर कैन्तुरा, पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव जितेंद्र त्यागी, राजन बिष्ट, चंद्रमोहन नेगी, अमित धस्माना, शुभम रावत, राजकुमार मल्होत्रा, आदित्या झा आदि उपस्थित रहे।

जनता खुद तय करे अपनी विधानसभा का घोषणा पत्र-रमोला

एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हमारी ओर से आपकी आवाज़ हमारी प्रतिज्ञा के नाम से ऋषिकेश का अपना घोषणापत्र जल्दी जारी किया जायेगा। जिसमें ऋषिकेश विधानसभा के लोग तय करेंगे कि ऋषिकेश की मूलभूत समस्याए जिनको आज तक घोषणापत्र से दूर रखा गया, उन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया जाये।
रमोला ने बताया कि हमारी पार्टी ने प्रदेश स्तर पर भी घोषणापत्र में आमजन से सुझाव मांगे हैं। साथ ही हमने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान शुरू करने जा रहे हैं जिससे हम आम जनमानस से क्षेत्र हित में उनके सुझाव को अपने प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेंगे।
उन्होंने बताया कि आज हमने इस अभियान के तहत कृष्णानगर कॉलोनी में डोर टू डोर पहुंच कर आम जनमानस से संवाद स्थापित किया व उनसे क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। रमोला ने बताया कि अपने क्षेत्र की आवाज़ को हमारी प्रतिज्ञा बनाने के लिए सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, ईमेल के माध्यम से भी सुझाव भेज सकते हैं ताकि हम उनकी ज़रूरी आवाज़ को अपने घोषणापत्र में सम्मिलित कर सकें। रमोला ने जानकारी दी कि जल्द ही इस कार्यक्रम का चार्ट जारी किया जायेगा।
आज डोर टू डोर अभियान में बिजेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, बाबूराम, सुनील कुमार, रवि कुमार, जितेन्द्र, शीतल, रामरति देवी, सीमा देवी, रजनी देवी, रवीन्द्र, प्रीति, कुसुम, आकाश आदि शामिल रहे।

मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत कांग्रेस ने हरिपुरकलां में बैठक की

कांग्रेस के ‘मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत का परचम लहराने की रणनीति पर मंथन किया गया। मौके पर विधानसभा क्षेत्र के सबसे अंतिम बूथ हरिपुरकला ग्रामसभा के 180 बूथ पदाधिकारी शामिल रहे।
गुरुवार को हरिपुरकला में आयोजित बैठक में एआईसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला ने कहा कि ‘मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ के पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आमजन से संपर्क कर बूथों को मजबूत किया जा रहा है। दावा किया कि मातृ शक्ति और युवाओं के सहयोग से इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विजय प्राप्त करेगी ।
पूर्व प्रधान सविता शर्मा ने कहा इस बार कांग्रेस की रणनीति बूथ स्तर पर काफी मजबूत है और कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर संपर्क साध रहे हैं। मौके पर जिला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, पूर्व प्रधान प्रेमलाल शर्मा, इकाई अध्यक्ष मुकेश मनौड़ी, शंभू रणाकोटि, शैलेंद्र गोस्वामी, मीनाक्षी, हरीश थपलियाल, देवेंद्र नेगी, अशोक कुमार, सुरेंद्र दत्त, मनोज, जीएस पेटवाल, सुरेंद्र उनियाल, संजय रावत, भारत लखेड़ा, सुबोध नवानी, गणेश कोठारी, रतनमणी पोखरियाल, नन्दनी असवाल, निर्मला गौड़, पूजा, शांति, सरोजिनी आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस बैठक कर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित और एकजुट कर रही

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने कमर कस ली है। जगह-जगह बूथों पर कांग्रेस पदाधिकारी बैठक कर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित और एकजुट कर रहे हैं।
सोमवार को ‘मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत कांग्रेसियों ने छिद्दरवाला में नौ बूथ कमेटियों की बैठक की। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ने कहा कि हाईकमान ने इस बार कांग्रेस के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए कहा है। उत्तराखंड इस बार परिवर्तन की राह देख रहा है और उत्तराखंड में भाजपा की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें बूथ स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूत और प्रशिक्षित करना होगा। हमारा बूथ मजबूत होगा तो निश्चय ही जीत मिलेगी। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। बूथ स्तर पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा रहा है। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, ज़िला महासचिव गोकुल रमोला, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, पूरन चन्द रमोला, केके थापा, कृपाल सरोज, पंकज रावत, रवि राणा, कुंवर गुसाईं, सोहन सिंह रावत, चंदा कश्यप, लक्ष्मी चंद, प्रीति शर्मा, ममता, पार्वती, हेमंत गुलाटी, संतोष शर्मा, रवि रावत, त्रिलोक, सोहन सिंह, अवतार सिंह, गोवर्धन, राकेश गौड़, जीवन थापा, अनूप शाही, धीरज थापा, शांति बहादुर, रमेश राही, रोशन रमोला, नितिन पोखरियाल, बादल थापा, रन बहादुर, रमेश चौहान, सोनू सेमवाल, यशवंत सिंह, मनवर सिंह, टीका राम व्यास, राहुल कश्यप, विजय बिष्ट, प्रवीण बिष्ट, गोपाल सिंह, संजय थापा, विजय थापा, कृपाल सिंह, आशा चौहान, कैलाश सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक पर हमला

एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने साथियों सहित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सोशल मीडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता व सह प्रभारी दीपिका पाण्डे का जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने ने कहा कि पूर्व मंत्री यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य पर जानलेवा हमला होने के विरोध में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना दिया जा रहा है जिसमें शिरकत करने के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सोशल मीडिया अध्यक्ष रोहन गुप्ता व सह प्रभारी दीपिका पाण्डे भी देहरादून पहुंचे है।
रमोला ने कहा कि भाजपा के राज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है जब प्रदेश में वरिष्ठ पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं तो आमजन की सुरक्षा कैसे हो पायेगी। इसीलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को उत्तराखण्ड की जनता सता से बाहर करने का काम करेगी और आने वाली कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था को व्यवस्थित कर प्रदेश की आमजन मानस को भय मुक्त वातावरण देने का काम करेगी।
स्वागत करने वालो में जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी; पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित उनियाल, कार्यवाह अध्यक्ष सुधीर राय, नवीन रमोला, मदन कोठारी, बलवीर रौतेला, इमरान सैफी, अनिल चौधरी, रवि बहादुर, जितेंद्र त्यागी, हिमांशु जाटव, आदित्य झा, संजय शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।